Top 100 Gk Questions in hindi
नमस्कार दोस्तों हम आपको अपनी इस पोस्ट में top 100 Gk Questions Answers बताने जा रहे है
Q1. इतिहास का जनक किसे कहा जाता है?
(a) हेरोडोटस
(b) अरस्तू
(c) रोबर्ट हुक
(d) अलेक्जेंडर कनिंघम
Q2. भारतीय पुरातत्व का पिता किसे कहा जाता है?
(a) हेरोडोटस
(b) अरस्तू
(c) रोबर्ट हूक
(d) अलेक्जेंडर कनिंघम
Q3. मानव द्वारा पाला गया प्रथम जानवर कौन-सा था?
(a) कुत्ता
(b) गाय
(c) बैल
(d) हाथी
Q4. किस काल को माइक्रोलिथ कहा जाता है?
(a) पुरापाषाण काल
(b) मध्य पाषाण काल
(c) नवपाषाण काल
(d) सिंधु सभ्यता
Q5. निम्नलिखित में से किस काल खंड में मानव ने सर्वाधिक जीवन बिताया?
(a) पुरापाषाण काल
(b) मध्य पाषाण काल
(c) नव पाषाण काल
(d) सिंधु सभ्यता
Q6. मानव द्वारा खोजी गई सबसे पहली धातु कौन-सी थी?
(a) लोहा
(b) तांबा
(c) पीतल
(d) सोना
Q7. सबसे पहले चावल के साक्ष्य कहां पर देखने को मिले?
(a) कोल्डिहवा
(b) मेहरगढ़
(c) बुर्जहोम
(d) घौलावीरा
Q8. आग का आविष्कार किस काल में हुआ?
(a) पुरापाषाण काल
(b) नवपाषाण काल
(c) मध्यपाषाण काल
(d) ताम्र काल
Q9. पहिये का आविष्कार किस काल में हुआ?
(a) पुरापाषाण काल
(b) नव पाषाण काल
(c) मध्य पाषाण काल
(d) ताम काल
Q10. कहां पर मानव गड्ढे खोदकर निवास करता था?
(a) कोल्डिहवा
(b) मेहरगढ़
(c) बुर्जहोम
(d) धौलावीरा
Q11. भीमबेटका की गुफाएं किसके लिए प्रसिद्ध है?
(a) खनिज
(b) बौद्ध प्रतिमाएं
(c) गुफाओं के शैलचित्र
(d) इनमें से कोई नहीं
Q12. राख क्रा टीला निम्नलिखित किस नवपाषाणिक स्थल से संबंधित है?
(a) बुदिहाल
(b) संगनकल्लू
(c) कोलडिहवा
(d) ब्रह्मगिरी
Q13. "भीमबेटका" किसके लिए प्रसिद्ध है?
(a) गुफाओं के शैल चित्र
(b) खनिज
(c) बौद्ध प्रतिमाएँ
(d) सोन नदी का उपागम स्थल
Q14. रॉबर्ट बूस फुट थे एक-
(a) भूगर्भ-वैज्ञानिक
(b) पुरातात्त्वविद्
(c) पुरा वनस्पतिशास्त्री
(d) इतिहासकार
Q15. भारतीय उपमहाद्वीप में कृषि के प्राचीनतम साक्ष्य प्राप्त हुए हैं-
(a) ब्रह्मगिरि से
(b) बुर्जहोम से
(c) कोलडिहवा से
(d) मेहरगढ़ से
Q16. हड्डी से निर्मित आभूषण भारत में मध्य पाषाण काल के संदर्भ में प्राप्त हुए हैं।
(a) सराय नाहर राय से
(b) महदहा से
(c) लेखहिया से
(d) चोपनी माण्डों से
Q17. निम्नलिखित में से किसको चालकोलिथिक युग भी कहा जाता है?
(a)पुरापाषाण युग
(b) नवापाषाण युग
(c) ताम्रपाषाण युग
(d) लौह युग
Q18. एक ही कब्र से तीन मानव कंकाल निकले हैं-
(a) सराय नाहर राय से
(b) दमदमा से
(c) महदहा से
(d) लंघनाज से
Q19. हड़प्पा सभ्यता का सर्वाधिक मान्यता प्राप्त काल हैं-
(a) 2800 ई०पू० - 2000 ई०पू०
(b) 2500 ई०पू० - 1750 ई०पू०
(c) 3500 ई०पू० - 1800 ई०पू०
(d) निश्चित नहीं हो सकता है
Q20. सिंधु घाटी की सभ्यता में घोड़े के अवशेष कहाँ मिलते है ?
(a) सूरकोटदा
(b) वनावली
(c) माण्डा
(d) कालीबंगा
Q21. सिंधु घाटी स्थल कालीबंगन किस प्रदेश में है?
(a) राजस्थान में
(b) गुजरात में
(c) मध्य प्रदेश में
(d) उत्तर प्रदेश में
Q22. सिंधु घाटी सभ्यता के लोगों का मुख्य व्यवसाय क्या था ?
(a) व्यापार
(b) पशुपालन
(c) शिकार
(d) कृषि
Q23. हड़प्पा सभ्यता के निवासी थे-
(a) ग्रामीण
(b) शहरी
(c) यायावर/ खानाबदोश
(d) जनजातीय
Q24. हड़प्पावासी किस वस्तु के उत्पादन में सर्वप्रथम थे ?
(a) मुद्राएँ
(b) कांसे के औजार
(c) कपास
(d) जौ
Q25. निम्नलिखित विद्वानों में से हड़प्पा सभ्यता का सर्वप्रथम खोजकर्ता कौन थे ?
(a) सर जॉन मार्शल
(b) आर० डी० बनर्जी
(c) ए० कनिंघम
(d) दयाराम सहनी
Q26. सिंधु सभ्यता का पत्तननगर (बंदरगाह) कौन-सा था ?
(a) कालीबंगन
(b) लोथल
(c) रोपड़
(d) मोहनजोदड़ो
Q27. पैमानों की खोज ने यह सिद्ध कर दिया है कि सिंधु घाटी के लोग माप और तौल से परिचित थे। यह खोज कहाँ पर हुई ?
(a) कालीबंगन
(b) हड़प्पा
(c) चन्हुदड़ो
(d) लोथल
Q28. हड़प्पा सभ्यता की खोज किस वर्ष में हुई थी ?
(a) 1935 ई०
(b) 1942 ई०
(c) 1901 ई०
(d) 1921 ई०
Q29. हड़प्पा सभ्यता के सम्पूर्ण क्षेत्र का आकार किस प्रकार था ?
(a) वर्गाकार
(b) आयताकार
(c) त्रिभुजाकार
(d) गोलाकार
Q30. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए-
सूची-1 (स्थल) सूची-II (नदी)
1. रावो A. हड़प्पा
2. सिंधु B. मोहनजोदड़ो
3. भोगवा C. लोथल
4. घग्घर D. कालीबंगा
कूट: A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 4 3 2 1
(d) 1 2 4 3
Q31. हडप्पा सभ्यता के अंतर्गत हल से जोते गये खेत का साक्ष्य कहाँ से मिला है?
(a) रोपड़
(b) लोथल
(c) कालीबंगा
(d) बणावली
Q32. सैंधव सभ्यता की ईंटों का अलंकरण किस स्थान से मिला है?
(a) कालीबंगा
(b) चन्दड़ो
(c) मोहनजोदड़ो
(d) बनावली
Q33. मोहनजोदड़ो कहाँ स्थित है?
(a) पंजाब
(b) सिंध(पाकिस्तान)
(c) गुजरात
(d) उत्तर प्रदेश
Q34. सिंधु सभ्यता में वृहत् स्नानागार पाया गया है-
(a) मोहनजोदड़ो में
(b) हड़प्पा में
(c) लोथल में
(d) कालीबंगा में
Q35. सिंधु सभ्यता की मुद्रा में किस देवता के समतुल्य चित्रांकन मिलता है-
(a) आद्य शिव
(b) आद्य ब्रह्मा
(c) आद्य विष्णु
(d) आद्य इन्द्र
Q36. निम्नलिखित में से कौन-सा हड्प्पाकालीन स्थल गुजरात में था?
(a) कालीबंगा
(b) रोपड़
(c) बणावली
(d) लोथल
Q37. मोहनजोदड़ों का स्थानीय नाम है ?
(a) जीवितों का टीला (Mound of Living)
(b) कंकालों का टीला (Mound of Skeletons)
(c) दासों का टीला (Mound of Slaves)
(d) मृतकों का टीला (Mound of Dead)
Q38. सैंधव स्थलों के उत्खनन से प्राप्त मुहरों पर निम्नलिखित में से किस पशु का सर्वाधिक उत्कीर्णन हुआ है?
(a) शेर
(b) घोड़ा
(c) बैल
(d) हाथी
Q39. सिंधु घाटी सभ्यता जानी जाती है-
(a) अपने नगर नियोजन के लिए
(b) मोहनजोदड़ों एवं हड़प्पा के लिए
(c) अपने कृषि संबंधी कार्यों के लिए
(d) अपने उद्योगों के लिए
Q40. सिंधु सभ्यता का कौन-सा स्थान भारत में स्थित है?
(a) हड़प्पा
(b) मोहनजोदड़ो
(c) लोथल
(d) इनमें से कोई नहीं
Q41. भारत में खोजा गया सबसे पहला पुराना शहर था-
(a) हड़प्पा
(b) पंजाब
(c) मोहनजोदड़ो
(d) सिंघ
Q42. ऋग्वेद संहिता का नौवां मंडल पूणतः किसको समर्पित है ?
(a) इंद्र और उनका हाथी
(b) उर्वशी एवं स्वर्ग
(c) पौधों और जड़ी-बूटियों से संबंधित देवतागण
(d) सोम और उस पेग पर नामकृत देतता
Q43. मांडा किस नदी के किनारे स्थित था?
(a) चिनाव
(b) सतलज
(c) रावी
(d) सिंधु
Q44. सिंधु सभ्यता के बारे में कौन-सा कथन असत्य है?
(a) नगरों में नालियों की व्यवस्था थी
(b) व्यापार और वाणिज्य उन्नत दशा में था
(c) मातृदेवी की उपासना की जाती थी
(d) लोग लोहे से परिचित थे
Q45. हड़प्पा में एक उन्नत प्रबंधन प्रणाली का पता चलता है-
(a) घौलावीरा में
(b) लोथल में
(c) कालीबंगन में
(d) आलमगीरपुर में
Q46. हड़प्पा के मिट्टी के बर्तनों पर सामान्यतः किस रंग का उपयोग था।
(a) लाल
(b) नीला-हरा
(c) पांडु
(d) नीला
Q47. सिन्धु सभ्यता निम्नलिखित में से किस युग में पड़ता है ?
(a) ऐतिहासिक काल (Historical Period)
(b) प्रागैतिहासिक काल (Pre-Historical Period)
(c) उत्तर-प्रागैतिहासिक काल (Post-Historical Period)
(d) आद्यऐतिहासिक काल (Proto-Historical Period)
Q48. सिंधु घाटी सभ्यता की विकसित अवस्था में निम्न में से किस स्थल से घरों में कुंओं के अवशेष मिले हैं?
(a) हड़प्पा
(b) कालीबंगा
(c) लाथल
(d) मोहनजोदड़ो
Q49. सिंधु घाटी सभ्यता को खोज निकालने में दिन दो भारतीय का नाम है, है-
(a) दयाराम साहनी एवं दास बनर्जी
(b) जान मार्शल एवं ईश्वरीप्रसाद
(c) आदीलाल श्रीवास्तव एवं रंगनाथ राम
(d) माधास्वरूप वत्स एवं वी वी गीरी
Q50. हड़प्पा एवं मोहनजोदड़ो की पुरातात्विक खुदाई के प्रभारी थे?
(a) लार्ड मैकाले
(b) सर जान मार्शल
(c) लार्ड क्लाइव
(d) कर्नल टाड
Q51. सिंधु घाटी के लोग विश्वास करते थे?
(a) आत्मा और ब्रह्म में
(b) कर्मकाण्ड
(c) यज्ञ प्रणाली में
(d) मातृशक्ति में
Q52. निम्नलिखित में कौन-सा सिंधु स्थल समुद्र तट पर स्थित नहीं था ?
(a) सुरकोटदा
(b) बालाकोट
(c) लोथल
(d) कोटदीजी
Q53. निम्नलिखित में से कौन मोहनजोदड़ो की सबसे बड़ी इमारत मानी जाती है?
(a) विशाल स्नानागार
(b) विशाल अन्नागार
(c) सभा भवन
(d) इनमें से कोई नहीं
Q54. हड़प्पाकालीन लोगों ने नगरों में घरों के विन्यास के लिए कौन-सी पद्धति अपनायी थी?
(a) कमल पुष्प की आकृति का
(b) गोलाकार आकृति में
(c) ग्रीड पद्धति में
(d) त्रिभुजाकार आकृति में
Q55. सूची-1 को सूची-॥ के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
सूची-1 सूची-II
(प्राचीन स्थल) (पुरातत्वीय अवशेष)
(a) लोथल 1. जुता हुआ खेल
(b) कालीबंगा 2. गोदीबाड़ा (Dockyard)
(c) धौलावीरा 3. पकी मिट्टी की बनी हुई हल की प्रतिकृति
(d) बनवाली 4. हड़प्पा लिपि के बड़े आकार के दस चिह्न वाला एक शिलालेख
कूट: A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 1 2 4 3
(d) 2 1 3 4
Q56. हड़प्पावासी किस धातु से परिचित नहीं थे?
(a) सोना एवं चांदी
(b) तांबा एवं कांसा
(c) टीन एवं सीसा
(d) लोहा
Q57. कपास का उत्पादन सर्वप्रथम सिन्धु क्षेत्र में हुआ, जिसे ग्रीक या यूनान के लोग किस नाम से पुकारा ?
(a) सिन्डन
(b) कॉटन
(c) a एवं b दोनों
(d) हड़प्पा
Q58. कौन-कौन से नगर सिंधु सभ्यता के बंदरगाह नगर थे?
(a) लोथल एवं सुकांगेडोर
(b) अल्लाहदीनो एवं बालकोट
(c) कुनतासी
(d) इनमें से सभी
Q59. किस हड़प्पाकालीन स्थल से 'नृत्य मुद्रा वाली स्त्री की कांस्य मूर्ति' प्राप्त हुई है?
(a) मोहनजोदड़ों से
(b) कालीबंगा से
(c) हड़प्पा से
(d) बनावली से
Q60. किस सिंधुकालीन स्थल से एक ईंट पर बिल्ली का पीछा करते हुए कुत्ते के पंजों के निशान मिले हैं?
(a) हड़प्पा
(b) मोहनजोदाड़ों
(c) चन्हुदड़ो
(d) लोधल
Q61. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
सूची-1 (हड़प्पीय स्थल) सूची-II (स्थिति)
(a) मांडा 1. राजस्थान
(b) दैमाबाद 2. हरियाणा
(c) कालीपंगा 3. जम्मू-काश्मीर
(d) राखीगढी 4. महाराष्ट्र
कूट: A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 3 4 1
(c) 3 4 1 2
(d) 4 1 2 3
Q62. किस पशु के अवशेष सिंधु घाटी सभ्यता में प्राप्त नहीं हुए हैं?
(a) शेर
(b) घोड़ा
(c) गाय
(d) हाथी
Q63. मानव द्वारा सर्वप्रथम प्रयुक्त अनाज था-
(a) जौ
(b) चावल
(c) ज्वार
(d) बाजरा
Q64. भारतीय उपमहाद्वीप में कृषि के प्राचीनतम साक्ष्य प्राप्त हुए हैं-
(a) कोलडिहवा से
(b) लहुरादेव से
(c) मेहरगढ़ से
(d) टोकवा से
Q65. नवदाटोली का उत्खनन किसने किया था ?
(a) के. डी. बाजपेयी ने
(b) वी.एस. वाकंकड़ ने
(c) एच.डी. सांकलिया ने
(d) मार्टिमर हीलर ने
Q66. नवदाटोली किस राज्य में अवस्थित है?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) छत्तीसगढ़
(d) मध्य प्रदेश
Q67. निम्नलिखित में से किस स्थान पर मानव के साथ कुत्ते को दफनाए जाने का साक्ष्य मिला है?
(a) बुर्जहोम
(b) कोलडिहवा
(c) चोपानी- मांडी
(d) मांडो
Q68. गर्त आवास के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं-
(a) बुर्जहोम से
(b) कोलडिहवा
(c) ब्रह्मगिरि से
(d) संगनकल्लू से
Q69. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण निम्नलिखित विभागों/मंत्रालयों में से किसका संलग्न कार्यालय है?
(a) संस्कृति
(b) पर्यटन
(c) विज्ञान और प्रौद्योगिकी
(d) मानव संसाधन विकास
Q70. राष्ट्रीय मानव संग्रहालय कहाँ पर है?
(a) गुवाहाटी
(b) बस्तर
(c) भोपाल
(d) चेन्नई
Q71. सिंधु घाटी सभ्यता गैर-आर्य थी, क्योंकि-
(a) वह नगरीय सभ्यता थी
(b) उसकी अपनी लिपि थी
(c) उसकी खेतिहर अर्थव्यवस्था थी
(d) उसका विस्तार नर्मदा घाटी तक था।
Q72. सिंधु घाटी संस्कृति वैदिक सभ्यता से भिन्न थी, क्योंकि-
(a) इसके पास विकसित शहरी जीवन की सुविधाएं थी।
(b) इसके पास चित्रलेखीय लिपि थी।
(c) इसके पास लोहे और रक्षा शस्त्रों के ज्ञान का अभाव था।
(d) उपयुक्त सभी
Q73. हड़प्पा संस्कृति की जानकारी का प्रमुख स्त्रोत है-
(a) शिलालेख
(b) पकी मिट्टी की मुहरों पर अंकित लेख
(c) पुरातात्विक खुदाई
(d) उपयुक्त सभी
Q74. सूची-1 को सूची-I से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
सूची-I सूची - II
(a) हड़प्पा 1. शवाधान R-37
(b) लोथल 2. गोदोवारा
(c) कालीबंगा 3. नर्तकी की मूर्ति
(d) मोहनजोदड़ों 4. जुता हुआ खेत
कूट: A B C D
(a) 3214
(b) 3412
(c) 4231
(d) 1243
Q75. हड़प्पा किस नदी के किनारे अवस्थित है?
(a) व्यास
(b) सतलज
(c) रावी
(d) घग्गर
Q76. 'मनुस्मृति' मुख्यतया संबंधित है-
(a) समाज व्यवस्था से
(b) कानून से
(c) राज्य कार्य पद्धति से
(d) अर्थशास्त्र से
Q77. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-1 (वैदिक नदियाँ) सूची-II (आधुनिक नाम)
(a) कुभा 1. गंडक
(b) परुष्णी 2. काबुल
(c) सदानीरा 3. रावी
(d) शत्रुद्रि 4. सतलज
कूट: A B C D
(a) 1 2 4 3
(b) 2 3 1 4
(c) 3 4 2 1
(d) 4 1 3 2
Q78. चन्हूदड़ो के उत्खनन का निर्देशन किया था-
(a) जे. एच. मैक ने
(b) सर जॉन मार्शल ने
(c) आइ. ई. एम. हीलर ने
(d) सर आरेल स्टोन ने
Q79. सिंधु घाटी सभ्यता का कौन-सा स्थान अब पाकिस्तान में है?
(a) कालीबंगा
(b) ढढ़ागा
(c) लोथल
(d) आलमगीरपुर
Q80. पूर्व वैदिक या ऋग्वैदिक संस्कृति का काल किसे माना जाता है?
(a) 1500 ई.पू. 1000 ई०पू०
(b) 1000 ई.पू. 600 ई.पू.
(c) 600 ई.पू.-1800 ई.पू.
(d) इनमें से कोई नहीं
Q81. उत्तर वैदिक का काल किसे माना जाता है?
(a) 1500 ई.पू. 1000 ई.पू.
(b) 1000 ई.पू. 600 ई.पू.
(c) 600 ई.पू. 1800 ई.पू.
(d) इनमें से कोई नहीं
Q82. 'आर्य' शब्द का शाब्दिक अर्थ है-
(a) वीर या योद्ध
(b) श्रेष्ठ या कुलीन
(c) यज्ञकर्ता या पुरोहित
(d) विद्वान
Q83. इनमें से किस फसल का ज्ञान वैदिक काल के लोगों को नहीं था?
(a) जौ
(b) गेहूँ
(c) चावल
(d) तम्बाकू
Q84. वेदों की संख्या कितनी है?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
Q85. ऋग्वेद में उल्लिखित प्रसिद्ध 'दस राजाओं' का युद्ध किस नदी के किनारे लड़ा गया था?
(a) परुष्णी
(b) सरस्वती
(c) विपाशा
(d) अस्किनी
Q86. भारत के राजचिह्न में प्रयुक्त होनेवाले शब्द 'सत्यमेव जयते' किस उपनिषद् से लिए गए हैं?
(a) मुण्डक उपनिषद्
(b) कठ उपनिषद्
(c) ईश उपनिषद्
(d) वृहदारण्यक उपनिषद्
Q87. ऋग्वैदिक आर्यों का मुख्य व्यवसाय क्या था?
(a) कृषि
(b) पशुपालन
(c) शिक्षा
(d) व्यवसाय
Q88. प्रथम विधि निर्माता कौन हैं?
(a) मनु
(b) चाणक्य
(c) चन्द्रगुप्त
(d) सेल्युकस
Q89. भारतीय संगीत का आदिग्रंथ कहा जाता है-
(a) ऋग्वेद
(b) उपनिषद्
(c) यजुर्वेद
(d) सामवेद
Q90. ऋग्वेद में किस मंडल में शूद्र का उल्लेख पहली बार मिलता है?
(a) 7वें
(b) 8वें
(c) 9वाँ
(d) 10वें
Q91. पुराणों की संख्या कितनी है?
(a) 18
(b) 19
(c) 20
(d) 21
Q92. किस देवता के लिए ऋग्वेद में 'पुरंदर' शब्द का प्रयोग हुआ है?
(a) इंद्र
(b) अग्नि
(c) परुण
(d) सोम
Q93. आर्य भारत में बाहर से आए सर्वप्रथम बसे थे
(a) समातट में
(b) प्रागज्योतिष में
(c) पंजाब में
(d) पांचाल में
Q94. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए-
सूची-1 (वेद) सूची-II (यज्ञकर्ता)
(a) ऋग्वेद 1. होता/होतृ
(b) यजुर्वेद 2. अध्वर्यु
(c) सामवेद 3. उद्गाता/उद्गातृ
(d) अथर्ववेद 4. बह्मा
कूट: A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 3 4
(c) 1 2 4 3
(d)4 3 21
Q95. वेदों को 'अपौरुषेय' क्यों कहा गया है?
(a) क्योंकि वेदों की रचना देवताओं द्वारा की गई है
(b) क्योंकि वेदों की रचना पुरुषों द्वारा की गई है
(c) क्योंकि वेदों की रचना ऋषियों द्वारा की गई है.
(d) इनमें से कोई नहीं
Q96. वैशेषिक दर्शन के प्रतिपादक हैं-
(a) कपिल
(b) अक्षपाद गौतम
(c) कणाद
(d) पतंजली
Q97. ऋग्वेद का कौन-सा मंडल पूर्णतः सोम को समर्पित है?
(a) सातवाँ मंडल
(b) आठवाँ मंडल
(c) नौवाँ मंडल
(d) दसवाँ मंडल
Q98. प्रसिद्ध दस राजाओं का युद्ध दशराज्ञ युद्ध किस नदी के तट लड़ा गया?
(a) गंगा
(b) ब्रह्मपुत्र
(c) कावेरी
(d) परुष्णी
Q99. योग दर्शन के प्रतिपादक हैं-
(a) पतंजलि
(b) गौतम
(c) जैमिनी
(d) शंकराचार्य
Q100. उपनिषद् पुस्तकें हैं-
(a) धर्म पर
(b) योग पर
(c) विधि पर
(d) दर्शन पर
[ सभी प्रश्नों के उत्तर ]
1.A
2.D
3.A
4.B
5.A
6.B
7.A
8.A
9.B
10.C
11.C
12.B
13.A
14.A
15.D
16.B
17.C
18.B
19.B
20.A
21.A
22.A
23.B
24.C
25.D
26.B
27.D
28.D
29.C
30.A
31.C
32.A
33.B
34.A
35.A
36.D
37.D
38.C
39.A
40.C
41.A
42.D
43.A
44.D
45.A
46.A
47.D
48.D
49.D
50.B
51.D
52.D
53.B
54.C
55.B
56.D
57.A
58.D
59.A
60.C
61.C
62.A
63.C
64.A
65.C
66.D
67.A
68.A
69.A
70.A
71.A
72.D
73.C
74.D
75.C
76.D
77.B
78.A
79.B
80.A
81.B
82.C
83.D
84.C
85.A
86.A
87.B
88.A
89.D
90.D
91.A
92.A
93.C
94.A
95.A
96.C
97.C
98.D
99.A
100.D