mp board class 12th physics half yearly question paper full solutions 2022-23
class 12 physics half yearly question paper mp board 2022-23
कक्षा 12वी भौतिक विज्ञान अर्द्ध वार्षिक परीक्षा पेपर का सम्पूर्ण हल 2022-23
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेब साइट subhansh classes.com पर यदि आप गूगल पर mp board half yearly exam paper 2022-23 सर्च कर रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आ गए हैं हम आपको अपनी इस पोस्ट में कक्षा 12वी भौतिक विज्ञान के पेपर का सम्पूर्ण हल बताएंगे तो आप पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें और अपने दोस्तो को शेयर करें यदि आप कुछ पुछना चाहते हैं तो आप हमारे youtube chennal पर subhansh classes पर कॉमेंट करके ज़रूर बताईए।
अर्धवार्षिक परीक्षा 2022-23
कक्षा - 12वी
भौतिक विज्ञान(हिंदी माध्यम)
समय - 3 घंटा पूर्णांक - 70 अंक
निर्देश -
(1) सभी प्रश्न करना अनिवार्य है।
(2) प्रश्न क्रमांक 1 से 4 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं, प्रत्येक प्रश्न में 7 अंक निर्धारित हैं।
(3) प्रश्न क्रमांक 5 से 12 तक प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है, जिसकी शब्द सीमा 30 शब्द है।
(4) प्रश्न क्रमांक 13 से 16 तक प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का है, जिसकी शब्द सीमा 75 शब्द है।
(5) प्रश्न क्रमांक 17 के लिए 4 अंक हैं, जिसकी शब्द सीमा 100 शब्द है।
(6) प्रश्न क्रमांक 18 से 19 तक प्रत्येक प्रश्न 5 अंक का है, जिसकी शब्द सीमा 120 शब्द है।
प्रश्न 1. सही विकल्प का चयन कीजिए -
(i) 1 कूलाम आवेश में इलेक्ट्रॉनों की संख्या होती है-
(A)5.46×1029
(B)6.25×1018
(C)1.6×1019
(D)90×1011
(ii) धनावेशित कांच की छड़ को अनावेशित चालक से स्पर्श कराया जाता है, छड़ का आवेश-
(A) घटेगा
(B) बढ़ेगा
(C) अपरिवर्तित रहेगा
(D) ऋणात्मक हो जाएगा
(iii) आवेश 2.0uc से 5 मीटर दूर स्थित बिंदु पर विभव का मान होगा-
(A)1.0×103v
(B) 3.6×103v
(C)1.5×103v
(D)3.6×10-3v
(iv) किसी तार की प्रतिरोधकता निर्भर करती है-
(A) द्रव्यमान पर
(B) व्यास पर
(C) लंबाई पर
(D) पदार्थ पर
(v) अतिचालक पदार्थ की चालकता होती है-
(A) अनंत
(B) शून्य
(C) एक
(D) एक से कम
(vi) एक गतिमान आवेश उत्पन्न करता है-
(A) केवल विद्युत क्षेत्र
(B) केवल चुंबकीय क्षेत्र
(C) विद्युत एवं चुंबकीय क्षेत्र दोनों
(D) कोई नहीं
(vii) यदि समतल कुंडली में N फेरें हों तो उसका स्वप्रेरकत्व अनुक्रमानुपाती होता है-
(A)N2
(B)N
(C)√N
(D)N3
प्रश्न 2. रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए -
(i) मूल आवेश का मान ……कूलाम होता है।
(ii) किसी विलगित निकाय का आवेश सदैव…. रहता है।
(iii) किरचॉफ का द्वितीय नियम ….. के सिद्धांत पर आधारित है।
(iv) 1 फैरड = स्थैत फैरड
(v) एक आदर्श अमीटर का प्रतिरोध … होता है।
(vi) विद्युत चुंबकीय तरंगे….. तरंगे होती हैं।
(vii) लेंस की क्षमता का मात्रक ….. है।
प्रश्न 3. एक वाक्य में उत्तर दीजिए -
(i) किस प्रकार के आवेश समूह के लिए विद्युत क्षेत्र एक समान रहता है।
(ii) इलेक्ट्रॉन वोल्ट किसका मात्रक है?
(iii) विभव प्रवणता का SI मात्रक लिखिए।
(iv) अनुगमन वेग पर ताप का क्या प्रभाव पड़ता है?
(v) विद्युत का जड़त्व किसे कहते हैं?
(vi) किसी बंद परिपथ में प्रेरित धारा कब उत्पन्न होती है?
(vii) लेंस के लिए u,v तथा f में संबंध लिखिए।
प्रश्न 4. सही जोड़ी मिलाकर लिखिए -
(अ) (ब)
(i)चल कुंडली धारामापी (a)अमीटर
(ii) शण्ट युक्त धारामापी (b) वोल्टमीटर
(iii)क्रम में उच्च प्रतिरोधक (c) अदिश
जुड़ा धारामापी
(iv)लॉरेंज बल (d) धारा का चुंबकीय प्रभाव
(v)चुंबकीय फ्लक्स (e) वेबर/मी2
(vi)चुंबकीय आघूर्ण (f) AM
प्रश्न 5. विद्युत क्षेत्र रेखाओं के गुण लिखिए।
अथवा
समविभव पृष्ठ की विशेषताएं लिखिए।
प्रश्न 6. दो विद्युत क्षेत्र रेखाएं एक दूसरे को क्यों नहीं काटती हैं?
अथवा
विद्युत संबंधी कूलाम का नियम लिखिए।
प्रश्न 7. बायो सेवर्ट का नियम लिखिए।
अथवा
विद्युत फ्लक्स संबंधी गौस का नियम लिखिए।
प्रश्न 8. प्रतिरोध ताप गुणांक किसे कहते हैं? इसका मात्रक लिखिए।
अथवा
मोटर गाड़ी को स्टार्ट करने पर उसकी हेडलाइट कुछ मंद हो जाती है क्यों?
प्रश्न 9. किलोवाट घंटा और जूल में संबंध लिखिए।
अथवा
गतिशीलता से क्या तात्पर्य है? इसका मात्रक लिखिए।
प्रश्न 10. चुंबकीय क्षेत्र रेखाओं के कोई दो गुण लिखिए।
अथवा
अमीटर और वोल्टमीटर में कोई दो अंतर लिखिए।
प्रश्न 11. प्रतिकर्षण चुंबकत्व का निश्चित परीक्षण क्यों है?
अथवा
अनुचुंबकीय, प्रतिचुंबकीय और लौह चुंबकीय पदार्थ के दो-दो उदाहरण लिखिए।
प्रश्न 12. गतिक विद्युत वाहक बल किसे कहते हैं?
अथवा
एक हेनरी मात्रक को परिभाषित कीजिए।
प्रश्न 13. किसी बिंदु आवेश Q के कारण उससे r की दूरी पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता का व्यंजक ज्ञात कीजिए।
अथवा
संधारित्र की दोनों प्लेटों के बीच परावैद्युत माध्यम रखने पर उसकी धारिता क्यों बढ़ जाती है?
प्रश्न 14. गौस की प्रमेय का उपयोग करते हुए सिद्ध कीजिए कि आवेशित खोखले चालक के अंदर विद्युत क्षेत्र का कोई अस्तित्व नहीं होता।
अथवा
सिद्ध कीजिए कि विद्युत द्विधुव की अनुप्रस्थ स्थिति में किसी बिंदु पर विभव शून्य होता है।
प्रश्न 15. 8V विद्युत वाहक बल की एक संचायक बैटरी जिसका आंतरिक प्रतिरोध 0.5 ओम है, को श्रेणीक्रम में 15.5 ओम के प्रतिरोधक का उपयोग करके 120V के DC स्त्रांत द्वारा चार्ज किया जाता है। चार्ज होते समय बैटरी की टर्मिनल वोल्टता ज्ञात कीजिए।
अथवा
कमरे के ताप (27०C) पर किसी तापन अवयव का प्रतिरोध 100 ओम है। यदि तापन अवयव का प्रतिरोध 117 ओम हो तो अवयव का ताप क्या होगा? प्रतिरोध के पदार्थ का ताप गुणांक 1.70×10-4°C है।
प्रश्न 16. धारा और इलेक्ट्रॉनों के अपवाह वेग में संबंध ज्ञात कीजिए।
अथवा
किसी सेल के आंतरिक प्रतिरोध टर्मिनल वोल्टता एवं विद्युत धारा में संबंध स्थापित कीजिए।
प्रश्न 17 (i) अमीटर और वोल्टमीटर में कोई दो अंतर लिखिए।
(ii) लॉरेंज बल के आधार पर चुंबकीय क्षेत्र (B) के मात्रक को परिभाषित कीजिए।
अथवा
धारामापी की सुग्राहिता से आप क्या समझते हैं? इसके लिए व्यंजक लिखिए तथा इसकी सुग्राहिता कैसे बढ़ाई जा सकती है।
प्रश्न 18. एक्समतर वृत्ताकार कुंडली के स्व प्रेरकत्व के लिए व्यंजक स्थापित कीजिए। इसका मान किन-किन कारकों पर निर्भर करता है तथा किस प्रकार?
अथवा
दो समतल वृत्तीय कुंडलियों के मध्य अन्य में प्रेरकत्व हेतु व्यंजक व्युत्पन्न कीजिए।
प्रश्न 19.ट्रांसफार्मर की व्याख्या निम्न बिंदुओं पर कीजिए -
(i) नामांकित चित्र
(ii) सिद्धांत
(iii) परिणमन अनुपात का सूत्र
(iv) ऊर्जा क्षय के कारण तथा इन्हें कम करने के उपाय
सभी प्रश्नों के उत्तर
प्रश्न 1. सही विकल्प का चयन कीजिए -
(i) 1 कूलाम आवेश में इलेक्ट्रॉनों की संख्या होती है-
(A)5.46×1029
(B)6.25×1018
(C)1.6×1019
(D)90×1011
उत्तर- (B) 6.25×1018
(ii) धनावेशित कांच की छड़ को अनावेशित चालक से स्पर्श कराया जाता है, छड़ का आवेश-
(A) घटेगा
(B) बढ़ेगा
(C) अपरिवर्तित रहेगा
(D) ऋणात्मक हो जाएगा
उत्तर- (A) घटेगा
(iii) आवेश 2.0uc से 5 मीटर दूर स्थित बिंदु पर विभव का मान होगा-
(A)1.0×103v
(B) 3.6×103v
(C)1.5×103v
(D)3.6×10-3v
उत्तर- (B) 3.6×103v
(iv) किसी तार की प्रतिरोधकता निर्भर करती है-
(A) द्रव्यमान पर
(B) व्यास पर
(C) लंबाई पर
(D) पदार्थ पर
उत्तर- (D) पदार्थ पर
(v) अतिचालक पदार्थ की चालकता होती है-
(A) अनंत
(B) शून्य
(C) एक
(D) एक से कम
उत्तर- (A) अनंत
(vi) एक गतिमान आवेश उत्पन्न करता है-
(A) केवल विद्युत क्षेत्र
(B) केवल चुंबकीय क्षेत्र
(C) विद्युत एवं चुंबकीय क्षेत्र दोनों
(D) कोई नहीं
उत्तर- (C) विद्युत एवं चुंबकीय क्षेत्र दोनों
(vii) यदि समतल कुंडली में N फेरें हों तो उसका स्वप्रेरकत्व अनुक्रमानुपाती होता है-
(A)N2
(B)N
(C)√N
(D)N3
उत्तर- (C)√N
प्रश्न 2. रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए -
(i) मूल आवेश का मान ……कूलाम होता है।
उत्तर- 1.6×10-19 C
(ii) किसी विलगित निकाय का आवेश सदैव…. रहता है।
उत्तर- शून्य
(iii) किरचॉफ का द्वितीय नियम ….. के सिद्धांत पर आधारित है।
उत्तर- ऊर्जा संरक्षण
(iv) 1 फैरड = स्थैत फैरड
उत्तर- 9×1011
(v) एक आदर्श अमीटर का प्रतिरोध … होता है।
उत्तर- शून्य
(vi) विद्युत चुंबकीय तरंगे….. तरंगे होती हैं।
उत्तर- अनुप्रस्थ
(vii) लेंस की क्षमता का मात्रक ….. है।
उत्तर- डायोप्टर
प्रश्न 3. एक वाक्य में उत्तर दीजिए -
(i) किस प्रकार के आवेश समूह के लिए विद्युत क्षेत्र एक समान रहता है।
उत्तर- एक धनावेशित कण के लिए
(ii) इलेक्ट्रॉन वोल्ट किसका मात्रक है?
उत्तर- ऊर्जा
(iii) विभव प्रवणता का SI मात्रक लिखिए।
उत्तर- विभव प्रवणता का SI मात्रक बोल्ट/सेंटीमीटर है।
(iv) अनुगमन वेग पर ताप का क्या प्रभाव पड़ता है?
उत्तर- अनुगमन वेग ताप बढ़ने पर घटता है।
(v) विद्युत का जड़त्व किसे कहते हैं?
उत्तर- किसी वस्तु का वह गुण जो उसकी गति की अवस्था में किसी भी प्रकार के परिवर्तन का विरोध करता है, जड़त्व कहलाता है।
(vi) किसी बंद परिपथ में प्रेरित धारा कब उत्पन्न होती है?
उत्तर- जब परिपथ से बद्ध चुंबकीय फ्लक्स में परिवर्तन हो।
(vii) लेंस के लिए u, v तथा f में संबंध लिखिए।
उत्तर- 1/f = 1/v - 1/u
प्रश्न 4. सही जोड़ी मिलाकर लिखिए -
(अ) (ब)
(i)चल कुंडली धारामापी अमीटर
(ii) शण्ट युक्त धारामापी धारा का चुंबकीय प्रभाव
(iii)क्रम में उच्च प्रतिरोधक धारामापी
जुड़ा धारामापी
(iv)लॉरेंज बल qvB sinA
(v)चुंबकीय फ्लक्स अदिश
(vi)चुंबकीय आघूर्ण सदिश
ये भी पढ़ें 👉
👉class 12 chemistry mp board half yearly question paper 2022-23
👉class 12 hindi mp board half yearly question paper 2022-23
👉class 12 physics half yearly question paper mp board 2022-23