a

Higher secondary examination mp board 2022 class 12 physics paper full solutions

 MP Board exam paper 2022 class 12 physics paper full solutions

Higher secondary examination mp board 

2022 class 12 physics paper full solutions
















Physic 



1.प्रत्येक प्रश्न में दिये गये विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर लिखिये : 1x7= 7


(a) किस उपकरण का उपयोग वोल्टेज नियंत्रक के रूप में किया जाता है ?

(i) ट्रासंफार्मर

(ii) ट्रांजिस्टर

(iii) जेनर डायोड

(iv) प्रकाश डायोड

उत्तर -(iii) जेनर डायोड


(b) ओमीय प्रतिरोध है


(i) ट्रांजिस्टर

(ii) तांबे का तार

(iii) प्रकाश उत्सर्जक डायोड

(iv) संधि डायोड

उत्तर -(ii) तांबे का तार


(c) संयुक्त सूक्ष्मदर्शी में नेत्रिका की फोकस दूरी, अभिदृश्यक की फोकस दूरी :


(i) से कम होती है

(iii) के बराबर होती है.

(ii) से अधिक होती है

(iv) इनमें से कोई नहीं

उत्तर -(ii) से अधिक होती है



(d) एक प्रोटॉन में न्यूनतम आवेश होता है :


(i) 1.6 x 10-⁶ C

(ii) 1.6 x 10-¹⁰ C

(iii) 1.6 x 10-¹⁹ C

(iv) 6.02 x 10²³ C

उत्तर -(iii) 1.6 x 10-¹⁹ C



(e) किसी कुण्डली का स्वप्रेरकत्व निर्भर नहीं करता है :


(i) कुण्डली की लम्बाई पर

(ii) कुण्डली में प्रवाहित धारा पर

(iii) कुण्डली की त्रिज्या पर 

(iv) कुण्डली में फेरों की संख्या पर

उत्तर -



(F) ट्रांसफार्मर किस सिद्धांत पर आधारित होता है ?


(i) स्वप्रेरण

(ii) अन्योन्य प्रेरण

(iii) विद्युत चुम्बकीय तरंगों

(iv) इनमें से कोई नहीं


उत्तर -(ii) अन्योन्य प्रेरण


(g) विद्युत चुम्बकीय तरंगे उत्पन्न होती हैं :


(i) त्वरित आवेश से

(ii) स्थिर आवेश से

(iii) एकसमान वेग से गतिमान आवेश से

(iv) धारावाही चालक से

उत्तर -(i) त्वरित आवेश से



2 रिक्त स्थानों की पूर्ति कर लिखिए :


(i) सबसे अधिक आवृत्ति की विद्युत चुम्बकीय तरंगे ____हैं ।


(ii) धारावाही परिनालिका____ की भांति व्यवहार करती है ।


(iii) मीटर सेतु _____ पर आधारित है ।


(iv) जल के अंदर वायु का बुलबुला______ लेंस की भांति व्यवहार करता है ।


(v) NAND गेट का बूलियन व्यंजक _______ ।


(vi) आकाश का नीला दिखाई देने का _________ है ।


(vii) विद्युत परिपथ में वोल्टमीटर को सदैव______ में जोड़ते हैं


उत्तर - 

1.गामा किर

2. दो चुम्वर

3.व्हीएरन सेतु

4. अवतल

5. Y = AB

6.प्रकाश का प्रकीर्णन

7.समानान्ता तुम





4  प्रत्येक कथन का एक वाक्य में उत्तर दीजिए :


(i) लेंस की फोकस दूरी, लेंस की क्षमता पर किस प्रकार निर्भर करती है ?

 उत्तर - अपवर्तनक

(ii) किस गेट को व्युत्क्रम गेट कहा जाता है ?

उत्तर - Not

(iii) लेंज का नियम किस सिद्धान्त पर आधारित है ?

उत्तर - ऊजा संरक्षण

(iv) देहली आवृत्ति क्या है ?

उत्तर - -

(v) खगोलीय दूरदर्शी की आवर्धन क्षमता कैसे बढ़ाई जाती है ? 

उत्तर -

(vi) कुचालक माध्यम की उपस्थिति का विभव पर क्या प्रभाव पड़ता है ?

उत्तर - घर जाएगा ।

(vii) विस्थापन धारा किस कारण उत्पन्न होती है ?

उत्तर -



5 . ओम के नियम की कोई दो सीमाएँ लिखिए ।


                  अथवा


किरचॉफ का वोल्टता का नियम लिखिए .


6.लारेंज बल किसे कहते हैं ?

                     अथवा 

एक ऐम्पियर को परिभाषित कीजिए ।


7 .एक पारदर्शक माध्यम का ध्रुवण कोण 300 है, तो अपवर्तक कोण का मान ज्ञात कीजिये ।

अथवा


एक दूरदर्शी के अभिदृश्यक लेंस का व्यास 1 मीटर है। प्रकाश की तरंगदैर्ध्य 4538 A के लिए विभेदन क्षमता की गणना कीजिए ।



8 . विद्युत चुम्बकीय प्रेरण के लिए फैराडे का दूसरा नियम लिखिए ।

                        अथवा


स्वप्रेरण एवं अन्योन्य प्रेरण में अंतर लिखिए । (कोई दो)



9 .सिद्ध कीजिए कि विद्युत क्षेत्र के किसी समान्तर पृष्ठ से गुजरने वाला विद्युत फ्लक्स का मान शून्य होता है ।


                        अथवा

किसी आवेशित चालक के अंदर विद्युत क्षेत्र एवं विद्युत विभव को स्पष्ट कीजिए ।


10 खतरे का सिग्नल लाल रंग का होता है, क्यों ?

अथवा

किसी माध्यम का अपवर्तनांक कौन से कारकों पर निर्भर करता है ? (कोई दो)


11. निरोधी विभव किसे कहते हैं ?

अथवा

द्रव्य तरंगों के कोई दो गुण लिखिए ।



12 NAND गेट की सत्यता सारणी बनाइये एवं समझाइये ।

अथवा .


N-प्रकार एवं P- प्रकार के अर्द्धचालक में अंतर लिखिए (कोई दो)






14 मीटर सेतु का नामांकित चित्र बनाइये । यह किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ? कोई दो सावधानियाँ लिखिए ।

                      अथवा


विद्युत परिपथ की सहायता से विभवमापी का सिद्धान्त समझाइये ।




15 . सरल सूक्ष्मदर्शी एवं खगोलीय दूरदर्शी में अंतर लिखिए। (कोई तीन )


अथवा




16 अपचायी ट्रांसफार्मर में वोल्टेज 11000 वोल्ट से 440 वोल्ट में परिवर्तित होता है । यदि प्राथमिक कुण्डली में फेरों की संख्या 8000 है, तो द्वितीयक कुण्डली में फेरों की संख्या ज्ञात कीजिए ।


                         अथवा

किसी कुण्डली में 4 ऐम्पियर धारा प्रवाहित करने पर कुण्डली का प्रेरकत्व 100 हेनरी हो तो संचित ऊर्जा की गणना कीजिए ।



17.लॉजिक गेट्स क्या है ? OR, AND व NOR गेट के लिए संकेत, सत्यमान सारणी एवं बूलियन पद लिखिए ।

अथवा

P-N संधि डायोड क्या है ? डायोड का अग्रअभिनति के रूप में किस प्रकार उपयोग किया जाता है ? समझाइए।



18 संधारित्र किसे कहते हैं ? समांतर प्लेट संधारित्र की धारिता के लिए व्यंजक प्राप्त कीजिए ।


                          अथवा

वैद्युत द्विध्रुव किसे कहते हैं ? वैद्युत द्विध्रुव की निरक्षीय स्थिति में वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता के लिए व्यंजक प्राप्त कीजिए ।




19 .A.C. जनित्र किसे कहते हैं ? प्रत्यावर्ती धारा जनित्र का रेखाचित्र बनाकर कार्यविधि का वर्णन कीजिए ।


अथवा


L-C-R परिपथ का वर्णन निम्नलिखित बिन्दुओं के आधार पर कीजिए :


(1) विद्युत परिपथ

(2) फेजर आरेख

(3) परिणामी वोल्टेज

(4) प्रतिबाधा

(5) कलान्तर










एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad