Top 500 Important GK Questions and answer
सामान्य ज्ञान के 500 से अधिक महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
नमस्कार दोस्तों हम आपको अपनी इस पोस्ट में Top 500 gk questions से सम्बन्धित सभी महत्त्वपूर्ण जानकारी देने वाले है जो आपकी सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी है। जीके प्रश्न " जो विभिन्न सरकारी परीक्षाओं UPSC, SSC, Railway, Banking, State PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, CTET, TET, Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET, के लिए बहुत उपयोगी हैं
Q.1खट्टे फलों में कौन सा एसिड होता है?
Ans - साइट्रिक एसिड
Q.2 भारत की राष्ट्रीय नदी का नाम क्या है?
Ans - गंगा
Q.3 विश्व में कुल कितने महाद्वीप हैं?
Ans - सात
Q.4 भारत को किन दो समुद्रों से घेरा गया है?
Ans - अरबी सागर और बंगाल की खाड़ी
Q.5 भारतीय संविधान को पहली बार कब संशोधित किया गया?
Ans - 1950
Q.6 रौलेट एक्ट को किस वर्ष लागू किया गया था?
Ans - 1919
Q.7 भारत की राजधानी कौन सी है?
Ans - नई दिल्ली
Q.8 भारत के उत्तर में कौन सी पर्वत श्रृंखला स्थित है?
Ans - हिमालय
Q.9 दुनिया का सबसे गहरा महासागर कौन सा माना जाता है?
Ans - प्रशांत महासागर
Q.10 पृथ्वी के मध्य से गुजरने वाली रेखा कौन सी है?
Ans - भूमध्य रेखा
Q.11 भारत किस महाद्वीप का भाग है?
Ans - एशिया
Q.12 भारत का एकमात्र रेगिस्तान कौन सा है?
Ans - थार मरुस्थल
Q.13 भारत के राष्ट्रपति कौन है?
Ans - द्रौपदी मुर्मू
Q.14 दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी कौन सी है?
Ans - माउंट एवरेस्ट
Q.15 मनुष्य सांस लेने के लिए कौन सी गैस का उपयोग करते हैं?
Ans - ऑक्सीजन
Q.16 संसद में कौन से 2 हाउसेस है?
Ans - लोक सभा और राज्य सभा
Q.17 लाल ग्रह के रूप में कौन सा ग्रह प्रसिद्ध है?
Ans - मंगल ग्रह
Q.18 रामायण के लेखक कौन थे?
Ans - वाल्मीकि
Q.19 भारत में ब्लू सिटी के नाम से किस शहर को जाना जाता है?
Ans - जोधपुर
Q.20 भारत में कौन सी नोट इशू सिस्टम फ़ॉलो की जाती है?
Ans - मिनिमम रिज़र्व सिस्टम
Q.21 भारतीय संविधान में कितनी भाषाएं है?
Ans - 22
Q.22 हमारा सौर मंडल किस आकाशगंगा में स्थित है?
Ans - मिल्की वे आकाशगंगा
Q.23 मिल्खा सिंह को क्या कहा जाता है?
Ans - फ़्लाइइंग सिख ऑफ़ इंडिया
Q.24 भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है?
Ans - राजस्थान
Q.25 भारत में कितने राज्य और कितनी यून्यन टेरिटॉरी है?
Ans - 29 राज्य और 7 यून्यन टेरिटॉरी
Q.26 भारत के 14th प्रधानमंत्री कौन है?
Ans - नरेंद्र मोदी
Q.27 गुप्त काल में कौन सी गुफाएँ निर्मित की गयी थी?
Ans - अजंता गूफ़ाए
Q.28 7 अजूबों में से कौन सा अजूबा आगरा में स्थित है?
Ans - ताजमहल
Q.29 सह्याद्रि को और किस नाम से जाना जाता है?
Ans - द वेस्टर्न घाट्स
Q.30 भारत की सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला कौन सी है?
Ans - अरावली पर्वत
Q.31 मानव शरीर में रक्त पंप करने वाला अंग कौन सा है?
Ans - हृदय
Q.32 दिन के समय पृथ्वी को प्रकाश देने वाला मुख्य स्रोत क्या है?
Ans - सूर्य
Q.33 हमारा राष्ट्रगान किसने लिखा था?
Ans - रविंद्र नाथ टागोर
Q.34 मनुष्य के शरीर में कुल कितनी किडनी होती हैं?
Ans - दो
Q.35 भारत का गणतंत्र दिवस कब मनाया जाता है?
Ans - 26 जनवरी
Q.36 भारत का राष्ट्रीय पशु कौन सा माना जाता है?
Ans - बाघ
Q.37 भारत के गृह मंत्री कौन है?
Ans - अमित शाह
Q.38 भारत के वित्त मंत्री कौन है?
Ans - निर्मला सीतारमण
Q.39 हमारे सौरमंडल में किस ग्रह का वायुमंडल सबसे घना है?
Ans - शुक्र
Q.40 किस भारतीय ने ‘प्रबुद्ध भारत’ पत्रिका शुरू की?
Ans - स्वामी विवेकानंद
Q.41 बौद्ध धर्म की स्थापना किसने और कहां की थी?
Ans - गौतम बुद्ध, लुम्बिनी (अब नेपाल में)
Q.42 भारत के रक्षा मंत्री कौन है?
Ans - राजनाथ सिंह
Q.43 अशोक के स्तंभ और शिलालेखों के लिए कौन सा साम्राज्य प्रसिद्ध था?
Ans - मौर्य साम्राज्य
Q.44 कौन से गुप्त शासक को ‘भारतीय नेपोलियन’ कहा जाता है?
Ans - समुद्रगुप्त
Q.45 प्राचीन भारतीय ग्रंथों की अधिकांश रचनाएं किस भाषा में लिखी गई थीं?
Ans - संस्कृत
Q.46 साफ दृष्टि के लिए न्यूनतम दूरी कितनी होती है?
Ans - 25 सेमी
Q.47 समतल दर्पण की वक्रता त्रिज्या कितनी होती है?
Ans - अनंत
Q.48 आंख के मध्य स्थित छोटे छिद्र को क्या कहा जाता है?
Ans - पुतली
Q.49 स्वस्थ मानव आंख में प्रतिबिंब कहां बनता है?
Ans - रेटिना पर
Q.50 भारत में लाइसेंस प्राप्त करने की आयु क्या है?
Ans - 18 साल
Q.51 वह प्राचीन नाम क्या है, जिससे पटना नगर को जाना जाता था?
Ans - पाटलिपुत्र
Q.52 समुद्र की गहराई मापने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जाता है?
Ans - फैदोमीटर
Q.53 किस दर्पण का दृष्टि क्षेत्र सबसे बड़ा होता है?
Ans - उत्तल दर्पण
Q.54 वन्दे मातरम् गीत के लेखक कौन थे?
Ans - बंकिमचन्द्र
Q.55 कौनसा भारतीय स्वतंत्र भारत का पहला गवर्नर जनरल था?
Ans - राजगोपालाचारी
Q.56 सर्वप्रथम किसने कहा कि, “स्वतंत्रता मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है”?
Ans - बाल गंगाधर तिलक
Q.57 मोहनजोदड़ो को किस एक नाम से भी जाना जाता है?
Ans - माउण्ट ऑफ डेड
Q.58 सबसे छोटी लंबाई की माप क्या है?
Ans - फर्मी मीटर
Q.59 कार्य करने की क्षमता को क्या कहा जाता है?
Ans - ऊर्जा
Q.60 राज्य सभा को स्थायी सदन क्यों कहा जाता है?
Ans - क्योंकि – इसे कभी भंग नहीं किया जा सकता
Q.61 भारत की सबसे प्राचीन सभ्यता कौन सी थी?
Ans - सिंधु घाटी सभ्यता
Q.62 भारत में कब पहली वार राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया गया था ?
Ans - 1962
Q.63 भारत के संविधान को कब अंगीकृत किया था ?
Ans - 26 नवम्बर 1949
Q.64 प्रसिद्ध ग्रंथ ‘अर्थशास्त्र’ किसने लिखा था?
Ans - कौटिल्य (चाणक्य)
Q.65 यदि राष्ट्रपति का पद खाली है, तो उसे कितनी अवधि के अन्दर भरना आवश्यक है?
Ans - 6 महीने
Q.66 भारतीय संविधान का कौनसा अनुच्छेद जम्मू तथा कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा देता था?
Ans - 370
Q.67 राज्य सभा के सदस्य का कार्यकाल कितना होता है?
Ans - 6 वर्ष
Q.68 भारत की प्रथम रेलगाड़ी द्वारा कितनी दूरी तय की गयी?
Ans - 34 किमी
Q.69 ‘फोर्थ एस्टेट’ पद किसे संदर्भित करता है?
Ans - प्रेस
Q.70 भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन थे?
Ans - डॉ. एस. राधाकृष्णन
Q.71 रिचर पैमाने पर किसको मापा जाता?
Ans - भूकम्प की प्रबलता
Q.72 वैदिक सभ्यता किस नदी से संबंधित थी?
Ans - सरस्वती नदी
Q.73 सिंधु घाटी सभ्यता में स्थित ‘महान स्नानागार’ कहां पाया गया था?
Ans - मोहनजोदड़ो मैं
Q.74 रणथम्भौर चीता शरणस्थल कहाँ पर है?
Ans - राजस्थान
Q.75 भारत के किस राज्य में जनसंख्या का घनत्व सर्वाधिक है?
Ans - बिहार
Q.76. ब्रह्मपुत्र नदी का उद्गम कहाँ से हुआ है?
Ans - तिब्बत में कैलाश पर्वत पूर्वी ढाल से
Q.77 भारत में कौनसा राज्य सबसे अधिक राज्यों की सीमाओं को स्पर्श करता है?
Ans - उत्तर प्रदेश
Q.78 भारत में सबसे लंबा रेलवे जोन कौनसा है?
Ans - उत्तरी रेलवे
Q.79 द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान पहला परमाणु बम किस शहर पर गिराया गया था?
Ans - हिरोशिमा, जापान
Q.80 भारत के किस राज्य में रेलवे लाइन नहीं है?
Ans - मेघालय
Q.81 भारतीय रुपए का पहचान चिह्न (प्रतीक) है?
Ans - ₹
Q.82 ग्रेशम नियम से अभिप्राय है–
Ans - निकृष्ट मुद्रा श्रेष्ठ मुद्रा को संचलन से हटा देती है।
Q.83 कौनसा कर संघ द्वारा लगाया जाता है और राज्यों द्वारा उगाहा तथा विनियोजित किया जाता है?
Ans - स्टाम्प शुल्क (Stamp Duties)
Q.84 प्रसिद्ध पेंटिंग ‘मोना लीसा’ किसने बनाई थी?
Ans - लियोनार्डो दा विंची
Q.84 तेजड़िया (Bull) और मंदड़िया (Bear) वाणिज्य के किस पहलू से सम्बन्धित हैं?
Ans - स्टॉक मार्केट
Q.85 कौनसा कर ऐसा है जिससे कीमत में वृद्धि नहीं होती है?
Ans - आय कर (Income Tax)
Q.86 प्रथम विश्व युद्ध किस वर्ष शुरू हुआ था?
Ans - 1914
Q.87 NIFTY निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है?
Ans - एनएसई (NSE) सूचकांक से
Q.88 विश्व स्वर्ण परिषद् की रिपोर्ट के अनुसार कौनसा देश स्वर्ण का सबसे बड़ा आयातक है?
Ans - भारत
Q.89 1858 का कौन सा अधिनियम ईस्ट इंडिया कंपनी से ब्रिटिश क्राउन को सत्ता स्थानांतरित करता है?
Ans - गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट, 1858
Q.90 ‘भारत के लौह पुरुष’ किसे कहा जाता है?
Ans - सरदार वल्लभभाई पटेल
Q.91 हल्दीघाटी युद्ध में वीरता के लिए किस राजपूत शासक को याद किया जाता है?
Ans - महाराणा प्रताप
Q.92 संयुक्त राष्ट्र में हिंदी में पहला भाषण किसने दिया था?
Ans - अटल बिहारी वाजपेयी
Q.93 विधवा पुनर्विवाह संघ की स्थापना किस समाज सुधारक ने की थी?
Ans - ईश्वर चंद्र विद्यासागर
Q.94 ब्राह्मो समाज की स्थापना किसने की थी?
Ans - राजा राम मोहन राय
Q.95 1857 के विद्रोह के दौरान झांसी की रानी कौन थीं?
Ans - रानी लक्ष्मीबाई
Q.96 महिलाओं के लिए समानता को प्रोत्साहित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ की एजेंसी कौनसी है?
Ans - यूएन विमन (UN) Women;
Q.97 ‘जय हिंद’ का नारा किसने दिया था?
Ans - सुभाष चंद्र बोस
Q.98 संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद् के सदस्यों की कुल संख्या कितनी है ?
Ans - 15
Q.99 ‘भारत की नाइटिंगेल’ किस समाज सुधारक को कहा जाता था?
Ans - सरोजिनी नायडू
Q.100 संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में वीटो पावर वाले स्थायी सदस्य हैं। वे देश कौन से हैं?
Ans - संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन, रूस, फ्रांस और यूनाइटेड किंगडम
Q.101 5वीं बार रूस के राष्ट्रपति कौन बने हैं?
Ans - व्लादिमीर पुतिन
Q.102 हाल ही में दुनिया की सबसे कम ‘प्रजनन दर’ किस देश में दर्ज की गई है?
Ans - दक्षिण कोरिया
Q.103 पृथ्वी और सूर्य के बीच की औसत दूरी कितनी होती है?
Ans - 15 करोड़ किलोमीटर
Q.104 परमाणु बम किस वैज्ञानिक सिद्धांत पर कार्य करता है?
Ans - नाभिकीय विखंडन
Q.105 भारत का पहला कृत्रिम उपग्रह कौन सा था, और इसे कब प्रक्षेपित किया गया?
Ans - आर्यभट्ट, 1975 में
Q.106 SAARC कब स्थापित किया गया था?
Ans - 1985
Q.107 भारत में कितने त्यौहार है?
Ans - 36 प्रमुख त्योहार है।
Q108. खीर भवानी उत्सव किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश में मनाया जाता है?
(a) जम्मू-कश्मीर✅
(b) उत्तराखंड
(c) अंडमान और निकोबार
(d) हिमाचल प्रदेश
Q109. किस मंत्रालय ने कृषि निवेश पोर्टल लॉन्च किया है?
(a) कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय✅
(b)ग्रामीण विकास मंत्रालय
(c) वित्त मंत्रालय
(d)जल शक्ति मंत्रालय
Q110. दुनिया का सबसे बड़ा कंटेनर जहाज 'एमएससी इरीना' वर्तमान में किस देश के झंडे तले चल रहा है?
(a) भारत
(b) पनामा
(c) लाइबेरिया
(d) स्विट्जरलैंड✅
Q111. कैस्पियन गल (लारस कैचिनन्स) नामक एक दुर्लभ प्रवासी पक्षी हाल ही में किस राज्य में देखा गया?
(a) केरल✅
(c) महाराष्ट्र
(b) तमिलनाडु
(d) कर्नाटक
Q112. अंतरराष्ट्रीय वायु परिवहन संघ की 81वीं वार्षिक आम बैठक का मेजबान कौन-सा देश है?
(a) इंडोनेशिया
(b) जापान
(c) चीन
(d) भारत✅
Q113. रायगढ़ किला किस राज्य में स्थित है?
(a) तेलंगाना
(b) महाराष्ट्र✅
(c) कर्नाटक
(d) आंध्र प्रदेश
Q114. मल्टी एजेंसी सेंटर किस संगठन के अंतर्गत संचालित होता है?
(a) इंटेलिजेंस ब्यूरो✅
(b) केंद्रीय जांच ब्यूरो
(c) राष्ट्रीय जांच एजेंसी
(d) रिसर्च एंड एनालिसिस विंग
Q115. राजों की बावली 16 वीं शताब्दी की एक बावड़ी है, जो किस शहर में स्थित है?
(a) दिल्ली✅
(b) इंदौर
(c) पटना
(d) वाराणसी
Q116. दाद रोग किस एजेंट के कारण होता है?
(a) बैक्टीरिया
(b) वायरस✅
(c) कवक
(c) प्रोटोजोआ
Q117. आईएनएस तमाल किस श्रेणी के फ्रिगेट से संबंधित है?
(a) शिवालिक श्रेणी
(b) तलवार श्रेणी
(C) क्रिवाक-III श्रेणी✅
(d) कोलकाता श्रेणी
Q118. भीमगढ़ वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है?
(a) ओडिशा
(b) महाराष्ट्र
(c) आंध्र प्रदेश
(d) कर्नाटक✅
Q119. वैज्ञानिकों ने हाल ही में गोदावरी बेसिन में प्राचीन जंगली आग (पैलियोफायर) के साक्ष्य का पता लगाया है, जो किस भूवैज्ञानिक काल से संबंधित है?
(a) जुरासिक काल
(b) पर्मियन काल✅
(सी) कैम्ब्रियन काल
(d) ट्राइसिक काल
Q120. हाल ही में, खबरों में रहा पेरिटो मोरेनो ग्लेशियर किस देश में स्थित है?
(a) अर्जेंटीना✅
(b) चिली
(c) इक्वाडोर
(d) पेरू
Q121. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने तमिलनाडु के किस जिले में एक नवपाषाणकालीन चट्टान खांचे की खोज की है?
(a) कृष्णागिरी
(b) कोयंबटूर
(c) कन्याकुमारी✅
(d) मदुरै
Q122. नेशनल फ्लोरेंस नाइटिंगेल अवॉर्ड की स्थापना किस मंत्रालय द्वारा की गई थी?
(a) संस्कृति मंत्रालय
(b) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय✅
(c) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(d) रक्षा मंत्रालय
Q123. आइस ब्रेकर मिसाइल किस देश ने विकसित की है?
(a) फ्रांस
(b) रूस
(c) इस्राइल✅
(d) अमेरिका
Q124. किस संगठन ने विश्व धन रिपोर्ट-2025 जारी की है?
(a) विश्व बैंक
(b) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष
(c) बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स
(d) कैपजेमिनी रिसर्च इंस्टीट्यूट✅
Q125. हाल ही में, खबरों में रहे मेनार और खीचन आर्द्रभूमियां किस राज्य में स्थित हैं?
(a) कर्नाटक
(b) राजस्थान✅
(c) महाराष्ट्र
(d) ओडिशा
Q126. विश्व महासागर दिवस कब मनाया जाता है
(a) 6 जून
(b) 7 जून
(c) 8 जून ✅
(d) 9 जून
Q127.भारत की पहली महिला आईपीएस अधिकारी कौन थी?
(a)प्रतिभा पाटिल
(b) डॉ. किरण बेदी✅
(c) द्रौपदी मुर्मू
(d) मायावती
Q128.छत्रपति शिवाजी महाराज जी का राज्याभिषेक दिवस कब मनाया जाता है
(a) 10 जून
(b) 7 जून
(c) 8 जून
(d) 9 जून ✅
Q129. तमहिनी वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है?
(a) महाराष्ट्र✅
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) केरल
Q130. आपदा प्रतिरोधी अवसंरचना पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन-2025 कहां आयोजित किया गया?
(a) इंडोनेशिया
(b) फ्रांस✅
(c) भारत
(d) न्यूजीलैंड
Q131. हाल ही में खबरों में रहा थिटू द्वीप किस क्षेत्र में स्थित है?
(a) दक्षिण चीन सागर✅
(b) लाल सागर
(c) अरब सागर
(d) काला सागर
Q132.2026 में बारहवें ब्रिक्स संसदीय मंच की मेजबानी कौन-सा देश करेगा?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) रूस
(c) भारत✅
(d) चीन
Q133. अमीबिक मेनिंगोएन्सेफेलाइटिस शरीर के किस हिस्से को प्रभावित करता है?
(a) किडनी
(b) फेफड़े
(c) मस्तिष्क✅
(d) हृदय
Q134. किस संस्थान ने डायनेमिक रूट प्लानिंग फॉर अर्बन ग्रीन मोबिलिटी नामक वेब एप विकसित किया है?
(a) आईआईटी, दिल्ली
(b) आईआईटी, बॉम्बे
(c) आईआईटी, कानपुर
(d) आईआईटी, खड़गपुर✅
Q135. किस राज्य सरकार ने ग्रेटर फ्लेमिंगो अभयारण्य की स्थापना की है?
(a) कर्नाटक
(b) महाराष्ट्र
(c) तमिलनाडु✅
(d) केरल
Q136. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने किस योजना के तहत वेस्ट पिकर एन्यूमरेशन एप लॉन्च किया?
(a) नमस्ते योजना✅
(b) स्वच्छ भारत मिशन
(c) अमृत योजना
(d) ग्रीन इंडिया मिशन
Q137. हाल ही में, प्रधानमंत्री ने विश्व पर्यावरण दिवस पर कौन-सा पौधा लगाया ?
(a) तुलसी
(b) नीम
(c) सिंदूर✅
(d) बरगद
Top 80 Space Science GK Questions uestions
अंतरिक्ष विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
नमस्कार दोस्तों हम आपको अपनी इस पोस्ट में अंतरिक्ष विज्ञान से संबंधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं इसलिए आप पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें यदि आपको यह पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों को भी शेयर करें।
Q.1 अंतरिक्ष में सबसे पहले प्लूटो ग्रह का अध्ययन करने वाला उपग्रह कौन सा था?
Ans - न्यू होराइजंस।
Q.2 पृथ्वी का सबसे बड़ा चंद्रमा कौन सा है?
Ans - गेनीमेड।
Q.3 शनि का सबसे बड़ा चंद्रमा कौन सा है?
Ans - टाइटन।
Q.4 बृहस्पति का सबसे बड़ा चंद्रमा कौन सा है?
Ans - गेनीमेड।
Q.5 नेपच्यून का सबसे बड़ा चंद्रमा कौन सा है?
Ans - ट्रिटोन।
Q.6 यूरेनस का सबसे बड़ा चंद्रमा कौन सा है?
Ans - उर्मेटी।
Q.7 सौरमंडल में सबसे बड़ा ग्रह कौन सा है?
Ans - बृहस्पति।
Q.8 सौरमंडल में सबसे छोटा ग्रह कौन सा है?
Ans - बुध।
Q.9 सौरमंडल में सबसे गर्म ग्रह कौन सा है?
Ans - शुक्र।
Q.10 सौरमंडल में सबसे ठंडा ग्रह कौन सा है?
Ans - नेपच्यून।
Q.11 सौरमंडल में सबसे भारी ग्रह कौन सा है?
Ans - बृहस्पति।
Q.12 सौरमंडल में सबसे हल्का ग्रह कौन सा है?
Ans - बुध
Q.13 सौरमंडल में सबसे चमकीला ग्रह कौन सा है?
Ans - शुक्र
Q.14 सौरमंडल में सबसे कम चमकीला ग्रह कौन सा है?
Ans - नेपच्यून।
Q.15 सौरमंडल में सबसे तेज़ गति से घूमने वाला ग्रह कौन सा है?
Ans - बृहस्पति।
Q.16 भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन का गठन 1969 में किया गया। इसका मुख्यालय कहाँ हैं?
Ans - बंगलुरू
Q.17 अन्तरिक्ष में जाने वाले प्रथम व्यक्ति कौन थे?
Ans - यूरी गगारिन ( रूस )
Q.18 चन्द्रमा पर चरण रखने वाले प्रथम व्यक्ति कौन हैं?
Ans - नील ए. आर्मस्ट्रांग
Q.19 अन्तरिक्ष में जाने वाली प्रथम महिला कौन हैं?
Ans - वेलेन्टीना तेरेश्कोवा ( रूस )
Q. 20 अन्तरिक्ष में जाने वाले प्रथम भारतीय कौन हैं?
Ans - राकेश शर्मा
Q.21 अन्तरिक्ष में जाने वाली प्रथम भारतीय मूल की महिला कौन हैं?
Ans - कल्पना चावला
Q.22 अन्तरिक्ष में सर्वाधिक दिन प्रवास, चहलकदमी व अन्तरिक्ष प्रवास के दौरान मैराथन दौड़ में भाग लेने वाली प्रथम महिला कौन है?
Ans - सुनीता विलियम्स ( भारतीय मूल की अमरीकी )
Q.23 पहली बार अन्तरिक्ष में जाने वाला जानवर?
Ans - लाइका नाम की कुतिया
Q.24 विश्व के प्रथम अंतरिक्ष पर्यटक ?
Ans - डेनिस टीटो
Q.25 प्रथम भारतीय उपग्रह का नाम क्या हैं?
Ans - आर्यभटट
Q. 26 क्रोयोजेनिक इंजन का प्रयोग कहाँ किया जाता है?
Ans - स्पेस शटल में
Q.27 अमरीका के प्रथम स्पेस शटल का नाम बताएं ?
Ans - कोलमिबया
Q.28 भारत का पहला मौसम उपग्रह कौनसा है?
Ans - मैटसैट (कल्पना –I )
Q.29 चन्द्रमा की धरती पर भारत का पहला अन्तरिक्ष यान चन्द्रयान-1 का प्रक्षेपण किस तिथि को सफलतापूर्वक किया गया?
Ans - 22 अक्टूबर, 2008
Q.30 आन्ध्र प्रदेश में श्रीहरिकोटा स्थित श्रीहरिकोटा स्पेस सेंटर का नया नाम क्या है?
Ans - प्रो. सतीश धवन स्पेश सेंटर
Q.31 भारत में अन्तरिक्ष अनुसंधान की शुरूआत का श्रेय किसे जाता है?
Ans - विक्रम साराभाई को
Q.32 भारत की प्रथम महिला अन्तरिक्ष वैज्ञानिक का नाम बताएं?
Ans - सविता रानी
Q.33 इसरो (ISRO) का पूरा नाम क्या है?
Ans - भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन
Q.34 इनसेट ( INSAT) का पूरा नाम क्या है?
Ans - भारतीय राष्ट्रीय उपग्रह प्रणाली
Q.35 प्रथम उपग्रह आर्यभटट का प्रक्षेपण कब किया गया था?
Ans - 19 अप्रैल, 1975 की
Q.36 भारत का प्रथम संचार उपग्रह कौन-सा था?
Ans - एप्पल
Q.37 इनसेट श्रृंखला का पहला उपग्रह कौनसा था?
Ans - इनसेट -1A
Q.38 भारत का प्रथम दूरसंवेदी उपग्रह कौन सा था?
Ans - SROSS–A
Q.39 भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन ( इसरो ) का उद्देश्य क्या है?
Ans - अन्तरिक्ष विज्ञान, अन्तरिक्ष प्रौधोगिकी और अन्तरिक्ष अनुप्रयोग में राष्ट्र की बढ़ती हुई गतिविधियों की योजना बनाना, उन्हें व्यवस्थित करना और उन्हें कार्यानिवत करना
Q.40 भारत सरकार द्वारा अन्तरिक्ष आयोग की स्थापना कब की गई?
Ans - 1972
Q.41 अन्तरिक्ष आयोग का मुख्यालय कहां है?—
Ans - बंगलुरु
Q.42 भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन किस के अधीन उसके अनुसंधान और विकास संगठन के रूप में कार्य करता है?
Ans - अन्तरिक्ष विभाग
Q.43 भारत का पहला रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट कहां से छोड़ा गया था?
Ans - बैकानूर
Q.44 भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान समिति का गठन कब किया गया था?
Ans - 1962
Q.45 विश्व में उपग्रह छोड़ने की क्षमता रखने वाले देशों की संख्या कितनी हैं?
Ans - 7
Q.46 वह प्रथम मानव रहित बग्गी जिसे चंद्रतल पर चलने का गौरव प्राप्त हैं?
Ans - लूनाखोद –1 ( रूस )
Q.47 अन्तरिक्ष में जाने वाली प्रथम अमेरिकी महिला कौन हैं?
Ans - सैली राइड ( 1983 में )
Q.48 चंद्रतल पर मनुष्य को उतारने वाला प्रथम देश कौन सा हैं?
Ans - अमेरिका
Q.49 अन्तरिक्ष में तैरने वाले प्रथम व्यक्ति कौन थे?
Ans - अलेक्सी लियोनोव ( रूस, 1965 )
Ans - एडवर्ड व्हाइट
Q.51 राकेश शर्मा की अन्तरिक्ष यात्रा के साथ ही भारत अन्तरिक्ष में मानव भेजने वाला विश्व का कौन सा राष्ट्र बना?
Ans - 14 वां
Q.52 अमेरिकी स्पेस शटल की पहली महिला चालक कौन थी?
Ans - एलिन कोलिन्स
Q.53 चंद्रमा के लिए यात्रा करने वाला प्रथम अन्तरिक्ष यान कौन सा है?
Ans -अपोलो-8
Q.54 अन्तरिक्ष में जाने वाले प्रथम एशियाई कौन हैं?
Ans - फाम तुआन ( वियतनाम, 1980 )
Q.55 सर्वाधिक सात बार अन्तरिक्ष यात्रा करने वाले प्रथम व्यक्ति कौन हैं?
Ans - जेरी रौस ( अमेरिका, 2002 )
Q.56 भारत के किस प्रधानमंत्री ने ‘जय विज्ञान’ का नारा दिया था?
Ans - श्री अटल बिहारी वाजपेयी
Q.57 राकेट से अन्तरिक्ष में गया पहला जानवर कौन सा हैं?
Ans - अलबर्ट नामक बंदर
Q.58 प्रथम भारतीय उपग्रह ‘आर्यभटट’ को अन्तरिक्ष में कब स्थापित किया गया?
Ans - 19 अप्रैल, 1975 को
Q.59 प्रथम स्वदेश निर्मित उपग्रह इन्सेट-2ए किस तिथि को अन्तरिक्ष में स्थापित किया गया?
Ans - 10 जुलाई 1992 को
Q.60 भारत का प्रथम उपग्रह कहां से प्रक्षेपित किया गया था?
Ans - रूस के कोस्मोड्रोम से
Q.61 भारत का प्रथम संचार उपग्रह केंद्र कहां स्थापित किया गया?
Ans - महाराष्ट्र के आवी में
Q.62 प्रथम वाणिजियक संचार उपग्रह का नाम बतांए?
Ans - अली बर्ड
Q.63 भारत के पहले दूर संवेदी उपग्रह का नाम बताएं?
Ans - आई.आर.एस. – 1ए
Q.64 विश्व में सिर्फ तीन राष्ट्र अन्तरिक्ष में मानवयुक्त उड़ान की क्षमता का प्रदर्शन कर चुके हैं, वे राष्ट्र कौन-कौन हैं?
Ans - सं.रा. अमेरिका, रूस व चीन
Q.65 संयुक्त राज्य अमेरिका का वह अन्तरिक्ष यान जिस के विस्फोटित होने से कल्पना चावला की मृत्यु हुई?
Ans - कोलंबिया
Q.66 सूर्य क्या है?
Ans - सूर्य एक तारा है, जो हमारे सौर मंडल का केंद्र है।
Q.67 पृथ्वी के चारों ओर कौन घूमता है?
Ans - चंद्रमा पृथ्वी का प्राकृतिक उपग्रह है, जो पृथ्वी के चारों ओर घूमता है।
Q.68 किस ग्रह को लाल ग्रह कहा जाता है?
Ans - मंगल ग्रह को लाल ग्रह के रूप में जाना जाता है।
Q.69 किस ग्रह पर सबसे अधिक चंद्रमा हैं?
Ans - शनि ग्रह पर सबसे अधिक चंद्रमा हैं, लगभग 145।
Q.70 पहले अंतरिक्ष यात्री कौन थे?
Ans - युरी गागरिन पहले अंतरिक्ष यात्री थे, जो 1961 में अंतरिक्ष में गए थे।
Q.71 पहला कृत्रिम उपग्रह क्या था?
Ans - स्पुतनिक 1 पहला कृत्रिम उपग्रह था, जिसे 1957 में सोवियत संघ द्वारा लॉन्च किया गया था।
Q.72 अंतरिक्ष में पहला मानव रहित मिशन क्या था?
Ans - लुनिक 1 पहला मानव रहित अंतरिक्ष मिशन था, जो 1959 में सोवियत संघ द्वारा लॉन्च किया गया था।
Q.73 पहला चंद्र मिशन कौन सा था?
Ans - लुनिक 1 पहला चंद्र मिशन था, जो 1959 में सोवियत संघ द्वारा लॉन्च किया गया था।
Q.74 अंतरिक्ष में पहला मानव मिशन कौन सा था?
Ans - वॉस्टोक 1 पहला मानव अंतरिक्ष मिशन था, जिसे 1961 में सोवियत संघ द्वारा लॉन्च किया गया था।
Q.75 अंतरिक्ष में पहला मानव पैदल यात्रा कौन सा था?
Ans - अलेक्सी लियोनोव 1965 में अंतरिक्ष में पहला मानव पैदल यात्रा करने वाले थे।
Q.76 अंतरिक्ष में जाने वाले पहले व्यक्ति कौन थे?
Ans - यूरी गागरिन, एक सोवियत पायलट, 12 अप्रैल 1961 को अंतरिक्ष में गए थे।
Q. 77 पहला मानव रहित उपग्रह कौन था जो इसरो ने विकसित किया?
Ans - आर्यभट्ट, जो भारत का पहला मानव रहित उपग्रह था, जिसे इसरो ने 1975 में विकसित किया था।
Q.78 अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय कौन थे?
Ans - राकेश शर्मा, जो 1984 में सोयूज टी-11 पर थे।
Q.79 भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक कौन थे?
Ans - डॉ. विक्रम साराभाई को भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम का जनक माना जाता है।
Q.80 अंतरिक्ष विभाग (DOS) और अंतरिक्ष आयोग की स्थापना कब हुई थी?
Ans - 1972 में, अंतरिक्ष विभाग ( DOS) और अंतरिक्ष आयोग की स्थापना हुआ थी
TOP 100 GK Questions Answers in hindi
सामान्य ज्ञान के 100 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
Q1. इंस्पायर योजना किस संगठन की प्रमुख पहल है?
(a) वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद
(b) शिक्षा मंत्रालय
(c) भारतीय रिजर्व बैंक
(d) विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग
Q2. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है?
(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) ओडिशा
(d) महाराष्ट्र
Q3. वैश्विक रूप से महत्वपूर्ण कृषि विरासत प्रणाली को किस संगठन ने शुरू किया था?
(a) विश्व बैंक
(b) खाद्य और कृषि संगठन
(c) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम
(d) विश्व व्यापार संगठन
Q1. 'हिन्दू उत्तराधिकार अधिनियम' किस सन् में पारित हुआ?
(A) 1956
(B) 1856
(C) 1961
(D) 1964
Q2. "Some aspect of family in Mahuva" पुस्तक में लेखक कौन हैं?
(A)ए.आर. माहेश्वरी
(B)के.एल. शर्मा
(C)आई.पी. देसाई
(D)के.एम. कपाड़िया
Q3. "परिवार ही एक ऐसा समूह है जिसे मनुष्य पशु अवस्था से अपने साथ लाया है।" यह कथन किसका है?
(A) पैरेटो
(B)जार्ज सिमेल
(C)मैलिनोवस्की
(D) मर्टन
Q4. 'मानव और संस्कृति' पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A)एस.सी. दुबे
(B) वेबर
(C)श्यामाचरण दुबे
(D)मैलिनोवस्की
Q5. संयुक्त परिवार की प्रकृति निम्न में से किस प्रकार की होती है?
(A)समाजवादी
(B)साम्यवादी
(C)नाजीवादी
(D)पूँजीवादी
Q6."सती प्रथा निरोधक अधिनियम" कब बना था?
(A) 1900
(B) 1829
(C) 1961
(D) 1820
Q7.किस अधिनियम में विधवा-पुनर्विवाह एवं अन्तर्जातीय विवाह को मान्यता प्रदान की गयी?
(A)हिन्दू विवाह अधिनियम
(B) विशेष विवाह अधिनियम
(C) सती प्रथा निरोधक अधिनियम
(D)विधवा पुनर्विवाह अधिनियम
Q8. 'ब्रह्म समाज' की स्थापना कब हुई ?
(A) 1821
(B) 1828
(C) 1729
(D) 1802
Q9. 'अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस' कब बनाया जाता है?
(A) 7 मार्च
(B) 2 अप्रैल
(C) 8 मार्च
(D) 3 मई
Q10. आदिकालीन भारत में किन्हें 'भग्न पुरुष' कहा गया?
(A) ब्राह्मणों को
(B) क्षत्रियों को
(C) वैश्यों को
(D) दलितों को
Q11. 'महिला-समृद्धि' योजना कब शुरू की गई?
(A) 2 अक्टूबर, 1993
(B) 2 अक्टूबर, 1992
(C) 5 नवम्बर, 1993
(D) 1 अक्टूबर, 1994
Q12. भारत में 'अन्नपूर्णा योजना' कब प्रारम्भ की गई?
(A) 1993
(B) 1999
(C) 2000
(D) 2006
Q13. 'संस्कृतिकरण' की अवधारणा किसने दी?
(A) ए.आर. देसाई
(B) एस.सी. दुबे
(C) एम.एन. श्रीनिवास
(D) घुर्ये
Q14. दलितों की सर्वाधिक जनसंख्या किस राज्य में है?
(A) राजस्थान
(B) उत्तर प्रदेश
(C) बिहार
(D) हरियाणा
Q15. काका कालेकर आयोग ने कितनी जातियों को पिछड़े वर्ग के अन्तर्गत रखा?
(A) 2,553
(B) 2,399
(C) 2,711
(D) 3,799
Q16. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में महिलाओं की साक्षरता का प्रतिशत कितना है?
(A) 45.9%
(B) 58.8%
(C) 65.46%
(D) 60.8%
Q17. भारतीय समाज में परिवर्तन के अध्ययन हेतु द्वन्द्वात्मक ऐतिहासिक उपागम किसने प्रस्तुत किया?
(A) वेबर
(B) दुर्खीम
(C) कार्ल मार्क्स
(D)लुईस ड्यूमोण्ट
Q18. 'पीपुल ऑफ इण्डिया' के लेखक कौन हैं?
(A) घुर्ये
(B)गुहा
(C)के.एल. शर्मा
(D) रिज़ले
Q19. 'राष्ट्रीय एकीकरण' को प्रभावित करने वाले कारक हैं:
(A)जातिवाद
(B)नक्सलवाद
(C)साम्प्रदायिकता
(D)उपरोक्त सभी
Q20. डॉ. योगेन्द्र सिंह ने भारत के सामाजिक परिवर्तन एवं रूपान्तरण के अध्ययन के लिये कौन-सा उपागम बताया?
(A)द्वन्द्वात्मक ऐतिहासिक उपागम
(B)एकीकृत उपागम
(C)ज्ञानात्मक ऐतिहासिक उपागम
(D) संरचनात्मक उपागम
Q21. निम्नलिखित में कौन सी प्रजाति है?
(A) ब्राह्मण
(B) क्षत्रिय
(C) वैश्य
(D) नीग्रिटो
Q22. वर्ण-व्यवस्था का आधारभूत उद्देश्य समाज का किस प्रकार का विभाजन करना है?
(A) नैतिक
(B) कार्यात्मक
(C) प्रजातीय
(D) धार्मिक
Q23. तंजौर के 'श्री पुरम' गाँव का अध्ययन कर जाति-- वर्ग की सह उपस्थिति का उल्लेख किसने किया?
(A) पी.सी. जोशी
(B) के.ले. शर्मा
(C) आन्द्रे बेतेई
(D) माइकल यंग
Q24. इनमें से कौन 'कास्ट, क्लास और पावर' से सम्बद्ध है?
(A) मैकाइवर
(B)पी.सी. जोशी
(C) माइकल यंग
(D) आन्द्रे बेतेई
Q25. व्यक्तियों का एक ऐसा संगठन जो एक निश्चित भू-भाग में रहता है, उसे हम
(A) समूह कहते हैं।
(B) सीमांत कहते हैं।
(C)समुदाय कहते हैं।
(D)संस्था कहते हैं।
Q26.एस.सी. दुबे में गाँव के वर्गीकरण के कितने आधार प्रस्तुत किये हैं?
(A) छ:
(B) पाँच
(C) चार
(D) तीन
Q27.पूर्व वैदिक कालीन सभ्यता का ज्ञान हमें किस ग्रन्थ से मिलता है?
(A) ऋग्वेद
(B)रामायण
(C)महाभारत
(D) पुराण
Q28.नियोजित परिवर्तन के प्रमुख उद्देश्य हैंः
(A)समाज कल्याण
(B)व्यक्तित्व का विकास
(C)सामाजिक पुनर्निर्माण
(D)उपरोक्त सभी
Q29. माल्थस के जनसंख्या सिद्धान्त के अनुसार जनसंख्या की वृद्धि किस क्रम में होती है?
(A)गणितीय अनुपात
(B)ज्यामितिक क्रम
(C)क्षैतिज क्रम
(D)घटते क्रम
Q30.वर्ग में समूह के सदस्यों में पाया जाता है?
(A)उतार और चढ़ाव
(B)समानता का तत्व
(C)भ्रातृत्व
(D) वैमनस्य
Q31. "एक सामाजिक वर्ग ऐसे व्यक्तियों का योग है जिनकी एक दिये हुये समाज में अनिवार्य रूप से समान सामाजिक स्थिति होती है।" यह परिभाषा किसने दी?
(A) आगवर्न
(B) वेबर
(C)जिन्सबर्ट
(D) रॉस
Q32. जब कोई व्यक्ति एक विशेष वर्ग के व्यक्ति से ही विवाह करता है, तो उसे कहते हैं:
(A)अनुलोम विवाह
(B)अधिमान्य विवाह
(C) साली विवाह
(D) प्रतिलोम विवाह
Q33.जनजातियों के लिये 'राष्ट्रीय उपवन' का सुझाव निम्नांकित में से किसने दिया है?
(A) देसाई
(B) एल्विन
(C) मजूमदार
(D) पारसन्स
Q34. जनजातियों को भारतीय समाज में आत्मसात् करने का सुझाव किसका है?
(A)अक्षय देसाई
(B) मजूमदार
(C) बोगार्डस
(D) पारसन्स
Q35. निम्न में से कौन सी सामाजिक-सांस्कृतिक एकीकरण की प्रक्रिया है?
(A) पृथक्करण
(B)आत्मसात
(C) दोनों (A) और (B)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q36. 'द रूल्स ऑफ सोशियोलॉजिकल मेथड' पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) वेबर
(B) मार्क्स
(C) दुर्खीम
(D) मूर
Q37. पुनः अपनी जनजातीय संस्कृति की ओर लौटने की प्रक्रिया को कहते हैं:
(A)संस्कृतिकरण
(B)परसंस्कृतिकरण
(C) सात्मीकरण
(D) पुनर्जनजातीयकरण
Q38. वनों में आग लगाकर और फिर उस पर खेती करना, भूमि कृषि योग्य नहीं रहने पर अन्य वन में आग लगाकर खेती करना कहलाता हैः
(A) साझेदारी खेती
(B)बंटाईदारी खेती
(C) जमींदारी खेती
(D) स्थानान्तरणशील कृषि
Q39. "होमो हाइरारकिक्स' नामक पुस्तक के लेखक कौन है?
(A) एम.सी. दुबे
(B)लुईस ड्यूमोण्ट
(C)ए.आर. देसाई
(D) डी.पी. मुखर्जी
Q40. किस विद्वान का कथन है कि "नगर ऐसी संस्था जहाँ के अधिकतर निवासी कृषि कार्य के अतिरिक्त अन्य उद्योगों में व्यस्त हों।"
(A) पेट्रिक गिडेस
(B) ममफोर्ड
(C)लेविस वर्थ
(D)विलकाक्स
Q41. ईसाईयों का भारत की कुल जनसंख्या में कितना प्रतिशत है?
(A) 5%
(B) 2.32%
(C) 4.1%
(D) 6.2%
Q42. वर्ग पूर्णतः किस व्यवस्था पर निर्भर है?
(A) परम्परागत
(B) आधुनिक
(C) प्रवृत्त
(D) अर्जित
Q43. संयुक्त परिवार में निम्न में से किसका अभाव है?
(A) बाल विवाह
(B) पर्दा प्रथा
(C) स्त्रियों की दासता
(D) स्त्रियों की शिक्षा
Q44. किस विद्वान का कथन है कि "पैतृक परिवार ही सामाजिक जीवन का मूल और सार्वभौम रूप है"?
(A) एच.एस. मेन
(B) मार्गन
(C) वेस्टरमार्क
(D) मरडॉक
Q45. 'ट्रेड यूनियन अधिनियम' कब पारित हुआ?
(A) 1947
(B) 1926
(C) 1952
(D) 1923
Q46. 'कास्ट इन इण्डियन पॉलिटिक्स पुस्तक किसने
लिखी?
(A) रजनी कोठारी
(B) पी. एच. प्रभु
(C) कृष्ण दत्त भद्ट
(D) एम.एन, श्रीनिवास
Q47. 'जाति, वर्ग और व्यवसाय के लेखक कौन हैं?
(A) जी. एस. घुर्ये
(B) एस. सी. दुवे
(C) डी. पी. मुखर्जी
(D) योगेन्द्र सिंह
Q48. 'इण्डयन साधु' पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) एस.सी. दुबे
(B) एम. एन. श्रीनिवास
(C) इरावर्ती कर्वे
(D) घुर्ये
Q49. मनु ने कर्म के कितने भेद किये हैं?
(A) एक
(B) चार
(C) पाँच
(D) तीन
Q50. 'मानव समाज' पुस्तक के लेखक हैं:
(A) किंग्सले डेविस
(B) एम.एन, श्रीनिवास
(C) ममफोर्ड
(D) विलकोंक्स
Q51. किसने कहा है कि "जाति एक बन्द वर्ग है।"
(A) मजूमदार एवं मदन
(B) क्लंट
(C) हट्ठन
(D) कूले
Q52. किस विद्वान ने जाति की आठ सांस्कृतिक
संरचनात्मक विशेषताओं का उल्लेख किया है?
(A) हटुटन
(B) घुर्ये
(C) कूले
(D) लंट
53. 'अनुसूचित जाति' शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम कब
किया गया?
(A) 1940
(B) 1935
(C) 1947
(D) 1952
Q54."अस्पृश्य जातियाँ वे हें जिनके स्पर्श से एक व्यक्ति
अपवित्र हो जाये और उसे पवित्र होने के लिये कुछ
कृत्य करने पड़ें' यह परिभाषा किसने दी है?
(A) हट्टन ने
(B) मैकाइवर ने
(C) के. एन. शर्मा ने
(D) मर्टन ने
Q55. किसका कथन है कि भूमि ने जाति को व मशीनों
ने वर्गों को जन्म दिया-
(A) माइकल यंग
(B) मर्टन
(C) मैकाइवर
(D) पारसन्स
Q56. जब वर की सामाजिक श्रेणी, वर्ग, जाति व वर्ण
वधू से उच्च होते हैं, तो ऐसे विवाह को कहते हैं.
(A) अनुलोम विवाह
(8) अन्तर्विवाह
(C) प्रतिलोम विवाह
(D) बहिर्विवाह
Q57. जब पुरुषों का एक समूह स्त्रियों के एक समूह से
विवाह करता है तो ऐसे विवाह को कहते हैं
(A) द्वि-पत्नी विवाह
(B) साली विवाह
(C) बहु-विवाह
(D) समूह विवाह
Q58. "धर्म आध्यात्मिक शक्ति में विश्वास है।" धर्म की
यह परिभाषा किस विद्वान ने दी है-
(A) फ्रेजर
(B) दुर्खीम
(C) एडवर्ड टायलर
(D) वेबर
Q59. सोशियोलॉजी ऑफ रिलीजन पुस्तक के लेखक
हैं
(A) थॉमस ओडिया
(B) दुर्खीम
(C) परेटो
(D) टायलर
Q60. 'दि गोल्डन बो' नामक पुस्तक के लेखक हैं-
(A) फ्रेजर
(৪) दुर्खीम
(C) टायलर
(D) काडरिंगडन
Q61. सामप्रदायिकता एक रोग है और वह भी संक्रामक
किसका कथन है.
(A) रामधारी सिंह दिनकर
(8) मैकाइवर
(C) पारसन्स
(D) आगवर्न
Q62. "जातिवाद, राजनीतिकता में रुपान्तरित एक जाति
के प्रति निष्ठा है।" किसका कथन है.
(A) मैकाइवर
(B) हॉ.एन. प्रसाद
(C) पारसन्स
(D) एम. एन.श्रीनिवास
Q63. 'आल इण्डिया मुस्लिम लीग की स्थापना कब हुई-
(A) 1908
(B) 1905
(C) 1906
(D) 1907
Q64. 'दी प्रॉब्लम ऑफ माइनारिटीज' पुस्तक के लेखक
कौन हैं?
(A) के. बी.कृष्ण
(B) के. एन. शर्मा
(C) पी. एच. प्रभ्
(D) रजनी कोठारी
Q65. संविधान की आठरवीं अनुसूची में कितनी भाषाओं
को मान्यता प्रदान की गई है?
(A) 22
(B) 21
(C) 32
(D) 33
Q66. 1976 में संविधान की प्रस्तावना में राष्ट्रीय एकता
के साथ कौन सा शब्द जोड़ा गया?
(A) अखण्डता
(B) सहिष्णुता
(C) आतृत्च
(D) समानता
Q67.किस विद्वान ने भारतीय समाज के अध्ययन हेतु
संरचनात्मक-प्रकार्यात्मक परिप्रेक्ष्य को अपनाया?
(A) डी.पी. मुखर्जी
(B) एम.एन, श्रीनिवास
(C) लुईस इयूमोण्ट
(D) ए.आर, देसाई
Q68. एशियाटिक सोसायटी'" की स्थापना कब की गयी
थी?
(A) 1784
(B) 1788
(C) 1786
(D) 1887
Q69. सोशल थ्योरी और सोशल स्ट्रक्चर'" पुस्तक के
लेखक कौन हैं?
(A) जॉनसन
(B) राबर्ट मर्टन
(C) क्लूखौन
(D) रेडक्लिफ ब्राउन
Q70. निम्नलिखित में से किसने भारत विद्याशास्त्रीय
परिप्रेक्ष्य को अपनाया है?
(A) घुर्ये
(B) इयूमोण्ट
(C) घुर्ये और इयूमोण्ट
(D) ए.आर. देसाई
Q71. "जब एक वर्ग पूर्णतः आनुवंषशिकता पर आधारित
होता है, तो हम उसे जाति कहते हैं।" यह कथन
किसका है-
(A) मजूमदार एवं मदन
(B) कूले
(C) हट्टन
(D) ब्लण्ट
Q72. जाति-व्यवस्था में परिवर्तन के लिये उत्तरदायी
कारक नहीं हैं?
(A) वैश्वीकरण
(B) नगरीकरण
(C) जजमानी प्रथा
(D) पाश्चात्य शिक्षा
Q73. 'अनुकूलतम जनसंख्या का सिद्धान्त' के समर्थक
नहीं है-
(A) डेविस
(B) कार-साण्डर्स
(C) केनन
(D) डाल्टन
Q74. "एन ऐसे ऑन प्रिन्सीपल्स ऑफ पापुलेशन" पुस्तक
के लेखक कौन हैं?
(A) साण्ड्स
(B) डॉल्टन
(C) थॉमस राबर्ट माल्थस
(D) केनन
Q75. इनमें से किसने 'मालिक व साहूकार' इन दो वर्गों
का उल्लेख किया?
(A) थोर्नर
(B) पारसन्स
(C) मर्टन
(D) माइकल यंग
Q76. किसका कथन है कि "वर्ग तथ्यतः समूह होते हैं"?
(A) मैकाइवर
(B) मर्टन
(C) वीरस्टीड
(D) वाटोमोर
Q77. किसने जनजातियों को पिछ्डे हिन्दू की संज्ञा दी
है।
(A) मजूमदार और मदन
(B) ए.आर. देसाई
(C) जी. एस. घुरिये
(D) एस.सी. दुबे
Q78. 'प्रकार्यवाद के समर्थकों में कौन नहीं है?
(A) डेविस
(B) पारसन्स
(C) घुर्ये
(D) मूर
Q79. "आज घुरिये ही एकमात्र समाजशास्त्रीय है, अन्य
भारत में समाजशास्त्री हैं।" यह कथन किसका हैं।
(A) एस.सी.दुबे
(B) डी.पी. मुखर्जी
(C) योगेन्द्र सिंह
(D) डेविस
Q80. 'दि इण्डियन विलेज' नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) एस.सी.दुबे
(B)ए.आर. देसाई
(C)लुईस ड्यूमोण्ट
(D) डी.पी. मुखर्जी
Q81. 'रूरल लाइफ' पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A)कार्ल गाल्पिन
(B)ममफोर्ड
(C)कूले
(D)लुईस वर्थ
Q82. 'ग्राम्य-नगर' शबद का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया था?
(A)ममफोर्ड
(B)पेट्रिक गिडेस
(C) मूर
(D) कूले
Q83. दिये गये विकल्पो में से वह विशेषता जो नगर की विशेषता नहीं है?
(A)द्वितीयक सम्बन्ध
(B)संयुक्त परिवार
(C)द्वितीयक नियन्त्रण
(D)व्यक्तिवादिता
Q84. हिन्दू जीवन व्यवस्था में व्यक्ति पर कितने प्रकार के ऋण माने जाते हैं?
(A) दो
(B) तीन
(C)चार
(D)पाँच
Q85. प्रमुख संस्कार कितने प्रकार के होते हैं?
(A) 14
(B) 10
(C) 12
(D) 16
Q86. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में कुल जनसंख्या का कितने प्रतिशत भाग गाँव में रहता है?
(A) 68.84
(B) 75
(C) 74.22
(D) 71.22
Q87. आश्रम व्यवस्था के अन्तर्गत कितने आश्रमों का उल्लेख किया गया है?
(A) 5
(B) 4
(C) 6
(D) 8
Q88. उत्तर प्रदेश के किशनगढ़ी गाँव का अध्ययन निम्नांकित में से किसने किया है?
(A) डेविस
(B) लेविस
(C) मर्टन
(D) मैकिम मैरियट
Q89. 'कस्बा' कितनी जनसंख्या की आबादी वाले क्षेत्र को कहते हैं?
(A) 5,000 से 10,000
(B) 10,000 से 20,000
(C) 20,000 से 30,000
(D) 30,000 से 40,000
Q90. निम्नलिखित में से कौन सा स्वरूप गाँव का है?
(A) मूर्त
(B)अमूर्त
(C) अदृश्य
(D) मूर्त व अमूर्त दोनों
Q91. जनजातियों का सरकारी नौकरियों में आरक्षण कितना है?
(A) 15 प्रतिशत
(B) 7.5 प्रतिशत
(C) 2.5 प्रतिशत
(D) 5 प्रतिशत
Q92. जाति शब्द की उत्पत्ति का पता किसने लगाया था?
(A) मैकाइवर
(B) कूले
(C) हट्टन
(D)ग्रेसिया डी. ओरटा
Q93. गाँव को 'जीवन-विधि' के रूप में किसने परिभाषित किया है?
(A)टी.एन. मदन
(B)डी.एन. मजूमदार
(C) एस.सी. दुबे
(D) एम.एन. श्रीनिवास
Q94. किस वैज्ञानिक ने जनजातियों की समस्याओं के समाधान के लिये विशिष्ट विश्वविद्यालयों की स्थापना का सुझाव दिया?
(A) घुर्ये
(B) एल्विन
(C) एस.सी. दुबे
(D)इनमें से कोई नहीं
Q95. स्त्री को धर्म-कार्य एवं मोक्ष में बाधक किसने माना है?
(A)ईसा मसीह ने
(B)सेण्ट पॉल ने
(C)सेण्ट मैथ्यू ने
(D)एम.पी. जॉन ने
Q96. 'हिन्दू विवाह एक धार्मिक संस्कार है।' यह कथन किसका है?
(A)एम.एन. श्रीनिवास
(B)एस.सी. दुबे
(C)के.एम. कापड़िया
(D)किंग्सले डेविस
Q97. "प्रभु जाति" की अवधारणा किस समाजशास्त्री ने दी है?
(A)मैकिम मैरियट
(B)एम.एन. श्रीनिवास
(C)घुर्ये
(D)आन्द्रे बेतेई
Q98. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की सबसे बड़ी जनजाति कौन सी है?
(A) भील
(B) टोडा
(C) गोंड
(D) खासी
Q99. 'डोगरी' भाषा किस क्षेत्र में बोली जाती है?
(A)हिमाचल प्रदेश
(B)जम्मू एवं कश्मीर
(C)झारखण्ड
(D)छत्तीसगढ़
Q100. भारत का सबसे प्राचीन धर्म कौन-सा है?
(A) बौद्ध
(B)हिन्दू
(C)इस्लाम
(D)ईसाई
Top 100 Science GK Questions Answers in hindi
Science GK Quiz in Hindi: विज्ञान से जुड़े महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न
[ Top Science GK Questions in hindi ]
Q.1 गोल्डन राइस में कौनसा विटामिन पाया जाता है।
A. विटामिन AB. विटामिन B
C. विटामिन C
D. विटामिन D
Q.2 कौनसी अधातु कमरे के तापमान पर द्रव्य अवस्था में होती हैं?
सल्फर
ब्रोमीन
कार्बन
ऑक्सीजन
Q.3 कौनसी धातु कमरे के तापमान पर द्रव्य अवस्था में होती हैं।
गैलियम
सीज़ियम
रुबिडियम
पारा
Q.4 किस विटामिन में कोबाल्ट धातु पाया जाता है?
A. विटामिन A
B. विटामिन B 12
C. विटामिन C
D. विटामिन E
Q.5 जल में घुलनशील विटामिन है।
विटामिन A और B
विटामिन Bऔर C
विटामिन C और D
विटामिन D और E
Q.6 वसा में घुलनशील विटामिन है।
विटामिन A,B,C,D
विटामिन D,E,K,A
विटामिन K,E,D,A
विटामिन B,C,E,D
Q.7 सबसे बड़ी कोशिका कौन सी होती है?
शुतुरमुर्ग
हाथी
कंगारू
मनुष्य
Q.8 सबसे लम्बी कोशिका कौनसी होती हैं?
तंत्रिका तंत्र
लाल रक्त कोशिकाएं
श्वेत रक्त कोशिकाएं
मांसपेशी कोशिकाएं
Q.9 जीव द्रव्य ( protoplasm) का नामकरण किसने किया था?
न्यूटन
पुरकिंजे
मैक्सवैल
मण्डल
अर्ध पारगम्य
सजीव
असजीव
इनमें से कोई नही
Q.11 प्रोटीन की फैक्ट्री किसे कहा जाता हैं?
राइबोसोम
माइटोकॉन्ड्रिया
क्लोरोप्लास्ट
इनमें से कोई नही
प्लाज्मा झिल्ली
साइटोप्लाज्म
नाभिक झिल्ली
इनमें से कोई नही
Q13. कोशिका की आत्मघाती थैली किसे कहा जाता हैं?
राइबोसोम
माइटोकॉन्ड्रिया
क्लोरोप्लास्ट
लाइसोसोम
Q14 मानव शरीर की रक्त शुद्धि कौन करता है?
किडनी ( वृक्क)
हृदय
फेफड़ा
मस्तिष्क
Q15. कोशिका की ऊर्जा मुद्रा कहते हैं?
ATP
नेफ्रॉन
न्यूरॉन्स
क्लोरोप्लास्ट
Q16. कवक व शैवाल का सहजीवी क्या कहलाता हैं?
लाइकेन
विषाणु
जीवाणु
इनमें से कोई नही
Q17. रेबीज के टीके की खोज किसने की थी?
न्यूटन
लुईस पॉश्चर
मंडल
इनमें से कोई नही
Q18. रेबीज किसके काटने से होता है?
बिल्ली के काटने से
कुत्ते और बंदर के काटने से
भालू के काटने से
शेर के काटने से
Q19. पादपों की कोशिका भित्ति किसकी बनी होती हैं?
सेल्यूलोज
ग्लूकोज
फ्रुक्टोज
इनमें से कोई नही
Q20 .ऊर्जा का 10% प्रवाह नियम किसने दिया था?
लिण्डमैन
न्यूटन
मैक्सवेल
इनमें से कोई नही
Q21. ऐसा कौन सा जीव हैं जिसके RBC केंद्रक पाया जाता है?
लामा
ऊंट
उपयुक्त दोनों
इनमें से कोई नही
Q.22. प्रोटीन की कमी से कौन सा रोग होता है ?
मेरास्मास
क्वाशियॉरकर
उपयुक्त दोनों
इनमें से कोई भी
Q.23 जहर देकर मरने की जाँच के लिए शरीर का कौन सा अंग सबसे महत्वपूर्ण होता हैं?
लिवर (यकृत/जिगर)
वृक्क
हृदय
मस्तिष्क
Q24. मनुष्य के लार ( saliva) में कौन सा एंजाइम पाया जाता है?
टायलिन
एमाइलेज
उपयुक सभी
इनमें से कोई नही
Q25. पेड़ पौधों में भोजन का संचय किस रूप में होता है?
ग्लाईकोजन
प्रोटीन
वसा
स्टार्च
Q26. मलेरिया का रोग कारक क्या होता है?
विषाणु
जीवाणु
प्लाज्मीडियम प्रोटोजोआ
कवक
Q.27 किस वैज्ञानिक ने इंसुलिन की खोज की थी?
बेस्ट
बैंटिंग
उपयुक्त दोनों
इनमें से कोई नही
की
Q28. स्फिग्मोमैनोमीटर का उपयोग कहा होता हैं?
रक्तचाप मापने में
शरीर ताप मापने में
शरीर में विषाणु का पता लगाने में
इनमें से कोई नही
Q29. MRI का फुलफॉर्म क्या होता हैं?मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग)
Magnetic Resonance imaging
Microwave Resonance imaging
Magnetic Rays imaging
Magnetic resonance iris
Q.30 . भूख प्यास प्यार और नफरत का केन्द्रक क्या होता हैं?
हृदय
प्रमस्तिक
हाइपोथैलेमस
इनमें से कोई नही
Q.31 पॉलिश किए चावल में किस विटामिन की कमी होती हैं?
विटामिन A
विटामिन बी
विटामिन C
विटामिन B 1
Q.32. ब्लू बेबी सिंड्रोम किसकी अधिकता से होता हैं?
सल्फर
नाइट्रेट
कार्बन
ऑक्सीजन
Q.33. हड्डी को मांस पेशी से कौन जोड़ता है?
लिगामेंट
टेंडन
फीमर
इनमें से कोई नही
Q.34 मानव शरीर में सबसे छोटी हड्डी कौनसी है?
स्टेपीडियस
फीमर
स्टेप्स
इनमें से कोई नही
Q.35 . कंठ के आगे एक लोचदार झुकाव होता हैं इसे क्या कहते है?
पीयूष ग्रंथि
एपिगलोटिस
फेफड़े
यकृत
Q.36 . दूरी की सबसे बड़ी इकाई क्या होता है?
मीटर
पारसेक
नैनोमीटर
इनमें से कोई नही
Q.37 रॉकेट किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
रेखीय संवेग के सिद्धांत
न्यूटन का तीसरा नियम
उपयुक्त दोनों
इनमें से कोई भी
Q.38. भोजन को श्वासनली में जाने से क्या रोकता है?
Ans. एपिग्लोटिस
Q.39. हड्डी को हड्डी से कौन जोड़ता है
Ans. लिगामेंट
Q.40 .नाइट्रेट का सूत्र क्या होता है?
Ans. NO3(-)
Q.41 विटामिन B 1 की कमी से कौन सा रोग होता है?
Ans. बेरी - बेरी
Top 100 Gk Questions in hindi 2025
गौतम बुद्ध और महावीर जी से संबंधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्न
Q1. गौतम बुद्ध का जन्म में हुआ था।
(a) बोधगया
(b) लुम्बिनी
(c) पाटलिपुत्र
(d) वैशाली
Q2. 'बुद्ध' शब्द का तात्पर्य होता है-
(a) एक विजेता
(b) एक परिमोचक
(c) एक ज्ञान सम्पन्न व्यक्ति
(d) एक भ्रमणकारी
Q3. गौतम बुद्ध की मृत्यु कहाँ हुई?
(a) लुम्बिनी
(b) श्रावस्ती
(c) कुशीनगर
(d) बोधगया
Q4. गौतम बुद्ध के सम्बन्ध में सभी सही हैं, सिवाय-
(a) उनका जन्म लुम्बिनी में हुआ था।
(b) उनकी मृत्यु कुशीनगर में हुई थी।
(c) उन्हें, ज्ञान की प्राप्ति बोधगया में हुई थी।
(d) उन्हें ज्ञान की प्राप्ति राजगृह में हुई थी।
Q5. गौतम बुद्ध को कौन-सी जगह ब्रह्म ज्ञान प्राप्त हुआ?
(a) सारनाथ
(b) बोधगया
(c) प्रयाग
(d) पाटलिपुत्र
Q6. भगवान बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश (प्रवचन) कहाँ दिया था?
(a) बोधगया
(b) साँची
(c) सारनाथ
(d) कुशीनगर
Q7. जातक पवित्र ग्रन्थ है-
(a) वैष्णवों का
(b) जैनियों का
(c) बौद्धों का
(d) शैवों का
Q8. बौद्ध धम्र के प्रचार प्रसार के लिए कौन-सी भाषा प्रयोग की गई थी?
(a) संस्कृत
(b) प्राकृत
(c) पाली
(d) हिन्दी
Q9. निम्नलिखित में से कौन जैन धर्म के असली संस्थापक माने जाते हैं?
(a) ऋषभनाथ
(b) पार्श्वनाथ
(c) नेमिनाथ
(d) वर्धमान महावीर
Q10. महावीर किस राज घराने में पैदा हुए थे?
(a) शाक्य
(b) क्षत्रिय
(c) लिच्छवी
(d) सातवाहन
Q11. साँची किसकी कला व मूर्तिकला का निरूपण करता है?
(a) जैन
(b) बौद्ध
(c) मूस्लिम
(d) ईसाई
Q12. 'बुद्ध' के उपदेशों का मुख्य सम्बन्ध था-
(a) विचारों और चरित्र की शुद्धता
(b) भक्तिवाद
(c) कर्मकाण्डों के व्यवहार
(d) एक ही भगवान में विश्वास
Q13. कपिलवस्तु सम्बन्धित है-
(a) महात्मा गाँधी से
(b) महावीर स्वामी से
(c) भगवान कृष्ण से
(d) भगवान बुद्ध से
Q14. महावीर एवं बुद्ध दोनों ने किसके शासनकाल में उपदेश दिया
(a) अजातशत्रु
(b) बिम्बिसार
(c) नन्दीवर्धन
(d) उदयन
Q15. चतुर्थ बौद्ध सम्मेलन किसके शासन काल में हुआ था?
(a) अशोक
(b) चन्द्रगुप्त
(c) कनिष्क
(d) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
Q16. बौद्ध धर्म से सम्बद्ध अर्धगोलाकार अन्त्येष्टि सम्बन्धी टीले को क्या कहते हैं?
(a) स्तूप
(b) तोरण
(c) बिहार
(d) दुखंग
Q17. जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर थे-
(a) महावीर
(b) पार्श्वनाथ
(c) ऋषभदेव
(d) शंकरदेव
Q18. जैनवाद में पूर्ण ज्ञान को निम्न रूप में उल्लिखित किया गया
(a) जिन
(b)रत्न
(c) कैवल्य
(d) निर्वाण
Q19. बौद्ध धर्म ग्रहण करने वाली प्रथम महिला हैं-
(a) संघमित्रा
(b) गौतमी
(c) यशोधरा
(d) महामाया
Q20. गौतम बुद्ध द्वारा भिक्षुणी संघ की स्थापना कहाँ की गयी थी
(a) सारनाथ
(b) कपिलवस्तु
(c) वैशाली
(d) गया
Q21. निम्नांकित स्थानों में किसको बुद्ध के निर्वाण से सम्बन्धि किया जाता है?
(a) गया
(b) वैशाली
(c) कुशीनगर
(d) साँची
Q22. श्रीलंका में बौद्ध धर्म का प्रसार करने कौन गया था?
(a) अशोक
(b) संघमित्रा
(c) विजयांका
(d) नागार्जुन
Q23. बौद्ध धर्म पर निम्नलिखित में से किसके शास्त्रार्थ ने भारत-यूना के राजा मिनान्डर को बौद्ध बना दिया?
(a) नागसेन
(b) वसुमित्र
(c) कश्यप मतंग
(d) अश्वघोष
Q24. निम्नलिखित में से वह अन्तिम बौद्ध राजा कौन था, जो संस्कृत का महान विद्वान और लेखक था?
(a) कनिष्क
(b) अशोक
(c) बिम्बिसार
(d) हर्षवर्धन
Q25. निम्नलिखित में से कौन सा त्रि-रत्न में शामिल नहीं है?
(a) बुद्ध
(b) धम्म
(c) संघ
(d) मोक्ष
Q26. निम्नलिखित में से कौन कनिष्क के समय में थे?
1. बुद्धघोष
2. नागार्जुन
3. वसुमित्र
4. अश्वघोष
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए : कूटः
(a) 2, 3 और 4
(b) 1, 2 और 3
(c) 1,3 और 4
(d) 1 और 4
Q27. किसके काल में बौद्ध धर्म, राज्य धर्म था?
(a) चन्द्रगुप्त मौर्य
(b) अशोक
(c) समुद्रगुप्त
(d) कुमारगुप्त
Q28. बौद्ध धर्म के 'महायान' सम्प्रदाय का आविर्भाव किसके राज्य में हुआ?
(a) अशोक
(b) कनिष्क
(c) समुद्रगुप्त
(d) हर्ष
Q29. गौतम बुद्ध का जन्म स्थान कपिलवस्तु स्थित था-
(a) नेपाल में
(b) बिहार में
(c) उत्तर प्रदेश में
(d) झारखण्ड में
Q30. अशोक ने तृतीय बौद्ध परिषद् कहाँ बुलाई थी ?
(a) पाटलिपुत्र
(b) मगध
(c) कलिंग
(d) सारनाथ
Q31. महावीर ने....... में निर्वाण प्राप्त किया था-
(a) 468 ई. पू.
(b) 590 ई. पू.
(c) 527 ई. पू.
(d) 546 ई. पू.
Q32. बौद्ध स्मारक श्स्तृपर कहाँ बनाये जाते थे?
1. बुद्ध के अवशेषों पर
2. बुद्ध के जीवन से संबंधित स्थानों पर
3. संघ के प्रमुख सदस्यों के अवशेषों पर
4. बौद्ध मठों द्वारा अर्चना के स्थानों पर
सही उत्तर है-
(a) केवल 1
(b) 1 और 3
(c) केवल 1, 2 तथा 3
(d) उपरोक्त सभी
Q33. महावीर का मूल नाम था-
(a) सिद्धार्थ
(b) गौतम
(c) वर्धमान
(d) इनमें से कोईनहीं
Q34. किसे 'एशिया की रोशनी' (The light of Asia) कहा जाता है?
(a) महात्मा गाँधी को
(b) गौतम बुद्ध को
(c) माओत्से तुंग को
(d) अकबर को
Q35. दिलवाड़ा के जैन मंदिरों का निर्माण किसने करवाया था।
(a) चोलो ने
(b) चंदेलों ने
(c) चालुक्यों/सोलंकियों ने
(d) राष्ट्रकूटों ने
Q36. नागार्जुन कौन थे?
(a) ग्रीक राजा
(b) वैष्णव संत
(c) जैन मठवासी
(d) बौद्ध दार्शनिक
Q37. किसके गणतंत्र में बुद्ध ने महापरिनिर्वाण प्राप्त किया?
(a) मल्लों के
(b) लिच्छवियों के
(c) शाक्यों के
(d) पालों के
Q38. सारनाथ में बुद्ध का प्रथम प्रवचन कहलाता है-
(a) महाभिनिष्क्रमण
(b) महापरिनिर्वाण
(c) महामस्तकाभिषेक
(d) धर्मचक्रप्रवर्तन
Q39. बुद्ध के गृहत्याग का प्रतीक है-
(a) घोड़ा
(b) हाथी
(c) बैल
(d) भेड़
Q40. भगवान महावीर का प्रथम शिष्य कौन था?
(a) जामालि
(b) योसुद
(c) विपिन
(d) प्रभाष
Q41. त्रिरत्न सिद्धांत सम्यक धारणा, सम्यक चरित्र, सम्यक ज्ञान-जिस धर्म की महिमा है, वह है-
(a) बौद्ध धर्म
(b) ईसाई धर्म
(c) जैन धर्म
(d) इनमें से कोई नहीं
Q42. अनेकांतवाद निम्नलिखित में से किसका क्रोड (केंद्रीय) सिद्धांत एवं दर्शन है?
(a) बौद्ध मत
(b) जैन मत
(c) सिक्ख मत
(d) वैष्णव मत
Q43. महान धार्मिक घटना 'महामस्तकाभिषेक' निम्नलिखित में से किससे संबंधित है और किसके लिए की जाती है?
(a) बाहुबली
(c) महावीर
(b) बुद्ध
(d) नटराज
Q44. बौद्ध ग्रंथ 'पिटकों' की रचना निम्नलिखित में से किस भाषा में को गई थी?
(a) संस्कृत
(b) अर्द्धमागधी
(c) पाली
(d) प्राकृत
Q45. बोधगया स्थित है-
(a) पं. बंगाल में
(b) उड़ीसा में
(c) बिहार में
(d) असम में
Q46. स्यादवाद सिद्धांत है-
(a) लोकायत धर्म का
(b) शैव धर्म का
(c) जैन धर्म का
(d) वैष्णव धर्म का
Q47. गौतम बुद्ध का जन्म कब हुआ था?
(a) 563 ई. पू.
(b) 558 ई. पू.
(c) 561 ई. पू.
(d) 544 ई. पू.
Q48. बौद्ध शिक्षा का केन्द्र था
(a) विक्रमशिला
(b) वाराणसी
(c) गिरनार
(d) उज्जैन
Q49. बराबर (गया जिला) की गुफाओं का उपयोग किसने आश्रयगृह के रूप में किया?
(a) आजीविकों ने
(b) थारुओं ने
(c) जैनों ने
(d) तांत्रिकों ने
Q50. केवल वह स्तम्भ जिसमें अशोक ने स्वयं को मगध का सम्राट बताया है-
(a) मास्की का लघु स्तम्भ
(b) रुम्मिनदेई स्तम्भ
(c) क्वीन स्तम्भ
(d) भानू स्तम्भ
Q51. महावीर की मृत्यु कहाँ हुई थी?
(a) श्रवणबेलगोला
(b) लुम्बिनी
(c) कुलगुमलै
(d) पावापुरी
Q52. सर्वप्रथम शून्यवाद (शून्यता का सिद्धान्त) का प्रतिपादन करने वाले बौद्ध दार्शनिक का नाम है-
(a) असंग
(b) वसुबंधु
(c) नागार्जुन
(d) दिङ्नाग
Q53. महावीर की माता कौन थी?
(a) यशोदा
(b) अनोजा
(c) त्रिशला
(d) देवानंदी
Q54. कनिष्क के शासनकाल में में आयोजित की गई थी? चतुर्थ बौद्ध संगीति/सभा किस नगर
(a) मगध
(b) पाटलिपुत्र
(c) कुण्डलवन, कश्मीर
(d) राजगृह
Q55. तृतीय बौद्ध संगीति कहाँ आयोजित हुई?
(a) वत्स
(b) पाटलिपुत्र
(c) कौशाम्बी
(d) कश्मीर
Q56. अशोक के शासनकाल में बौद्ध संगीति किस नगर में आयोजित की गई थी ?
(a) मगध
(b) पाटलिपुत्र
(c) समस्तीपुर
(d) राजगृह
Q57. निम्नलिखित में कौन-सी बात बौद्ध धर्म तथा जैन धर्म में समान नहीं है?
(a) अहिंसा
(b) वेदों के प्रति उदासीनता
(c) आत्मदमन
(d) रीति-रिवाजों की अस्वीकृति
Q58. सांची क्यों विख्यात है?
(a) चट्टान काटकर बनाए गए मंदिर
(b) बौद्ध स्तूप
(c) गुहा चित्रकारी
(d) अशोक के शिलालेख
Q59. महावीर का जन्म किस क्षत्रिय गोत्र में हुआ था?
(a) शाक्य
(b) ज्ञातृक
(c) सल्लास
(d) लिच्छवी
Q60. बौद्धों के विश्वास अनुसार गौतम बुद्ध का अगला अवतार किसे माना जाता है?
(a) अत्रेय
(b) मैत्रेय
(c) नागार्जुन
(d) कल्कि
Q61. घातु से बने सिक्के सबसे पहले प्रकट हुए थे-
(a) हड़प्पा सभ्यता में
(b) उत्तर वैदिक काल में
(c) बुद्ध के काल में
(d) मौयों के काल में
Q62. बौद्ध धर्म में 'बुल' का सम्बन्ध बुद्ध के जीवन की किस घटना के साथ है?
(a) जन्म
(b) महाभिनिष्क्रमण
(c) प्रबोध
(d) महापरिनिर्वाण
Q63. अफगानिस्तान में बुद्ध की दो विशाल मूर्तियों को निम्नलिखित में से किस स्थान पर नष्ट किया गया था?
(a) कंधार में
(b) याकाउला में
(c) बामियान में
(d) मजार-ए-शरीफ में
Q64. पाँचवीं बौद्ध परिषद् का आयोजन किसने किया था?
(a) अशोक
(b) कनिष्क
(c) हर्ष
(d) बिंदुसार
Q65. 'इच्छा सब कष्टों का कारण है' इसका प्रचार करने वाला कौन-सा है?
(a) बौद्ध धर्म
(b) जैन धर्म
(c) सिक्ख धर्म
(d) हिन्दू धर्म
Q66. जैन साहित्य को क्या कहते हैं?
(a) त्रिपिटक
(b) वेद
(c) आर्यसूत्र
(d) अंग
Q67. लॉर्ड महावीर को बौद्ध ग्रंथ में कहा गया है-
(a) अरहत
(b) महावीर
(c) बुद्ध
(d) निगण्ठनाथपुत
Q68. निम्नलिखित में से कौन-सा पवित्र स्थल निरंजना नदी प स्थित था?
(a) बोधगया
(b) कुशीनगर
(c) लुम्बिनी
(d) ऋषिपत्तन
Q69. चित्रकला की गांधार शैली का सूत्रपात किसके द्वारा किया गया था
(a) हीनयान सम्प्रदाय
(b) महायान सम्प्रदाय
(c) वैष्णव सम्प्रदाय
(d) शैव सम्प्रदाय
Q70. गौतम बुद्ध का जन्म स्थान किसके द्वारा अंकित किया जाता है।
(a) अशोक मौर्य का रुम्मिनदेई स्तम्भ
(b) मूर्ति
(c) पीपल वृक्ष
(d) बौद्ध मठ
Q71. बुद्ध, धम्म और संघ मिलकर कहलाते हैं-
(a) त्रिरत्न
(b) त्रिवर्ग
(c) त्रिसर्ग
(d) त्रिमूर्ति
Q72. बुद्ध की मृत्यु किस वर्ष में हुई?
(a) 483 ईसा पूर्व
(b) 438 ईसा पूर्व
(c) 453 ईसा पूर्व
(d) 460 ईसा पूर्व
Q73. दक्षिण भारत में प्रसिद्ध जैन केन्द्र स्थित है
(a) रामेश्वरम्
(b) कांची
(c) मदुरई
(d) श्रवणबेलगोला
Q74. बौद्ध ग्रन्थ मिलन्दपन्होश किस हिन्द-यवन शासक पर प्रकार डालता है?
(a) डायोडोरसन ।
(b) डेमाट्रियसस
(c) मिनाण्डर
(d) स्ट्रैटो-1
Q75. गौतम बुद्ध की माँ का सम्बन्ध किस वंश से था?
(a) कोलिय वंश
(b) शाक्य वंश
(c) लिच्छवी वंश
(d) इनमें से कोई नहीं
Q76. जैन धर्म के 23वें तीर्थकर कौन थे?
(a) पार्श्वनाथ
(b) ऋषभदेव
(c) महावीर
(d) चेतक
Q77. निम्नलिखित मौर्य शासक बौद्ध धर्म के अनुयायी थे-
1. चन्द्रगुप्त
2. अशोक
3. बिन्दुसार
4. दशरथ
सही उत्तर चुनिए-
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 3 और 4
(d) 2 और 4
Q78. बुद्ध के जीवन की किस घटना को 'महाभिनिष्क्रमण' के रूप में जाना जाता है?
(a) उनका महापरिनिर्वाण
(b) उनका जन्म
(c) उनका गृह त्याग
(d) उनका प्रबोधन
Q79. बौद्ध एवं जैनियों दोनों की प्रसिद्ध तीर्थस्थली है-
(a) राजगीर
(b) अंग
(c) कौशाम्बी
(d) देवीपाटन
Q80. प्रारम्भिक जैन साहित्य निम्नलिखित में से किस भाषा में लिखे गए
(a) अर्धमागधी
(b) पाली
(c) हिन्दी
(d) संस्कृत
Q81. स्यादवाद सिद्धांत है-
(a) लोकाय धर्म का
(b) शैव धर्म का
(c) जैन धर्म का
(d) वैष्णव धर्म का
Q82. भगवान बुद्ध ने किस व्यक्ति को अन्तिम व्यक्ति के रूप में बौद्ध धर्म में दीक्षित किया-
(a) उपालि
(b) आनंद
(c) चम्पा
(d) सुभद्द
Q83. जैन तीर्थंकरों के क्रम में अंतिम कौन था?
(a) पार्श्वनाथ
(b) ऋषभदेव
(c) महावीर
(d) मणिसुव्रत
Q84. महावीर की माता किसकी बहन थी?
(a) चेतक
(b) अनोजा
(c) सिद्धार्थ
(d) देवानंदी
Q85. अणुव्रत सिद्धांत का प्रतिपादन किया था
(a) महयान बौद्ध संप्रदाय ने
(b) हीनायान बौद्ध संप्रदाय ने
(c) जैन धर्म ने
(d) लोकायत शाखा ने
Q86. किस जैन सभा में अंतिम रूप से श्वेतांबर आगम का संपादन हुआ?
(a) वैशाली में
(b) बल्लभी में
(c) पावा में
(d) पाटलीपुत्र में
Q87. जैन संग्रहालय में प्रथम विभाजन के समय 'वेतांबर संप्रदाय के संस्थापक थे.
(a) स्थूलभद्र
(b) भद्रबाहु
(c) कालकाचार्य
(d) देविध क्षमा श्रमण
Q88. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थल पार्श्वनाथ से संबद्ध होने के कारण जैन सिद्ध क्षेत्र माना जाता है?
(a) चंपा
(b) पावा
(c) सम्मेद शिखर
(d) ऊर्जयंत
Q89. भगवान महावीर का दामाद था?
(a) जमालि
(b) योसुद
(c) विपिन
(d) प्रभाष
Q90. जैन परंपरा के अनुसार महावीर कौन-से तीथंकर थे?
(a) पहले
(b) दसवें
(c) अठारहवें
(d) चौबीसवें
Q91. जैन धर्म पूर्ण ज्ञान के लिए क्या शब्द है?
(a) जिन
(b) रत्न
(c) कैवल्य
(d) निर्वाण
Q92. भगवान महावीर का प्रथम शिष्य कौन था?
(a) जमालि
(b) योसुद
(c) बिपिन
(d) प्रभाष
Q93. निम्नलिखित में से किस नगर में प्रथम बौद्ध संगीति / सभा आयोजित की गई थी ?
(a) नालंदा
(b) गया
(c) पाटलिपुत्र
(d) बोधगया
Q94. भारत के किस भाग में जैन धर्म का दिलवाड़ा मंदिर स्थित है?
(a) जयपुर
(b) भुवनेश्वर
(c) इंदौर
(d) माउंट आबू
Q95. महावीर स्वामी का जन्म कहां हुआ था ?
(a) कुण्डग्राम में
(b) पाटलिपुत्र में
(c) मगध में
(d) वैशाली में
Q96. 'जियो और जीने दो' किसने कहा?
(a) महावीर स्वामी
(b) गौतम बुद्ध
(c) महात्मा गाँधी
(d) विनोबा भावे
Q97. श्रवणबेलगोला स्थित है?
(a) कर्नाटक
(b) भुवनेश्वर
(c) इंदौर
(d) माउंट आबू
Q98. महावीर स्वामी की माता कौन थी ?
(a) यशोदा
(b) महामाया
(c) त्रिशला
(d) गौतमी
Q99. जैन धर्म के संस्थापक कौन है?
(a) महावीर स्वामी
(b) गौतम बुद्ध
(C) पार्श्वनाथ
(d) ऋषभदेव
Q100. ज्ञान प्राप्ति से पूर्व महावीर का नाम क्या था ?
(a) गौतम
(b) नरेंद्र
(c) वधर्ममान
(d) सोमदत्त