a

वन संपदा पर संस्कृत में निबंध /Essay on van sampada in Sanskrit

 वन संपदा पर संस्कृत में निबंध /Essay on van sampada in Sanskrit

10 lines on van sampada in Sanskrit

essay on van sampada 

#essay on van sanrashan in hindi,essay on paryavaran sanrakshan in hindi,how to write essay on badh in hindi,essay on badh in hindi,samas in sanskrit,essay on forest conservation in hindi,hindi essay,write an essay on importance of trees,essay on badh,paryavaran sanrakshan essay in hindi,essay on save environment,write an essay in hindi,sanskrit grammar,badh on essay,how to write an essay in hindi,essay on environment,200 word essay on badh

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेब साइट subhansh classes.com पर यदि आप गूगल पर asmakam desh पर संस्कृत में निबंध सर्च कर रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आ गए हैं हम आपको वन सम्पदा पर संस्कृत में निबंध लिखना बताइयेगे तो आप पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें यदि आपको पोस्ट पसन्द आए तो अपने दोस्तो को भी शेयर करें यदि आपको कुछ पूछना हो तो कॉमेंट करके ज़रूर बताइएगा यदि आपको youtube chennal पर देखना है तो आप अपने youtube chennal पर सर्च करे subhansh classes वहा पर आप सभी निबंध देख सकते हैं

वनसम्पत्


वनानां भारतीयसंस्कृतौ महत्त्वपूर्ण स्थानम् अस्ति । विविधाः तरवः पुष्पान्विताः लताः, तत्र कूजन्तः खगाः केषां मनांसि न हरन्ति । वनेभ्यः आक्सीजनयुक्तः वायुः प्राप्यते यश्च प्राणिनां जीवनाय कल्पते, वनेभ्यः प्रभूतं काष्ठं प्राप्यते येन गृहाणि निर्मीयन्ते भोजनं च पच्यते । बहुविधाः उद्योगाः काष्ठेष्वेव आधृताः सन्ति । एवं वनानि अस्मभ्यं बहुशः लाभकारिण सन्ति ।


अतः मानवजीवने एवं बहूपयोगिनां वनानां संरक्षणाय संवर्द्धनाय च अस्माभिः सर्वविधः प्रयासः अवश्यं करणीयः ।


मानवजीवनाय वनस्य महत्त्वम् अतीव उच्चम् अस्ति ।  अस्माकं जीवनस्य आरम्भात् अन्ते यावत् अस्माकं प्रत्येकं गतिः काष्ठे सर्वत्र गच्छति।  जन्मतः मृत्युपर्यन्तं वयं काननानां मध्ये वसामः।


वनमेव काष्ठं भवति ।  बाल्यकाले बालः काष्ठ-झूलने बाल्यकालं यापयति ।  वृद्धावस्थायां च आश्रयः काष्ठेन भवति ।  अतः सर्वथा वयं वनाश्रिताः इति वक्तुं शक्यते ।


अद्य मानवाः स्वार्थसिद्ध्यर्थं निःसंकोचेन वनानि छिन्दन्ति।  क्वचित् नगरीकरणस्य नामधेयेन विकासस्य नामधेयेन वनानि विनष्टानि भवन्ति।


अद्य यया वेगेन वनधनं नष्टं भवति, तस्य परिणामं मानवसमूहं वहितुं भवति।  वनानां विनाशकारणात् ग्लोबल वार्मिंग इत्यादयः वैश्विकसमस्याः मुक्ततया तिष्ठन्ति ।  अतिवृष्टिः च अतिशुष्कता च वृक्षविनाशस्य परिणामः ।


वनानां विनाशात् प्रकृते असन्तुलनं भवति ।  अस्य बृहत्तमं उदाहरणं उत्तराखण्डस्य त्रासदी अस्ति।  यस्मिन् कोटिजनाः प्राणान् त्यक्तवन्तः।  यदि मानवजीवनस्य रक्षणं कर्तव्यं तर्हि वनधनस्य रक्षणम् अतीव महत्त्वपूर्णम् अस्ति।  वनं विना जीवनं न सम्भवति।


ये भी पढ़ें
 👉महाकवि कालिदास जी का जीवन परिचय
ये भी पढ़ें 👉

हिंदी अर्थ


भारतीय संस्कृति में वनों का महत्वपूर्ण स्थान है।  तरह-तरह के पेड़-पौधे, फूलती लताएँ और वहाँ चहकते पक्षी किसे पसंद नहीं हैं?  वन ऑक्सीजन युक्त हवा प्रदान करते हैं जो जानवरों के जीवन के लिए आवश्यक है, और जंगल घर बनाने और खाना पकाने के लिए प्रचुर मात्रा में लकड़ी प्रदान करते हैं।  कई उद्योग लकड़ी पर आधारित हैं।  इस प्रकार वन हमारे लिए बहुत लाभदायक हैं।


इसलिए, हमें वनों के संरक्षण और संवर्धन के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए जो इस प्रकार मानव जीवन में बहुमुखी हैं।


 मानव जीवन के लिए वनों का महत्व बहुत अधिक है।  हमारे जीवन की शुरुआत से लेकर अंत तक, हम जो भी आंदोलन करते हैं, वह पूरे जंगल में चला जाता है।  जन्म से लेकर मृत्यु तक हम जंगल के बीच में रहते हैं।


जंगल ही लकड़ी है।  बचपन में एक बच्चा अपना बचपन लकड़ी के झूले में बिताता है।  वृद्धावस्था में आश्रय लकड़ी का बना होता है।  इसलिए कहा जा सकता है कि हम हर तरह से जंगल पर निर्भर हैं।


आज मनुष्य स्वार्थ के लिए बिना झिझक जंगलों को काट देता है।  कभी-कभी शहरीकरण के नाम पर विकास के नाम पर जंगलों को नष्ट किया जा रहा है।


आज जिस गति से वन संसाधन नष्ट हो रहे हैं उसका परिणाम मानव जत्थों को ढोने का है।  वनों के विनाश के कारण ग्लोबल वार्मिंग जैसी वैश्विक समस्याएं खुली रहती हैं।  अत्यधिक वर्षा और अत्यधिक सूखे के परिणामस्वरूप पेड़ों का विनाश होता है।


10 lines on van sampada in Sanskrit/वन सम्पदा पर 10 वाक्य संस्कृत में


1.वृक्षा: मनुष्यस्य जीवने अति महत्वपुर्णात सनि


 2. वृक्षा अति लाभदायक सन्ति ।


3.वृक्षस्य स्वभाव सज्जन व्यक्ति इव अस्ति


4.वृक्षः अस्माकम् वातावरणम् सुद्धम् करोति ।


5. वृक्षः अस्माकम् बहुनि वस्तुनि ददाति यथा छाया आदि ।


6. वृक्ष: अस्माकम् उपरि बहव: उपकारम् करोति।


7.वृक्षा: बहुत: रोगाणाम् उपचारम् कुर्वन्ति ।


8.बहवः जनाः तेषाम् जीवन जीवीकाम वृक्षाणाम् द्वारा चलयन्ति ।


9.वृक्षा : अस्मभ्यम् अतिमुल्यवान सन्ति।


10.वनं विना जीवनं न सम्भवति।



हिन्दी में वन संपदा पर 10 पंक्तियाँ / हिन्दी में वन संपदा पर 10 वाक्य


1. मानव जीवन में वृक्षों का बहुत महत्व है


2. पेड़ बहुत फायदेमंद होते हैं।


3.वृक्ष का स्वभाव सज्जन के समान होता है


4.पेड़ हमारे पर्यावरण को शुद्ध करते हैं।


5. पेड़ हमें छाया जैसी बहुत सी चीजें देता है


6. पेड़ हमारे लिए कई अच्छे काम करता है।


7. पेड़ कई बीमारियों का इलाज करते हैं।


8. बहुत से लोग पेड़ों से अपना जीवन यापन करते हैं।


9.पेड़: वे हमारे लिए बहुत मूल्यवान हैं।


10. जंगल के बिना जीवन असंभव है।

👉वन सम्पदा पर संस्कृत निबंध

👉पर्यावरण पर संस्कृत में निबंध

👉mam dincharya essay in sanskrit


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad