राशन कार्ड में नाम बढ़वाने (जुड़वाने) हेतु जिला पूर्ति अधिकारी को प्रार्थना पत्र कैसे लिखें।
राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए सबसे पहले आपको आपके पास की किसी भी जन सेवा केंद्र (कंप्यूटर) के दुकान पर आपका राशन कार्ड और जिनके नाम बढ़वाने हैं उनके आधार कार्ड लेकर जाना है, कंप्यूटर वाले से बोलना है कि राशन कार्ड में नाम जुड़वाना है फिर वो आपका राशन कार्ड और जिनके नाम जुड़ने है उनके आधार कार्ड लेकर लेकर आपके राशन कार्ड में ऑनलाइन नाम जोड़ देगा , जिसकी दो फोटो कॉपी आपको निकाल कर दे देगा।आपको वो दोनो फोटो कॉपी और एक प्रार्थना पत्र लिखकर जिला पूर्ति अधिकारी के ऑफिस में जमा करना होगा जहां से आपके सभी नए नाम पूर्ण रूप से जोड़ दिए जाएंगे।
राशन कार्ड में नाम बढ़वाने (जुड़वाने) हेतु जिला पूर्ति अधिकारी को प्रार्थना पत्र ऐसे लिखेंगे।
सेवा में,
श्री मान जिला पूर्ति अधिकारी
(महोबा, उत्तर प्रदेश)
विषय – राशन कार्ड में नाम बढ़वाने हेतु
महोदय,
निवेदन है कि प्रार्थी ग्राम जसपुरा,पोस्ट मौदाहा, तहसील राठ,जिला महोबा का निवासी है और राशन कार्ड न.2142689415 पत्र गृहस्थी सफेद कार्ड धारक है राशन कार्ड में कार्ड धारक की शंतानो के नाम बढ़वाना चाहते हैं जिनके नाम सुधीर जन्म तिथि 16/01/2008 आधार कार्ड नंबर 842265478512 व जानवी जन्म तिथि 08/06/2010 आधार है नम्बर 844584663215 है
अत: आपसे विनम्र निवेदन है कि आप हमारी शंतानो के नाम राशन कार्ड में जोड़ने की कृपा करे तो आपकी महान दया होगी।
दिनांक
15/10/2024
प्रार्थी
नाम – (कार्ड धारक का नाम)
पता – (ग्राम–जसपुरा,पोस्ट–मौदाहा ,जिला महोबा)
फोन नं – (अपना फोन नं)
नोट – इस प्रार्थना पत्र और ऑनलाइन करवाई हुई कॉपी को एक साथ लगाकर जिला पूर्ति अधिकारी के ऑफिस में जमा कर देनी है वो आपको आपकी ऑनलाइन की एक फोटो कॉपी में आपको अपने सिग्नेचर करके वापस कर देगे जो आपके लिए प्रारूप का काम करेगा।
यदि आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कॉमेंट करके ज़रूर बताइएगा,आपको पोस्ट कैसी लगी कॉमेंट करके ज़रूर बताइएगा।