Class 12th Agriculture economics up board exam paper solution 2024
कक्षा 12वी कृषि अर्थशास्त्र यूपी बोर्ड परीक्षा पेपर का सम्पूर्ण हल 2024
169 362
UP Board Exam Paper 2024
कक्षा –12वी
विषय – कृषि अर्थशास्त्र (सप्तम प्रश्नपत्र)
( केवल कृषि भाग-2 के परीक्षार्थियों के लिए )
समय : तीन घण्टे 15 मिनट पूर्णांक: 50
नोट: प्रारम्भ के 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए निर्धारित हैं।
Note: First 15 minutes are allotted for the candidates question paper. to read the
निर्देश: i) सभी प्रश्न अनिवार्य है।
ii) प्रश्न संख्या 1 से 5 तक बहुविकल्पीय हैं। प्रश्न संख्या 6 से 10 तक निश्चित उत्तरीय हैं, जिनका प्रत्येक उत्तर एक वाक्य में, प्रश्न संख्या 11 से 15 तक अति लघु उत्तरीय हैं, जिनका प्रत्येक उत्तर 50 शब्दों में, प्रश्न संख्या 16 से 18 तक लघु उत्तरीय हैं, जिनका प्रत्येक उत्तर 150 शब्दों में तथा प्रश्न संख्या 19 से 21 तक विस्तृत उत्तरीय है, जिनका प्रत्येक उत्तर 300 शब्दों के अन्तर्गत लिखिये ।
iii) सभी प्रश्नों के लिए निर्धारित अंक उनके सम्मुख अंकित हैं।
Instructions:
i) All questions are compulsory.
ii) Question Nos. 1 to 5 are Multiple Choice type. Question Nos. 6 to 10 are Definite answer type which should be answered in one sentence each. Question Nos. 11 to 15 are Very short answer type each of which is to be answered within 50 words. Question Nos. 16 to 18 are Short answer type to be answered within 150 words each and Question Nos. 19 to 21 are Long answer type to be answered within 300 words each.
iii) Marks allotted to the questions are written against them.
बहुविकल्पीय प्रश्न
(Multiple Choice Type Questions)
निम्नलिखित प्रश्नों में चार विकल्प दिये गये हैं। उनमें से सही विकल्प चुनकर अपनी उत्तर-पुस्तिका में लिखिए:
Q1 . निम्नलिखित में से किस अर्थशास्त्री ने, अर्थशास्त्र की 'धन सम्बन्धी परिभाषा' दी है ?
(i) एडम स्मिय
(ii)मार्शल
(iii) राबिन्स
(iv) सैम्यूल्सन
Q2 . उत्पादन के उपादान होते हैं
(i) तीन
(ii) चार
(iii) पाँच
iv) छ:
Q3. तरलता पसन्दगी सिद्धान्त सम्बन्धित है
(i) ब्याज से
(ii) मजदूरी से
(iii) लगान से
(iv) लाभ से
Q4. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (आर०आर०बी०) वर्ष……से अस्तित्व में आयी।
(i)1972
(ii) 1973
(iii) 1974
(iv) 1975
Q5. एक आदमी-एक मत' सिद्धान्त है
(i) सहकारिता का
(ii) संयुक्त स्टाक कम्पनी का
(iii) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का
(iv) इनमें से सभी
Four alternatives are given in each of these questions. Select the correct alternative and write it in your answer-book.
Q1. Which of the following economists has given the 'wealth related definition' of Economics?
(i)Adam Smith
(ii) Marshall
(iii) Robbins
(iv) Samuelson
Q2. Factors of production are
(i) Three
(ii) Four
(iii) Five
(iv) Six.
Q3. Theory of Liquidity Preference is related to
(i) Interest
(ii) Wages
(iii) Rent
(iv) Profit.
Q4. Regional Rural Banks (RRBs) came into existence in the year
(i) 1972
(ii) 1973
(iii) 1974
(iv) 1975.
Q5.'One man-One vote' is the principal of
(i) Cooperative
(ii) Joint stock company
(iii) State Bank of India
(iv) All of these.
(निश्चित उत्तरीय प्रश्न )
(Definite Answer Type Questions)
Q6. कृषि अर्थशास्त्र को परिभाषित कीजिए ।
6. Define Agricultural Economics.
Q7. माँग क्या है ?
7. What is demand?
Q8. पूँजी को परिभाषित कीजिए ।
8. Define capital.
Q9. भूमि की परिभाषा लिखिए ।
9. Write the definition of land.
Q10. बेरोजगारी से क्या तात्पर्य है ?
10. What is meant by unemployment?
( अति लघु उत्तरीय प्रश्न )
(Very Short Answer Type Questions)
Q11. भूमि की विशेषताएँ लिखिए ।
11. Write the characteristics of land.
Q12. विनिमय से आप क्या समझते हैं ?
12. What do you understand by exchange ?
Q13. सामाजिक गतिशीलता क्या है ?
13. What is social mobility?
Q14. ग्राम पंचायत पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ।
14. Write a short note on Village Panchayat.
Q15. उत्पादन से आप क्या समझते हैं ?
15. What do you understand by production?
(लघु उत्तरीय प्रश्न)
(Short Answer Type Questions)
Q16. नीति आयोग पर संक्षिप्त टिप्पणी कीजिए ।
16. Write a short note on NITI Aayog.
Q17. उत्पादन के उपादानों/कारकों पर चर्चा कीजिए ।
17. Discuss on the factors of production.
Q18. सघन और विस्तृत खेती में अन्तर कीजिए ।'
18. Differentiate between Intensive & Extensive farming.
(विस्तृत उत्तरीय प्रश्न )
(Long Answer Type Questions)
Q19. पूर्ण प्रतियोगिता की विशेषताओं का वर्णन कीजिए ।6
अथवा
लागत में तुलनात्मक अंतरों के अंतरराष्ट्रीय व्यापार के सिद्धान्त की विवेचना कीजिए ।6
Q19. Describe the characteristics of perfect competition.6
OR
Discuss the theory of comparative differences in the cost of International trade.6
Q20. रिकार्डों के लगान सिद्धान्त की व्याख्या कीजिए।6
अथवा
सहकारिता के सिद्धान्तों का वर्णन कीजिए ।6
20. Describe the Ricardian theory of Rent.6
OR
Explain the principles of Cooperation.6
Q21. पूँजी क्या है ? कृषि में पूँजी के महत्व की विवेचना कीजिए ।
अथवा
अर्थशास्त्र से आप क्या समझते हैं? इसकी प्रकृति (स्वभाव) और क्षेत्र पर चर्चा कीजिए ।6
Q21. What is capital ? Discuss the importance of capital in agriculture.6
OR
What do you understand by Economics? Discuss its nature and scope.6