a

Top 100 Gk Questions in hindi 2025।।गौतम बुद्ध और महावीर जी से संबंधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्न

Top 100 Gk Questions in hindi 2025

गौतम बुद्ध और महावीर जी से संबंधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्न 



Q1. गौतम बुद्ध का जन्म में हुआ था।

(a) बोधगया

(b) लुम्बिनी

(c) पाटलिपुत्र

(d) वैशाली

Q2. 'बुद्ध' शब्द का तात्पर्य होता है-

(a) एक विजेता

(b) एक परिमोचक

(c) एक ज्ञान सम्पन्न व्यक्ति

(d) एक भ्रमणकारी

Q3. गौतम बुद्ध की मृत्यु कहाँ हुई?

(a) लुम्बिनी

(b) श्रावस्ती

(c) कुशीनगर

(d) बोधगया

Q4. गौतम बुद्ध के सम्बन्ध में सभी सही हैं, सिवाय-

(a) उनका जन्म लुम्बिनी में हुआ था।

(b) उनकी मृत्यु कुशीनगर में हुई थी।

(c) उन्हें, ज्ञान की प्राप्ति बोधगया में हुई थी।

(d) उन्हें ज्ञान की प्राप्ति राजगृह में हुई थी।

Q5. गौतम बुद्ध को कौन-सी जगह ब्रह्म ज्ञान प्राप्त हुआ?

(a) सारनाथ

(b) बोधगया

(c) प्रयाग

(d) पाटलिपुत्र

Q6. भगवान बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश (प्रवचन) कहाँ दिया था?

(a) बोधगया

(b) साँची

(c) सारनाथ

(d) कुशीनगर

Q7. जातक पवित्र ग्रन्थ है-

(a) वैष्णवों का

(b) जैनियों का

(c) बौद्धों का

(d) शैवों का

Q8. बौद्ध धम्र के प्रचार प्रसार के लिए कौन-सी भाषा प्रयोग की गई थी?

(a) संस्कृत

(b) प्राकृत

(c) पाली

(d) हिन्दी

Q9. निम्नलिखित में से कौन जैन धर्म के असली संस्थापक माने जाते हैं?

(a) ऋषभनाथ

(b) पार्श्वनाथ

(c) नेमिनाथ

(d) वर्धमान महावीर

Q10. महावीर किस राज घराने में पैदा हुए थे?

(a) शाक्य

(b) क्षत्रिय

(c) लिच्छवी

(d) सातवाहन

Q11. साँची किसकी कला व मूर्तिकला का निरूपण करता है?

(a) जैन

(b) बौद्ध

(c) मूस्लिम

(d) ईसाई

Q12. 'बुद्ध' के उपदेशों का मुख्य सम्बन्ध था-

(a) विचारों और चरित्र की शुद्धता

(b) भक्तिवाद

(c) कर्मकाण्डों के व्यवहार

(d) एक ही भगवान में विश्वास

Q13. कपिलवस्तु सम्बन्धित है-

(a) महात्मा गाँधी से

(b) महावीर स्वामी से

(c) भगवान कृष्ण से

(d) भगवान बुद्ध से

Q14. महावीर एवं बुद्ध दोनों ने किसके शासनकाल में उपदेश दिया 

(a) अजातशत्रु

(b) बिम्बिसार

(c) नन्दीवर्धन

(d) उदयन

Q15. चतुर्थ बौद्ध सम्मेलन किसके शासन काल में हुआ था?

(a) अशोक

(b) चन्द्रगुप्त

(c) कनिष्क

(d) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य

Q16. बौद्ध धर्म से सम्बद्ध अर्धगोलाकार अन्त्येष्टि सम्बन्धी टीले को क्या कहते हैं?

(a) स्तूप

(b) तोरण

(c) बिहार

(d) दुखंग

Q17. जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर थे-

(a) महावीर

(b) पार्श्वनाथ

(c) ऋषभदेव

(d) शंकरदेव

Q18. जैनवाद में पूर्ण ज्ञान को निम्न रूप में उल्लिखित किया गया

(a) जिन

(b)रत्न

(c) कैवल्य

(d) निर्वाण

Q19. बौद्ध धर्म ग्रहण करने वाली प्रथम महिला हैं-

(a) संघमित्रा

(b) गौतमी

(c) यशोधरा

(d) महामाया

Q20. गौतम बुद्ध द्वारा भिक्षुणी संघ की स्थापना कहाँ की गयी थी

(a) सारनाथ

(b) कपिलवस्तु

(c) वैशाली

(d) गया

Q21. निम्नांकित स्थानों में किसको बुद्ध के निर्वाण से सम्बन्धि किया जाता है?

(a) गया

(b) वैशाली

(c) कुशीनगर

(d) साँची

Q22. श्रीलंका में बौद्ध धर्म का प्रसार करने कौन गया था?

(a) अशोक

(b) संघमित्रा

(c) विजयांका

(d) नागार्जुन

Q23. बौद्ध धर्म पर निम्नलिखित में से किसके शास्त्रार्थ ने भारत-यूना के राजा मिनान्डर को बौद्ध बना दिया?

(a) नागसेन

(b) वसुमित्र

(c) कश्यप मतंग

(d) अश्वघोष

Q24. निम्नलिखित में से वह अन्तिम बौद्ध राजा कौन था, जो संस्कृत का महान विद्वान और लेखक था?

(a) कनिष्क

(b) अशोक

(c) बिम्बिसार

(d) हर्षवर्धन

Q25. निम्नलिखित में से कौन सा त्रि-रत्न में शामिल नहीं है?

(a) बुद्ध

(b) धम्म

(c) संघ

(d) मोक्ष

Q26. निम्नलिखित में से कौन कनिष्क के समय में थे?

1. बुद्धघोष

2. नागार्जुन

3. वसुमित्र

4. अश्वघोष

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए : कूटः

(a) 2, 3 और 4

(b) 1, 2 और 3

(c) 1,3 और 4

(d) 1 और 4

Q27. किसके काल में बौद्ध धर्म, राज्य धर्म था?

(a) चन्द्रगुप्त मौर्य

(b) अशोक

(c) समुद्रगुप्त

(d) कुमारगुप्त

Q28. बौद्ध धर्म के 'महायान' सम्प्रदाय का आविर्भाव किसके राज्य में हुआ?

(a) अशोक

(b) कनिष्क

(c) समुद्रगुप्त

(d) हर्ष

Q29. गौतम बुद्ध का जन्म स्थान कपिलवस्तु स्थित था-

(a) नेपाल में

(b) बिहार में

(c) उत्तर प्रदेश में

(d) झारखण्ड में

Q30. अशोक ने तृतीय बौद्ध परिषद् कहाँ बुलाई थी ?

(a) पाटलिपुत्र

(b) मगध

(c) कलिंग

(d) सारनाथ

 Q31. महावीर ने....... में निर्वाण प्राप्त किया था-

(a) 468 ई. पू.

(b) 590 ई. पू.

(c) 527 ई. पू.

(d) 546 ई. पू.

Q32. बौद्ध स्मारक श्स्तृपर कहाँ बनाये जाते थे?

1. बुद्ध के अवशेषों पर

2. बुद्ध के जीवन से संबंधित स्थानों पर

3. संघ के प्रमुख सदस्यों के अवशेषों पर

4. बौद्ध मठों द्वारा अर्चना के स्थानों पर

सही उत्तर है-

(a) केवल 1

(b) 1 और 3

(c) केवल 1, 2 तथा 3

 (d) उपरोक्त सभी

Q33. महावीर का मूल नाम था-

(a) सिद्धार्थ

(b) गौतम

(c) वर्धमान

(d) इनमें से कोईनहीं

Q34. किसे 'एशिया की रोशनी' (The light of Asia) कहा जाता है?

(a) महात्मा गाँधी को

(b) गौतम बुद्ध को

(c) माओत्से तुंग को

(d) अकबर को

Q35. दिलवाड़ा के जैन मंदिरों का निर्माण किसने करवाया था।

(a) चोलो ने

(b) चंदेलों ने

(c) चालुक्यों/सोलंकियों ने

(d) राष्ट्रकूटों ने

Q36. नागार्जुन कौन थे?

(a) ग्रीक राजा

(b) वैष्णव संत

(c) जैन मठवासी

(d) बौद्ध दार्शनिक

Q37. किसके गणतंत्र में बुद्ध ने महापरिनिर्वाण प्राप्त किया?

(a) मल्लों के

(b) लिच्छवियों के

(c) शाक्यों के

(d) पालों के

Q38. सारनाथ में बुद्ध का प्रथम प्रवचन कहलाता है-

(a) महाभिनिष्क्रमण

(b) महापरिनिर्वाण

(c) महामस्तकाभिषेक

(d) धर्मचक्रप्रवर्तन

Q39. बुद्ध के गृहत्याग का प्रतीक है-

(a) घोड़ा

(b) हाथी

(c) बैल

(d) भेड़

Q40. भगवान महावीर का प्रथम शिष्य कौन था?

(a) जामालि

(b) योसुद

(c) विपिन

(d) प्रभाष

Q41. त्रिरत्न सिद्धांत सम्यक धारणा, सम्यक चरित्र, सम्यक ज्ञान-जिस धर्म की महिमा है, वह है-

(a) बौद्ध धर्म

(b) ईसाई धर्म

(c) जैन धर्म

(d) इनमें से कोई नहीं

Q42. अनेकांतवाद निम्नलिखित में से किसका क्रोड (केंद्रीय) सिद्धांत एवं दर्शन है?

(a) बौद्ध मत

(b) जैन मत

(c) सिक्ख मत

(d) वैष्णव मत

Q43. महान धार्मिक घटना 'महामस्तकाभिषेक' निम्नलिखित में से किससे संबंधित है और किसके लिए की जाती है?

(a) बाहुबली

(c) महावीर

(b) बुद्ध

(d) नटराज

Q44. बौद्ध ग्रंथ 'पिटकों' की रचना निम्नलिखित में से किस भाषा में को गई थी?

(a) संस्कृत

(b) अर्द्धमागधी

(c) पाली

(d) प्राकृत

Q45. बोधगया स्थित है-

(a) पं. बंगाल में

(b) उड़ीसा में

(c) बिहार में

(d) असम में

Q46. स्यादवाद सिद्धांत है-

(a) लोकायत धर्म का

(b) शैव धर्म का

(c) जैन धर्म का

(d) वैष्णव धर्म का

Q47. गौतम बुद्ध का जन्म कब हुआ था?

(a) 563 ई. पू.

(b) 558 ई. पू.

(c) 561 ई. पू.

(d) 544 ई. पू.

Q48. बौद्ध शिक्षा का केन्द्र था

(a) विक्रमशिला

(b) वाराणसी

(c) गिरनार

(d) उज्जैन

Q49. बराबर (गया जिला) की गुफाओं का उपयोग किसने आश्रयगृह के रूप में किया?

(a) आजीविकों ने

(b) थारुओं ने

(c) जैनों ने

(d) तांत्रिकों ने

Q50. केवल वह स्तम्भ जिसमें अशोक ने स्वयं को मगध का सम्राट बताया है-

(a) मास्की का लघु स्तम्भ

(b) रुम्मिनदेई स्तम्भ

(c) क्वीन स्तम्भ

(d) भानू स्तम्भ

Q51. महावीर की मृत्यु कहाँ हुई थी?

(a) श्रवणबेलगोला

(b) लुम्बिनी

(c) कुलगुमलै

(d) पावापुरी

Q52. सर्वप्रथम शून्यवाद (शून्यता का सिद्धान्त) का प्रतिपादन करने वाले बौद्ध दार्शनिक का नाम है-

(a) असंग

(b) वसुबंधु

(c) नागार्जुन

(d) दिङ्नाग

Q53. महावीर की माता कौन थी?

(a) यशोदा

(b) अनोजा

(c) त्रिशला

(d) देवानंदी

Q54. कनिष्क के शासनकाल में में आयोजित की गई थी? चतुर्थ बौद्ध संगीति/सभा किस नगर

(a) मगध

(b) पाटलिपुत्र

(c) कुण्डलवन, कश्मीर

(d) राजगृह

Q55. तृतीय बौद्ध संगीति कहाँ आयोजित हुई?

(a) वत्स

(b) पाटलिपुत्र

(c) कौशाम्बी

(d) कश्मीर

Q56. अशोक के शासनकाल में बौद्ध संगीति किस नगर में आयोजित की गई थी ?

(a) मगध

(b) पाटलिपुत्र

(c) समस्तीपुर

(d) राजगृह

Q57. निम्नलिखित में कौन-सी बात बौद्ध धर्म तथा जैन धर्म में समान नहीं है?

(a) अहिंसा

(b) वेदों के प्रति उदासीनता

(c) आत्मदमन

(d) रीति-रिवाजों की अस्वीकृति

Q58. सांची क्यों विख्यात है?

(a) चट्टान काटकर बनाए गए मंदिर

(b) बौद्ध स्तूप

(c) गुहा चित्रकारी

(d) अशोक के शिलालेख

Q59. महावीर का जन्म किस क्षत्रिय गोत्र में हुआ था?

(a) शाक्य

(b) ज्ञातृक

(c) सल्लास

(d) लिच्छवी 

Q60. बौद्धों के विश्वास अनुसार गौतम बुद्ध का अगला अवतार किसे माना जाता है?

(a) अत्रेय

(b) मैत्रेय

(c) नागार्जुन

(d) कल्कि

Q61. घातु से बने सिक्के सबसे पहले प्रकट हुए थे-

(a) हड़प्पा सभ्यता में

(b) उत्तर वैदिक काल में

(c) बुद्ध के काल में

(d) मौयों के काल में

Q62. बौद्ध धर्म में 'बुल' का सम्बन्ध बुद्ध के जीवन की किस घटना के साथ है?

(a) जन्म

(b) महाभिनिष्क्रमण

(c) प्रबोध

(d) महापरिनिर्वाण

Q63. अफगानिस्तान में बुद्ध की दो विशाल मूर्तियों को निम्नलिखित में से किस स्थान पर नष्ट किया गया था?

(a) कंधार में

(b) याकाउला में

(c) बामियान में

(d) मजार-ए-शरीफ में

Q64. पाँचवीं बौद्ध परिषद् का आयोजन किसने किया था?

(a) अशोक

(b) कनिष्क

(c) हर्ष

(d) बिंदुसार

Q65. 'इच्छा सब कष्टों का कारण है' इसका प्रचार करने वाला कौन-सा है?

(a) बौद्ध धर्म

(b) जैन धर्म

(c) सिक्ख धर्म

(d) हिन्दू धर्म

Q66. जैन साहित्य को क्या कहते हैं?

(a) त्रिपिटक

(b) वेद

(c) आर्यसूत्र

(d) अंग

Q67. लॉर्ड महावीर को बौद्ध ग्रंथ में कहा गया है-

(a) अरहत

(b) महावीर

(c) बुद्ध

(d) निगण्ठनाथपुत

Q68. निम्नलिखित में से कौन-सा पवित्र स्थल निरंजना नदी प स्थित था?

(a) बोधगया

(b) कुशीनगर

(c) लुम्बिनी

(d) ऋषिपत्तन

Q69. चित्रकला की गांधार शैली का सूत्रपात किसके द्वारा किया गया था

(a) हीनयान सम्प्रदाय

(b) महायान सम्प्रदाय

(c) वैष्णव सम्प्रदाय

(d) शैव सम्प्रदाय

Q70. गौतम बुद्ध का जन्म स्थान किसके द्वारा अंकित किया जाता है।

(a) अशोक मौर्य का रुम्मिनदेई स्तम्भ

(b) मूर्ति

(c) पीपल वृक्ष

(d) बौद्ध मठ

Q71. बुद्ध, धम्म और संघ मिलकर कहलाते हैं-

(a) त्रिरत्न

(b) त्रिवर्ग

(c) त्रिसर्ग

(d) त्रिमूर्ति

Q72. बुद्ध की मृत्यु किस वर्ष में हुई?

(a) 483 ईसा पूर्व

(b) 438 ईसा पूर्व

(c) 453 ईसा पूर्व

(d) 460 ईसा पूर्व

Q73. दक्षिण भारत में प्रसिद्ध जैन केन्द्र स्थित है

(a) रामेश्वरम्

(b) कांची

(c) मदुरई

(d) श्रवणबेलगोला

Q74. बौद्ध ग्रन्थ मिलन्दपन्होश किस हिन्द-यवन शासक पर प्रकार डालता है? 

(a) डायोडोरसन ।

(b) डेमाट्रियसस

(c) मिनाण्डर

(d) स्ट्रैटो-1

Q75. गौतम बुद्ध की माँ का सम्बन्ध किस वंश से था?

(a) कोलिय वंश

(b) शाक्य वंश

(c) लिच्छवी वंश

(d) इनमें से कोई नहीं

Q76. जैन धर्म के 23वें तीर्थकर कौन थे?

(a) पार्श्वनाथ

(b) ऋषभदेव

(c) महावीर

(d) चेतक

Q77. निम्नलिखित मौर्य शासक बौद्ध धर्म के अनुयायी थे-

1. चन्द्रगुप्त

2. अशोक

3. बिन्दुसार

4. दशरथ

सही उत्तर चुनिए-

(a) 1 और 2

(b) 2 और 3

(c) 3 और 4

(d) 2 और 4

Q78. बुद्ध के जीवन की किस घटना को 'महाभिनिष्क्रमण' के रूप में जाना जाता है?

(a) उनका महापरिनिर्वाण

(b) उनका जन्म

(c) उनका गृह त्याग

(d) उनका प्रबोधन

Q79. बौद्ध एवं जैनियों दोनों की प्रसिद्ध तीर्थस्थली है-

(a) राजगीर

(b) अंग

(c) कौशाम्बी

(d) देवीपाटन

Q80. प्रारम्भिक जैन साहित्य निम्नलिखित में से किस भाषा में लिखे गए

(a) अर्धमागधी

(b) पाली

(c) हिन्दी

(d) संस्कृत

Q81. स्यादवाद सिद्धांत है-

(a) लोकाय धर्म का

(b) शैव धर्म का

(c) जैन धर्म का

(d) वैष्णव धर्म का

Q82. भगवान बुद्ध ने किस व्यक्ति को अन्तिम व्यक्ति के रूप में बौद्ध धर्म में दीक्षित किया-

(a) उपालि

(b) आनंद

(c) चम्पा

(d) सुभद्द

Q83. जैन तीर्थंकरों के क्रम में अंतिम कौन था?

(a) पार्श्वनाथ

(b) ऋषभदेव

(c) महावीर

(d) मणिसुव्रत

Q84. महावीर की माता किसकी बहन थी?

(a) चेतक

(b) अनोजा 

(c) सिद्धार्थ

(d) देवानंदी

Q85. अणुव्रत सिद्धांत का प्रतिपादन किया था

(a) महयान बौद्ध संप्रदाय ने

(b) हीनायान बौद्ध संप्रदाय ने

(c) जैन धर्म ने

(d) लोकायत शाखा ने

Q86. किस जैन सभा में अंतिम रूप से श्वेतांबर आगम का संपादन हुआ?

(a) वैशाली में

(b) बल्लभी में

(c) पावा में

(d) पाटलीपुत्र में

Q87. जैन संग्रहालय में प्रथम विभाजन के समय 'वेतांबर संप्रदाय के संस्थापक थे.

(a) स्थूलभद्र

(b) भद्रबाहु

(c) कालकाचार्य

(d) देविध क्षमा श्रमण

Q88. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थल पार्श्वनाथ से संबद्ध होने के कारण जैन सिद्ध क्षेत्र माना जाता है?

(a) चंपा

(b) पावा

(c) सम्मेद शिखर

(d) ऊर्जयंत

Q89. भगवान महावीर का दामाद था?

(a) जमालि

(b) योसुद

(c) विपिन

(d) प्रभाष

Q90. जैन परंपरा के अनुसार महावीर कौन-से तीथंकर थे?

(a) पहले

(b) दसवें

(c) अठारहवें

(d) चौबीसवें

Q91. जैन धर्म पूर्ण ज्ञान के लिए क्या शब्द है?

(a) जिन

(b) रत्न

(c) कैवल्य

(d) निर्वाण

Q92. भगवान महावीर का प्रथम शिष्य कौन था?

(a) जमालि

(b) योसुद

(c) बिपिन

(d) प्रभाष

Q93. निम्नलिखित में से किस नगर में प्रथम बौद्ध संगीति / सभा आयोजित की गई थी ?

(a) नालंदा

(b) गया

(c) पाटलिपुत्र

(d) बोधगया

Q94. भारत के किस भाग में जैन धर्म का दिलवाड़ा मंदिर स्थित है?

(a) जयपुर

(b) भुवनेश्वर

(c) इंदौर

(d) माउंट आबू

Q95. महावीर स्वामी का जन्म कहां हुआ था ?

(a) कुण्डग्राम में

(b) पाटलिपुत्र में

(c) मगध में

(d) वैशाली में

Q96. 'जियो और जीने दो' किसने कहा?

(a) महावीर स्वामी

(b) गौतम बुद्ध

(c) महात्मा गाँधी

(d) विनोबा भावे

Q97. श्रवणबेलगोला स्थित है?

(a) कर्नाटक

(b) भुवनेश्वर

(c) इंदौर

(d) माउंट आबू

Q98. महावीर स्वामी की माता कौन थी ?

(a) यशोदा

(b) महामाया

(c) त्रिशला

(d) गौतमी

Q99. जैन धर्म के संस्थापक कौन है?

(a) महावीर स्वामी

(b) गौतम बुद्ध

(C) पार्श्वनाथ

(d) ऋषभदेव

Q100. ज्ञान प्राप्ति से पूर्व महावीर का नाम क्या था ?

(a) गौतम

(b) नरेंद्र

(c) वधर्ममान

(d) सोमदत्त

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad