BU jhansi exam 2023 first semester M.A. Education paper full solutions
बीयू झांसी परीक्षा पेपर 2023 एमए शिक्षा शास्त्र प्रथम सेमेस्टर
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेब साइट Subhansh classes.com पर यदि आप गूगल पर MA education first semester exam paper solution सर्च कर रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आ गए हैं हम आपको BU Jhansi MA education first semester exam paper solution बताएंगे इसलिए आप पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें यदि आपको पोस्ट पसन्द आए तो अपने दोस्तो को भी शेयर करें यदि आप कुछ पूछना चाहते हैं तो आप कॉमेंट करके ज़रूर बताइएगा।
Roll No. [Total No. of Pages: 5
MA-11841(NEP)
M. A. (First Semester)
EXAMINATION, 2022-23
EDUCATION
[Philosophical Foundation of Education (Western)]
Time: Three Hours
Maximum Marks: 75
Note: Attempt questions from both Section as directed.
नोट : दोनों खण्डों से निर्देशानुसार प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
Section-A
खण्ड अ
Short Answer Type Questions
(लघु उत्तरीय प्रश्न)
Note: Attempt any six questions. Each question carries 5 marks. 6×5=30
नोट : किन्हीं छ: प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक प्रश्न 5 अंकों का है।
1. What is the meaning of Philosophy of
Education ?
शिक्षा दर्शन से क्या अभिप्राय है ?
उत्तर – शिक्षा-दर्शन शिक्षाशास्त्र की वह शाखा है, जिसमें शिक्षा के सम्प्रत्ययों, उद्देश्यों, पाठ्यक्रम, शिक्षण विधियों एवं शिक्षा सम्बन्धी अन्य समस्याओं के सन्दर्भ में विभिन्न दार्शनिकों एवं दार्शनिक सम्प्रदायों के विचारों का आलोचनात्मक अध्ययन किया जाता है
2. What is the meaning of metaphysics in Philosophy ?
दर्शनशास्त्र में तत्वमीमांसा से क्या तात्पर्य है ?
उत्तर –तत्त्व मीमांसा या पराभौतिकी(अंग्रेज़ी-metaphysics) दर्शनशास्त्र की वह शाखा है,जो वास्तविकता के सिद्धांत एवं यथार्थ व स्वत्व/सत्ता की मूलभुत-मौलिक प्रकृति, अस्तित्व, अस्मिता, परिवर्तन, दिक् और समय, कार्य-कारणता,अनिवार्यता तथा संभावना के पहले सिद्धांतों का अध्ययन करती है।
3. Write the main characteristics of Realism.
यथार्थवाद की प्रमुख विशेषताएँ लिखिए।
उत्तर –यथार्थवादी शिक्षा की प्रमुख विशेषताएं
ज्ञानेंद्रियों के प्रशिक्षण पर बल
पुस्तककीय ज्ञान का विरोध
आदर्शवाद का विरोध
व्यावहारिक ज्ञान पर बल
वैज्ञानिक विषयों का महत्व
नवीन शिक्षण विधि एवं शिक्षण सूत्र
विस्तृत व व्यवसायिक पाठ्यक्रम
व्यक्तित्व एवं सामाजिकता दोनों को बराबर महत्व
4. Describe curriculum according to Plato.
प्लेटो के अनुसार पाठ्यक्रम का वर्णन कीजिए।
उत्तर –प्लेटो की शिक्षा शायद उनके परिवार के बड़े पुरुषों - उनके सौतेले पिता और बड़े भाइयों द्वारा संचालित की गई थी। पुरुषों के लिए मानक को ध्यान में रखते हुए, प्लेटो की शिक्षा में कला और विज्ञान की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल होनी चाहिए - नृत्य और संगीत से लेकर कविता, गणित, खगोल विज्ञान और इतिहास तक
5. Write a short note on Naturalism.
प्रकृतिवाद पर एक संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए।
उत्तर –प्रकृतिवाद (Naturalism) दार्शनिक चिन्तन की वह विचारधारा है जो प्रकृति को मूल तत्त्व मानती है, इसी को इस बरह्माण्ड का कर्ता एवं उपादान (कारण) मानती है। यह वह 'विचार' या 'मान्यता' है कि विश्व में केवल प्राकृतिक नियम (या बल) ही कार्य करते हैं न कि कोई अतिप्राकृतिक या आध्यातिम नियम
6. What are the aims of education according to Dewey?
डीवी के अनुसार शिक्षा के क्या उद्देश्य हैं ?
उत्तर –जॉन डीवी के अनुसार शिक्षा का उद्देश्य
प्रजातांत्रिक व्यक्ति एवं समाज का सृजन- प्रयोजनवादी शिक्षा का लक्ष्य है व्यक्ति में प्रजातांत्रिक मूल्य एवं आदर्श को भरना, प्रजातांत्रिक समाज की रचना करना जिसमें व्यक्ति-व्यक्ति में भिन्नता न हो। प्रत्येक व्यक्ति स्वतंत्र हो तथा एक दूसरे का सहयोग करने को तत्पर रहे।
7. What is the relationship between Philosophy and Education ?
दर्शन और शिक्षा में क्या सम्बन्ध है ?
8. Explain the meaning of equality of Educational Opportunities.
शैक्षिक अवसरों की समानता का अर्थ स्पष्ट कीजिए ।
9. Describe the aims of Education in Democracy.
लोकतन्त्र में शिक्षा के उद्देश्यों का वर्णन कीजिए ।
10. Describe the Rights to Freedom under Indian Constitution.
भारतीय संविधान में निहित स्वतन्त्रता के अधिकारों का वर्णन कीजिए ।
Section-B
(खण्ड-ब)
Long Answer Type Questions
(दीर्घ उत्तरीय प्रश्न)
Note: Attempt any three questions. Each question carries 15 marks.
3×15=45
नोट: किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक प्रश्न
15 अंकों का है।
1. What do you mean by Idealism ? Discuss the basic principles of Idealism.
आदर्शवाद से आप क्या समझते हैं ? आदर्शवाद के मूल सिद्धान्तों की व्याख्या कीजिए।
उत्तर –विचारवाद या आदर्शवाद या प्रत्ययवाद उन विचारों और मान्यताओं की समेकित विचारधारा है जिनके अनुसार इस जगत की समस्त वस्तुएँ विचार या चेतना की अभिव्यक्ति है। सृष्टि का सारतत्त्व जड़ पदार्थ नहीं अपितु मूल चेतना है। आदर्शवाद जड़ता या भौतिकवाद का विपरीत सिद्धांत है।
आदर्शवाद के प्रमुख सिद्धांत सम्पूर्ण जगत के दो रूप – आदर्शवाद के अनुसार सम्पूर्ण जगत के केवल दो रूप हैं – (1) आध्यात्मिक जगत तथा (2) भौतिक जगत। आदर्शवादी बहुत जगत की तुलना में भौतिक जगत तुलना में आध्यात्मिक जगत को अधिक महत्त्व देते हैं। उनका विश्वास है कि अध्यात्मिक जगत की तुलना में भौतिक जगत केवल एक झलक मात्र है।
2. Analyse the curriculum of education method of teaching and aims of education according to Describe its Comenius.
कमेनियस के अनुसार शिक्षा का पाठ्यक्रम शिक्षण विधि एवं शिक्षा के उद्देश्यों का विश्लेषण कीजिए ।
3. Explain the educational thoughts of Rousseau.
रूसो के शैक्षिक विचारों की व्याख्या कीजिए ।
उत्तर – रूसो के अनुसार शिक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रकृति के प्रति ज्ञान एवं जागरूक करना होता है। शिक्षा के माध्यम से मानवों को प्रकृति के अनुरूप जीवन व्यतीत करने की योग्यता मिलती है। रूसो के कथनानुसार एक कमजोर शरीर कमजोर मस्तिष्क का निर्माण करता है जिससे व्यक्ति के व्यक्तित्व पर नकारात्मक रूप से प्रभाव पड़ता है।
4. What is Existentialism ? contribution in Education. अस्तित्ववाद क्या है ? शिक्षा में इसके योगदान का वर्णन कीजिए
5. What do you mean by Democracy ? Describe the role of education for the success of Democracy.
प्रजातन्त्र से आप क्या समझते हैं ? प्रजातन्त्र की सफलता में शिक्षा की भूमिका का वर्णन कीजिए।
उत्तर – लोकतंत्र या प्रजातन्त्र एक ऐसी शासन प्रणाली है, जिसके अन्तर्गत जनता अपनी स्वेच्छा से निर्वाचन में आए हुए किसी भी उम्मीदवार को मत देकर अपना प्रतिनिधि चुन सकती है, तथा उसे विधायिका का सदस्य बना सकती है। लोकतन्त्र दो शब्दों से मिलकर बना है, "लोक + तन्त्र"।
सामाजिक दृष्टिकोण का विकास : प्रजातंत्र में शिक्षा का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य है । व्यक्ति में सामाजिक दृष्टिकोण का विकास करना । इस उद्देश्य में सामाजिक समझदारी, सामाजिक रूचियाँ सामाजिक प्राणी बनने की भावना, सहयोग और सामाजिक तथा आर्थिक प्रश्नों का निर्णय करने की योग्यता आती है
6. What are the different stages of education according to Plato ? Describe in detail.
प्लेटो के अनुसार शिक्षा के विभिन्न स्तर क्या हैं ? विस्तृत व्याख्या कीजिए
M.A. Education II paper BU jhansi first semester exam paper 2023
M.A. First semester exam paper 2023 Education II paper solution
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेब साइट Subhansh classes.com पर यदि आप गूगल पर MA education II paper first semester exam paper solution सर्च कर रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आ गए हैं हम आपको BU Jhansi MA education II paper first semester exam paper solution बताएंगे इसलिए आप पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें यदि आपको पोस्ट पसन्द आए तो अपने दोस्तो को भी शेयर करें यदि आप कुछ पूछना चाहते हैं तो आप कॉमेंट करके ज़रूर बताइएगा।
Roll No. Total No. of Pages: 5
MA-11842(NEP)
M. A. (First Semester)
EXAMINATION, 2022-23
EDUCATION
(Sociological Foundations of Education)
Time: Three Hours
Maximum Marks: 75
Note: Attempt questions from both Sections as directed.
नोट : दोनों खण्डों से निर्देशानुसार प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
Section-A (खण्ड-अ)
Short Answer Type Questions
(लघु उत्तरीय प्रश्न)
Note: Attempt any six questions. Each question carries 5 marks.6×5=30
नोट : किन्हीं छः प्रश्नों के उत्तर दीजिए । प्रत्येक प्रश्न 5 अंकों का है। ।
1. Write down the functions of school as a Social Institution. सामाजिक अभिकरण के रूप में विद्यालय के क्या कार्य हैं ?
2. What is the difference between Horizontal and Vertical Social Mobility? समतल और शीर्षात्मक सामाजिक गतिशीलता में क्या अन्तर है ?
3. What do you mean by Social Stratification ? सामाजिक स्तरीकरण का क्या अर्थ है ?
4. Describe the Secularism. धर्मनिरपेक्षता को स्पष्ट कीजिए ।
5. What is the effect of Culture on Education ? शिक्षा का संस्कृति पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
6. What are factors affecting Unequality of Educational Opportunities.
शैक्षिक अवसरों की असमानता के लिए कौन-से कारक उत्तरदायी हैं ?
7. What is the difference between Culture and Civilization ? संस्कृति और सभ्यता में क्या अन्तर है ?
8. What are the main elements of socialization ? सामाजीकरण के मूल तत्व कौनसे हैं ?
9. Write down the factors affecting social change. सामाजिक परिवर्तन को प्रभावित करने वाले कारक कौनसे हैं ?
10. What do you mean by acculturation ? उत्संस्करण का क्या अर्थ है ?
Section-B (खण्ड-ब)
Long Answer Type Questions .
(दीर्घ उत्तरीय प्रश्न)
Note: Attempt any three questions. Each question carries 15 marks.
नोट : किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक प्रश्न 15 अंकों का है।
1. What is the relation between Education and Society ? How do they affect each other ?Explain.
शिक्षा और समाज में क्या सम्बन्ध है ? ये एक-दूसरे को कैसे प्रभावित करते हैं ? स्पष्ट कीजिए ।
2. What is the role of Education in social change ? Explain in detail. सामाजिक परिवर्तन में शिक्षा की भूमिका की विवेचना कीजिए ।
3. What do you mean by Socialization ? What is the role of Social Institutions in Socialization? सामाजीकरण का क्या अर्थ है ? सामाजीकरण में सामाजिक संस्थाओं की क्या भूमिका है ?
4. What is the meaning of Modernization ? Explain the measures to increase the process of Modernization.
आधुनिकीकरण से क्या आशय है ? आधुनिकीकरण की प्रक्रिया को बढ़ाने के लिए उपायों की चर्चा कीजिए ।
5. What do you mean by Equality of Educational Opportunities? What measures should be taken to achieve Equality of Educational Opportunities in India?
शैक्षिक अवसरों की समानता का क्या अर्थ है ? भारत में शैक्षिक अवसरों की समानता की प्राप्ति के लिए क्या उपाय किये जाने चाहिए ?