भारत का नया संसद भवन GK
New Parliament Building GK Questions in hindi
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेब साइट subhanshclasses.com पर यदि आप गूगल पर New Parliament Gk Questions सर्च कर रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आ गए हैं हम आपको अपनी इस पोस्ट में विभिन्न परीक्षाओं में पूछे जाने वाले सभी संसद भवन से संबंधित महत्त्वपूर्ण प्रश्न बताएंगे इसलिए आप पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें यदि आपको पोस्ट पसन्द आए तो अपने दोस्तो को भी शेयर करें।
[ संसद भवन से संबंधित महत्त्वपूर्ण 50 GK प्रश्न ]
प्रश्न 1.भारत का नया संसद भवन कहाँ स्थित है ?
उत्तर – नई दिल्ली
प्रश्न 2. नए संसद भवन की आधारशिला कब रखी थी?
उत्तर – 10 दिसंबर, 2020
प्रश्न 3. भारत के नए संसद भवन का उद्घाटन कब किया गया?
उत्तर – 28 मई 2023
प्रश्न 4. भारत के नए संसद भवन का उद्घाटन 28 मई को किसके द्वारा किया गया है?
उत्तर – नरेंद्र मोदी
प्रश्न 5.नए संसद भवन का वास्तुकार कौन है?
उत्तर – बिमल पटेल
प्रश्न 6. नए संसद भवन का डिजाइन किस कंपनी ने तैयार किया है?
उत्तर – HCP डिजाइंस
प्रश्न 7. नए संसद भवन का निर्माण किस कंपनी ने किया है?
उत्तर – टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड
प्रश्न 8. संसद भवन के उद्घाटन के उपलक्ष्य में कितने रुपये का एक विशेष सिक्का (Special Coin) जारी किया जायेगा?
उत्तर – 75 रुपए काप्रश्न 9. संसद भवन का निर्माण किस परियोजना के तहत किया गया है ?
उत्तर – सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास योजना
प्रश्न 10.नए संसद भवन का आकार कैसा है ?
उत्तर – त्रिकोणीय
प्रश्न 11.नए संसद भवन कितने मंजिला इमारत है?
उत्तर– 4 मंजिला
प्रश्न 12.नए भवन को बनाने में लगभग कितने करोड़ रुपये खर्च हुए हैं?
उत्तर – 1200 करोड़
प्रश्न 13.नए भवन के लोकसभा चेंबर में कितने सदस्यों के बैठने की क्षमता?
उत्तर – 888 सदस्य
प्रश्न 14. नए संसद भवन में राज्यसभा के लिए कितनी सीटें है ?
उत्तर – 384
प्रश्न 15.संसद भवन में कितने प्रवेश द्वार हैं?
उत्तर – 3
प्रश्न 16. संसद भवन के प्रवेश द्वारों के क्या नाम रखे गए हैं
उत्तर –इस इमारत के तीन मुख्य द्वार- ज्ञान द्वार, शक्ति द्वार और कर्म द्वार हैं ।
प्रश्न 17.नई संसद में लोकसभा कक्ष की थीम क्या है?
उत्तर – राष्ट्रीय पक्षी मोर
प्रश्न 18.नई संसद में राज्यसभा कक्ष की थीम क्या है?
उत्तर – राष्ट्रीय फूल कमल
प्रश्न 19. नए संसद भवन में संयुक्त सत्र का आयोजन कहा होगा ?
उत्तर – लोकसभा हॉल
प्रश्न 20.नए संसद भवन में संयुक्त सत्र के लिए कितनी सीटों वाला वृहद हॉल बनाया गया है ?
उत्तर – 1272 सीटों
प्रश्न 21. संसद भवन के उद्घाटन के उपलक्ष्य में कितने रुपये का एक विशेष सिक्का (Special Coin) जारी किया जायेगा ।
उत्तर – 75 रुपये
प्रश्न 22.75 रुपये के सिक्के में किसकी फोटो लगी है
उत्तर – अटलबिहारी
प्रश्न 23. सांसद भवन कितने क्षेत्रफल में फैला हुआ है
उत्तर – 64500 वर्ग मीटर
प्रश्न 24. सांसद भवन को बनने में कितना समय लगा है
उत्तर – 3 साल से भी कम समय में
प्रश्न 25. नई संसद में ऐतिहासिक राजदंड 'सेंगोल' को लोकसभा अध्यक्ष के आसन के समीप स्थापित किया गया है, सेंगोल किसका प्रतिक होता है?
उत्तर – सत्ता हस्तांतरण
प्रश्न 26.भारतीय संसद के कितने सदन हैं?
उत्तर – 2
प्रश्न 27. संसद का लोकप्रिय सदन है
उत्तर – लोकसभा
प्रश्न 28. संसद के किस सदन को 'प्रतिनिधि सभा' भी कहा जाता है?
उत्तर – लोकसभा को
प्रश्न 29. संसद का स्थायी सदन कोनसा है?
उत्तर – राज्यसभा
प्रश्न 30.भारतीय संसद में शामिल है
उत्तर – लोकसभा, राज्यसभा एवं राष्ट्रपति
प्रश्न 31. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है कि संघ के लिए एक संसद होगी, जो राष्ट्रपति और दो सदनों से मिलकर बनेगी ?
उत्तर – अनुच्छेद 79
प्रश्न 32. भारतीय संसद के कितने अंग हैं ?
उत्तर – 3
प्रश्न 33.संसद का निम्न सदन एवं उच्च सदन क्रमशः है?
उत्तर – लोकसभा एवं राज्यसभा
प्रश्न 34.संसद के दो सत्रों के बीच अधिकतम कितना अंतराल दिया जा सकता है ?
उत्तर – 6 महीना
प्रश्न 35. संसद के कितने सत्र होते हैं?
उत्तर – संसद के तीन सत्र होते हैं
1.बजट सत्र
2. मानसून सत्र
3.शीतकालीन सत्र
प्रश्न 36. लोकसभा व राज्यसभा की संयुक्त बैठक कब होती है ?
उत्तर– लोकसभा एवं राज्यसभा में मतभेद होने पर
प्रश्न 37. स्वतंत्र भारत के संसदीय इतिहास में अभी तक कितनी बार संयुक्त बैठक ( अधिवेशन) बुलायी गई है?
उत्तर – 3 बार
प्रश्न 38. संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता कौन करता है ?
उत्तर – लोकसभाध्यक्ष
प्रश्न 39.भारत की संचित निधि से 'धन निर्गम' पर किसका नियंत्रण है ?
उत्तर – संसद का
प्रश्न 3 40. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवनिर्मित 'संसद भवन के उद्घाटन के समय लोकसभा अध्यक्ष की सीट के बगल में क्या रखा है
उत्तर – सेंगोल
प्रश्न 41. नई संसद में ऐतिहासिक राजदंड 'सेंगोल' को लोकसभा अध्यक्ष के आसन के समीप स्थापित किया गया है, सेंगोल किसका प्रतिक होता है?
उत्तर – सत्ता हस्तांतरण
प्रश्न 42. पुराने संसद भवन का निर्माण कब शुरू हुआ था?
उत्तर – 1921 में
प्रश्न 43. पुराना संसद भवन कब बन के तैयार हो गया था
उत्तर – 1927 में बनकर तैयार हुआ, जो लगभग 100 साल पुराना है
प्रश्न 44.पुराने संसद भवन का उद्घाटन किसने किया था?
उत्तर – उद्घाटन 18 जनवरी, 1927 को वायसराय लार्ड इरविन
प्रश्न 45.पुराने संसद भवन का डिजाइन किस ब्रिटिश वास्तुकार ने तैयार किया था ?
उत्तर – एडविन लुटियन्स और हर्बर्ट बेकर
प्रश्न 46.पुराने संसद भवन में लोकसभा सीटें थी ?
उत्तर – 543 सीट
प्रश्न 47.पुराने संसद भवन में राज्यसभा के लिए कितनी सीटें थी ?
उत्तर – 250 सीटें
प्रश्न 48.भारत में संसदीय व्यवस्था किस देश से ली गई है?
उत्तर – ब्रिटेन
प्रश्न 49. पुरानी संसद भवन को बनने में कितना खर्च आया था
उत्तर – 80 लाख
प्रश्न 50. पुरानी संसद भवन का क्षेत्रफल कितना था?
उत्तर – संसद का पुराना भवन 566 मीटर व्यास में बना था ।
ये भी पढ़ें👉