BA(first semester) Geography exam paper full solution 2024
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेब Subhanshclasses.com पर हम आपको अपनी इस पोस्ट में B.A.(First Semester) Geography exam paper 2024 Full Solution लेकर आए हैं यदि आपको पोस्ट पसन्द आए तो अपने दोस्तों को भी शेयर करें।
10701(NEP)
B. A. (First Semester)EXAMINATION, 2023-24 GEOGRAPHY
(Physical Geography)
Time: Two Hours Maximum Marks: 75
Note: Attempt questions from both Sections as directed.
नोट : दोनों खण्डों से निर्देशानुसार प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Section-A (खण्ड-अ)
Short Answer Type Questions
(लघु उत्तरीय प्रश्न)
Note: Attempt any four questions. Each question carries 7½ marks.4×7½=30
नोट :किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक प्रश्न 7 अंकों का है।
Q1. Write in short the scope of Physical Geography.
भौतिक भूगोल के अध्ययन क्षेत्र को संक्षेप में लिखिए।
Q2. Write down the main characteristics of
Pleistocene period in Quaternary. चतुर्थ महाकल्प के पीस्टोसीन युग की प्रमुख विशेषताएँ बताइए।
Q3. What is Planetesimal? Explain. ग्रहाणु क्या है ? समझाइए ।
Q4. What is the concept of Isostasy?भू-संतुलन की संकल्पना क्या है ?
Q5. What are the main causes of origin of earthquakes?
भूकम्पों की उत्पत्ति के मुख्य कारण क्या हैं ?
Q6. What is a rock? Define.
शैल किसे कहते हैं ? परिभाषित कीजिए।
Q7. What is the difference between folding and faulting?
वलन एवं भ्रंशन में क्या अन्तर है ?
Q8. Discuss the height and characteristics of different layers of atmosphere.
वायुमण्डल की विभिन्न परतों की ऊँचाई एवं विशेषतएँ बताइए।
Q9. Differentiate between cyclone and anti- cyclone.
चक्रवात तथा प्रति-चक्रवात में अन्तर बताइए।
Q10. Write any two factors affecting natural vegetation.
प्राकृतिक वनस्पति को प्रभावित करने वाले कोई दो घटक लिखिए।
Section-B
(खण्ड-ब)
Long Answer Type Questions
(दीर्घ उत्तरीय प्रश्न)
Note: Attempt any two questions. Each question carries 22½ marks.2×22½=45
नोट: किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक प्रश्न 22 अंकों का है।
Q1. Critically examine the tidal hypothesis of James Jeans and Jeffrey regarding the origin of the earth.
पृथ्वी की उत्पत्ति के सम्बन्ध में जेम्स जीन्स व जैफ्रे की ज्वारीय कीजिए। परिकल्पना का आलोचनात्मक परीक्षण
Q2. What is Denudation? Describe the chief agents which controlled it.
अनाच्छादन किसे कहते हैं ? इसे नियन्त्रित करने वाले प्रमुख कारकों का वर्णन कीजिए।
Q3. Describe the origin, distribution and landforms related to volcanoes.
ज्वालामुखी की उत्पत्ति, वितरण तथा स्थलरूपों का वर्णन कीजिए।
Q4. Describe with example the relief features formed by wind.
पवन द्वारा निर्मित भू-आकृतियों का उदाहरण सहित वर्णन कीजिए।
Q5. Write an essay on the evolution and development of animal kingdom. प्राणि जगत् के उद्भव एवं विकास पर एक निबन्ध लिखिए।