Class 12th Physics UP Board Paper Solutions 2023
कक्षा 12वी भौतिक विज्ञान यूपी बोर्ड परीक्षा पेपर का सम्पूर्ण हल 2023
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेब साइट Subhansh classes.com पर यदि आप गूगल पर up board class 12th Physics paper solutions 2023 सर्च कर रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आ गए हैं हम आपको अपनी इस पोस्ट में कक्षा 12वी भौतिक विज्ञान वार्षिक परीक्षा पेपर का सम्पूर्ण हल बताएंगे इसलिए आप पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें यदि आपको पोस्ट पसन्द आए तो अपने दोस्तो को भी शेयर करें।
1. बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर
1.उत्तर – Ee/m
2. उत्तर –
3. कण के संवेग के
4. उत्तर –
5. उत्तर – (i) प्रोटॉन
6. उत्तर – 2.0
खण्ड ब
2.(क) किसी आवेशित संधारित्र की धारिता C फैरड तथा संचित ऊर्जा U जूल है। संधारित्र की प्लेटों पर आवेश का व्यंजक लिखिए ।1
उत्तर – चालक की धारिता = C
स्थितिज ऊर्जा = U
आवेश= Q
U = ½ CV²
V = Q/C ,V का मान समीकरण मे रखने पर
U = ½ C(Q/C)²
U = ½ Q²/C
√2CV = Q
(ख) प्रकाश-विद्युत् प्रभाव क्या है ?1
उत्तर –जब कोई पदार्थ किसी विद्युतचुम्बकीय विकिरण से उर्जा शोषित करने के बाद इलेक्ट्रॉन उत्सर्जित करता है तो इसे प्रकाश विद्युत प्रभाव कहते हैं। इस क्रिया में जो इलेक्ट्रॉन निकलते हैं उन्हें "प्रकाश-इलेक्ट्रॉन" कहते हैं।
(ग) n टाइप के अर्धचालक में बहुसंख्यक तथा अल्पसंख्यक आवेश वाहकों के नाम लिखिए ।1
उत्तर –बहुसंख्यक धारा-वाहक मुक्त इलेक्ट्रॉन तथा अल्पसंख्यक धारा-वाहक कोटर होते है।
(घ) विभवमापी के तार में विभव प्रवणता का मान कम करने पर अविक्षेप स्थिति (शून्य विक्षेप) की लम्बाई पर क्या प्रभाव पड़ता है ?1
(ङ) धारामापी को वोल्टमीटर में कैसे बदलते हैं ?1
उत्तर –धारामापी वोल्टमीटर में बदलने के लिए इसकी कुंडली के श्रेणीक्रम में उच्च प्रतिरोध का तार लगा देते हैं। जिसे चित्र में R से दर्शाया गया है। जबकि वोल्टमीटर को कुंडली के समांतर क्रम में जोड़ा जाता है। वोल्टमीटर भी एक प्रकार का धारामापी ही होता है। जो परिपथ के किन्हीं दो बिंदुओं (चित्र में a और b) के बीच समांतर क्रम में लगा देते हैं।
माना धारामापी का प्रतिरोध G तथा श्रेणीक्रम में जोड़ा गया उच्च प्रतिरोध R है। तथा धारामापी में ig धारा प्रवाहित हो रही है। तो इसके सिरों पर विभवांतर
V = ig(R + G)
अथवा
R = (V/ig) - G
जहां R = उच्च प्रतिरोध
G = धारामापी का प्रतिरोध
V = वोल्टमीटर की परास (विभवांतर)
ig = धारामापी में प्रवाहित धारा
Note Point -
धारामापी को वोल्टमीटर में बदलने के लिए इसकी कुंडली के श्रेणीक्रम में उच्च प्रतिरोध का तार लगा देते हैं। जबकि वोल्टमीटर को परिपथ के समांतर क्रम में जोड़ा जाता है।
(च) 2 अपवर्तनांक तथा 10° वाले एक पतले प्रिज्म से कितना न्यूनतम विचलन-कोण होगा ?1
खण्ड स
3.(क) यंग के द्वि-स्लिट प्रयोग में, पर्दे पर अधिकतम व न्यूनतम तीव्रताओं का अनुपात 9:1 है । स्लिटों की चौड़ाई में क्या अनुपात होना चाहिए ।2
(ख) एक तार का प्रतिरोध 2 ओम है। तार की त्रिज्या खींचकर आधी कर दी जाती है। नए तार का प्रतिरोध ज्ञात कीजिए ।2
(ग) एक प्रोटॉन तथा एक Q-कण समान वेग से एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र के लम्बवत् प्रवेश करते हैं। उनके परिक्रमण कालों का अनुपात ज्ञात कीजिए ।2
(घ) एक प्रकाश-विद्युत् सेल से एकवर्णीय बिन्दु प्रकाश स्रोत को दूरी पर रखने पर, निरोधी विभव V प्राप्त होता है । जब स्रोत को 3r दूरी पर रख दिया जाए, तब निरोधी विभव पर क्या प्रभाव पड़ेगा ? अपने उत्तर को स्पष्ट कीजिए ।