Class 12th Samaj shastra up board paper solution 2023
कक्षा 12वी समाज शास्त्र यूपी बोर्ड वार्षिक परीक्षा पेपर 2023 का सम्पूर्ण हल
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेब साइट Subhansh classes.com पर यदि आप गूगल पर यूपी बोर्ड परीक्षा पेपर 2023 सर्च कर रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आ गए हैं हम आपको इस पोस्ट में कक्षा 12वी समाज शास्त्र वार्षिक परीक्षा पेपर का सम्पूर्ण हल बताएंगे इसलिए आप पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें यदि आपको पोस्ट पसन्द आए तो अपने दोस्तो को भी शेयर करें
अनुक्रमांक …. मुद्रित पृष्ठों की संख्या: 7
नाम ……… 142
2023 340 (BP)
कक्षा – 12वी
विषय – समाजशास्त्र
समय: तीन घण्टे 15 मिनट पूर्णांक : 100
निर्देश:
(i)सभी प्रश्न अनिवार्य है।
(ii)प्रारम्भ के 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए निर्धारित हैं।
(iii)प्रत्येक प्रश्न के लिए निर्धारित अंक उनके सामने दिए गए हैं।
(iv)प्रश्न संख्या 1 से 10 तक बहुविकल्पीय प्रश्न है। प्रश्न संख्या 11 से 20 तक अति लघु उत्तरीय प्रश्न हैं, जिनका प्रत्येक उत्तर लगभग 26 शब्दों में देना है।
(v)प्रश्न संख्या 21 से 26 तक लघु उत्तरीय प्रश्न जिनका प्रत्येक उत्तर लगभग 50 शब्दों में देना है। प्रश्न संख्या 27 से 29 तक दीर्घ उत्तरीय प्रश्न हैं, जिनका प्रत्येक उत्तर लगभग 150 शब्दों में देना है।
(बहुविकल्पीय प्रश्न)
नोट: निम्नलिखित प्रश्नों में प्रत्येक के चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से केवल एक उत्तर सही है। सही उत्तर चुनकर उसे अपनी उत्तर-पुस्तिका में लिखिए ।
1.जाति क्या है?
(i)खुला वर्ग
(ii) बन्द-वर्ग
(iii) (i) और (ii) दोनों
(iv) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर –(i)खुला वर्ग
(2)'जनसंख्या के 'प्राकृतिक निरोध' के सिद्धांत के प्रवर्तक कौन हैं ?
(i) दुखीम
(ii) माल्थस
(iii) सोरोकिन
(iv) वेबर
उत्तर –(ii) माल्थस
(3)निम्नलिखित में से कौन-सी जनजातीय समाज की प्रमुख विशेषता है ?
(i) विज्ञान
(ii) तकनीकी
(iii) शिक्षा
(iv) सामान्य भाषा
उत्तर –(iv) सामान्य भाषा
4.'हरिजन' नामक समाचार-पत्र सम्बंधित था :
(i) जवाहरलाल नेहरू से
(ii) महात्मा गाँधी से
(iii) डॉ. अम्बेडकर से
(iv) एम. एन. श्रीनिवास से
उत्तर –(ii) महात्मा गाँधी से
5. निम्नलिखित में से कौन-सी भारतीय समाज के खण्डात्मक विभाजन की प्राचीन व्यवस्था है ?
(i)प्रजातीय व्यवस्था
(ii) वर्ण व्यवस्था
(iii) जाति व्यवस्था
(iv) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर –(iii) जाति व्यवस्था
6.भारत में प्रथम अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग कब नियुक्त किया गया ?
(i) 1949
(ii) 1953
(iii) 1956
(iv) 1959
उत्तर –(ii) 1953
7."एन इण्डियन विलेज' पुस्तक किसने लिखी है ?
(i) एम. एन. श्रीनिवास
(ii) जे.एच. हट्टन
(iii) एस.सी. दुबे
(iv) ए. आर. देसाई
उत्तर –(iv) ए. आर. देसाई
8.आधुनिकीकरण का/के संघटक अंग है/हैं :
(i) पश्चिमीकरण
(ij) औद्योगीकरण
(iii) (i) और (ii) दोनों
(iv) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर –(iii) (i) और (ii) दोनों
9.ब्रह्म समाज की स्थापना कब हुई थी ?
(i) 1828
(ii) 1829
(iv) 1831
(iii) 1830
उत्तर –(i) 1828
10.भारत में 2011 की जनगणना के अनुसार लिंगानुपात (स्त्रियों की संख्या प्रति 1000 पुरुष) कितना था?
(i) 933
(ii) 940
(iv) 927
(iii) 934
उत्तर – 943
(अति लघु उत्तरीय प्रश्न)
11. वर्ग से आप क्या समझते हैं ?3
उत्तर –वर्ग समान सामाजिक स्थिति वाले व्यक्तियों का समूह है। व्यक्ति लौकिक आयाम जैसे शिक्षा, पेशा, आय, आवासीय दशा या जीवनस्तर आदि पर अपनी अर्जित स्थिति के आधार पर एक वर्ग का सदस्य होता है। समाज मे समान अर्जित स्थिति वाले व्यक्ति एक वर्ग की रचना करते है। वर्ग के सदस्यों मे वर्ग चेतना पाई जाती है।
12. दबाव समूह की अवधारणा क्या है ?3
उत्तर–दबाव समूहों के संदर्भ में कहा जा सकता है कि जब कोई संगठन अपने सदस्यों के हितों की पूर्ति के लिए राजनीतिक सत्ता को प्रभावित करता है और उनकी पूर्ति के लिए दबाव डालता है तो उस संगठन को 'दबाव समूह' कहते हैं।
13. क्षेत्रवाद से क्या आशय है ?3
उत्तर –क्षेत्रवाद से अभिप्राय किसी देश के उस छोटे से क्षेत्र से है जो आर्थिक ,सामाजिक आदि कारणों से अपने पृथक् अस्तित्व के लिए जागृत है।
14. जाति व्यवस्था में आधुनिक परिवर्तन का उल्लेख कीजिए ।3
उत्तर –प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जाति में ही विवाह करना होता था। यही नहीं, जाति प्रथा ने बाल-विवाह, कुलीन-विवाह एवं विधवा विवाह निषेधों को जन्म दिया, किन्तु वर्तमान में जाति के विवाह सम्बन्धी नियन्त्रण शिथिल हुए हैं, अब अन्तर्जातीय विवाह, विलम्ब विवाह, विच्छेद एवं विधवा पुनर्विवाह होने लगे हैं।
15. सामाजिक बहिष्करण क्या है ?3
उत्तर –यदि कोई व्यक्ति या समूह किसी दूसरे सदस्य या समूह को किसी भी सामाजिक या धार्मिक रीति-रिवाज़ या समारोह को देखने से रोकने या रोकने का प्रयास करता है, या सामाजिक, धार्मिक या सामुदायिक समारोहों, लोगों के जमावड़े, मण्डली, बैठक या जुलूस में भाग लेने से रोकता है तो इसे सामाजिक बहिष्कार की श्रेणी में माना जाएगा
16. जनजातीय समाज की किन्हीं तीन विशेषताओं का उल्लेख कीजिए ।3
उत्तर –जनजाति की विशेषताएं
प्रत्येक जनजाति के एक नाम सभी जनजाति समूह के अलग-अलग नाम होता है जिसके द्वार उसे पहचाना जाता है।
सामान्य भू-भाग
सामान्य भाषा
सामान्य संस्कृति
शिक्षा का अभाव
अंतर्विवाह
आत्म-निर्भरता
विस्तृत आकार
17. राज्य की व्याख्या कीजिए ।3
उत्तर – राज्य उस संगठित इकाई को कहते हैं जो एक शासन (सरकार) के अधीन हो। राज्य संप्रभुतासम्पन्न हो सकते हैं। इसके अलावा किसी शासकीय इकाई या उसके किसी प्रभाग को भी 'राज्य' कहते हैं, जैसे भारत के प्रदेशों को भी 'राज्य' कहते हैं
18. 'प्रक्षेपण-पद्धति' पर प्रकाश डालिए ।3
उत्तर –इस विधि के अंतर्गत व्यक्ति को चित्रों का समूह दिखलाया जाता है। इन चित्रों को क्रमशः दिखलाया जाता है और उत्तरदाता से इन चित्रों को देखकर कहानी कहने के लिए कहा जाता है। इन विभिन्न चित्रों मे कुछ तो व्यक्ति या वस्तुओं का प्रत्यक्ष तथा कुछ अप्रत्यक्ष प्रतिनिधित्व करते है।
19. संस्कृतिकरण क्या है ?3
उत्तर –संस्कृतीकरण भारत में देखा जाने वाला विशेष तरह का सामाजिक परिवर्तन है। इसका मतलब है वह प्रक्रिया जिसमें जातिव्यवस्था में निचले पायदान पर स्थित जातियाँ ऊँचा उठने का प्रयास करती हैं। ऐसा करने के लिए वे उच्च या प्रभावी जातियों के रीति-रिवाज़ या प्रचलनों को अपनाती हैं।
20. उदारीकरण की अवधारणा क्या है ?3
उत्तर –उदारीकरण का अर्थ ऐसे नियंत्रण में ढील देना या उन्हें हटा लेना है, जिससे आर्थिक विकास को बढ़ावा मिले। उदारीकरण में वे सारी क्रियाएँ सम्मिलित हैं, जिसके द्वारा किसी देश के आर्थिक विकास में बाधा पहुँचाने वाली आर्थिक नीतियों, नियमों, प्रशासनिक नियंत्रणों, प्रक्रियाओं आदि को समाप्त किया जाता है या उनमे शिथिलता दी जाती है।
(लघु-उत्तरीय प्रश्न)
21. नगरीय समाज से क्या आशय है ? इसकी प्रमुख विशेषताओं का वर्णन कीजिए ।6
22. दलितों के कल्याण हेतु उपयुक्त सुझाव दीजिए।6
23. जाति को परिभाषित कीजिए। इसकी प्रमुख विशेषताएं क्या हैं ?6
24. ग्राम पंचायत के प्रकार्यों की व्याख्या कीजिए ।6
25. किसी भी एक समाज सुधारवादी आन्दोलन का वर्णन कीजिए । 6
26. भारत में श्रमिक आन्दोलन के प्रमुख कारणों का मूल्याकन कीजिए ।6
(दीर्घ उत्तरीय प्रश्न)
27. आधुनिकीकरण से आप क्या समझते हैं ? भारतीय समाज पर इसके प्रभावों की विवेचना कीजिए ।8
अथवा
धर्मनिरपेक्षता से क्या आशय है ? भारतीय समाज में इसके महत्त्व की व्याख्या कीजिए ।
28.भारत में महिला आन्दोलन के कारणों की व्याख्या कीजिए ।8
अथवा
भारत में दहेज प्रथा के कारणों एवं परिणामों की व्याख्या कीजिए ।
29.भारत में हुए भूमि सुधारों के महत्त्व पर चर्चा कीजिए ।8
अथवा
दिव्यांगों की प्रमुख समस्याओं का वर्णन कीजिए ।8