प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर संक्रामक बीमारियों(कोरोना, वायरल फीवर, डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड) की रोकथाम के लिए समुचित दवाइयों की उपलब्धता हेतु जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी को एक पत्र लिखिए।
हम आपको अपनी इस पोस्ट में किसी संक्रामक बीमारी की रोक थाम के लिए अपने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में समुचित व्यवस्था करवाने हेतु उपाय और दवा का प्रबन्ध करवाने हेतु प्रार्थना पत्र लिखना शिखाया जायेगा। इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें और अपने दोस्तो को भी शेयर करें और आप किसी प्रकार का कोई भी प्रार्थना पत्र या शिकायत पत्र लिखवाना चाहते हो तो कॉमेंट करे।
सेवा में,
मुख्य चिकित्साधिकारी
कानपुर, (उत्तर प्रदेश)
विषय – प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर दवाइयों की उपलब्धता हेतु।
मान्यवर,
मैं, रामकुमार निवासी ग्राम पचखुरा ,जिला कानपुर,आपको सूचित करना चाहता हूँ कि ऐसे समय में, जबकि बरसात समाप्त होने के कारण जिले में चारों ओर मच्छरों मक्खियों का प्रकोप बढ़ गया है और मलेरिया, टाइफाइड व अन्य संक्रामक रोगों के मरीजों की संख्या भी धीरे-धीरे बढ़ती ही जा रही है। जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों पर पहुँचे रोगियों को आवश्यक दवाइयों के अभाव में निराश होकर वापस जाना पड़ रहा है। इससे आम निवासियों में संक्रामक रोगों के बढ़ने की आशंका बढ़ती जा रही है।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि समय रहते इस समस्या पर ध्यान देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आवश्यक दवाइयों की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु । यथा संभव प्रयास किए जाएँ, ताकि क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य और जीवन की रक्षा सम्भव हो सके।
धन्यवाद।
दिनाक भवदीय
नाम –
ग्राम –
पोस्ट –
जिला –
आपसे पेपर में इस प्रकार से प्रश्न पूछें जायेगे
प्रश्न 1. अपने गांव में फैल रहे कोरोना वायरस की रोक थाम के लिए स्वास्थ अधिकारी को प्रार्थना पत्र लिखे ?
प्रश्न 2. डेंगू वायरस की रोक थाम के लिए प्रार्थना पत्र लिखे?
प्रश्न 3.वायरस की रोक थाम के लिए जिला स्वास्थ अधिकारी को प्रार्थना पत्र लिखना ?
प्रश्न 4. मलेरिया की रोक थाम के लिए स्वास्थ अधिकारी को शिकायत पत्र
प्रश्न 5. फैल रहे डेंगू वायरस की जानकारी के लिए जिला स्वास्थ अधिकारी को ज्ञापन पत्र लिखना?
प्रश्न 6. जिला स्वास्थ अधिकारी को शिकायत पत्र?
प्रश्न 7. स्वास्थ अधिकारी को शिकायत पत्र?