ग्राम प्रधान या सरपंच को सड़क बनवाने हेतू प्रार्थना पत्र कैसे लिखे
Gram Pradhan ko application kaise likhe
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेब साइट Subhansh classes.com पर यदि आप गूगल पर ग्राम प्रधान को प्रार्थना पत्र कैसे लिखे सर्च कर रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आ गए हैं हम आपको अपनी इस पोस्ट में ग्राम प्रधान को प्रार्थना पत्र कैसे लिखे विस्तार से बताया जायेगा इसलिए आप पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें यदि आपको पोस्ट पसन्द आए तो अपने दोस्तो को भी शेयर करें यदि आप कुछ पूछना चाहते हैं तो आप हमारे youtube chennal Subhansh classes पर कॉमेंट करके ज़रूर बताइएगा
सेवा में,
ग्राम प्रधान सुभांश जी
ग्राम जराखर,ब्लॉक राठ, जिला कानपुर
विषय – कच्ची सड़क बनवाने हेतू
महोदय,
सविनय विनम्र निवेदन है हम आपका ध्यान अपने ग्राम पंचायत से संबंधित कल्लू बाबा सिंह सड़क की ओर आकर्षित करवाना चाहते हैं, इस सड़क के माध्यम से गांव के करीब 100वी बीघा जमीन की रास्ता है लेकिन इस सड़क मे बहुत बड़े बड़े गड्डे हो गए जिससे ट्रैक्टरों का निकलना बेहद मुश्किल हो गया है जिससे उस क्षेत्र की जुताई, बुआई, कतराई करवाने में बहुत बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इसलिए आपसे विनम्र निवेदन है कि आप इस साल की कार्य योजना में इस सड़क की मरम्मत को भी शामिल करे, जिससे इस सड़क के लिए पैसे आए और यह सड़क सही से बन सके, इसके लिए हम सभी आपके हमेशा आभारी रहेंगे।
धन्यवाद
दिनांक
भवदीय
समस्त ग्रामवासी