a

Essay on computer in hindi//कंप्यूटर की उपयोगिता पर निबंध हिंदी में//कंप्यूटर शिक्षा की उपयोगिता पर निबंध

 कम्प्यूटर : आज की आवश्यकता


 सार्वजनिक क्षेत्र में कम्प्यूटर की उपयोगिता एवं महत्त्व 


आधुनिक शिक्षा में कम्प्यूटर की उपयोगिता 


 कम्प्यूटर का बढ़ता प्रभाव


Essay on Computer in hindi







essay on computer,essay on computer in hindi,essay on computer 250 words,essay on computer 200 words,essay on computer for class 8,essay on computer for class 7,essay on computer 500 words,essay on computer for class 9,essay on computer pdf,एस्से ऑन कंप्यूटर,कंप्यूटर की उपयोगिता पर निबंध हिंदी में,कंप्यूटर की उपयोगिता निबंध, कंप्यूटर की उपयोगिता का लाभ,कंप्यूटर की उपयोगिता के क्षेत्र है,कंप्यूटर की उपयोगिता पर निबंध बताइए,कंप्यूटर की उपयोगिता पर निबंध,कंप्यूटर शिक्षा की उपयोगिता पर निबंध,कंप्यूटर की शैक्षिक उपयोगिता,कंप्यूटर शिक्षा की उपयोगिता,कंप्यूटर पर निबंध,कंप्यूटर पर निबंध 150 शब्द,कंप्यूटर पर निबंध 10 लाइन,कंप्यूटर परिभाषा,कंप्यूटर पर निबंध 20 लाइन



नमस्कार मित्रों स्वागत है आपका हमारी वेब साइट subhansh classes.com में, यदि आप गूगल पर सर्च कर रहे हैं, कम्प्यूटर: आज की आवश्यकता पर निबंध या सार्वजनिक क्षेत्र में कम्प्यूटर की उपयोगिता एवं महत्त्व पर निबंध, आधुनिक शिक्षा में कम्प्यूटर की उपयोगिता पर निबंध, कम्प्यूटर का बढ़ता प्रभाव पर निबंध, सर्च कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आ गए हैं हम आपको अपनी पोस्ट में आपको निबंध सरल शब्दों में लिखना बताएंगे। यदि यहीं निबंध आपको यूट्यूब चैनल पर देखना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Subhansh classes को जल्दी से अपने यूट्यूब पर सर्च करके subscribe कर लीजिए। यदि आपको हमारी पोस्ट पसन्द आए तो अपने दोस्तों को भी शेयर करें। यदि आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कॉमेंट करके जरुर बताएं।


मुख्य बिन्दुभूमिका, कम्प्यूटर के विकास का इतिहास, कम्प्यूटर की उपयोगिता, सूचना प्रौद्योगिकी में क्रान्ति, उपसंहार।



भूमिका –  विज्ञान ने मनुष्य को सुख-सुविधा के अनेक साधन प्रदान किए हैं, जिनमें कम्प्यूटर सबसे अधिक महत्त्वपूर्ण है। विज्ञान द्वारा विकसित यह यन्त्र मनुष्य के दिमाग की तरह काम करता है। इसने हमारे जीवन को अनेक सुख-सुविधाओं सेभर दिया है। कम्प्यूटर के कारण ही सूचनाओं की प्राप्ति और इनके संवहन में क्रान्तिकारी वृद्धि हुई है।


कम्प्यूटर के विकास का इतिहास – कम्प्यूटर के विकास का इतिहास कैलकुलेटर से जुड़ा हुआ है। प्रारम्भ में गणना के लिए कैलकुलेटर का आविष्कार हुआ। समय और आवश्यकताओं के अनुसार कैलकुलेटर का स्वरूप बदलता गया और इस प्रकार वर्ष 1944 में पहला विद्युतचालित कम्प्यूटर अस्तित्व में आया। इसके बाद वर्ष 1946 में विश्व का पहला इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कम्प्यूटर बना। तब से अब तक लगातार इनका स्वरूप बदलता रहा है। आज के युग में कम्प्यूटर का उपयोग केवल गणना के लिए नहीं होता, वरन् आज के कम्प्यूटर तो कृत्रिम बुद्धि वाले बन गए हैं।


कम्प्यूटर की उपयोगिता – कम्प्यूटर ने जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में क्रान्ति ला दी है। जीवन का कोई ऐसा क्षेत्र नहीं, जहाँ इसके महत्त्व को रेखांकित न किया जा सके। भारत में शुरुआती दौर में कम्प्यूटरों का प्रयोग बहुत सीमित था, लेकिन वर्तमान में अस्पताल, बैंक, अनुसन्धान केन्द्र, प्रयोगशाला, विद्यालय, दफ़्तर आदि सहित ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है, जहाँ कम्प्यूटर का उपयोग न किया जाता हो।


कम्प्यूटर के आने से शिक्षा का स्वरूप ही बदल गया है। आजकल कम्प्यूटर के माध्यम से ही पढ़ाई की जा सकती है। दुनियाभर के विद्यार्थी कम्प्यूटर के द्वारा ही पढ़ रहे हैं। कम्प्यूटर के आने से चिकित्सा के क्षेत्र में भी बहुत बदलाव हुए हैं। इसके द्वारा भविष्य में होने वाली बीमारियों का पहले ही पता लगा लिया जाता है। बीमारी का पता लगने से शीघ्र ही उसका उपचार भी आरम्भ कर दिया जाता है। रेलगाड़ियों तथा हवाई जहाजों का आरक्षण कम्प्यूटर द्वारा ही होता है। आजकल पुस्तकों को कम्प्यूटर द्वारा ही तैयार किया जाता है एवं उन्हें कम्प्यूटर पर पढ़ा भी जाता है।


सूचना प्रौद्योगिकी में क्रान्ति – कम्प्यूटर के कारण सूचना प्रौद्योगिकी में अद्भुत क्रान्ति आ गई है। कम्प्यूटर द्वारा जनित इण्टरनेट से जनसंचार का स्वरूप ही बदल गया है। इसके द्वारा हम एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर पर उपस्थित व्यक्ति को सन्देश भेज सकते हैं, उससे बात कर सकते हैं, उसे बात करते हुए देख सकते

हैं। कम्प्यूटर के कारण हमारा संवाद करने का तरीका ही बदल गया है। अब पुराने माध्यम अनुपयोगी हो गए हैं। इसी कारण भारत सरकार को वर्ष 2013 में अपनी टेलीग्राफ सर्विस बन्द करनी पड़ी। इसके अतिरिक्त कम्प्यूटर रेडियो, टेलीविजन के कार्यक्रमों के प्रसारण तथा अन्तरिक्ष प्रौद्योगिकी में भी अपना अभूतपूर्व योगदान दे रहा है।


उपसंहार – कम्प्यूटर की उपलब्धियाँ अनगिनत हैं। यह हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन चुका है। यह अभी भी सम्भावनाओं से भरा हुआ क्षेत्र है। इसका उपयोग वैज्ञानिक और व्यापारिक प्रक्रियाओं में कितना ही क्यों न बढ़ जाए, परन्तु यह मानव मस्तिष्क का स्थान नहीं ले सकता।


मनुष्य ने कम्प्यूटर बनाया है, कम्प्यूटर ने मनुष्य को नहीं। कहने का तात्पर्य यह है कि कम्प्यूटर मनुष्य का स्थान नहीं ले सकता, इसके अलावा थोड़ा-सा चूक पर यह विपरीत परिणाम भी देता है। अतः विज्ञान के इस चमत्कार का उचित ढंग से प्रयोग किया जाना चाहिए, जिससे मानव-जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़े।






यदि आपको हमारी पोस्ट पसन्द आए तो अपने दोस्तो को भी शेयर करें यदि आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कॉमेंट करके जरूर बताएं यदि आपने अभी तक हमारे यूट्यूब चैनल Subhansh classes को subscribe नही किया है तो जल्दी से जल्दी subscribe कर लीजिए।


Thanks 🙏🙏🙏



essay on computer,essay on computer in hindi,essay on computer 250 words,essay on computer 200 words,essay on computer for class 8,essay on computer for class 7,essay on computer 500 words,essay on computer for class 9,essay on computer pdf,एस्से ऑन कंप्यूटर,कंप्यूटर की उपयोगिता पर निबंध हिंदी में,कंप्यूटर की उपयोगिता निबंध, कंप्यूटर की उपयोगिता का लाभ,कंप्यूटर की उपयोगिता के क्षेत्र है,कंप्यूटर की उपयोगिता पर निबंध बताइए,कंप्यूटर की उपयोगिता पर निबंध,कंप्यूटर शिक्षा की उपयोगिता पर निबंध,कंप्यूटर की शैक्षिक उपयोगिता,कंप्यूटर शिक्षा की उपयोगिता,कंप्यूटर पर निबंध,कंप्यूटर पर निबंध 150 शब्द,कंप्यूटर पर निबंध 10 लाइन,कंप्यूटर परिभाषा,कंप्यूटर पर निबंध 20 लाइन

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad