Rent Agreement letter kaise likhe
किराए के लिए एग्रीमेंट पेपर कैसे बनाएं
किराए के लिए एग्रीमेंट पेपर कैसे बनाएं
मेरा नाम सुभांश है मेरे पिता का नाम शिव है हम हमीरपुर के निवासी हैं हम मुख्य बाजार वार्ड नंबर 3, गली न.11 पर स्थित अपनी दुकान हरिमोहन शर्मा को किराए पर दे रहे हैं, हम अपनी दुकान के लिए 2लाख रुपए की पगड़ी ( जमानत के रुप में) तथा 15 हजार रूपए प्रति माह के किराए पर दुकान 5 साल तक के लिए हरिमोहन शर्मा को किराए पर दे रहे हैं।यदि 5 साल के पहले हरिमोहन शर्मा दुकान खाली करना चाहेंगे तो उनका जमानत का पैसा वापस नहीं लौटाया जायेगा, यदि हमे किसी कारण वश 5 साल से पहले दुकान खाली करवानी पड़ी तो हम हरिमोहन को 2 लाख रुपए पर 5% वार्षिक ब्याज दर से जितने दिनों तक पैसा हमारे पास रहेगा उतने दिनों की ब्याज के साथ पूरा पैसा वापस कर देगे। यदि 5 साल बाद हरिमोहन शर्मा हमारी दुकान किराए पर नही लेना चाहेंगे या हम दुकान किराए पर नही देना चाहेंगे, इस स्थति में हम हरिमोहन को 2 लाख रुपए (जमानत) वाले पैसे वापस कर देगे।
यह एग्रीमेंट पेपर हम दोनों ने मिल कर तैयार किया है इसका पालन हम दोनों के परिवार भी करेगे।
तारीख (जिस दिन से किराए पर दे रहे हो)
दुकान का मालिक
नाम
पिता का नाम
दुकान का पूरा पता
पगड़ी की राशी
किराया प्रतिमाह
अनुबंध की अवधि (समय)
हस्ताक्षर
दुकान किराए पर लेने वाला
नाम
पिता का नाम
स्थाई पता
पगड़ी की राशी (जो दे रहे हो)
हस्ताक्षर
गवाहों को हस्ताक्षर
Rent Agreement letter kaise likhe / how to make agreement paper for rent
My name is Subhansh, my father's name is Shiv, we are residents of Hamirpur, we are giving our shop on rent to Harimohan Sharma, main market, ward no. 5,shop number 26 and renting the shop to Harimohan Sharma for 5 years at a rent of Rs.15,000 per month. If Harimohan Sharma wants to vacate the shop before 5 years, then his security money will not be returned, if we have to vacate the shop before 5 years due to any reason, then we will give Harimohan Rs 2 lakh at 5% annual interest rate. For the number of days the money will be with us, we will return the full amount with interest. If after 5 years Harimohan Sharma doesn't want to rent our shop or we don't want to give the shop on rent, in this case we will return the money of 2 lakh rupees (security) to Harimohan.
Both of us have prepared this agreement paper together, both of our families will also follow it.
Date (from the date on which you are giving rent)
shop owner
Name
father's name
full shop address
amount of turban
rent per month
contract period (time)
Signature
shop tenant
Name
father's name
permanent address
amount of turban (which you are giving)
Signature
witnesses sign
ये भी पढ़ें 👉
👉अपने मित्र को पैसे उधार देने या लेने के लिए एग्रीमेंट लेटर कैसे लिखे