मित्र को पैसे उधार देने के लिए एग्रीमेंट लेटर कैसे लिखेगे।/Agreement letter kaise banaye
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेब साइट Subhansh classes.com पर यदि आप गूगल पर Agreement letter kaise likhe सर्च कर रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आ गए हैं हम आपको अपनी इस पोस्ट में Agreement paper kaise banaye इस बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है इसलिए आप पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें यदि पसंद आए तो अपने दोस्तो को भी शेयर करें। यदि आपको कुछ पूछना चाहते हैं तो कॉमेंट करके ज़रूर बताइएगा।मित्र को पैसे उधार देने के लिए एग्रीमेंट लेटर कैसे लिखेगे।
मेरा नाम प्रिया है मेरे पिता जी का नाम राजू सिंह है हम लखनऊ के राजा पुरम के निवासी हैं मैं अपने मित्र सुभम पिता का नाम विजय कुमार कानपुर थाना श्याम नगर निवासी को उसकी आवश्यक जरूरतों को पूरा करने के लिए 1लाख रूपए उधार दे रही हूं यह पैसे मैं उसे 6 महीनो के लिए कर्ज दे रही हूं। इन पैसों का मैने एग्रीमेंट लेटर भी तैयार किया है, यह अग्रीमेट दोनो की सहमती से बनाया गया है, इसके अनुशार यदि सुभम ने 6 महीनों के पश्चात पैसे वापस नहीं किए या पैसे देने में कोई बाधा उत्पन्न की तो मैं इस लिखित एग्रीमेंट के तहत, कोर्ट में केश करने के लिए स्वतंत्र हूं ।
यह पैसे अपने मित्र को मदद करने के लिए दिए जा रहे है इसलिए इन पैसों पर न तो ब्याज लिया जा रहा है और न ही कुछ गिरवी रखा जा रहा है यह पैसे भरोसे पर दिए जा रहे है, इन पैसों का सबूत यह अग्रीमेट लेटर है।
दिनांक –
पैसे लेने वाले का नाम – सुभम
पिता का नाम – विजय कुमार
स्थाई पता –
आधार कार्ड न.–
हाई स्कूल मार्क शीट का रोल न.–
हाई स्कूल मार्क शीट और आधार कार्ड की फोटो कॉपी लेकर एग्रीमेंट लेटर के पीछे पंच कर देना।
कर्ज लेने वाले के हस्ताक्षर
कर्ज देने वाले के हस्ताक्षर
गवाह के हस्ताक्षर
मित्र को पैसे उधार देने के लिए एग्रीमेंट लेटर कैसे लिखेगे।
How to write an agreement letter to lend money to a friend?
Agreement letter kaise banaye
My name is rahul my father's name is shiv shankar singh we are resident of raja puram of lucknow i am giving loan of 2 lakh. I am lending the money to him for 10 months. I have also prepared an agreement letter for this money, this agreement has been made with the consent of both, according to this, if Subham does not return the money after 10 months or creates any hindrance in giving the money, then under this written agreement, I am free to behave in court. This money is being given to help his friend, so neither interest is being charged on this money nor anything is being mortgaged, this money is being given on trust, the proof of this money is this agreement letter .
date-
lender
Name -Rahul & Shiv Shankar
Address –
Money – 2 lakh
borrower's
Name- Subham -
Father's Name - Vijay Kumar
Permanent Address–
Aadhaar Card No. –
High School Marksheet Roll No.–
borrower's signature
signature of lender
signature of witness
Take photo copy of high school marksheet and Aadhaar card and punch it on the back of the agreement letter.
ये भी पढ़ें 👉
👉दहेज प्रथा पर निबंध संस्कृत में
👉 tc k liye application in sanskrit
👉शुभकामना हेतु संस्कृत में प्रार्थना पत्र
👉application for scholarship in Sanskrit
👉पर्यावरण पर संस्कृत में निबंध
👉mam dincharya essay in sanskrit