IPL 2023 Awards।। आईपीएल सीजन 16 में किस खिलाड़ी को कौन सा पुरुस्कार मिला
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेब साइट subhanshclasses.com पर इस पोस्ट में आपको IPL 2023 सीजन 16 वे के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है IPL 2023 की शुरुआत CSK vs GT से हुई थी इतिफाक से फाइनल मैच भी GT vs CSK के मध्य हुआ और इस मैच के बाद हम सभी को IPL 2023 का चैंपियन भी मिल गया इस बार का आईपीएल सीजन CSK के नाम हुआ जिसने IPL 2023 का फाइनल मैच 5 विकेट से जीता। इस मैच में CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीता और टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने GT की पारी की शुरुआत की तथा 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 214 रन बनाने में सफल रही। जीत के लिए CSK को 215 रनों का लक्ष्य मिला , CSK के टीम की शुरुआत करने ऋतुराज और डेवन कॉन्वे ने अच्छी शुरुआत दिलाई। लास्ट लास्ट ओवर में CSK को जीत के लिए 13 रनों की जरूरत थी।
इस ओवर को लेकर आए मोहित शर्मा जिन्होने पहली गेद पर कोई रन नहीं बनने दिया इसके बाद लगातार तीन गेदो में 3 रन ही बन सके, अब लास्ट 2 गेंद में 10 रनों की जरूरत थी स्ट्राइकर बैट्स मैन रविंद्र जडेजा थे जिन्होने 5 वी गेंद पर छक्का जड़ा अब लास्ट बोल पर 4 रन जीत के लिए चाहिए थे लास्ट गेंद मोहित शर्मा ने जैसे ही फेकी उस गेंद को बडी ही चलाकी के साथ जडेजा ने विकेट कीपर के बगल से चौके के लिए निकाल दी इस तरह IPL 2023 की ट्रॉफी CSK ने जीत लिया।
यह CSK की 5वी ट्रॉफी थी,इतनी ही ट्रॉफी सिर्फ रोहित शर्मा की टीम MI ने जीती है।
MS dhoni आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक है।
CSK को IPL 🏆 जीतने पर क्या मिला
CSK को ipl ट्रॉफी के साथ ही 20 करोड़ रूपए का ईनाम भी दिया गया था तथा उपविजेता टीम को 13 करोड़ रुपए इनाम में दिया गया है
IPL Award 2023 किसे कौन सा इनाम मिला
इस बार का आईपीएल सीजन युवा खिलाड़ी तथा old खिलाड़ी दोनों के ही नाम रहा है इस ipl में किसी ने अपना नाम बनाया तो किसी ने अपनी बनी हुई पहचान को फिर से चमकाया है।
IPL Hero's 2023
1. यशस्वी जायसवाल – यह IPL 2023 सही मायने में यशस्वी जायसवाल के नाम रहा उन्होंने 600 से अधिक रन 150 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बनाए जिसमें उनका 1 शतक भी सामिल है।
2. मोहित शर्मा – इस ipl सीजन ने मोहित शर्मा के लिए संजीवन बूटी का काम किया है पिछले ipl में उन्हे किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था बाद में उन्हे गुजरात टाइटंस ने नेट बोलिंग के लिए अपनी टीम मे रखा था।उनकी गेंद बाजी का कौशल देख इस ipl 2023 में उन्हें गुजरात टाइटंस ने खरीदा और मोहित शर्मा ने उनके इस फैसले को सही साबित करके दिखाया उन्होंने इस Ipl में 14 मैच खेले जिसमें 27 विकेट हासिल की ।
इस साल सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वालों की लिस्ट में वो दूसरे स्थान पर रहे हैं।
3.शुभमन गिल – यह साल शुभमन गिल के लिए किसी सपने से कम नहीं रहा है उन्होंने इस साल T20 में शतक, वनडे में दोहरा शतक, टेस्ट में शतक और अब ipl में 3 शतक लगाकर उन्होंने बता दिया कि वो भारतीय टीम का भविष्य है। इस साल ipl में उन्होंने सबसे ज्यादा 17 पारियो में 890 रन बनाए हैं उन्होंने इस साल Orange Cap अपने नाम की है।
4.मोहम्मद शमी – यह IPL सीजन मोहम्मद शमी को उनके कैरियर के शुरुआती दिनों की याद दिलाती है इस सीजन उन्होंने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करके सभी युवाओं से आगे निकल गए थे उन्होंने इस सीजन खेले गए 17 मैचों में 8 की इकोन्मी से 28 विकेट हासिल किए और इस साल उन्होंने पर्पल कैप अपने नाम किया है।
[ इस साल ipl 2023 में मिलने वाले अवॉर्ड ]
Orange Cap – IPL में सबसे अधिक रन बनाने खिलाड़ी को यह पुरूस्कार दिया जाता हैं इस बार यह पुरूस्कार युवा भारतीय खिलाड़ी शुभमन गिल को दिया गया है जिन्होने इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाए हैं उन्होंने 17 मैचों में 890 रन बनाए हैं
Top 3 high Score batsman in ipl 2023
Top 3 Batsman in IPL 2023
इस साल सबसे ज्यादा रन युवा खिलाड़ी शुभमन गिल के बैट से निकले है जिन्होने 890 रन बनाए हैं दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी फॉफ डुप्लेसी रहे जिन्होने 14 मैचों में 730 रन बनाए हैं तथा तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे रहे जिन्होने 16 मैचों में 672 रन बनाए हैं ।
Purple Cap Player in IPL 2023
Purple Cap –इस साल पर्पल कैप भी भारतीय खिलाड़ी के नाम रही इस कैप को मोहम्मद शमी ने अपने नाम किया है उन्होंने इस ipl सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है उन्होंने 17 मैचों में सर्वाधिक 28 विकेट हासिल किए हैं
Top 3 highest wicket taker bowlers in ipl 2023
इस साल टॉप दो गेंदबाज भारतीय तथा तीसरा खिलाड़ी विदेशी है मोहम्मद शमी ने प्रथम स्थान, मोहित शर्मा ने दूसरा स्थान तथा अफगानिस्तान की शान राशिद खान तीसरे स्थान पर रहे हैं
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर IPL 2023
यह पुरूस्कार उस खिलाड़ी को दिया जाता हैं जो पूरे आईपीएल में सबसे अच्छा प्रदर्शन करता है इस बार यह पुरूस्कार अंकैप खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल (राजस्थान रॉयल) को दिया गया है।
Best catch of the season बेस्ट कैच ऑफ द सीजन
यह पुरूस्कार उस खिलाड़ी को दिया जो सीजन का सबसे अच्छा कैच पकड़ता है इस बार यह पुरूस्कार गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी रासिद खान को दीया गया है उन्होंने LSG के कायल मायर्स का कैच पकड़ा था।
यह पुरूस्कार उस खिलाड़ी को दिया जाता है जो पूरे सीजन पर सबसे ज्यादा प्वाइंट हासिल करता है उसे यह पुरूस्कार दिया जाता हैं
यह पुरूस्कार उस टीम को दिया जाता है जो पूरे आईपीएल सीजन भर खेल भावना के साथ खेलती है जो टीम बिना लड़ाई झगड़े के साथ पूरे सीजन खेलती है उसे ही यह पुरूस्कार दिया जाता हैं इस बार यह पुरूस्कार DILHI CAPITAL टीम को दिया गया है
Game Changer of the Season गेम चेंजर ऑफ द सीजन
यह पुरूस्कार उस खिलाड़ी को दिया जाता है जिसने पूरे आईपीएल सीजन में कई मैचों में मैच जिताऊ प्रदर्शन किया हो और उसके प्रदर्शन से मैच का रुख पलट गया हो इस बार यह पुरूस्कार गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी शुभमन गिल को दिया गया है।
Best Straiker Of The Season in IPL 2023
बेस्ट स्ट्राइकर ऑफ द सीजन
यह पुरूस्कार उस खिलाड़ी को दिया जाता है जिसका स्ट्राइक रेट पूरे आईपीएल सीजन भर सबसे ज्यादा हो और उस खिलाड़ी ने कम से कम 300 रन बनाए हो इस बार यह पुरूस्कार RCB के खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को दिया गया है
यदि आपको पोस्ट पसन्द आई हो तो आप अपने दोस्तो को भी शेयर करें।
Very nice 🥰
जवाब देंहटाएं