Mp 10th pre board Science paper 2022 download
Mp board pre board Science paper full solutions
मध्य प्रदेश प्री बोर्ड परीक्षा पेपर कक्षा 10वी विज्ञान
नमस्कार मित्रों स्वागत है आपका हमारी वेब साइट www.Subhanshclasses.com पर , यदि आप गूगल पर सर्च कर रहे हैं, विज्ञान का प्री परीक्षा पेपर का सम्पूर्ण हल,देखना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आ गए हैं हम आपको आपके सभी विषयों के pre board exam paper solve बताने वाले हैं, यदि आप इस निबंध को अपने यूट्यूब पर देखना चाहते हैं तो आप अपने यूट्यूब पर सर्च करे Subhansh classes सर्च करने पर आपको हमारा चैनल मिल जायेगा आप उसे वहा पर subscribe कर लीजिए
नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए कक्षा दसवी science का pre board पेपर लेकर आए हैं जिसे पढ़कर आप अपनी अच्छे तरीके से तैयारी कर सकें। दोस्तों अगर आप चाहते हैं कि आप के प्री बोर्ड एग्जाम में अच्छे नंबर आए तो आप लोग हमारी साइट पर विजिट करते रहिए।
MP pre board exam 2022:- जो छात्र इस साल 2022 में प्री बोर्ड परीक्षा देने वाले हैं तो उनके लिए हम पेपर लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप अच्छे से अच्छी तैयारी कर पाएंगे। यह प्री बोर्ड पेपर आपका 2022 का है। दोस्तों इस पेपर को देखने के बाद आपको पता चलेगा कि पेपर का पैटर्न कैसे तैयार किया जाता है और पेपर में कितने क्वेश्चन पूछे जाते हैं। यह सब जानकारी आपको हमारी इस पोस्ट में देखने को मिलेगी।
10th Science pre board paper 2022:- कक्षा दसवीं प्री बोर्ड पेपर 2022 में जो छात्र कक्षा दसवीं के पेपर देना चाहते हैं उनके लिए यह पोस्ट बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको प्री बोर्ड में हुए कुछ पुराने पेपर लेकर आए हैं। किसी भी परीक्षा में अच्छे अंक लाने का बेहतर और आसान तरीका होता है कि पिछले सालों में आए पेपर को देखें और उनसे तैयारी करें। क्योंकि अगर आप पिछले 5 सालों के पेपर को देखेंगे तो आपको यहां पर repeated question देखने को मिल जाते हैं। और अक्सर देखा गया कि पिछले question paper से 40% तक आपका new question paper बनाया जाता है।
प्री बोर्ड परीक्षा 2022 की तैयारी कैसे करें:-
प्री बोर्ड की परीक्षा की तैयारी करने के लिए नीचे कुछ Tips बताए गए हैं जिन्हें follow करके आप एग्जाम में अच्छे नंबर ला सकते हैं-
1. सबसे पहले आपको यह जानना जरूरी है कि प्री बोर्ड परीक्षा का सिलेबस कितना आने वाला है।
2. इसका सबसे बेहतरीन तरीका है कि आपने इससे पहले त्रैमासिक परीक्षा और अर्धवार्षिक परीक्षा दी है।
3. अर्धवार्षिक परीक्षा तक आपका half syllabus पूछा जा चुका होता है अब बारी आती है आपकी प्री बोर्ड परीक्षा की इसमें आपका पूरा सिलेबस पूछा जाएगा।
4. आप पूरा सिलेबस अच्छी तरीके से तैयार करें।
5. पिछले साल के प्री बोर्ड पेपर को हल करें।
6. एग्जाम के दिन से पहले अपनी तैयारी को पूरा करें।
आप इन सभी टिप्स को फॉलो करके परीक्षा में अच्छे नंबर ला सकते हैं।
प्री बोर्ड परीक्षा 2021-22
कक्षा 10 विज्ञान
समय: 3 घंटा
कुल प्रश्न: 22
अंक: 80
निर्देश
1. सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
2. प्रश्न क्रमांक 1 से 4 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न है, जिनके कुल अंक 32 हैं।
3. प्रश्न क्रमांक 5 से 14 तक प्रत्येक प्रश्न दो अंक का है (शब्द सीमा 30 शब्द) 4. प्रश्न क्रमांक 15 से 18 तक प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का है (शब्द सीमा 75 शब्द )
5. प्रश्न क्रमांक 19 से 22 तक प्रत्येक प्रश्न चार अंतर है (शब्द सीमा 120 शब्द) 6. प्रश्न क्रमांक 5 से 22 तक आंतरिक विकल्प दिए गए हैं।
1. सही विकल्प चुनकर लिखिए है।
[ 1X8 = 8]
(क) क्या होगा यदि तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल को लौह चूर्ण पर डाला जाए
1. हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड का निर्माण होगा
2. क्लोरीन गैस व आयरन हाइड्रोक्साइड का निर्माण होगा
3. कोई अभिक्रिया नहीं होगी
4. लोह लवण तथा जल का निर्माण होग
उत्तर – 1. हाइड्रोजन गैस एवम आयरन क्लोराइड का निर्माण
www.subhanshclasses.com
(ख) धातुओं को पतले तारों में खींचे जा सकने की क्षमता कहलाती
1. तन्यता
2. आघातवर्धनीयता
3. चालकता
4. ध्वनिता
उत्तर – 2.आधतवर्धनीयता
(ग) दो तंत्रिका कोशिका के मध्य के खाली स्थान को कहते हैं
1. दुमिका
2. सिनेप्स
www.subhanshclasses.com3. एक्सॉन
4. आवेग
उत्तर . 2. सेनेप्स
(घ) निम्नलिखित में से अलैगिक जनन मुकुलन द्वारा होता है
1. अमीबा
2. यीस्ट
3. प्लाज्मोडियम
4. लेस्मानिया
www.subhanshclasses.com
उत्तर –2. यीस्ट
(ड.) विद्युत् धारा उत्पन्न करने की युक्ति को कहते हैं
1. जनित्र
2. गल्वेनोमीटर
3. अमीटर
4. मोटर
उत्तर – जनित्र
(च) निम्नलिखित में से कौन आहार श्रृंखला का निर्माण करते हैं
1. घास, बकरी तथा मानव
1. घास, गेहूं तथा आम
3. बकरी, गाय तथा हाथी
4. घास, मछली तथा बकरी
उत्तर – 1. घास, बकरी तथा मानव
(छ) विश्व में सबसे तेजी से कम होने वाला प्राकृतिक संसाधन है
1. जल
2. वन
3. पवन
4. प्रकाश
उत्तर – 1. जल
(ज) आवर्त सारणी में आवतों की संख्या होती है
1. चार
2. छह
3. सात
4. आठ
www.subhanshclasses.comउत्तर 3. सात
2. रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए
(क) जल एक........ ऑक्साइड है।( हाइड्रोजन)
(ख) धातुएं प्रायः ऊष्मा एवं विद्युत की ....होती हैं। (सुचालक)
(ग) मादा और गर्भस्थ शिशु के बीच जैविक संबंध स्थापित करने वाला ऊतक…(अपरा , प्लेसेंटा)
www.subhanshclasses.com(घ) मानव के शरीर में अंडाणु का निर्माण में होता है।(ओवन में, अंडासय में)
(ड.) पराग कोष में.. पाए जाते हैं।(, परागकण)
(च) आनुवंशिकी के जनक ..... हैं।(ग्रेगर जान मेंडल)
www.subhanshclasses.com(छ) किसी तार का प्रतिरोध उसकी लंबाई के व्युतक्रमनुपाती होता है
(ज) मस्तिष्क तथा मेरुरज्जु .....तंत्र बनाते हैं।
3. सही जोड़ी मिलान कर उत्तर लिखिए
कॉलम A। कलाम B
(क) सबसे अधिक क्रियाशील धातु। 1. टेस्टोस्टेरॉन
(ख) सामान्य रक्त दाब। 2. डाई आफ्टर
(ग) पादप हार्मोन। 3. पोटेशियम
(घ) शुक्राणु उत्पादन नियंत्रण। 4. वोल्ट
www.subhanshclasses.com(ड.) तारों का टिमटिमाना। 5. दु फोकसी लेंस
(च) लेंस क्षमता। 6. वायुमंडलीय अपवर्तन
(छ) जरादृष्टिता। 7.120/80 mmHg
(ज) विद्युत विभवांतर 8. साइटोकिनिन
9. अवतल लेंस
उत्तर –
क – 3.पोटेशियम
ख –7. 120/80 mmhg
ग – 8. साइटोकिनिन
घ – 1. टेस्टेस्टरोंन
www.subhanshclasses.comड – 6. वायुमंडलीय अपवर्तन
च– 5.दु फोकसी लेंस
छ – 9.अवतल लेंस
www.subhanshclasses.comज– 4. वोल्ट
4. एक शब्द या एक वाक्य में उत्तर लिखिए
(क) शुद्ध जल का पीएच मान लिखिए।
(ख) दो या दो से अधिक धातुओं के समांगी मिश्रण को क्या कहते हैं?
(ग) हरे पौधों की पत्तियों में पाए जाने वाले वर्णक का नाम लिखिए |
(घ) नर युग्मक एवं मादा युग्मक के संलयन को क्या कहते हैं? (ड.) लिंग निर्धारण करने वाले गुणसूत्रों के नाम लिखिए
(च) लेंस की क्षमता का सूत्र लिखिए |
(छ) निकट दृष्टि दोष दूर करने में कौन सा लेंस उपयोग किया जाता है ?
(ज) विद्युत प्रतिरोध का SI मात्रक लिखिए |
प्रश्न 4 के सभी उत्तर
प्रश्न 4 एक शब्द या एक वाक्य में उत्तर
(क)शुद्ध जल का पीएच मान लिखिए।
उतर – 7
www.subhanshclasses.com(ख)दो या दो से अधिक धातुओं के समांगी मिश्रण को क्या कहते हैं?
उत्तर – विलयन
(ग) हरे पौधों की पात्तियों में पाए जाने वाले वर्णक लिखिए
उत्तर – हरित लवक का माम
(घ) नर युग्मक एवं मादा युग्मक के संलयन को क्या कहते है।
उत्तर- निषेचन
(ड.) लिंग निर्धारण करने वाले गुणसूत्रों के नाम लिखिए।
उत्तर X, Y गुणसूत्र
www.subhanshclasses.com(च) लेंस की क्षमता का सूत्र लिखिए |
उत्तर -क्षमता (P) =1/F
(छ) निकट दृष्टि दोस दूरी करने में कौन सा लेंस उपयोग होता है,
उत्तर – उत्तल लेस
www.subhanshclasses.com(ज) विद्युत प्रतिरोध का SI मात्र लिखिए।
उत्तर - ओम
प्रश्न- 5 स्वसन की क्रिया ऊस्मादोषी है या ऊष्मा अदमागोषी कारण लिखिए।
उत्तर – स्वसन क्रिया के पश्चात् रासायनिक पोषक तत्व विधटन होता है और ऊर्जा की उत्पत्ति होती है अत: स्वासन ऊष्मा क्षेत्री अभिक्रिया है ।www.subhanshclasses.com
प्रश्न – 6 अमलगम किसे कहते हैं
उत्तर – किसी धातु को पारे के साथ मिलाकर बनाई गई मिश्र धातु संरश ( अमलगम) कहलाती है।www.subhanshclasses.com
प्रश्न – 7 मेण्डलीफ के आवर्त सारणी के दो गुन लिखितग
उत्तर - मेण्डलीय की आवर्त सारणी में तत्वों को बढ़ते हुए परमाणु भारो के क्रम में क्षैतिज पंक्तियो( ऊर्ध्वाधर )खानों में रखा गया ।
www.subhanshclasses.com2.क्षैतिज पंक्तियों को आवर्त (Penods) तथा अर्ध्वाधर खानों को (groups) समूह कहते हैं
5. श्वसन की क्रिया ऊष्माक्षेपी है या ऊष्माशोषी? कारण लिखिए। अथवा 2 अंक
तेल एवं वसा युक्त पदार्थों को नाइट्रोजन से प्रभावित क्यों किया जाता है ?
6. अमलगम किसे कहते है ?
2 अंक
अथवा
संक्षारण क्या है ?
7. मेंडलीफ की आवर्त सारणी के दो गुण लिखिए |
2 अंक
अथवा
न्यूलैंड का अष्टक नियम सिद्धांत लिखिए।
8. धमनी और शिरा में कोई दो अंतर लिखिए |
2 अंक
अथवा
ऑक्सी व अनॉक्सीश्वसन में कोई दो अंतर लिखिए।
9. कायिक प्रवर्धन किसे कहते है ?
2 अंक
अथवा
परपरागण किसे कहते है?
10. मानव में बच्चे का लिंग निर्धारण कैसे होता है ?
अथवा
मंडल के प्रभाविता का नियम लिखिए।
11. परावर्तन के नियम लिखिए
अथवा
अपवर्तन के नियम लिखिए
प्रश्न 8.धमनी और शिरा में कोई दो अन्तर लिखिए
उत्तर – घमनी शिरा
1.धमनियों की भिति लचीली एंव शिरा की भित्ति पतली एंव लचीली गोटी होती है।
www.subhanshclasses.com2.धमनी की गुहिका संकरी शिरा की गुहिका चौड़ी होती है।
प्रश्न 9. कायिक प्रवर्धन किसे कहते हैं
उत्तर .जब पौधो की किसी भी अंग से नया पौधा तैयार हो तो उसे कायिक प्रवर्धन कहते हैं । कायिक प्रवर्धन अलैंगिक जनन ही होता है।www.subhanshclasses.com
प्रश्न 10.मेण्डल का प्रभाविता का नियम लिखिए।
उत्तर – प्रभाविता का नियम जब विरोधी या तुलनात्मक लक्षणों वाले दो शुद्ध पौधों के बीच संकरण कराया जाता है तब जो लक्षण पहली पीढ़ी में प्रकट होता है उसे प्रभावी लक्षण कहते हैं और जो लक्षण प्रदर्शित नही होता अप्रभावी लक्षण कहते हैं।
www.subhanshclasses.comप्रश्न 11 – परावर्तन के नियम लिखिए ।
उत्तर – प्रथम नियम
परावर्तन की घटना के दौरान आपतन कोण (i) तथा परावर्तन कोण (४) का मान बराबर रहता हैwww.subhanshclasses.com
12. ओम का नियम लिखिए। 2 अंक
अथवा
विद्युत परिपथ को परिभाषित कीजिये ?
13. विद्युत विभव क्या है? 2अंक
अथवा
प्रतिरोध किसे कहते हैं?
14. पारितंत्र के अजैविक घटकों के नाम लिखिए |
2 अंक
अथवा
ओजोन परत के क्षय होने के कारण लिखिए |
15. निम्नलिखित रासायनिक समीकरण को संतुलित कीजिए। 3 अंक
(a) HNO + Ca(OH)2 Ca(NOs), HO
(b) NaOHHSO.
(c) BaCl + H.SO BaSOHCI
Na SO + H₂O
अथवा
रासायनिक अभिक्रिया किसे कहते हैं? संयोजन व प्रतिस्थापन अभिक्रिया को उदाहरण सहित
समझाइए |
प्री बोर्ड परीक्षा 2021-22
कक्षा 10 विज्ञान
समय - 3 घंटा. कुल प्रश्न : 22
निर्देश 1. सभी प्रश्न अनिवार्य हैं ।
2. प्रश्न क्रमांक 1 से 4 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न है ,
जिनके कुल अंक 32 हैं ।
3. प्रश्न क्रमांक 5 से 14 तक प्रत्येक प्रश्न दो अंक का है ( शब्द सीमा 30 शब्द )
4. प्रश्न क्रमांक 15 से 18 तक प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का है ( शब्द सीमा 75 शब्द )
5. प्रश्न क्रमांक 19 से 22 तक प्रत्येक प्रश्न चार अंतर है ( शब्द सीमा 120 शब्द )
6. प्रश्न क्रमांक 5 से 22 तक आंतरिक विकल्प दिए गए हैं ।
1. सही विकल्प चुनकर लिखिए
( क ) क्या होगा यदि तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल को लौह चूर्ण पर डाला जाए।
1. हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड का निर्माण होगा ।
2. क्लोरीन गैस व आयरन हाइड्रोक्साइड का निर्माण होगा।
3. कोई अभिक्रिया नहीं होगी।
4. लोह लवण तथा जल का निर्माण होगा ।
उत्तर- हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड का निर्माण होगा ।www.subhanshclasses.com
( ख ) धातुओं को पतले तारों में खींचे जा सकने की क्षमता कहलाती है।
1. तन्यता
2. आघातवर्धनीयता
3. चालकता
उत्तर - तन्यता www.subhanshclasses.com
( ग ) दो तंत्रिका कोशिका के मध्य के खाली स्थान को कहते हैं।
1. सिनेप्स
2. एक्सॉन
3. दुमिका
www.subhanshclasses.comउत्तर - सिनेप्स
( घ ) निम्नलिखित में से अलैंगिक जनन मुकुलन द्वारा होता है।
1. अमीबा
2. यीस्ट
3. प्लाज्मोडियम
www.subhanshclasses.comउत्तर- प्लाज्मोडियम
( ड . ) विद्युत् धारा उत्पन्न करने की युक्ति को कहते हैं।
1. जनित्र
2. गल्वेनोमीटर
3. अमीटर
www.subhanshclasses.comउत्तर - जनित्र
( च ) निम्नलिखित में से कौन आहार श्रृंखला का निर्माण करते हैं ।
1. घास , गेहूं तथा आम
2. घास , बकरी तथा मानव
3. बकरी , गाय तथा हाथी
4. घास , मछली तथा बकरी
www.subhanshclasses.comउत्तर - घास , बकरी तथा मानव
( छ ) विश्व में तेजी से कम होने वाला संसाधन है।
जल
वन
पवन
प्रकाश
उत्तर - जल
( ज ) आवर्त सारणी में आवर्तो की संख्या होती है।
1. चार
2. छह
3. सात
4. ध्वनिता
उत्तर - सात
2. रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए
( क ) जल एक …… ऑक्साइड है ।
उत्तर - हाइड्रोजन
www.subhanshclasses.com
( ख ) धातुएं प्रायः ऊष्मा एवं विद्युत की .... होती हैं।
उत्तर - सुचालक
( ग ) मादा और गर्भस्थ शिशु के बीच जैविक संबंध स्थापित करने वाला ऊतक ........ कहलाता है |
उत्तर - प्लेसेंटा
www.subhanshclasses.com( घ ) मानव के शरीर में अंडाणु का निर्माण …. में होता है ।
( ड . ) पराग कोष में….. पाए जाते हैं ।
( च ) आनुवंशिकी के जनक .............. हैं ।
उत्तर - जनक ग्रेगर जॉन मेण्डल
www.subhanshclasses.com( छ ) किसी तार का प्रतिरोध उसकी लंबाई के….होता है।
उत्तर - दोगुनी
( ज ) मस्तिष्क तथा मेरुरज्जु .. तंत्र बनाते हैं ।
उत्तर - केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र
3. सही जोड़ी मिलान कर उत्तर लिखिए
कॉलम A
( क ) सबसे अधिक क्रियाशील धातु
( ख ) सामान्य रक्तदाब
( ग ) पादप हार्मोन
( घ ) शुक्राणु उत्पादन नियंत्रण
( ड ) तारों का टिमटिमाना
( च ) लेंस क्षमता
( छ ) जरादृष्टिता
( ज ) विद्युत विभवांतर
कॉलम B
1. टेस्टोस्टेरोन
2. डाई आफ्टर
3. पोटैशियम
4. वोल्ट
5. द्वि फोकसी लेंस
6. वायुमंडलीय अपवर्तन
7.120 / 80 mmHg
8. साइटोकिनिन
9. अवतल लेंस
उत्तर --
सबसे अधिक क्रियाशील धातु
पोटेशियम
सामान्य रक्तदाब
120 / 80 mmHg
www.subhanshclasses.comपादप हार्मोन
साइटोकिनिन
शुक्राणु उत्पादन नियंत्रण
टेस्टोस्टेरोन
तारों का टिमटिमाना
वायुमंडलीय अपवर्तन
www.subhanshclasses.comलेंस क्षमता
द्वि फोकसी लेंस
जरादृष्टिता
अवतल लेंस
विद्युत विभवांतर
वोल्ट
एक शब्द या एक वाक्य में उत्तर दीजिए -
( क ) शुद्ध जल का पीएच मान लिखिए |
उत्तर - 7
( ख ) दो या दो से अधिक धातुओं के समांगी मिश्रण को क्या कहते हैं ?
www.subhanshclasses.comउत्तर - विलयन
( ग ) हरे पौधों की पत्तियों में पाए जाने वाले वर्णक का नाम लिखिए |
उत्तर - क्लोरोफिल
( घ ) नर युग्मक एवं मादा युग्मक के संलयन को क्या कहते हैं ?
उत्तर - लैंगिक जनन
( ड . ) लिंग निर्धारण करने वाले गुणसूत्रों के नाम लिखिए | www.subhanshclasses.com
उत्तर - पुरुषों में (XY) तथा महिलाओं में (XX)
( च ) लेंस की क्षमता का सूत्र लिखिए |
उत्तर - P=1/f डायोप्टर
( छ ) निकट दृष्टि दोष दूर करने में कौन सा लेंस उपयोग किया जाता है ?
उत्तर - उत्तल लेंस
( ज ) विद्युत प्रतिरोध का SI मात्रक लिखिए |
उत्तर - ओम
5. श्वसन की क्रिया ऊष्माक्षेपी है या ऊष्माशोषी ? कारण लिखिए |
अथवा
तेल एवं वसा युक्त पदार्थों को नाइट्रोजन से प्रभावित क्यों किया जाता है ?
उत्तर - खाद्य पदार्थों का उपचयन रोकने के लिए उनकी पैकिंग की थैली में से ऑक्सीजन हटाकर उसे नाइट्रोजन जैसे काम सक्रिय गैस से युक्त कर देते हैं ताकि खाद्य पदार्थ का उपचयन न हो सके ।www.subhanshclasses.com
6. अमलगम किसे कहते हैं ?
अथवा
संक्षारण क्या है ?
उत्तर - धातुओं का संक्षारण रासायनिक क्रिया है, जिसके फलस्वरूप धातुओं का क्षय एवं ह्रास होता है। धातुओं की क्षरणक्रिया, जिनमें यांत्रिक कारकों के फलस्वरूप धातुओं का ह्रास होता है, इस क्रिया से भिन्न होती है। धातुओं में संक्षारण वस्तुत: रासायनिक क्रिया, अथवा वैद्युत्रासायनिक क्रिया, के रूप में होता है।www.subhanshclasses.com
7. मेंडलीफ की आवर्त सारणी के दो गुण लिखिए |
अथवा
न्यूलैंड का अष्टक नियम सिद्धांत लिखिए |
उत्तर - न्यूलैंड के अष्टक नियम के अनुसार जब तत्वों को उनके बढ़ते हुए परमाणु भार के अनुसार व्यवस्थित किया जाता है तो कहीं से | भी शुरू कर प्रत्येक आठवें तत्व के गुण पहले तत्व के गुणों के समान - होते हैं। इसीलिए इसे अष्टक नियम कहते हैं। पहला तत्व लीथियम (Li) से आरंभ कर आठवें तत्व सोडियम | (Na) के गुण लीथियम के समान हैं।www.subhanshclasses.com
8. धमनी और शिरा में कोई दो अंतर लिखिए |
अथवा
ऑक्सी व अनॉक्सीश्वसन में कोई दो अंतर लिखिए |
उत्तर - धमनी और शिरा दोनों में ही रक्त प्रवाहित होता है। पर धमनी का मुख्य कार्य है हृदय से शुद्ध रक्त ले जाकर शरीर के विभिन्न अंगों में पहुंचाना जबकि शिराओं का मुख्य कार्य है शरीर के अंगों से अशुद्ध रक्त हृदय तक लाना
9. कायिक प्रवर्धन किसे कहते है ?
अथवा
परपरागण किसे कहते है ?
उत्तर - जब पौधों के किसी भी अंग से नया पौधा तैयार हो तो उसे कायिक प्रवर्धन कहते हैं. कायिक प्रवर्धन अलैंगिक जनन ही होता है। ... प्राकृतिक कायिक जनन पौधों की जड़, तना, अथवा पत्तियों से हो सकता है। जैसे – आलू के कंद, अदरक के प्रकंद, प्याज के बल्ब, अरवी के धनकन्द, ब्रायोफिलम की पर्ण कालिकाएं आदि।
www.subhanshclasses.com10. मानव में बच्चे का लिंग निर्धारण कैसे होता है ?
अथवा
मेंडल के प्रभाविता का नियम लिखिए |
उत्तर - मानव में बच्चे का लिंग निर्धारण कैसे होता है? ... निषेचन क्रिया में यदि पुरुष का X लिंग गुण सूत्र स्त्री के X लिंग से मिलता है तो इससे XX जोड़ा बनेगा अत: संतान लड़की के रूप में होगी लेकिन जब पुरुष का Y लिंग गुण सूत्र स्त्री के X लिंग गुण सूत्र से मिलकर निषेचन करेगा तो XY बनेगा। इससे लड़के का जन्म होगा।
www.subhanshclasses.com11. परावर्तन के नियम लिखिए |
अथवा
अपवर्तन के नियम लिखिए | 1
उत्तर - परावर्तन के नियम ( Rules Of Reflection ) :-
प्रथम नियम :
परावर्तन की घटना के दौरान आपतन कोण ( i )तथा परावर्तन कोण ( r ) का मान बराबर रहता है |
www.subhanshclasses.comद्वितीय नियम :
परावर्तन की घटना में आपतित किरण , परावर्तित किरण तथा अभिलम्ब तीनों एक ही तल में होते है |
अबिलम्ब ( Perpendicular ) :
आपतन कोण ( Angle of Incidence ) :
2. ओम का नियम लिखिए |
अथवा
विद्युत परिपथ को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर - विद्युत परिपथ का अर्थ (electric circuit) - विद्युत धारा के सतत और बंद पथ को विद्युत परिपथ कहते हैं। परिपथ के टूट जाने से विद्युत धारा का प्रभाव खत्म हो जाता है। विद्युत धारा (electric current) : किसी चालक के विद्युत आवेश के बहने की दर को विद्युत धारा कहते हैं।www.subhanshclasses.com
13. विद्युत विभव क्या है ?
अथवा
प्रतिरोध किसे कहते हैं ?
उत्तर - एकांक धन आवेश को अनंत से किसी बिंदु तक लाने में किया गया कार्य उस बिंदु पर विद्युत विभव की माप है।www.subhanshclasses.com
14. पारितंत्र के अजैविक घटकों के नाम लिखिए |
अथवा
ओजोन परत के क्षय होने के कारण लिखिए
उत्तर - ओजोन परत का क्षरण --
ओजोन परत के क्षरण का वैज्ञानिक व प्रामाणिक ज्ञान सबसे पहले अमेरिकी वैज्ञानिक शेरवुड रॉलैंड और मेरिओं मोलिका ने 1973 में बताया। उन्होंने कहा कि ओजोन परत को मानव निर्मित गैस क्लोरोफ्लोरोकार्बन (CFC) नष्ट कर सकती है। 1983 और 1984 में अमेरिकी उपग्रह निम्बस ने ओजोन परत का काफी नजदीकी से अध्ययन किया। 1987 में शोध द्वारा यह सिद्ध हुआ कि क्लोरीन गैस ओजोन को नष्ट करती है। वैज्ञानिकों ने इस सन्दर्भ में पाया कि क्लोरीन का एक परमाणु एक लाख ओजोन अणुओं को जब्त कर लेता है। अप्रैल 1991 में नासा ने बताया कि गत एक दशक में ओजोन परत का 4.5 से 5 प्रतिशत तक हृास हुआ है।
www.subhanshclasses.com15. निम्नलिखित रासायनिक समीकरण को संतुलित कीजिए
15. निम्नलिखित रासायनिक समीकरण को संतुलित कीजिए
( a ) HNO3 + Ca ( OH ) 2 → Ca ( NO 3 ) 2 + H2O
( b ) NaOH + H2SO4 → Na2SO4 + H2O
( c ) BaCl2 + H2SO4 BaSO4 + HCI
अथवा
रासायनिक अभिक्रिया किसे कहते हैं ? संयोजन व प्रतिस्थापन अभिक्रिया को उदाहरण सहित समझाइए |
www.subhanshclasses.comअथवे का उत्तर - ऐसे परिवर्तन जिसमें नए गुणों वाले पदार्थो का निर्माण होता हैं, उसे रासायनिक अभिक्रिया कहते हैं अथवा रसायनों से सम्बन्धित अभिक्रिया को रासायनिक अभिक्रिया कहते हैं।
ऐसे पदार्थ जो किसी रासायनिक अभिक्रिया में हिस्सा लेते हैं उन्हें अभिकारक कहते हैं।
पदार्थ जिनका निर्माण रासायनिक अभिक्रिया में होता हैं, उन्हें उत्पाद कहते हैं।
ऐसी अभिक्रिया जिसमें दो या दो से अधिक अभिकारक मिलकर एकल उत्पाद का निर्माण करते हैं उसे संयोजन अभिक्रिया कहते हैं।
www.subhanshclasses.comजब कली चूना और जल आपस में अभिक्रिया करते हैं तो बुझे चूने का निर्माण होता है।
एक प्रतिस्थापन प्रतिक्रिया एक रासायनिक प्रतिक्रिया है जिसके दौरान एक रासायनिक परिसर में एक कार्यात्मक समूह को दूसरे कार्यात्मक समूह द्वारा प्रतिस्थापित किया जाता है।
www.subhanshclasses.com16. सूर्योदय के समय सूर्य रक्ताभ क्यों प्रतीत होता है ?
अथवा
टिंडल प्रभाव को उदाहरण सहित लिखिए |
उत्तर - सूर्योदय के समय सूर्य क्षितिज के निकट होता है सूर्य की किरणें को हम तक पहुंचने के लिए वातावरणीय मोटी पर्वतों से गुजर कर पहुंचना पड़ता है। हमारी आंखें तक पहुंचने वाला प्रकाश अधिक तरंगदैर्ध्य का होता है इसलिए सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सूर्य रक्ताभ प्रतीत होता है।www.subhanshclasses.com
17. चुंबकीय बल रेखाओं के गुण लिखिए |
अथवा
फ्लेमिंग के दाएं हाथ का नियम लिखिए |
उत्तर - चुंबकीय बल रेखाओं के गुण :-
चुंबकीय बल रेखाएं एक बन्द वक्र बनती है।
चुंबकीय बल रेखाएं कभी भी एक दूसरे को काटती नहीं है।
जहां चुंबकीय बल रेखाएं पास-पास होती हैं। ...
जिस स्थान पर चुंबकीय बल रेखाएं एक-दूसरी रेखाओं के समांतर व समदूरस्थ (समान दूरी) पर होती है।
www.subhanshclasses.com18. भूतापीय ऊर्जा क्या होती है ? इसका एक उपयोग लिखिए |
अथवा
जीवाश्म ईंधन क्या है ? इससे क्या हानियां होती हैं लिखिए |
उत्तर - जीवाश्म ईंधन-www.subhanshclasses.com
कोयला, पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस हमें पृथ्वी के भीतर से प्राप्त होते हैं। वैज्ञानिकों के अनुसार ये सभी जीवाश्म ईंधन है क्योंकि ये सभी पदार्थ जीवों (वनस्पति एवं जंतु)के अवशेषों से बने हैं।
पेट्रोलियम से प्राप्त विभिन्न इंधन जैसे एल.पी.जी., पेट्रोल तथा केरोसिन (मिट्टी का तेल) भी जीवाश्म ईंधन की श्रेणी में आते हैं।
www.subhanshclasses.comकरोड़ों वर्ष पूर्व प्राकृतिक आपदाओं के कारण पृथ्वी पर उपस्थित वनस्पति एवं जीव जंतु पृथ्वी की गहराई में दब गए। धीरे-धीरे उन पर मिट्टी एवं रेत की परतें जमती गई। पृथ्वी के भीतर ऑक्सीजन की अनुपस्थिति, उच्च ताप एवं दाब के कारण कालांतर में जीव अवशेष कोयले में परिवर्तित हो गए।
जीवाश्म की निम्नलिखित हानियाँ हैं-
(I) जीवाश्म ऊर्जा का अनवीकरणीय स्रोत हैं जो कि सीमित हैं।
(Ii) इसके ज्वलन से कार्बन, नाइट्रोजन और सल्फर के ऑक्साइड्स उत्पन्न होते हैंजो स्वस्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं। ये जल और भूमि संसाधनों पर भी बुरा प्रभाव डालता है।www.subhanshclasses.com
(Iii) कार्बन डाइऑक्साइड ग्रीन हाउस प्रभाव से वातावरण तापमान में वृद्धि होती है।
19. विरंजक चूर्ण एवं धावन सोडा के सूत्र एवं उनके दो - दो उपयोग लिखिए |
अथवा
जिप्सम से प्लास्टर ऑफ पेरिस कैसे प्राप्त करेंगे ? प्लास्टर ऑफ पेरिस के उपयोग लिखिए |www.subhanshclasses.com
उत्तर - यदि विशुद्ध जिप्सम (CaSo4. 2H2O) को 1000 से 1900 सें॰ तक गरम किया जाय, तो जलांश का तीन चौथाई भाग निकल जाता है और परिणामी पदार्थ पेरिस प्लास्टर (CaSO4. ½H2O) कहलाता है। पेरिस प्लास्टर पानी के संपर्क में आते ही शीघ्र ही उससे मिलकर जिप्सम बन जाता है।www.subhanshclasses.com
20. निम्नलिखित कार्बनिक यौगिकों के संरचनात्मक सूत्र लिखिए ।
( क ) एथेन
( ख ) प्रोपेन
( ग ) ब्यूटेन
(घ) एरीन
अथवा
21.निम्नलिखित यौगिकों की इलेक्ट्रॉन बिंदु संरचना लिखिए |
( क ) CO2
( ख ) H2O
(ग) NH3
(घ) CH4
उत्तर -
21. मनुष्य के पाचन तंत्र का नामांकित चित्र बनाइए
| अथवा
मानव हृदय का नामांकित चित्र बनाइए |
उत्तर - www.subhanshclasses.com
22. किसी अवतल लेंस की फोकस दूरी 15 सेंटीमीटर है | बिंदु को लेंस से कितनी दूरी पर रखें कि इसके द्वारा बिंब का लेंस से 10 सेंटीमीटर दूरी पर प्रतिबिंब बने ? लेंस द्वारा उत्पन्न आवर्धन क्षमता भी ज्ञात कीजिए | 4 अंक
अथवा www.subhanshclasses.com
किसी ऑटो मोबाइल में पीछे का दृश्य देखने के लिए उपयोग होने वाले उत्तल दर्पण की वक्रता त्रिज्या 3.00m है | यदि एक बस इस दर्पण से 5.00m की दूरी पर स्थित है तो प्रतिबिंब की स्थिति , प्रकृति एवं आकार ज्ञात कीजिए |www.subhanshclasses.com
उत्तर -
यदि आपको हमारी पोस्ट पसन्द आए तो अपने दोस्तो को भी शेयर करें यदि आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कॉमेंट करके जरूर बताएं यदि आपने अभी तक हमारे यूट्यूब चैनल Subhansh classes को subscribe नही किया है तो जल्दी से जल्दी subscribe कर लीजिए।
Thanks 🙏🙏🙏