class 6th social science half yearly question paper 2022-23 mp board
कक्षा 6वी सामाजिक विज्ञान अर्द्ध वार्षिक परीक्षा पेपर का सम्पूर्ण हल 2022-23
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेब साइट subhansh classes.com पर यदि आप गूगल पर mp board half yearly exam paper 2022-23 सर्च कर रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आ गए हैं हम आपको अपनी इस पोस्ट में कक्षा 6वी समाजिक विज्ञान के पेपर का सम्पूर्ण हल बताएंगे तो आप पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें और अपने दोस्तो को शेयर करें यदि आप कुछ पुछना चाहते हैं तो आप हमारे youtube chennal पर subhansh classes पर कॉमेंट करके ज़रूर बताईए।
अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन प्रश्नपत्र 2022-23
विषय- सामाजिक विज्ञान (हिन्दी माध्यम)
कक्षा 6
समय- 3:00 घण्टे
विद्यार्थी का नाम-
पिता का नाम-
ब्लाक का नाम-
जिला-
कला/विषय शिक्षक द्वारा जीव प्राप्तांक दिए गए बॉक्स से भरे जाएँ-
प्रश्नों की कुल संख्या
पूर्णांक-50 प्राप्तांक
हस्ताक्षर जाँचकर्ता
महत्वपूर्ण निर्देश
1.प्रश्नपत्र में प्रश्नों के उत्तर प्रश्न के नीचे आगे दिए स्थान में निर्देशानुसार लिखे जाएं।
2. सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य है।
(यहाँ से कार्य प्रारंभ करें)
बहुविकल्पीय प्रश्न (प्र. 1-10)
निर्देश: प्रश्न को पढ़कर नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर लिखिए
1.कानून और व्यवस्था को बनाए रखना मुख्य रूप से किसका दायित्व है-(1 अंक)
(A) नगर निगम
(B) अस्पताल
(C) पुलिस
(D) ग्राम पंचायत
उत्तर-पुलिस
2.आप अपनी छात्रवृत्ति की राशि निकालने के लिए किस संस्था के पास जायेंगे
(A) विद्यालय
(B) ग्राम पंचायत
(C) अस्पताल
(D) बैंक
उत्तर-बैंक
3.अधिक वर्षा के कारण आपके घर में हुई क्षति सर्वे के लिए आप किससे सम्पर्क करेंगे.
(A) स्थानीय शासन
(8) पुलिस थाना
(C) बैंक
(D) अस्पताल
उत्तर- स्थानीय शासन
निर्देश-
रेखा मानचित्र को ध्यान से देखिए और प्र. 4 एवं 5 के उत्तर दीजिए।
4.'सुनीता को एटीएम (ATM) से पैसे निकालना है तो वह अपने घर से किस दिशा की ओर जायेगी-
(A) पूर्व दिशा
(B) पश्चिम दिशा
(C) उत्तर दिशा
(D) दक्षिण दिशा
उत्तर- पश्चिम दिशा
5.सुनीता के घर से दक्षिण दिशा में कौन-सा स्थान है.
(A) अस्पताल
(B) एटीएम
(C) शाला
(D) पोस्ट ऑफिस
उत्तर- पोस्ट ऑफिस
6.वनों की कमी का परिणाम होगा
(A) ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ जायेगी
(B) अधिक वर्षा होगी
(C) ऑक्सीजन की मात्रा घट जायेगी
(D) मिट्टी के कटाव पर कोई अंतर नहीं होगा
उत्तर- ऑक्सीजन की मात्रा घट जाएगी
7.ऊर्जा का वह संशाधन जो पृथ्वी से धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है उससे संबंधित उदाहरण है
(A) सौर ऊर्जा
(B) पवन ऊर्जा
(C) बायो गैस
(D) कोयला
उत्तर-कोयला
8.पर्यावरण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किस ईंधन से चलने वाले वाहन का उपयोग करना चाहिए-
(A) पेट्रोल
(B) डीजल
(c) सौर ऊर्जा
(D) प्राकृतिक गैस
उत्तर- सौर ऊर्जा
प्र-9.सरकार द्वारा नेशनल पार्क की स्थापना का मुख्य उद्देश्य है-
(A) वन्य जीवों का संरक्षण
(B) वन्य जीवों की संख्या को सीमित करना
(C) मनुष्यों के लिए आवासीय क्षेत्र निर्मित करना
(D) कृषि हेतु भूमि को सुरक्षित रखना
उत्तर- वन्य जीवों का संरक्षण
10.चांगपा लोगों से संबंधित कौन सा कथन सही नहीं है-
(A) चांगपा अधिक ऊँचाई पर रहना पसंद करते हैं।
(8) चांगपा खास तरह की बकरियाँ पालते है
(C) चांगपा घुमन्तु नहीं होते हैं।
(D) चांगपा लोग हरे मैदानों की खोज में घूमते हैं।
उत्तर-
लघु उत्तरीय प्रश्न (प्र. 11-20 )
निर्देश: नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए-
प्र-11.जॉब कार्ड बनाना, राशन का वितरण करना कानूनों का पालन कराना। उपरोक्त कार्यों को करने वाली संस्था के साथ तालिका में सम्बद्ध कीजिए-
12.आप जिस नगर/ गाँव में रहते हैं, वहाँ किस प्रकार की स्थानीय सरकार है? उसके कोई दो कार्य लिखिए।
उत्तर- हम जिस गाँव में रहते है वहाँ पंचायती सरकार है।
कार्य -
1.सड़क बनवाना
2. तालाब का निर्माण करवाना
प्र-13. बैंक, धन का लेन-देन किस प्रकार करती है ?
उत्तर -बैंक धन का लेन-देन नगद, प्रीपेड कार्डो की मदद से या या एटीएम की सहायता से करते है।
प्र-14. संकेत चिन्ह बनाइए।
1.रेलवे स्टेशन
2.पक्की सड़क
3.पुल
प्र-15. दिए गए रेखाचित्र को देखकर प्रश्नों के उत्तर लिखिए-
(1)विद्यालय से खेल का मैदान, किस दिशा में है?
उत्तर- विद्यालय से खेल का मैदान उत्तर दिशा में है।
(2) शीला के घर से फुलोद्यान किस दिशा में है?
उत्तर- शीला के घर से फलोद्यान पूर्व दिशा में है।
(3) विकास के घर से दुकानें किस दिशा में है?
उत्तर- विकास के घर से दुकाने पश्चिम दिशा में है।
प्रश्न -16 प्रकृति से प्राप्त कोई तीन उपहार के नाम लिखिए।
प्रकृति से प्राप्त तीन उपहार, निम्न है-
(1) जल
(2)वायु
(3) पेड़-पौधे
प्र-17. प्राकृतिक गैस, बायो गैस, विद्युत ऊर्जा, पेट्रोलियम, सौर ऊर्जा, कोयला (ऊर्जा के उपरोक्त को दी गई तालिका में भरिए) (3 अंक)
प्र-18. वनों का संरक्षण क्यों आवश्यक है? कोई तीन कारण लिखिए।
उत्तर-
वनो की कमी के कारण - अपरदन, अनावृष्टि, बाढ़ आदि समस्याएँ उत्पन्न हो रही है, इसलिए, बनों का संरक्षण आवश्यक है।
कारण..
1. प्राकृतिक संसाधनों का रख रखाव
२. मरुस्थलीकरण को रोकना
3. वर्षा
प्रश्न-19 उत्तर ऊँचाई पर रहने वाले मनुष्यों का भोजन किस प्रकार का होता है? (3 अंक)
उत्तर-
ऊँचाई पर जाने पर तापमान कम होता इसलिए आपको उसी प्रकार का भोजन करना चाहिए 1
प्रश्न-20 अगर आप किसी पहाड़ी इलाके की यात्रा पर जा रहे हैं, तो वहाँ कौन-कौन सी आवश्यक सामग्री साथ लेकर जायेंगे? (3 अंक)
उत्तर-
यदि आप पहाड़ी इलाके पर जा रहे है तो आपके पास स्वेटर, बॉडी वार्मर मफलर आदि होना चाहिए एवं खाना-पानी भी पर्याप्त होना चाहिए।