शराब पीकर हंगामा करने वालों के खिलाफ थाना प्रभारी को शिकायत पत्र कैसे लिखे
Thana Prabhari ko shikayat ptr kaise likhe
Application for thana prabhari
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेब साइट Subhansh classes.com पर यदि आप गूगल पर थाना प्रभारी को शिकायत पत्र कैसे लिखे सर्च कर रहे हो तो आप बिलकुल सही जगह पर आ गए हैं हम आपको इस पोस्ट में थाना प्रभारी को पत्र लिखना बताएंगे इसलिए आप पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें यदि पसंद आए तो अपने दोस्तो को भी शेयर करें यदि आप कुछ पूछना चाहते हैं तो आप हमारे youtube chennal Subhansh classes पर कॉमेंट करके ज़रूर पूछ लीजिएगा।सेवा में,
थाना अध्यक्ष महोदय हमीरपुर
उत्तर प्रदेश
विषय – शराब पीकर हंगामा करने वालो के खिलाफ शिकायत पत्र
मान्यवर,
हम ग्राम खन्ना निवासी हैं हम आपका ध्यान अपने गांव की ओर आकर्षित करवाना चाहते हैं हमारे गांव में कुछ शराबियो द्वारा दिनभर हंगामा किया जाता है,यदि उन्हे ऐसा करने से कोई मना करता है तो वो लोग उसी को गंदी गंदी गालियां देते हैं और लड़ने के लिए लाठी डंडे भी लेकर आ जाते है, गांव में शराबियो का हंगामा करना रोज का नियम जैसा बन गया है हंगामे की वजह से बच्चों की पढाई बहुत प्रभावित होती है, इस माहौल में छोटे छोटे बच्चों को बुरी लते अपनी ओर आकर्षित भी करती है। इन शराबियो की शिकायत ग्राम प्रधान से 3-4 बार कर चुके हैं लेकिन इन पर कोई असर नहीं पड़ा है
इसलिए आपसे विनम्र निवेदन है कि आप हमारी समस्या को गंभीरता से लेते हुए कोई कठोर कदम उठाए जिससे इस प्रकार की अराजकता गांव में फिर कभी ना फैले।
शराबियो के नाम जो हंगामा करते हैं
1. राजू पुत्र भरत सिंह
2. कंचन पुत्र लाल बहादुर (चमार)
3. शिवकरण पुत्र हरि सिंह (प्रजापत)
धन्यवाद। भवदीय
दिनाँक समस्त ग्रामवासी
(कम से कम 10 लोगों के हस्ताक्षर)
Complaint letter to the police station president against those who create ruckus after drinking alcohol
Application for police station
Thana Prabhari ko shikayat ptr kaise likhe
To,
The Police Station President
Hamirpur,Uttar Pradesh
Subject - Complaint letter against those who create ruckus after drinking alcohol
Dear Sir,
We are residents of village Khanna, we want to draw your attention towards our village. In our village some drunkards create ruckus throughout the day. For this, sticks are also brought with sticks, the ruckus of drunkards has become like a daily rule in the village, due to the ruckus, the education of children is greatly affected, in this environment, bad habits also attract small children towards themselves. Have complained about these alcoholics to the village head 3-4 times but there is no effect on them.
That's why you are humbly requested to take our problem seriously and take some drastic steps so that this type of anarchy never spreads again in the village.
names of drunkards who create ruckus
1. Raju s/o Bharat Singh
2. Kanchan s/o Lal Bahadur (Chamar)
3. Shivkaran son of Hari Singh (Prajapat)
Thank you.
date
Yours truly
all villagers
(Signatures of at least 10 people)