एकल को संयुक्त खाते में बदलने के लिए बैंक को अनुरोध पत्र
Request Letter to Bank for Converting Single to Joint Account
नमस्कार मित्रों स्वागत है आपका हमारी वेब साइट www.Subhanshclasses.com में यदि आप गूगल पर सर्च कर रहे हैं कि, एकल को संयुक्त खाते में बदलने के लिए बैंक को अनुरोध पत्र लिखना देख रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आ गए हैं हम आपको आपके सभी टॉपिक पर पत्र लिखना शिखायेगे। यदि आप YouTube पर देखना चाहते हैं तो आप अपने यूट्यूब पर सर्च करे Subhansh classes वहा पर आपको हमारा चैनल मिल जायेगा, आप उसे जल्दी से subscribe कर लीजिए। हमारे यूट्यूब चैनल पर आपको पढाई से सम्बंधित सभी जानकारी दी जायेगी।
सेवा में,
श्री मान शाखा प्रबंधक महोदय,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,
श्याम नगर, कानपुर
विषय - एकल खाते को जॉइंट (संयुक्त) खाते में
बदलने के लिये आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं सेवाराम आपके बैंक का खाताधारक हूँ। मेरी खाता संख्या 342197XXXX है, जो कि सिर्फ नाम से है। अब मैं इस खाते में अपने भाई मायाराम का नाम जोड़ना चाहता हूँ।
जॉइंट खाताधारक के पता व पहचान पत्र आवेदन पत्र के साथ संलग्न है। अतः आपसे निवेदन है कि मेरे भाई का नाम मेरे बचत खाते के साथ जोड़ दिया जाए। आपकी अति कृपा होगी।
सधन्यवाद
दिनांक -
आपका विश्वासी
सेवाराम
खाता सं०-
मो०नं०-9026XXXX
Request Letter to Bank for Converting Single to Joint Account
To,
Branch Manager Sir,
State Bank Of India,
Shyam Nagar, Kanpur
Subject - Single Account to Joint Account
Application for replacement.
Sir,
I humbly request that I Sevaram am the account holder of your bank. My account number is 342197XXXX, which is in name only. Now I want to add my brother Mayaram's name in this account.
The address and identity card of the joint account holder is attached with the application form. So you are requested to link my brother's name with my savings account. It will be so kind of you.
kind regards
Date -
yours sincerly
sevaram
Account No-
MO.No-9026XXXX
यदि आपको हमारी पोस्ट पसन्द आई हो तो अपने दोस्तो को भी शेयर करें यदि आपको कुछ पूछना है तो कॉमेंट करके जरुर बताएं यदि आपने अभी तक हमारे यूट्यूब चैनल Subhansh classes को subscribe नही किया हो तो अभी जल्दी से subscribe krliajia
Thanks 🙏🙏🙏🙏