प्रतिभा पर्व मूल्यांकन वर्कशीट 2021-22
pratibha parv mulyankan worksheet class 4 hindi
कक्षा 4 वी हिन्दी प्रतिभा पर्व मूल्यांकन वर्क शीट 2022
कक्षा- 4वी
विषय हिंदी
नमस्कार मित्रों स्वागत है आपका हमारी वेब साइट Subhansh classes.com पर , यदि आप गूगल पर सर्च कर रहे हैं, प्रतिभा पर्व मूल्यांकन वर्कसीट कक्षा 4वी हिन्दी देखना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आ गए हैं हम आपको आपके सभी विषयों के प्रतिभा पर्व मूल्यांकन बताने वाले हैं, यदि आप इस निबंध को अपने यूट्यूब पर देखना चाहते हैं तो आप अपने यूट्यूब पर सर्च करे Subhansh classes सर्च करने पर आपको हमारा चैनल मिल जायेगा आप उसे वहा पर subscribe कर लीजिए
महत्वपूर्ण निर्देश:
कौशल आधारित लिखित
1.प्रश्न-वर्कशीट में दिए गए प्रश्नों के उत्तर वर्कशीट में प्रश्न के नीचे आगे दिए स्थान में निर्देश अनुसार लिखें जाएं।
2. वर्कशीट में खंडा के अंतर्गत पूछे गए प्रश्नों के उत्तर निर्धारित समय सारणी अनुसार बच्चे द्वारा कक्षा में लिखे जाएंगे खंडवा अंतर्गत प्रोजेक्ट वर्क से संबंधित प्रश्न बच्चे घर पर रहकर भी लिख सकेंगे।
खंड 'अ'
बहुविकल्पी प्रश्न-
निर्देश प्रश्न को पढ़कर नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर लिखिए।
आप शाला के पुस्तकालय में पुस्तक पढ़ने जाते हैं। पढ़ते-पढ़ते पुस्तक में से दो सुंदर चित्र निकाल लेते हैं यह अपने पुस्तकालय की पुस्तक का सही उपयोग नहीं किया, दुरुपयोग किया। यह पुस्तक आपकी निजी नहीं थी सर्वजनिक थी। इसी प्रकार पुस्तकालय की पत्र-पत्रिकाओं पुस्तकों पर कुछ लिख देना, पुस्तकालय पुस्तक उनमें से कुछ फाड़ कर अपने घर ले जाना सार्वजनिक वस्तु का सदुपयोग नहीं कहलाता। इसी प्रकार विद्यालय में बैठकर पढ़ने की बजाय आपस में गप्पे मारने लगे तो भी वह वाचनालय का सही उपयोग नहीं कहलाएगा। आपस में बातचीत करने से वाचनालय में बैठे दूसरे व्यक्तियों के पढ़ने में बाधा होती है।
प्रश्न 1. पुस्तकालय की पुस्तकों का सही उपयोग किया है।
1.उन पर लिखना
2.उन्हें पढ़ना
3.उन्हें फाड़ना
4. चित्र निकालना
उत्तर .उन्हें पढ़ना
प्रश्न दूसरा- पुस्तकालय की पुस्तकें होती हैं।
1.घर की
2. स्वयं की
3. सार्वजनिक
4. मित्र की
उत्तर सार्वजनिक
प्रश्न तीसरा- पुस्तकालय में बैठ कर बात करने से क्या होता है।
1.अच्छी तरह पढ़ाई होती है
2. पढ़ने में खूब मन लगता है
3. समय का सदुपयोग होता है
4. दूसरों को पढ़ने में बाधा होती है।
उत्तर दूसरों को पढ़ने में बाधा होती है।
प्रश्न 4-वाचनालय का सही उपयोग है।
1.शोर मचाना
2. खेल खेलना
3. बैठकर बातें करना
4. किताबें पढ़ना
उत्तर किताबें पढ़ना
निर्देश चित्र को देखकर प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
प्रश्न 5 - चित्र का संबंध किससे है।
चित्रकारी से
1. दुकान से
2.खिलौने से
3. पेंसिल से
उत्तर पेंसिल से
प्रश्न छठवां- प्रमुख स्टेशनरी की दुकान ऊपर क्या उपलब्ध है।
1.पेंसिल
2.टोपी
3.खिलौने
4.चित्र
उत्तर – पेंसिल
प्रश्न 7- दिए गए शब्दों में कौन सा शब्द चित्र में भी है।
1.पठन
2.लेखन
3.कलम
4. ब्रश
उत्तर लेखन
प्रश्न 8 - दिए गए चित्रों में स्थान वाला शब्द है।
1.रबड़
2.पेंसिल
3. शहर
4. स्टेशनरी
उत्तर शहर
प्रश्न 9 उक्त वर्ग पहेली से संज्ञा शब्द पहचान कर लिखिए।
उत्तर संज्ञा शब्द
गाय, शेर, राम, मधु
प्रश्न 10- दो गई वर्ग पहेली में सर्वनाम शब्द छांट कर लिखिए।
उत्तर -सर्वनाम शब्द
मैं, मुझसे, उसने, हम
प्रश्न 11 दी गई वर्ग पहेली में विराम चिन्ह पहचान कर लिखिए।
उत्तर विराम चिन्ह
प्रश्नवाचक, ,अल्पविराम, पूर्णविराम
निर्देश कविता को पढ़कर नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
पहले लगाएं ऐसा,
झिलमिल तारो जैसा।
पत्ते जिसके बिस्कुट जैसे,
फल हॉट ऑफिस जैसा।।
पेड़ लगाए ऐसा,
झिलमिल तारो जैसा दाल पकड़कर उसे हिलाएं टप टप बरसे पैसा।
पेड़ लगाओ ऐसा झिलमिल तारो जैसा।
धूप लगे तो छांव में बैठे।
प्रश्न 12- "पत्ते जिसके बिस्किट जैसे फल हो टॉफी जैसा "तो पेड़ हिलाने पर पैसे कैसे टपक रहे हैं छात्र अपनी अपनी प्रतिक्रिया।
उत्तर "पत्ते जिसके बिस्किट जैसे फल हो टॉफी जैसा तो पेड़ हिलाने पर पैसे टप -टप करके टपक रहे हैं
यदि आपको हमारी पोस्ट पसन्द आए तो अपने दोस्तो को भी शेयर करें यदि आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कॉमेंट करके जरूर बताएं यदि आपने अभी तक हमारे यूट्यूब चैनल Subhansh classes को subscribe नही किया है तो जल्दी से जल्दी subscribe कर लीजिए।
Thanks 🙏🙏🙏