पर्यावरण पर संस्कृत में निबंध /essay on environment in Sanskrit
10 lines on environment in Sanskrit
environment par 10 lines
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेब साइट subhansh classes.com पर यदि आप गूगल पर asmakam desh पर संस्कृत में निबंध सर्च कर रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आ गए हैं हम आपको पर्यावरण पर संस्कृत में निबंध लिखना बताइयेगे तो आप पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें यदि आपको पोस्ट पसन्द आए तो अपने दोस्तो को भी शेयर करें यदि आपको कुछ पूछना हो तो कॉमेंट करके ज़रूर बताइएगा यदि आपको youtube chennal पर देखना है तो आप अपने youtube chennal पर सर्च करे subhansh classes वहा पर आप सभी निबंध देख सकते हैं।
पर्यावरणम्
स्वस्थं पर्यावरणम् अस्माकं स्वस्थजीवनस्य आधारः अस्ति । यथा निर्मलं कीटाणुरहितं जलं वायुः च अस्मभ्यं स्वस्थजीवनं प्रयच्छतः । सम्प्रति वैज्ञानिके 'युगे उद्योगानां तीन विकासात् पर्यावरणस्य महती समस्या उत्पन्ना । औद्योगिक संस्थानेभ्यः निर्गतं दूषितं जलं त त्रत्यं परिवेषं दूषयति येन बहुविधाः रोगाः जायन्ते । इदमेव दूषितं जलं नदीं प्राप्य तत्रत्यं जलमपि दूषयति । एतेनैव कारणेन पवित्रतमायाः गंगायाः जलमपि बहुश: प्रदूषितं जातम् । गंगाजल प्रदूषणमुक्त कर्तुं राष्ट्रिया योजना निर्मिता तदनुरूपः प्रयासः च प्रवर्तते ।
एवमेव औद्योगिक संस्थानेभ्यः निर्गतेन दूषितेन वायुना वायुमण्डलं दूषितं । तत्परिवेशस्य जनान् च विविध रोगप्रदानेन भृशं पीडयति । जनसंख्यायाः तीव्रविकासेन महानगरेषु जलवायूवो: प्रदूषणस्य भीषणा समस्या उपस्थिता अस्ति । एतदर्थं शासनेन प्रभाविनः प्रवासाः विधीयन्ते । अस्माभिः अपि स्वपर्यावरणं शोधयितुं यथासंभव प्रयत्नः करणीयः यतो हि शुद्धे पर्यावरणे एवं वयं सुखेन जीवितुं शक्नुमः ।
वयं वायुजलमृदाभिः आवृत्ते वातावरणे निवसामः । एतदेव वातावरणं पर्यावरण पर्यावरणेनैव वयं - जीवनोपयोगिवस्तुनि प्राप्नुमः । जलं वायुः च जीवने महत्वपूर्णो स्तः। साम्प्रतं शुद्ध - पेय जलस्य समस्या वर्तते । अधुना वायुरपि शुद्धं नास्ति। एवमेव प्रदूषित पर्यावरणेन विविधाः रोगाः जायन्ते । पर्यावरणस्य रक्षायाः अति आवश्यकता वर्तते । प्रदूषणस्य अनेकानि कारणानि सन्ति । औद्यौगिकापशिष्ट - पदार्थ - उच्च - ध्वनि - यानधूम्रादयः प्रमुखानि कारणानि सन्ति। पर्यावरणरक्षायै वृक्षाः रोपणीयाः वयं नदीषु तडागेषु च दूषितं जलं न पतेम् तैल रहित वाहनानां प्रयोगः करणीयः । जनाः तरुणां रोपणम् अभिरक्षणं च कुर्युः
कथ्यते।
ये भी पढ़ें 👉
हिंदी अर्थ
स्वस्थ पर्यावरण हमारे स्वस्थ जीवन का आधार है। उदाहरण के लिए स्वच्छ, रोगाणुहीन जल और वायु हमें स्वस्थ जीवन प्रदान करते हैं। वर्तमान वैज्ञानिक युग में, उद्योगों के तीन विकासों ने बड़ी पर्यावरणीय समस्याएं पैदा की हैं। औद्योगिक संयंत्रों से निकलने वाला दूषित पानी वहां के वातावरण को प्रदूषित करता है, जिससे कई बीमारियां होती हैं। यही प्रदूषित पानी नदी में पहुंचकर वहां के पानी को प्रदूषित कर देता है। इसी कारण सबसे पवित्र नदी गंगा का जल कई प्रकार से प्रदूषित हो गया है गंगा जल को प्रदूषित करने के लिए एक राष्ट्रीय योजना तैयार की गई है और इसके अनुरूप प्रयास किए जा रहे हैं।
इसी तरह औद्योगिक संयंत्रों से निकलने वाली प्रदूषित हवा ने वातावरण को प्रदूषित किया। यह अपने आसपास के लोगों को भी तरह-तरह की बीमारियाँ देकर बुरी तरह प्रभावित करता है। तीव्र जनसंख्या वृद्धि ने महानगरीय क्षेत्रों में वायु और वायु प्रदूषण की गंभीर समस्या पैदा कर दी है। इस उद्देश्य के लिए, सरकार प्रभावी प्रवासन निर्धारित करती है। हमें भी जितना हो सके अपने पर्यावरण को साफ करने का प्रयास करना चाहिए क्योंकि इसी तरह हम स्वच्छ वातावरण में खुशी से रह सकते हैं।
हम हवा, पानी और मिट्टी से ढके वातावरण में रहते हैं। यह वह वातावरण है जो हम पर्यावरण के माध्यम से जीवन के लिए उपयोग की जाने वाली चीजों में पाते हैं। जीवन में जल और वायु का बहुत महत्व है। वर्तमान में पीने के साफ पानी की समस्या है। अब हवा भी साफ नहीं है। इसी तरह प्रदूषित वातावरण कई तरह की बीमारियों का कारण बनता है। पर्यावरण को बचाने की बहुत जरूरत है। प्रदूषण के कई कारण हैं। औद्योगिक अपशिष्ट - सामग्री - उच्च - शोर - वाहन का धुआं प्रमुख कारण हैं। हमें पर्यावरण की रक्षा के लिए पेड़ लगाना चाहिए। हमें प्रदूषित पानी को नदियों और तालाबों में नहीं गिरने देना चाहिए। हमें तेल मुक्त वाहनों का उपयोग करना चाहिए। लोगों को पौधे लगाना चाहिए और युवाओं को बनाए रखना चाहिए
यह कहा जाता है।
10 lines on environment in Sanskrit/पर्यावरण पर संस्कृत में 10 वाक्य
1. वृक्षा: मनुष्यस्य जीवने अति महत्वपुर्णानि सन्ति।
2. वृक्षा अति लाभदायक सन्ति ।
3.वृक्षस्य स्वभाव सज्जन व्यक्ति इव अस्ति
4. वृक्षः अस्माकम् वातावरणम् सुद्धम् करोति
5.वृक्षः अस्माकम् बहुति वस्तुनि ददाति यथा फल, छाया आदि । करोति ।
6. वृक्षः अस्माकम् उपरि बहव: उपकारम्
7. वृक्षा: बहुत: रोगाणाम् उपचारम् कुर्वन्ति ।
8.बहवः जनाः तेषाम् जीवन जीवीकाम वृक्षाणाम् द्वारा चलयन्ति ।
9. वृक्षा: अस्मभ्यम् अतिमुल्यवान सन्ति ।
10.एतदर्थं शासनेन प्रभाविनः प्रवासाः विधीयन्ते ।
10 lines on environment in hindi/पर्यावरण पर हिन्दी में 10 वाक्य
1. मानव जीवन में वृक्षों का बहुत महत्व है।
2. पेड़ बहुत फायदेमंद होते हैं।
3.वृक्ष का स्वभाव सज्जन के समान होता है
4. पेड़ हमारे पर्यावरण को शुद्ध करते हैं
5. पेड़ हमें बहुत कुछ देता है जैसे फल,
छाया आदि । करोति ।
6. पेड़ हमारे लिए कई फायदे का होता है
7. पेड़ कई बीमारियों का इलाज करते हैं।
8. बहुत से लोग पेड़ों से अपना जीवन यापन करते हैं।
9. पेड़ हमारे लिए बहुत कीमती हैं।
10. इस उद्देश्य के लिए, सरकार प्रभावी प्रवासन निर्धारित करती है।
ये भी पढ़ें 👉महाकवि कालिदास जी का जीवन परिचय
👉mam dincharya essay in sanskrit