Mp pre board exam paper 2022 class 12 chemistry full solutions
class 12 chemistry mp pre board paper 2022 full solutions
एमपी प्री बोर्ड परीक्षा 2022 कक्षा 12वी रसायन विज्ञान का सम्पूर्ण हल
नमस्कार मित्रों स्वागत है आपका हमारी वेब साइट www.Subhanshclasses.com पर , यदि आप गूगल पर सर्च कर रहे हैं, रसायन विज्ञान के प्री बोर्ड परीक्षा पेपर का सम्पूर्ण हल,देखना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आ गए हैं हम आपको आपके सभी विषयों के pre board exam paper solve बताने वाले हैं, यदि आप इस पेपर को अपने यूट्यूब पर देखना चाहते हैं तो आप अपने यूट्यूब पर सर्च करे Subhansh classes सर्च करने पर आपको हमारा चैनल मिल जायेगा आप उसे वहा पर subscribe कर लीजिए
प्री-बोर्ड परीक्षा 2022
कक्षा 12वीं
विषय -रसायन शास्त्र
समय - 3 घंटा
निर्देश : पूर्णांक 70 अंक
1. सभी प्रश्न अनिवार्य हैं। प्रश्न क्रमांक 05 से 19 तक प्रत्येक में आंतरिक विकल्प दिये गये है।
2. प्रश्न क्रमांक 01 से 04 तक प्रत्येक प्रश्न पर 7 अंक तथा प्रत्येक उपप्रश्न पर 1 अंक निर्धारित हैं।
3. प्रश्न क्रमांक 05 से 12 तक प्रत्येक के 2 अंक निर्धारित हैं। प्रत्येक उत्तर के लिए शब्द सीमा लगभग 30 शब्द है।
4. प्रश्न क्रमांक 13 से 16 तक प्रत्येक प्रश्न के 3 अंक निर्धारित हैं। प्रत्येक उत्तर के लिए शब्द सीमा 75 शब्द है।
5. प्रश्न क्रमांक 17 के 4 अंक निर्धारित हैं। शब्द सीमा 120 शब्द है।
6. प्रश्न क्रमांक 18 से 19 तक प्रत्येक प्रश्न के 5 अंक निर्धारित हैं। प्रत्येक उत्तर के लिए शब्द सामा
प्रश्न 1 सही विकल्प चुनकर लिखिए
(i) शुष्क बर्फ (ठोस Co2) है -
(अ) आयनिक क्रिस्टल
(स) आणविक क्रिस्टल
(ब) सहसंयोजी क्रिस्टल
(द) घात्विक क्रिस्टल
(ii) किसी अभिक्रिया का वेग = k[A]m[B]" है इसकी कोटि -
(अ) m x n होगी (ब) TM होगी (स) m +n होगी (द) m – n होगी n
(iii) कोलाइडी कणों का कौन-सा गुण प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण होता है
www.subhanshclasses.com(अ) विसरण (ब) षेप्टीकरण (स) टिण्डल प्रभाव
(द) ब्राउनी गति
(iv) हेमेटाइट (लोह अयस्क) के सांद्रण की विधि है -
(अ) गुरुत्वीय प्रथक्करण विधि
(ब)झागप्लवन विधि
(स) चुम्बकीय प्रथक्करण विधि
(द) अपचयन विधि
www.subhanshclasses.com
(v) निम्नलिखित में से किस अक्रिय गैस का अष्टक पूर्ण नहीं है
(अ) क्रिप्टान (ब) नियान (स) हीलियम (द) आर्गन
(vi) निम्नलिखित में से किस औषधि की खोज ऐलेक्जेण्डर फ्लेमिंग ने की थी
(अ) पैनीसिलीन. (ब) ऐस्प्रिन
(स) स्ट्रेप्टोमाइसिन (द) क्लोरम्फेनीकॉल
www.subhanshclasses.com
(vii) ज्वरनाशी (एन्टीपाइरेटिक) है -
(अ) प्रोकेन (ब) जाइलोकेन
(स) एस्प्रिन. (द) क्लोरोक्वीन
प्रश्न 2 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
(1) अन्तः केन्द्रीय घनीय क्रिस्टल में परमाणुओं की ……..संख्या होती है।
(ii) झाग उत्प्लावन विधि…… अयस्क के सांद्रण हेतु प्रयुक्त होती है।
(ii) SO, द्वारा विरंजन ……..क्रिया द्वारा होती है।
(iv) ऐसा पदार्थ जो आमाशय की अम्लीयता को कम करता है ……..कहलाता है।
(v) प्राकृतिक रबर मेंऽ के तिर्यक बंघ डालने की क्रिया ……..कहलाती है।
(vi) पर्यावरण में अपघटित होने वाले ……..बहुलक कहलाते है।
(vii) बेकेलाइट एक ..... ..प्लास्टिक (बहुलक) है।
प्रश्न 3 सही जोड़ियां बनाइये -
'अ'. ' ब '
(i) धात्विक क्रिस्टल. (a) सहसंयोजी ठोस
(ii) हीरा. (b) स्कंदन शक्ति
(iii) स्वर्ण संख्या. (c) हेलोजन
(iv) समूह 17. (d) धात्विक बंध
(v) हीमोग्लोबिन. (e) नाइट्रो बेंजीन
(vi) हंसाने वाली गैस. (f) प्रोटीन
(vil) मिरबेन का तेल. (g) NO
www.subhanshclasses.com
प्रश्न 4 एक शब्द / वाक्य में उत्तर लिखिये -
(i) एथिल एसिटेट का जल अपघटन किस कोटि की अभिक्रिया है?
(ii) लूनर कास्टिक किसे कहते है?
(iii) यदि संकुल ऋणायन है तब केन्द्रीय धातु के नाम के अंत में क्या लगाते है?
(iv) द्वितीयक अल्कोहाल के ऑक्सीकरण करने पर क्या प्राप्त होता है?
(v) अमोनिकल सिल्वर नाइट्रेट का विलयन क्या कहलाता है?
(vi) नाइट्रीकरण मिश्रण किसे कहते है?
(vii) अमीनों अम्लों को आपस में जोड़ने वाला बंध क्या कहलाता है?
www.subhanshclasses.comclass-12th
Sub- Chemistry
प्रश्न क्रमांक - 1 के उत्तर
1 (स) आणविक क्रिस्टल
2 (स) m+n
3 (स) टिण्डल प्रभाव
4 (द) अपचयन विधि
5 (स) हीलियम
6 (अ) पेनिसिलीन
7 (स) एस्प्रिन
प्रश्न क्रमांक - 2 के उत्तर
1. Z = 2
2. सल्फाइड
3. अपचयन
4. क्षार (एन्टीएसिड)
5. बल्कीकरण
6. प्राकृतिक
7. धर्मसैटिंग
www.subhanshclasses.com
प्रश्न क्रमांक - 3 के उत्तर
(1) →d
(ii) → (a)
(ii) ----(b)
(iv) → (c)
(v) → (f)
(vi) → ( 8 )
(vii) ) (c)
www.subhanshclasses.com
प्रश्न क्रमांक - 4.के उत्तर
(i)प्रथम कोटि की अभिक्रिया सिल्वर नाइट्रेट (AgN03)
(ii)ate
(iii) कीटोन
(v) टॉलेन अभिकर्मक
www.subhanshclasses.com(vi) नाइट्रीकरण एक जैव रासायनिक क्रिया है इसमें अमोनिया से नाइट्राइट और नाइट्रेट बनते हैं