Class 12th Agricultural-Crop Science board paper solution 2024
कक्षा 12वी कृषि-शस्य विज्ञान यूपी बोर्ड परीक्षा पेपर का सम्पूर्ण हल
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेब साइट subhanshclasses.com पर हम आपको अपनी इस पोस्ट में Class 12th Agricultural-Crop Science up board exam peper 2024 का सम्पूर्ण हल बताने जा रहे हैं इसलिए आप पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें यदि आपको पोस्ट पसन्द आए तो अपने दोस्तों को भी शेयर करें
168 2024
कक्षा 12वी
विषय – कृषि-शस्य विज्ञान (एग्रोनामी)
षष्टम् प्रश्नपत्र ( केवल कृषि भाग-2 के परीक्षार्थियों के लिए)
समय : तीन घण्टे 15 मिनट पूर्णांक : 50
नोट: प्रारम्भ के 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए निर्धारित हैं।
Note: First 15 minutes are allotted for the candidates to read the question paper.
निर्देश: i) सभी प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
(ii) प्रश्न संख्या 1 बहुविकल्पीय है तथा प्रश्न संख्या 2 से 6 तक निश्चित उत्तरीय हैं ।
(iii) प्रश्न संख्या 7 से 11 तक अति लघु उत्तरीय हैं। इनके प्रत्येक उत्तर 20 शब्दों के अन्तर्गत लिखिए ।
(iv) प्रश्न संख्या 12 से 14 तक लघु उत्तरीय हैं। इनके प्रत्येक उत्तर 200 शब्दों के अन्तर्गत लिखिए ।
(v) प्रश्न संख्या 15 से 17 तक विस्तृत उत्तरीय हैं। इनके प्रत्येक उत्तर 300 शब्दों के अन्तर्गत लिखिए ।
(vi) प्रत्येक प्रश्न के अधिकतम अंक उसके सम्मुख अंकित हैं ।
Instructions:
(i)Attempt all questions.
(ii) Question No. I is Multiple choice type and Question Nos. 2 to 6 are Definite answer type.
(iii) Question Nos. 7 to 11 are Very short answer type. Answer each of them within 20 words.
(iv) Question Nos. 12 to 14 are Short answer type. Answer each of them within 200 words.
(v) Question Nos. 15 to 17 are Long answer type. Answer each of them within 300 words.
(vi) Maximum marks of each question are given against it.
(बहुविकल्पीय प्रश्न )
(Multiple Choice Type Questions)
Q1. इस प्रश्न के प्रत्येक खण्ड के चार वैकल्पिक उत्तर दिए गए हैं। इनमें से सही उत्तर छाँटकर उसे अपनी उत्तर-पुस्तिका में क्रमवार लिखिए :
(क) निम्न में कौन एक 'गोभी' वर्गीय फसल नहीं है ?
(i) गाँठगोभी
(ii) फूलगोभी
(iii) पत्तागोभी
(iv) आलू
(ख) गुलदाऊदी किस वर्ग का पौधा है ?1
(i) मसाला
(ii) पुष्प
(iii) बल्ब
(iv) जड़ ।
(ग) निम्न में कौन प्राकृतिक आपदा नहीं है ?
(i) बाढ़
(ii) भूकम्प
(iii) भू-स्खलन
(iv) पाला ।
(घ) मृदा क्षारीयता मृदा का एक है 1
(i) विकार
(ii) सुधार
(iii) (i) एवं (ii) दोनों
(iv) इनमें से कोई नहीं ।
(ङ) निम्न में कौन एक फल नहीं है ?
(i) नीबू
(ii) अमरूद
(iii) टमाटर
(iv) पपीता
Q1. Four alternatives are given in each part of this question. Select the correct alternative and write it serially in your answer-book:
(a) Which of the following is not a crop of 'Brassicaceae species?
(i) Knol-Khol
(ii) Cauliflower
(iii) Cabbage
(iv) Potato.
(b) Chrysanthemum belongs to which group?
(i) Spice
(ii) Flower
(iii) Bulb
(iv) Root
(c) Which of the following is not a natural disaster ?
(i) Flood
(ii) Earthquake
(iii) Landslide
(iv) Frost
(d) Soil alkalinity is one of the soil
(i) Disorder
(ii) Reform
(iii) Both (i) and (ii)
(iv) None of these.
(e) Which of the following is not a fruit?
(i) Lemon (Citrus)
(ii) Guava
(iii) Tomato
(iv) Papaya
(निश्चित उत्तरीय प्रश्न)
(Definite Answer Type Questions)
Q2. शलजम का वैज्ञानिक नाम लिखिए ।
2. Write the scientific name of turnip.
Q3.टमाटर में लाल रंग किसके कारण होता है ? 3.
3. Red colour of tomato is due to what?
Q4. मृग बहार और अम्बे बहार किस फसल से सम्बन्धित हैं ?
4. Mriga Bahar and Ambe Bahar are related to which crop?
Q5. सबसे कम पानी सिंचाई की किस विधि में लगता है ?
Which method of irrigation needs the least water? 5.
Q6.सिंचाई जल की माप किससे करते हैं ? 6.
6. How is irrigation water measured?
(अति लघु उत्तरीय प्रश्न)
(Very Short Answer Type Questions)
Q7. सिंचाई की परिभाषा लिखिए ।
7. Write the definition of irrigation.
Q8. टपक सिंचाई के दो लाभ लिखिए ।
8. Write two advantages of drip irrigation.
Q9. भूकम्प की तीव्रता किस यंत्र से मापते हैं ?
9. By which instrument is the intensity of earthquake measured?
Q10. सब्जियों के बीज शोधन हेतु एक रसायन का नाम व मात्रा लिखिए ।
10. Write the name and quantity of a chemical used for seed treatment of vegetables.
Q11. मशरूम के दो प्रकार लिखिए ।
11. Write two types of mushrooms.
(लघु उत्तरीय प्रश्न)
(Short Answer Type Questions)
Q12. सिंचाई की सबसे प्रचलित व पुरानी विधि का नाम एवं दो लाभ और हानि लिखिए ।
12. Write the name and two advantages and disadvantages of the most popular and old method of irrigation. 4
Q13. क्षारीय मृदा बनने के दो कारण एवं दो सुधार लिखिए ।4
13. Write two reasons and two remedies for formation of alkaline soil.4
Q14. प्याज की नर्सरी तैयार करने की विधि लिखिए ।4
14. Write the method of preparing onion nursery.4
(विस्तृत उत्तरीय प्रश्न)
(Long Answer Type Questions)
Q15. सिंचाई और जल निकास में अन्तर लिखिए एवं सिंचाई की पाला विधि तथा बौछारी विधि का वर्णन करे।
अथवा
निम्नलिखित शीर्षक के अन्तर्गत आम एवं सेब की खेती का तुलनात्मक वर्णन करें6
(ii) खाद एवं उवर्रक
(ii)उक्त प्रजातियां
(iii) उपज प्रति हेक्टर ।
Q15. Write the difference between irrigation and drainage and describe ring method and sprinkler method of irrigation.6
OR
Give a comparative description of mango and apple cultivation under the following heading:
(i) Improved varieties
(ii) Manure and fertilizer
(iii) Yield per hectare.
Q16. आम के फलोत्पादन के लिए देखभाल का वर्णन करें
अथवा
मशरूम की खेती का अति संक्षिप्त वर्णन करें।6
16. Describe the care of mango fruit production.6
OR
Give a very brief description of mushroom cultivation.6
Q17. निम्नलिखित में से किन्हीं चार पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए:6
(i) प्राकृतिक आपदा
(ii) बी-कटाव
(iii) अम्लीय मृदा
(iv) टपक सिंचाई
(v) बल्ब फसलों में बीजोत्पादन
(vi) पुष्प उत्पादन का महत्व
(vii) पपेन
(viii) आम का कोयलिया (कोयली) रोग ।
Q17. Write short notes on any four of the following:
i) Natural disaster
ii) V-notch
iii) Acidic soil
iv) Drip irrigation
v) Seed production in Bulb crops
vi) Importance of flower production
vii) Papain
viii) Black tip of mango.