Mp pre board exam paper 2022 class 12 economics paper full solutions
pre board exam paper 2022 class 12 economics full solutions mp board
कक्षा 12 अर्थशास्त्र प्री बोर्ड परीक्षा पेपर का सम्पूर्ण हल एमपी बोर्ड परीक्षा 2022
नमस्कार मित्रों स्वागत है आपका हमारी वेब साइट www.Subhanshclasses.com पर , यदि आप गूगल पर सर्च कर रहे हैं, अर्थशास्त्र के प्री बोर्ड परीक्षा पेपर का सम्पूर्ण हल,देखना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आ गए हैं हम आपको आपके सभी विषयों के pre board exam paper solve बताने वाले हैं, यदि आप इस पेपर का सम्पूर्ण हल को अपने यूट्यूब पर देखना चाहते हैं तो आप अपने यूट्यूब पर सर्च करे Subhansh classes सर्च करने पर आपको हमारा चैनल मिल जायेगा आप उसे वहा पर subscribe कर लीजिए
नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए कक्षा 12वी अर्थशास्ञ का pre board पेपर लेकर आए हैं जिसे पढ़कर आप अपनी अच्छे तरीके से तैयारी कर सकें। दोस्तों अगर आप चाहते हैं कि आप के प्री बोर्ड एग्जाम में अच्छे नंबर आए तो आप लोग हमारी साइट पर विजिट करते रहिए।
MP pre board exam 2022:- जो छात्र इस साल 2022 में प्री बोर्ड परीक्षा देने वाले हैं तो उनके लिए हम पेपर लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप अच्छे से अच्छी तैयारी कर पाएंगे। यह प्री बोर्ड पेपर आपका 2022 का है। दोस्तों इस पेपर को देखने के बाद आपको पता चलेगा कि पेपर का पैटर्न कैसे तैयार किया जाता है और पेपर में कितने क्वेश्चन पूछे जाते हैं। यह सब जानकारी आपको हमारी इस पोस्ट में देखने को मिलेगी।
12th Economics pre board paper 2022:- कक्षा 12वी प्री बोर्ड पेपर 2022 में जो छात्र कक्षा 12 के पेपर देना चाहते हैं उनके लिए यह पोस्ट बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको प्री बोर्ड में हुए कुछ पुराने पेपर लेकर आए हैं। किसी भी परीक्षा में अच्छे अंक लाने का बेहतर और आसान तरीका होता है कि पिछले सालों में आए पेपर को देखें और उनसे तैयारी करें। क्योंकि अगर आप पिछले 5 सालों के पेपर को देखेंगे तो आपको यहां पर repeated question देखने को मिल जाते हैं। और अक्सर देखा गया कि पिछले question paper से 40% तक आपका new question paper बनाया जाता है।
प्री बोर्ड परीक्षा 2022 की तैयारी कैसे करें:-
प्री बोर्ड की परीक्षा की तैयारी करने के लिए नीचे कुछ Tips बताए गए हैं जिन्हें follow करके आप एग्जाम में अच्छे नंबर ला सकते हैं-
1. सबसे पहले आपको यह जानना जरूरी है कि प्री बोर्ड परीक्षा का सिलेबस कितना आने वाला है।
2. इसका सबसे बेहतरीन तरीका है कि आपने इससे पहले त्रैमासिक परीक्षा और अर्धवार्षिक परीक्षा दी है।
3. अर्धवार्षिक परीक्षा तक आपका half syllabus पूछा जा चुका होता है अब बारी आती है आपकी प्री बोर्ड परीक्षा की इसमें आपका पूरा सिलेबस पूछा जाएगा।
4. आप पूरा सिलेबस अच्छी तरीके से तैयार करें।
5. पिछले साल के प्री बोर्ड पेपर को हल करें।
6. एग्जाम के दिन से पहले अपनी तैयारी को पूरा करें।
आप इन सभी टिप्स को फॉलो करके परीक्षा में अच्छे नंबर ला सकते हैं।
प्री बोर्ड परिक्षा 2022
कक्षा 12
विषय अर्थशास्त्र ( कला एवं वाणिज्य संकाय)
समय-3 घंटे
पूर्णांक -80
निर्देश :
1. सभी प्रशन अनिवार्य है।
2. प्रश्न कमांक 1 से 5 तक वस्तुनिसठ प्रश्न हे प्रत्येक उपप्रश्न पर 1 अंक आवंटित है। कुल32 अंक आवंटित है।
3. प्रश्न क्रमांक 6 से 23 तक आंतरिक विकल्प दिए गए हैं ।
4. प्रश्न क्रमांक 6 से 15 तक प्रत्येक प्रश्न पर 02 अंक आवंटित है, उत्तर लिखने की शब्द सीमा 30 शब्द है।
5. प्रश्न क्रमांक 16 से 19 तक प्रत्येक प्रश्न पर 03 अंक आवंटित है, उत्तर लिखने की शब्द सीमा 75 शब्द है।
6. प्रश्न क्रमांक 20 से 23 तक परटेक प्रश्न पर 04 अंक आवंटित है, उत्तर लिखने की शब्द सीमा 120 शब्द है।
1. सही विकल्प चुनिये। ( 1x 6=6)
1. व्यष्टि अर्थशास्त्र के अंतर्गत निम्न में से किसका अध्ययन किया जाता है -
(अ) राष्ट्रीय आय
(ब) पूर्ण रोजगार
(स) आर्थिक समग्र
(द) व्यक्तिगत एकाये
II. उदासीनता वक्र होता है
(अ) मूल बिन्दु की और उननुतोदर
(ब) मूल बिन्दु की और अवनुतोदार
(स) अ और ब दोनों
(द) इनमें से कोई नहीं
III. जब कुल उपयोगिता अधिकतम होती है, तब सीमांत उपयोगिता होती है
(अ) धनात्मक
(ब) ऋणात्मक
(स) शून्य
(द) इनमें से कोई नहीं
iv. स्थानापन्न वस्तुएं हैं
(अ) चाय कॉफी
(ब) चाय चीनी
(स) कलम स्याही
(द) इनमें से कोई नहीं
v. उत्पादन फलन में उत्पादन किसका फलन है।
(अ) कीमत का
www.subhanshclasses.com
(ब) उत्पत्ति के साधनों का
(स) कुल व्यय का
(द) इनमें से कोई नहीं
VI. अल्पकालीन उत्पादन फलन की व्याख्या निम्न लिखित में से किस नियम द्वारा की जाती है.
(अ) मांग का नियम
(ब) मांग की लोच
(स) पैमाने के प्रतिफल
(द) परिवर्तनशील अनुपातों का नियम
2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
(1x7 = 7)
(1) अवधि में स्थिर लागत नहीं होती ।
(II) औसत लागत वक्र का आकार
अक्षर जैसा होता है।
(III) उत्पादन की प्रति इकाई लागत कहते हैंwww.subhanshclasses.com
(IV) पूर्ण प्रतियोगिता में विक्रेता वस्तुए बेचते है। (V) कृषि वस्तुओं के लिए किमत निम्नतम सीमा को
कहा
है।
जाता है।
(VI) मजदूरी तथा श्रम की पूर्ति के बीच संबंध होता
(VII) कम कीमत पर पूर्ति स्टाक से
3. सही जोड़ी बनाइये। (1x 6)=6
'अ'। ' ब'
1) साम्य कीमत अ) दो विक्रेता
2) औसत संप्राप्ति। (ब) आय तथा रोजगार सिद्धांत
www.subhanshclasses.com
3) कुल संप्राप्ति (स) व्यापक होती है
4) द्विअधिकार (द) मांग और पूर्ति
5) समष्टि अर्थशास्त्र का क्षेत्र (ई) कीमत x मात्रा
6) मैक्रो (फ) कुल संप्राप्ति / मात्रा
4. एक शब्द वाक्य में उत्तर लिखिए -(1x7) = 7
(I) जी. एन. पी. का पूर्ण रूप लिखिए
(II) जी. डी. पी. का पूर्ण रूप लिखिए।
www.subhanshclasses.com
(III) पी. इन. बी. का पूर्ण रूप लिखिए।
(IV) आर. बी. आई. का पूर्ण रूप लिखिए ।
(V) सीमांत बचत प्रवर्ति क्या है ?
(VI) सीमांत उपभोग प्रवर्ति क्या है ?
(VII) बंद अर्थव्यवस्था किसे कहते है ?
5. सत्य \ असत्य लिखिये। ( 1x 6=6)
(1) विकसित राष्ट्रों के लिए घाटे का बजट सबसे उपयोगी होता है ।
(II) सरकारी बजट की अवधि इक वर्ष होती है ।
(III) भारत का वित्तीय वर्ष इक मई से इकतीस मार्च है।
(IV) भुगतान शेष के अंतर्गत केवल द्रश्य मदों को शामिल किया जाता है।
www.subhanshclasses.com
(V) भुगतान संतुलन हमेशा संतुलित होता है।
(VI) व्यापार संतुलन के अंतर्गत केवल अद्रश्य शामिल होती है।
6 सकरात्मक अर्थशास्त्र किसे कहते है ? 2
अथवा
बाजार अर्थव्यवस्था किसे कहते है ?
7 सीमांत उपयोगिता किसे कहते है ? 2
अथवा
उपयोगिता से क्या अर्थ है ?
8.कुल बाजार किसे कहते है ? 2
अथवा
पूर्ण प्रतियोगिता किसे कहते है ?
9.साम्य मूल्य किसे कहते है ? 2
www.subhanshclasses.com
अथवा
वस्तु की मांग किसके द्वारा की जाती है ?
10 .द्विअधिकार किसे कहते है ? 3
अथवा
अल्पाधिकार किसे कहते है ?
11 पूंजीवादी अर्थव्यवस्था की दो विशेषताए लिखिए।2
अथवा
पूगीवादी अर्थव्यवस्था किसे कहते है ?
12. प्रतिव्यक्ति आय किसे कहते है ? 2
अथवा
टिकाऊ वस्तुए किसे कहते है ?
www.subhanshclasses.com
13 .वस्तु विनिमय क्या है ?
अथवा
बैंक किसे कहते है ?
14. सरकारी बजट के दो अवयव लिखिए।
अथवा
15.बजट का अर्थ लिखिए ।
अथवा
भुगतान संतुलन किसे कहते है ?
16.विदेशी विनिमय दर किसे कहते है ?
अथवा
मिश्रित अर्थव्यवस्था की तीन विशेषताए लिखिए ।
17.व्यष्टि अर्थशास्त्र की तीन विशेषताए लिखिए ।
अथवाwww.subhanshclasses.com
पूर्ति की लोच क्या है? इसका सूत्र लिखिए । 3
18.पूर्ति का नियम लिखेये ।
अथवा
मितव्ययता का विरोधाभास किसे कहते हैं ? 3
19.प्रत्याशित निवेश किसे कहते हैं ?
अथवा
सरकारी बजट के कोई तीन उद्देश लिखिए।
अथवा
घाटे के बजट के प्रकार लिखिए ।
20 पूर्णतया लोचदार मांग की सचित्र व्याख्या कीजिए
अथवा
मांग की लोच को प्रवभीत करने वाले तत्वों को लिखिए।www.subhanshclasses.com
21 स्थिर तथा परिवर्तन शील लागत में अंतर लिखिए।
अथवा
निम्न लिखित तालिका कुल उत्पादन को बताती है इसके आधार पर सीमांत उत्पादन तालिका बनाइये
प्री बोर्ड परिक्षा 2022
कक्षा 12
विषय अर्थशास्त्र ( कला एवं वाणिज्य संकाय)
समय-3 घंटे। पूर्णांक -80
निर्देश :
1. सभी प्रशन अनिवार्य है।
2. प्रश्न कमांक 1 से 5 तक वस्तुनिसठ प्रश्न हे प्रत्येक उपप्रश्न पर 1 अंक आवंटित है। कुल32 अंक आवंटित है।
3. प्रश्न क्रमांक 6 से 23 तक आंतरिक विकल्प दिए गए हैं ।
4. प्रश्न क्रमांक 6 से 15 तक प्रत्येक प्रश्न पर 02 अंक आवंटित है, उत्तर लिखने की शब्द सीमा 30 शब्द है।
5. प्रश्न क्रमांक 16 से 19 तक प्रत्येक प्रश्न पर 03 अंक आवंटित है, उत्तर लिखने की शब्द सीमा 75 शब्द है।
6. प्रश्न क्रमांक 20 से 23 तक परटेक प्रश्न पर 04 अंक आवंटित है, उत्तर लिखने की शब्द सीमा 120 शब्द है।
1. सही विकल्प चुनिये। ( 1x 6=6)
1. व्यष्टि अर्थशास्त्र के अंतर्गत निम्न में से किसका अध्ययन किया जाता है -
(अ) राष्ट्रीय आय
(ब) पूर्ण रोजगार
(स) आर्थिक समग्र
(द) व्यक्तिगत इकाई
उत्तर -व्यक्तिगत इकाई
II. उदासीनता वक्र होता है
(अ) मूल बिन्दु की और उननुतोदर
(ब) मूल बिन्दु की और अवनुतोदार
(स) अ और ब दोनों
(द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- मूल बिन्दु की ओर उन्नतोदर
III. जब कुल उपयोगिता अधिकतम होती है, तब सीमांत उपयोगिता होती है
(अ) धनात्मक
(ब) ऋणात्मक
(स) शून्य
(द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - धनात्मक
iv. स्थानापन्न वस्तुएं हैं
(अ) चाय कॉफी
(ब) चाय चीनी
(स) कलम स्याही
(द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (अ) चाय और कॉफी
v. उत्पादन फलन में उत्पादन किसका फलन है।
(अ) कीमत का
(ब) उत्पत्ति के साधनों का
(स) कुल व्यय का
(द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- उत्पत्ति के साधनों का
VI. अल्पकालीन उत्पादन फलन की व्याख्या निम्न लिखित में से किस नियम द्वारा की जाती है.
(अ) मांग का नियम
(ब) मांग की लोच
(स) पैमाने के प्रतिफल
(द) परिवर्तनशील अनुपातों का नियम
उत्तर- परिवर्तनशील अनुपातों का नियम
2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
(1x7 = 7)
(1)________ अवधि में स्थिर लागत नहीं होती ।
उत्तर-
(II) औसत लागत वक्र का आकार_______
अक्षर जैसा होता है।
उत्तर - अंग्रेजी अक्षर 'A'
(III) उत्पादन की प्रति इकाई लागत को ________कहते हैं ।
उत्तर - औसत लागत
(IV) पूर्ण प्रतियोगिता में विक्रेता _____वस्तुए बेचते है।
उत्तर- एक जैसी वस्तुएं
(V) कृषि वस्तुओं के लिए कीमत की निम्नतम सीमा को कहा ------जाता है।
www.subhanshclasses.com
उत्तर - न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP)
(VI) मजदूरी तथा श्रम की पूर्ति के बीच -----संबंध होता है।
उत्तर-
(VII) कम कीमत पर पूर्ति स्टाक से ____ होती है।
उत्तर-
3. सही जोड़ी बनाइये। (1x 6)=6
'अ'। ' ब'
1) साम्य कीमत अ) दो विक्रेता
2) औसत संप्राप्ति। (ब) आय तथा रोजगार सिद्धांत
3) कुल संप्राप्ति (स) व्यापक होती है
4) द्विअधिकार (द) मांग और पूर्ति
5) समष्टि अर्थशास्त्र का क्षेत्र (ई) कीमत x मात्रा
6) मैक्रो (फ) कुल संप्राप्ति / मात्रा
4. एक शब्द वाक्य में उत्तर लिखिए -(1x7) = 7
(I) जी. एन. पी. का पूर्ण रूप लिखिए
उत्तर - Gross National Product
(II) जी. डी. पी. का पूर्ण रूप लिखिए।
उत्तर- Gross Domestic Product
(III) पी. इन. बी. का पूर्ण रूप लिखिए।
उत्तर- पंजाब नेशनल बैंक
www.subhanshclasses.com
(IV) आर. बी. आई. का पूर्ण रूप लिखिए ।
उत्तर- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(V) सीमांत बचत प्रवर्ति क्या है ?
www.subhanshclasses.com
उत्तर - सीमांत बचत प्रवृत्ति (MPS) – आय में परिवर्तन के - कारण बचत में परिवर्तन के अनुपात को सीमांत बचत प्रवृत्ति (MPS) कहते हैं। यह उस बढ़ी हुई आय का वह भाग या अनुपात है जो बढ़ी हुई आय से बचाई गई है। बचत में परिवर्तन (डेल्टा S) को आय में परिवर्तन (डेल्टा y) से भाग करके MPS को ज्ञात किया जा सकता है।
www.subhanshclasses.com
(VI) सीमांत उपभोग प्रवर्ति क्या है ?
उत्तर-
(VII) बंद अर्थव्यवस्था किसे कहते है ?
उत्तर- एक बंद अर्थव्यवस्था एक है जो अन्य देशों के साथ बातचीत नहीं करता है। एक बंद अर्थव्यवस्था माल या सेवाओं का आयात या निर्यात नहीं करेगी, और स्थानीय रूप से उनकी जरूरतों के आधार पर आत्मनिर्भर हो जाएगी। एक बंद अर्थव्यवस्था एक खुली अर्थव्यवस्था के विपरीत है, जिसमें एक देश बाहर के क्षेत्रों के साथ व्यापार करता है।
5. सत्य \ असत्य लिखिये। ( 1x 6=6)
(1) विकसित राष्ट्रों के लिए घाटे का बजट सबसे उपयोगी होता है ।
उत्तर- असत्य
(II) सरकारी बजट की अवधि इक वर्ष होती है ।
उत्तर- सत्य
(III) भारत का वित्तीय वर्ष एक मई से इकतीस मार्च है।
उत्तर-असत्य
(IV) भुगतान शेष के अंतर्गत केवल द्रश्य मदों को शामिल किया जाता है।
उत्तर-
(V) भुगतान संतुलन हमेशा संतुलित होता है।
उत्तर-
(VI) व्यापार संतुलन के अंतर्गत केवल अद्रश्य शामिल होती है।
उत्तर- असत्य
6 सकरात्मक अर्थशास्त्र किसे कहते है ? 2
अथवा
बाजार अर्थव्यवस्था किसे कहते है ?
उत्तर- सकारात्मक अर्थशास्त्र किसी आर्थिक समस्या की वास्तविक स्थिति अर्थात क्रियाविधियां किस प्रकार काम करती हैं, को व्यक्त करता है। यह समस्या का हल कैसे निकाला जाए, नहीं बताता है। इसमें केवल यह बताता जाता है कि what is "क्या है?" अर्थात यह केवल वस्तुस्थिति के बारे में बताता है।
www.subhanshclasses.com
7 सीमांत उपयोगिता किसे कहते है ? 2
अथवा
उपयोगिता से क्या अर्थ है ?
उत्तर- सीमान्त उपयोगिता स्व प्रयुक्त सभी इकाइयों से प्राप्त उपयोगिता के योग को कुल उपयोगिता कहते हैं। प्रो० बोल्डिंग के अनुसार, " वस्तु की किसी मात्रा की सीमान्त उपयोगिता कुल उपयोगिता में वह वृद्धि है जो उपभोग की एक इकाई के परिणामस्वरूप प्राप्त होती है।www.subhanshclasses.com
8. बाजार किसे कहते है ? 2
अथवा
पूर्ण प्रतियोगिता किसे कहते है ?
उत्तर- बाजार एक ऐसी जगह होती है जहां पर लोग सामान खरीदते और बेचते हैं।
9.साम्य मूल्य किसे कहते है ? 2
अथवा
वस्तु की मांग किसके द्वारा की जाती है ?
उत्तर - अन्य बातें सामान्य रहने पर मांग का नियम यह बताता है कि वस्तु की कीमत एवम् वस्तु की मात्रा में विपरीत सम्बन्ध पाया जाता है। अर्थात वस्तु की कीमत बढ़ने पर वस्तु की मांग कम हो जाती है तथा कीमत के कम हो जाने पर मांग बढ़ जाती है।
www.subhanshclasses.com
10 .द्विअधिकार किसे कहते है ? 3
अथवा
अल्पाधिकार किसे कहते है ?
उत्तर- एक अल्पाधिकार (/ pligppali / प्राचीन यूनानी oxiyoc (ओलिगोस) से "कुछ" + Twleiv (polein) "बेचने के लिए") एक बाजार प्रपत्र जिसमें एक बाजार या उद्योग बड़े विक्रेताओं (oligopolists) की एक छोटी संख्या का प्रभुत्व है है।... कुछ विक्रेताओं के साथ, प्रत्येक oligopolist दूसरों के कार्यों से अवगत होने की संभावना है।www.subhanshclasses.com
11 पूंजीवादी अर्थव्यवस्था की दो विशेषताए लिखिए।2
अथवा
पूगीवादी अर्थव्यवस्था किसे कहते है ?
उत्तर-पूंजीवादी अर्थव्यवस्था की दो विशेषताए -
स्वाभाव से लचीली होती है। बाजार मे मांग और परिस्तिथियों के अनुसार व्यवस्था बदलती है। सरकारी नियंत्रण कम रहता है जिसके कारण लालफीताशाही और सरकारी भ्रष्टाचार के अवसर कम हो जाते है।
www.subhanshclasses.com
12. प्रतिव्यक्ति आय किसे कहते है ? 2
अथवा
टिकाऊ वस्तुए किसे कहते है ?
उत्तर- प्रति व्यक्ति आय उस आय को कहा जाता है जब किसी देश के कुल सकल घरेलू उत्पाद को जब उस देश की उस वर्ष की मध्यावधि तिथि की जनसंख्या से विभाजित किया जाता है। यह हमें उस देश के निवासियों को प्राप्त होने वाली औसत आय की मौद्रिक जानकारी देता है।
www.subhanshclasses.com
13 .वस्तु विनिमय क्या है ?
अथवा
बैंक किसे कहते है ?
उत्तर वस्तु विनिमय का अर्थ- जब किसी एक वस्तु या सेवा के बदले दूसरी वस्तु या सेवा का लेन-देन होता है तो इसे वस्तु विनिमय (Bartering) कहते हैं। जैसे एक भैंस लेकर 7 गाय देना। इस पद्धति में विनिमय की सार्वजनिक (सर्वमान्य) इकाई अर्थात मुद्रा (रूपये-पैसे) का इस्तेमाल नहीं किया जाता है।
14. सरकारी बजट के दो अवयव लिखिए।
उत्तर- बाज़ार ऋणों, बाह्य ऋणों और विविध आरक्षित निधियों पर ब्याज अदायगी गैर-योजनागत राजस्व व्यय का एक सबसे बड़ा घटक होता है।
www.subhanshclasses.com
15.बजट का अर्थ लिखिए ।
अथवा
भुगतान संतुलन किसे कहते है ?
उत्तर- बजट का अर्थ-
सरकारी बजट एक वित्तीय वर्ष में सरकारी व्ययों और इन व्ययों को पूरा करने के साधनों का एक विवरण होता है। वित्तीय वर्ष शुरू होने के काफी पहले ही इसके बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। इसमें आने वाले वित्त वर्ष में सभी व्ययों और इनको पूरा करने के लिए पैसा जुटाने के साधनों को विवरण दिया जाता है।
www.subhanshclasses.com
16.विदेशी विनिमय दर किसे कहते है ?
अथवा
मिश्रित अर्थव्यवस्था की तीन विशेषताए लिखिए ।
उत्तर - मिश्रित अर्थव्यवस्था में सरकार मूल्य वितरण प्रणाली के माध्यम से सार्वजनिक हित में कीमतों को विनियमित कर सकती है। मिश्रित अर्थव्यवस्था में निजी संपत्ति बनाने और रखने की अनुमति होती है, लेकिन संपत्ति और आय के समान वितरण पर जोर दिया जाता है। मिश्रित अर्थव्यवस्था में किसी एक या कुछ विशेष लोगों का एकाधिकार नहीं रहता है।
www.subhanshclasses.com
17.व्यष्टि अर्थशास्त्र की तीन विशेषताए लिखिए ।
अथवा
पूर्ति की लोच क्या है? इसका सूत्र लिखिए । 3
उत्तर-1. व्यष्टि या विशिष्ट अथवा सूक्ष्य या व्यष्टिगत अर्थशास्त्र,
2. समष्टिगत अथवा व्यापक अर्थशास्त्र कहा जाता है।
व्यष्टि अर्थशास्त्र के अंतर्गत किसी विशिष्ट व्यक्ति, विशिष्ट, फर्म, विशिष्ट उद्योग अथवा विशिष्ट मूल्य का अध्ययन किया जाता है। दूसरे शब्दों में कहे तो व्यष्टि अर्थशास्त्र वैयक्तिक इकाइयों के अध्ययन से सम्बंधित है व्यष्टि अर्थशास्त्र मे वैयक्तिक इकाइयों का अध्ययन किया जाता है।
www.subhanshclasses.com
18.पूर्ति का नियम लिखेये ।
अथवा
मितव्ययता का विरोधाभास किसे कहते हैं ? 3
उत्तर- पूर्ति का नियम :
पूर्ति के नियम में पूर्ति एवं कीमत का धनात्मक सम्बन्ध होता है। इसका इसका मतलब यदि वस्तु का मूल्य बढ़ता हिया तो उसके साथ उस वस्तु की बेचने के लिए उपलब्ध मात्रा भी बढ़ती है। लेकिन यदि वस्तु की कीमतों में कमी आ जाए तो विक्रेता कम वस्तु की मात्रा बेचना चाहेगा क्योंकि उस समय इसे कम लाभ हो रहा है।
www.subhanshclasses.com
19.घाटे के बजट के प्रकार लिखिए ।
अथवा
सरकारी बजट के कोई तीन उद्देशय लिखिए।
उत्तर-www.subhanshclasses.com
1. आर्थिक विकास की दर मे वृद्धि करना.
2. गरीबी व बेरोजगारी को दूर करना.
3. असमानताओं को दूर कर आय का सही योजनाओं
में उपयोग करना.www.subhanshclasses.com
4. बाजार मे मूल्य व आर्थिक स्थिरता बनाये रखना.
5. अन्य सभी क्षेत्रों रेल, बिजली, वित्त, अनाज, खाद्यपदार्थ, बैंकों के लिये भी फण्ड रखना.
20 पूर्णतया लोचदार मांग की सचित्र व्याख्या कीजिए
अथवा
मांग की लोच को प्रवभीत करने वाले तत्वों को लिखिए।
उत्तर- माँग की लोच को प्रभावित करने वाले प्रमुख तत्व निम्नलिखित हैं
1. वस्तु का स्वभाव- वस्तु के स्वभाव का प्रभाव माँग की लोच पर पड़ता है। अनिवार्य आवश्यकता की वस्तुओं की माँग प्रायः बेलोचदार होती है। वहीं आरामदायक वस्तुओं की मांग लोचदार तथा विलासिता की वस्तुओं की माँग अधिक लोचदार होती
है।
2. वस्तु का प्रयोग- जिन वस्तुओं का प्रयोग अनेक कार्यों में किया जा सकता है, उनकी माँग की लोच अधिक लोचदार होती है, जैसे- बिजली । किन्तु बिजली दरों में वृद्धि हो जाये तो माँग कम हो जायेगी।
3. स्थानापन्न वस्तुओं की उपलब्धता- जिन वस्तुओं की स्थानापन्न वस्तुएँ उपलब्ध हों उनकी माँग अधिक लोचदार होती है तथा जिन वस्तुओं की स्थानापन्न वस्तुएँ उपलब्ध न हों तो उन वस्तुओं की मांग में विशेष कमी नहीं आयेगी।
4. उपभोक्ता की आर्थिक स्थिति सामान्यतः धनी वर्ग - के व्यक्तियों के लिए माँग की लोच बेलोचदार होती है तथा निर्धन वर्ग के लिए अधिक लोचदार होती है।
5. धन का वितरण - जिस समाज में धन का वितरण समान होता है, वहाँ माँग अधिक लोचदार होती है। इसके विपरीत धन का वितरण असमान होने की दशा में माँग बेलोचदार होती है।
21 स्थिर तथा परिवर्तन शील लागत में अंतर लिखिए।
अथवा
निम्न लिखित तालिका कुल उत्पादन को बताती है इसके आधार पर सीमांत उत्पादन तालिका बनाइये
उत्तर - स्थिर लागतों का सम्बन्ध अल्पकाल में उत्पादन के स्थिर साधनों से होता है। परिवर्तनशील लागतों का सम्बन्ध अल्पकाल में परिवर्तनशील साधनों से होता है। ... उत्पादन की मात्रा में परिवर्तन का स्थिर लागतों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। उत्पादन की मात्रा परिवर्तित होने पर परिवर्तनशील लागतें भी परिवर्तित हो जाती हैं।
यदि आपको हमारी पोस्ट पसन्द आए तो अपने दोस्तो को भी शेयर करें।
यदि आपको हमारी पोस्ट पसन्द आए तो अपने दोस्तो को भी शेयर करें यदि आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कॉमेंट करके जरूर बताएं यदि आपने अभी तक हमारे यूट्यूब चैनल Subhansh classes को subscribe नही किया है तो जल्दी से जल्दी subscribe कर लीजिए।
Thanks 🙏🙏🙏