a

Pradhan Mantri yojnaye प्रधान मंत्री द्वारा चलाई जाने वाली सभी योजनाएं

Pradhan Mantri yojnaye

प्रधान मंत्री द्वारा चलाई जाने वाली सभी योजनाएं 

pradhan mantri awas yojana,pradhan mantri awas yojana 2023,pradhan mantri awas yojana 2024,pradhan mantri mudra yojana,pradhan mantri suryodaya yojana,pradhan mantri fasal bima yojana,pradhan mantri jan dhan yojana,pradhan mantri suraksha bima yojana,pradhan mantri mudra yojna,pradhan mantri awas yojana eligibility,pradhan mantri sram yogi yojna,how to apply pradhan mantri awas yojana in hindi,pradhan mantri awas yojana scheme details in hindi,pradhan mantri awas yojana,pradhan mantri awas yojana 2023,pradhan mantri awas yojana eligibility,how to apply pradhan mantri awas yojana in hindi,pradhan mantri awas yojana scheme details in hindi,pradhan mantri mudra yojana,pradhan mantri jan dhan yojan,अटल पेंशन योजना,अटल पेंशन योजना 2023,अटल पेंशन योजना 2021,अटल पेंशन योजना 2022,अटल पेंशन योजना क्या है,अटल पेंशन योजना क्या है?,अटल पेंशन योजना एक्सप्लेन,अटल पेन्शन योजना,अटल पेंशन योजना के बदले नियम,अटल पेंशन योजना संपुर्ण माहिती,अटल पेंशन योजना का क्या नियम है?,अटल पेंशन योजना का लाभ जीवन भर पाए,अटल पेंशन योजना फॉर्म कसा भरायचा,अटल पेंशन योजना की पात्रता क्या है,अटल पेंशन योजना 2022 with new rules,

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेब साइट subhanshclasses.com पर हम आपको अपनी इस पोस्ट में Pradhan Mantri Yojnayo के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है यह पोस्ट आपकी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी साबित होने वाली है इस लिए आप पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।

[ जन धन योजना ] (Jan Dhan Yojna)

PRADHAN MANTRI JAN-DHAN YOJANA

 योजना से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न


1.आरंभ तिथि – 28 अगस्त, 2014 


2.अधिकतम लोगों को बैंकों से जोड़ना जिससे उन्हें बचत का प्रोत्साहन मिल सके।


3.यह योजना 'Ministry of Finance' द्वारा संचालित की जाती है।


4.अब तक 46.25 करोड़ खाते (दिसंबर 2022) (अनुमानित) खोले गये हैं।


5.इस योजना में बैलेंस शून्य होने पर बैंक आपसे कोई शुल्क नहीं लेता है।


6.जनधन योजना पर बीमा लाभ ले सकते हैं, जिसके तहत रुपये 100000 का दुर्घटना बीमा तथा रुपये 30000 का सामान्य बीमा कवर दिया जाता है।


7.हालिया आँकड़ों के अनुसार, देश के विभिन्न बैंकों में जनधन खातों में जमा धनराशि 1.30 लाख करोड़ रुपये से अधिक है।


8.प्रधानमंत्री जनधन योजना में महिलाओं की भागीदारी 55.2% रही है।


[ स्किल इंडिया मिशन (Skill India Mission) ]

(Skill India कौशल भारत - कुशल भारत)


1.शुरूआत – 15 जुलाई, 2015


2.अंतर्गत : प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना


3.मंत्रालय: कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (Ministry of Skill Development and Entrepreneurship)


4.उद्देश्य:

*स्किल इण्डिया का मिशन का उद्देश्य गरीब बच्चों के कौशल को उभारना है जिन्होंने किसी कारणवश अपनी पढ़ाई को विराम लगा दिया है।


* देश में युवा बेरोजगारी को दूर करने के लिये युवाओं को प्रशिक्षित कर युवाओं को रोजगार योग्य बनाने के लिए एक व्यवस्था का निर्माण करना।


* इसमें आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस, 3D प्रिंटिंग, रोबोटिक्स, बिग डाटा, वी आर, इंटरनेट ऑफ थिंग्स आदि कोर्सों पर ध्यान दिया जाता है।


*यह कोर्स पूर्णतः निशुल्क होता है।


*इसमें युवाओं को 2 लाख रुपये का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा मिलता है।


[ मेक इन इंडिया (Make in India) ]

          (MAKE IN INDIA)


1.शुरुआत 25 सितंबर, 2014


2.वर्ष 2014 में लांच की गई योजना 'मेक इन इण्डिया' का मुख्य उद्देश्य देश को वैश्विक विनिर्माण की कायाकल्प को बदलना है।


3. यह पहल दुनिया भर के संभावित निवेशकों और भागीदारों को न्यू इण्डिया के लिये आमंत्रित करना है।


4. देश के सकल घरेलू उत्पाद में विनिर्माण क्षेत्र की हिस्सेदारी को वर्ष 2022 तक 16% से बढ़ाकर 25% करना है।


5.नियति आधारित विकास को बढ़ावा देना मेक इन इण्डिया की सहायक पहल।


6.राष्ट्रीय एक खिड़की प्रणाली (NSWS)


7.गति शक्ति


8.एक जिला एक उत्पाद योजना


9.अर्द्धचालक पारिस्थितिकी तंत्र बनाने हेतु योजना


10.मंत्रालय : वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय (Ministry of Commerce and Industry)


[ दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय योजना ]

(Deen Dayal Upadhyaya Antyodaya Yojana (DAY)


1.शुभारंभ – 25 सितंबर, 2014


2.मंत्रालय – Ministry of Housing and Urban Poverty Alleviation, Govt. of India


3.बजट – 3000 करोड़


4.उद्देश्य – इस योजना का उद्देश्य कौशल विकास और अन्य उपायों के माध्यम से आजीविका के अवसरों में वृद्धि करना और ग्रामीण गरीबी को कम करना।


(i).सामाजिक एकजुटता और संस्था विकास।


(ii).शहरी गरीबों को सब्सिडी


(iii).शहरी निराश्रय के लिए आश्रय।


[ स्वच्छ भारत मिशन ]


1.शुभारंभ – 2 अक्टूबर, 2014


2.मंत्रालय: पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय


3.उद्देश्य – स्वच्छ भारत का उद्देश्य, दिनांक 2 अक्टूबर, 2019 तक स्वच्छ एवं खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ)


4. जागरुकता लाकर और स्वास्थ्य संबंधी शिक्षा के माध्यम से स्थायी, स्वच्छता के लिए प्रक्रियायें अपनाना


[ सांसद आदर्श गाँव योजना ]

( Saansad Adarsh Gram Yojana )

A holistic approach for rural development


1.शुभारंभ – 11 अक्टूबर, 2014


2.प्रत्येक सांसद द्वारा एक गाँव को गोद लेकर विकसित करना।


[ मिशन इंद्रधनुष योजना ]


1.25 दिसंबर, 2014


2.इंद्रधनुष के सात रंगों को प्रदर्शित करने वाला मिशन इंद्रधनुष का उद्देश्य उन बच्चों का 2020 तक टीकाकरण करना है जिन्हें टीके नहीं लगे हैं या डिप्थीरिया, बलगम, टिटनेस, पोलियो, तपेदिक, खसरा तथा हेपिटाइटिस-बी रोकने जैसे सात टीके आंशिक रूप से लगे हैं।


[ मिशन इंद्रधनुष योजना 2.0 ]


1.प्रभावी वर्ष –  2017


2. साल से कम उम्र के 90% बच्चों का टीकाकरण कवर करना


[ मिशन इंद्रधनुष योजना 3.0 ]


1.प्रभावी वर्ष 2020-21


2. राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के कवरेज का विस्तार करने के लिए केंद्र सरकार ने फरवरी 2020 में गहन मिशन इंद्रधनुष (आईएमआई) 3.0 लॉन्च किया। इस मिशन का मुख्य उद्देश्य असंगठित आबादी तक उनके टीकाकरण के लिए पहुँचना है और साथ ही सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम के तहत सभी उपलब्ध टीकों की पेशकश करना है।


[ मिशन इंद्रधनुष योजना 4.0 ]


1.प्रभावी वर्ष 2022


2. जिसके तहत सालाना तीन करोड़ से अधिक गर्भवती महिलाओं और 2.6 करोड़ बच्चों को सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम (UIP) के माध्यम से कवर किया जाना है।


[ पण्डित दीनदयाल श्रमेव जयते योजना ]

#Shramev Jayate


1.शुभारंभ – 16 अक्टूबर, 2014


2.मंत्रालय – श्रम मंत्रालय


3.उद्देश्य –  स्थानीय निर्माताओं को प्रोत्साहित करके 'मेक इन इण्डिया' योजना को लागू करना।


4. उद्योगों को श्रम कानूनों और श्रम प्रक्रियाओं में सुधार करना


पूरे भारत में मजदूरों के लिए वेतन सीमा और पेंशन योजनाओं में वृद्धि।।


[ हृदय योजना ]

( HRIDAY Heritage City Development and Augmentation Yojana )


1.शुभारंभ – 21 जनवरी, 2015


2. विश्व विरासत स्थलों की देखभाल करना और इन शहरों का आर्थिक विकास करना


3. मंत्रालय : आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय


4.बजट – 500 करोड़


[ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ ]


1.शुभारंभ – 22 जनवरी, 2015


2.इस योजना का लक्ष्य लड़कियों को पढ़ाई के जरिए सामाजिक और वित्तीय तौर पर आत्मनिर्भर बनाना है।


3.मंत्रालय – महिला और बाल विकास मंत्रालय, स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय तथा मानव संसाधन मंत्रालय


[ सुकन्या समृद्धि योजना ]


अगर आपकी बेटी 10 साल से कम उम्र की है, तो आज ही इसका सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाए।


1. शुभारंभ – 22 जनवरी, 2015


2.बालिकाओं के प्रति परिवार के दृष्टिकोण में परिवर्तन उसके नाम से बचत को प्रोत्साहन प्रदान करना


[ प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ]


1.MUDRA : Micro Units Development & Refinance Agency Ltd.


2.शुभारंभ – 8 अप्रैल 2015


3.छोटे कारोबारियों को 50 हजार से लेकर 10 लाख तक का ऋण देना


4.मंत्रालय – भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय


[ उजाला योजना ]


1.सुभारंभ – 1 मई, 2015


2. बिजली की खपत को कम करने के लिए एल.ई.डी. बल्बों का कम मूल्य पर वितरण


3.मंत्रालय – विद्युत


[ अटल पेंशन योजना ]


1.9 मई, 2015 (पूर्व की स्वावलंबन योजना का विलय करके)

2.18 से 60 वर्ष के असंगठित क्षेत्र के लोगों के लिए मासिक पेंशन


3.मंत्रालय: वित्त मंत्रालय


[ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ]


1.शुभारंभ – 9 मई, 2015


2.18 से 50 वर्ष लोगों के लिए 2 लाख का जीवन बीमा (330 रुपये सालाना का प्रीमियम)


3.मंत्रालय – वित्त मंत्रालय (Finance Ministry)


        [ प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ]

(Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana)


1.शुभारंभ – 9 मई, 2015


2.18 से 70 वर्ष के लोगों के लिए साधारण बीमा/दुर्घटना बीमा 2 लाख का (12 रुपये/वर्ष)


[ स्मार्ट सिटी योजना ]


1.शुभारंभ – 25 जून, 2015


2.2015 से 2020 तक देश के 100 चुने हुए शहरों को स्मार्ट शहर के रूप में विकसित करना


3.मंत्रालय: शहरी विकास मंत्रालय


[ अमृत (AMRUT) योजना ]

(Atal Mission for Rejuvenation and Urban Transformation)


1.शुभारंभ – 25 जून, 2015


2.एक लाख से अधिक जनसंख्या वाले 500 से अधिक शहरों में सभी आधारभूत सुविधाओं का विकास करना


3.मंत्रालय – आवसन व शहरी विकास मंत्रालय


[ AMRUT 2.0 ]

   (अमृत 2.0)

(Atal Mission for Rejuvenation and Urban Transformation)


1.शुभारंभ – 1 अक्टूबर, 2021


[ प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी ]

(Pradhan Mantri Awas Yojana-Urban)


1.शुभारंभ – 25 जून, 2015


2.सभी बेघर और जीर्ण-शीर्ण घरों में रहने वाले लोगों को पक्का मकान बनाने के लिये वित्तीय सहायता प्रदान करना


[ प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ]

(Pradhan Mantri Awaas Yojana-Gramin)


1.शुभारंभ – 20 नवंबर, 2016


2. सभी बेघर और जीर्ण-शीर्ण घरों में रहने वाले लोगों को पक्का मकान बनाने के लिये वित्तीय सहायता प्रदान करना


3. मंत्रालय – आवास और शहरी कार्य मंत्रालय


[ डिजिटल इंडिया मिशन ]

(Digital India Power To Empower)


1.शुभारंभ – 1 जुलाई, 2015


2.सभी सरकारी सेवाओं को इलेक्ट्रॉनिक तरीके से जनता को उपलब्ध कराना


3. मंत्रालय – इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय


[ स्वर्ण मौद्रिकरण योजना ]


1.शुभारंभ – 5 नवंबर, 2015


2.घरों व अन्य संस्थानों में निष्क्रिय पड़े सोने को उत्पादक कार्यों में लगाना


3.मंत्रालय – वित्त मंत्रालय


[ उदय (UDAY) ]

(PM-UDAY)


1.शुभारंभ – 2015


2.सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली वितरण कंपनियों को घाटे से उबारना


3.मंत्रालय – विद्युत


[ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ]


1.शुभारंभ – 18 फरवरी, 2016


2. किसानों का प्रीमियम कम करना है जो अपनी खेती के लिये ऋण लेते हैं।


3.मंत्रालय: कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय


[ स्टार्ट-अप इंडिया ]

(STARTUP INDIA STAND UP INDIA)


1.शुभारंभ – 16 जनवरी, 2016


2.नये उद्यमों को बढ़ावा देना


[ सेतु भारतम योजना ]

(SETU BHARATAM

 Ministry of Road Transport & Highways)


1.शुभारंभ – 4 मार्च, 2016


2.राष्ट्रीय राजमार्गों को रेलवे क्रॉसिंग रहित बनाने के लिए ओवर और अंडर ब्रिज का निर्माण कराना


[ स्टैंड अप इंडिया ]


1. शुभारंभ – 5 अप्रैल, 2016


2.अनुसूचित जाति/जनजाति तथा महिला उद्यमियों को नई कंपनियाँ स्थापित करने हेतु 10 लाख से 1 करोड़ तक का ऋण देना


[ ग्रामोदय से भारत उदय ]

(GRAM UDAY SE BHARAT UDAY)


1.शुभारंभ 14-24 अप्रैल, 2016


2.देश में सही विकास के लिए गाँवों का विकास करने पर बल देना


[ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ]


1.शुभारंभ – 1 मई, 2016


2.गरीबी की रेखा से नीचे के परिवारों के लिए रियायती मूल्य पर LPG का कनेक्शन उपलब्ध कराना


3.मंत्रालय – पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय


[ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 ]


1.आरंभ – 10 अगस्त, 2021


2.गरीबी की रेखा से नीचे के परिवारों के लिए रियायती मूल्य पर LPG का कनेक्शन उपलब्ध कराना


[ नमामि गंगे योजना ]

( निर्मल अविरल लोकधारा )


1.शुभारंभ – 10 जुलाई, 2014


2.गंगा नदी की स्वच्छता


3.मंत्रालय  केन्द्रीय जल संसाधन नदी विकास और गंगा कायाकल्प मंत्रालय


[ आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना ]


1.शुभारंभ – 2017


2. ग्रामीण आजीविका मिशन की उप-योजना है।


3.मंत्रालय – ग्रामीण विकास मंत्रालय


[ प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना 'सौभाग्य']


1.शुभारंभ – 25 सितंबर, 2017


2.हर घर को बिजली प्रदान करने के लिये योजना


[ राष्ट्रीय पोषण अभियान ]

(POSHAN Abhiyaan)

(PM's Overarching Scheme for Holistic Nourishment)


1. शुभारंभ – 30 नवंबर, 2017


2.वर्ष 2022 तक भारत के 'कुपोषण मुक्त भारत' का निर्माण करना है।


गोबर धन योजना

(Gobar Dhan Yojana (Galvanialing Organic Blo-Agro Resource Fund Scheme)


1.शुभारंभ – 1 फरवरी, 2018


2. पशुओं के गोबर और खेतों के 'ठोस अपशिष्ट पदार्थों को कम्पोस्ट, बायोगैस, बायो-सीएनजी में परिवर्तित करना


वन धन योजना

(PMVDY)

(Pradhan Mantri Van Dhan Yojana)


1.शुभारंभ – 14 अप्रैल, 2018


2.वन उपज के लिये प्राथमिक प्रसंस्करण और मूल्य संवर्धन की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके


(पी-एम आशा)

(Pradhan Mantri Annadata Aay SanraksHan Abhiyan) (PM-AASHA)


1.शुभारंभ - 12 सितंबर, 2018


2.किसानों को उनकी उपज के लिये लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करना


[ आयुष्मान भारत ]

(विश्व की हेल्थ केयर की सबसे बड़ी योजना)


1.शुभारंभ – 23 सितंबर, 2018


2.सार्वजनिक स्वास्थ्य सुधार और सतत् विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करना


3.मंत्रालय  – आयुष


[ प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना ]

               (PMKMY)


1.शुभारंभ –12 सितंबर, 2019


2.वृद्धावस्था संरक्षण और लघु एवं सीमांत किसानों की सामाजिक सुरक्षा के लिये है।


[ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ]


1.शुभारंभ – 24 फरवरी, 2019


2.भारत सरकार द्वारा देश में छोटे और सीमांत किसानों को प्रत्यक्षता आय संबंधी सहायता देना।


3.मंत्रालय – कृषि


[ प्रधानमंत्री कुसुम योजना ]


1.शुभारंभ – मार्च, 2019


2.किसानों के लिये सौलर पंप और नवीनीकरणीय ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना के लिये।


[ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना ]


1.शुभारंभ – अप्रैल, 2020


2.सरकार द्वारा गरीबों के लिये शुरू की गयी एक अन्न वितरण योजना।


[ जल जीवन मिशन ]

(Har Ghar Jal Jal Jeevan Mission)


1.शुभारंभ – 15 अगस्त, 2019


2.ग्रामीण भारत के सभी घरों में 2024 तक व्यक्तिगत घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से जल पहुँचाना।


3.मंत्रालय – जल शक्ति मंत्रालय


[ फिट इंडिया मूवमेंट ]

(INDIAT MOVEMENT DISCOVER THE NEW YOU)


1.शुभारंभ – 29 अगस्त, 2019


2. आसान जीवन शैली से लेकर दिन-प्रतिदिन के जीवन के शारीरिक रूप से सक्रिय तरीके से व्यवहार में परिवर्तन।


[ सुरश्रित मातृत्व आश्वासन (सुमन) योजना ]


1.शुभारंभ – 10 अक्टूबर, 2019


2.मातृत्व मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाना।


[ अटल भू-जल योजना ]

(BHUJAL FOJAN ATAL ATAL JAL)


1.शुभारंभ – 25 दिसंबर, 2019


2. देश के उन सभी क्षेत्रों में जल संकटग्रस्त क्षेत्रों में मूजल संसाध नों के प्रबंध में सुधार करना है।


[ स्वामित्व योजना ]

(PM Swamitva Scheme 2020)


1.शुभारंभ – 24 अप्रैल, 2020


2.ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों का उनकी जमीन का मालिकाना हक देना।


[ आत्मनिर्भर भारत योजना ]


1.शुभारंभ – 12 मई, 2020


2. जितने भी गरीब और श्रमिक लोग हैं, उन्हें आय के साधन प्राप्त कराना है।


[ प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना ]


1.शुभारंभ – 10 सितंबर, 2020


2.मत्स्य निर्यात 5 वर्षों में दोगुना करना


[ आपरेशन ग्रीन योजना ]

(Operation Green)


1.शुभारंभ – 2018


2. खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा देना।


[ आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना ]

(AATMA-NIRBHAR BHARAT)


1.शुभारंभ – 12 नवंबर, 2020


2. कोरोना संकट में रोजगार बढ़ाने की दिशा में शुरू हुई। इसके तहत नई नौकरियों का सृजन करना और रोजगार अवसर बढ़ाना।


[ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ]

(Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana)


1.शुभारंभ – 9 मई, 2015


2.कमजोर और गरीब वर्ग के लोगों को कम प्रीमियम वाले बीमा योजना की सुविधा देना।


[ प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 ]

              (PMKVY)


1.शुभारंभ –15 जनवरी, 2021


2.ऐसे लोगों को रोजगार मुहैया करना है जो कम पढ़े-लिखे हैं या बीच में स्कूल छोड़ देते हैं।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad