Up board Class 12th Animal husbandry and veterinary science paper 2024
कक्षा 12वी कृषि-पशुपालन तथा पशु चिकित्सा विज्ञान पेपर का सम्पूर्ण हल
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेब साइट subhanshclasses.com पर हम आपको अपनी इस पोस्ट में Class 12th Animal husbandry and veterinary science up board exam peper 2024 का सम्पूर्ण हल बताने जा रहे हैं इसलिए आप पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें यदि आपको पोस्ट पसन्द आए तो अपने दोस्तों को भी शेयर करें
171 364
UP Board Exam Paper 2024
कक्षा – 12वी
विषय –कृषि-पशुपालन तथा पशु चिकित्सा विज्ञान
नवम् प्रश्नपत्र ( केवल कृषि भाग-2 के परीक्षार्थियों के लिए )
समय : तीन घण्टे 15 मिनट पूर्णांक : 50
नोट : प्रारम्भ के 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए निर्धारित हैं।
Note: First 15 minutes are allotted for the candidates to read the question paper.
निर्देश : सभी प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
Instruction: Answer all questions.
(विस्तृत उत्तरीय प्रश्न ) (Detailed Answer Type Questions)
Q1. किसी पशु की निम्नलिखित बाह्य शारीरिक विशेषताओं से आप किन शारीरिक कार्यों की अपेक्षा करते हैं ?6
i) चमकीली आँखें, सीधे कान एवं चुस्त शरीर
ii) बड़े एवं खुले नथुने
iii) चौड़ा थूथन, दृढ़ जबड़ा तथा चौड़े कपोल
iv) छोटी तथा मजबूत गर्दन एवं मध्यम गलकम्बल
v) व्यापक रूप से अलग-अलग अपलास्थियाँ
vi) मुलायम तथा गाँठों से रहित अयन ।
अथवा
निम्नलिखित नस्लों के उत्पत्ति स्थान, महत्वपूर्ण विशेषतायें एवं आर्थिक महत्व को तालिका के रूप में लिखिए :
i) हरियाना
ii) जमुनापारी
iii) जर्सी
iv) मेरिनो
vi) मिनार्का ।
v) मुर्रा
364
1. What physiological functions do you expect from following external anatomical characteristics of an animal ?
2
i) Shining eyes, alert ears and smart disposition
ii) Large and open nostrils
iii) Broad muzzle, strong jaws and broad cheek
iv) Short and strong neck and medium dewlap
v) Widely separated pin bones
vi) Soft and lump-free udder.
OR
6
Write places of origin, important features and economic importance of the following breeds in tabular form:
i) Haryana
iii) Jersey
v) Murrah
ii) Jamnapari
iv) Merino
vi) Minorca.
Q2. दूध देनेवाली गायों के आहार, देखभाल और प्रबन्धन के बारे में लिखिए ।
अथवा
हम पशुओं को चिह्नित क्यों करते हैं ? पशुओं को चिह्नित करने की विभिन्न विधियों का वर्णन करें ।
2. Write about feeding, care and management of lactating cows.6
OR
Why do we mark animals ? Describe the different methods of marking animals.6
Q3. अंडा देनेवाली मुर्गी के फार्म के लिए आप किस नस्ल की मुर्गी की सिफारिश करेंगे और क्यों ?. इसके आहार एवं प्रबन्धन का वर्णन करें । 6
अथवा
गाय को दूहने के लिए आप कैसे साफ और तैयार करेंगे ? गोशाला की सफाई और विसंक्रमित करने की विस्तृत प्रक्रिया बताइये । 6
3. Which breed of hen will you recommend for a layer farm and why ? Describe its feeding and management.
OR
How will you clean and prepare cow for milking? Give detailed procedure of cleaning and disinfection of cowshed. 6
(लघु उत्तरीय प्रश्न)
(Short Answer Type Questions )
निम्नलिखित के उत्तर संक्षेप में लिखें :
Write answers of the following in short: 4
Q4. वर्ष भर हरे चारे की आपूर्ति हेतु शस्य योजना तैयार करें । 4.
Prepare cropping scheme for the supply of green fodder throughout the
year.4
Q5. दूध दूहने की विधियाँ उनके गुण-दोष सहित लिखें ।4
5. Write different methods of milking with their merits and demerits.
Q6. ग्रामीण अर्थव्यवस्था में पशुधन का महत्व लिखिए ।4
Q6. Write the importance of livestock in rural economy.
3
( अति लघु उत्तरीय प्रश्न)
(Very Short Answer Type Questions)
7. पशु प्रजनन के उद्देश्य लिखिए ।
7. Write the aims of animal breeding.
8. रेखाचित्र की सहायता से बैल के अगले पैर को उठाने की प्रक्रिया समझाइए ।
8. Explain with sketches the procedure of lifting foreleg of a bullock.
गाय में मदकाल के चिह्न लिखें । 9.
Write the signs of oestrus in cow. 9.
10. नवजात गोवत्स की देखभाल कैसे करते हैं ?
11. भैंस के दूध से आप दही कैसे बनायेंगे ?
10. How do you take care of newly born calf?
11. How will you prepare Dahi from buffalo milk?
(बहुविकल्पीय प्रश्न )
(Multiple Choice Type Questions)
Q12. निम्नलिखित में से सही उत्तर का चयन कीजिए एवं उसे अपनी उत्तर-पुस्तिका में लिखिये :
(i) 'टीजर' साँड़ हम क्यों रखते हैं ?
अ) पशुओं को चलायमान रखने हेतु
ब) कमजोर पशुओं के बचाव हेतु
स) प्रजनन हेतु
द) गाय में मदकाल का पता लगाने हेतु
(ii) बकरी का गर्भकाल होता है
अ) 110 से 116 दिन
ब) 145 से 155 दिन,
स) 185 से 195 दिन
द) 200 से 210 दिन ।
(iii) कलमी शोरा (potassium nitrate) है
अ) मूत्रवर्धक्
ब) मूत्ररोधी
स) प्रतिजैविक
द) रोगाणुरोधक ।
(iv) 'आपरेशन फ्लड' किससे सम्बंधित है ?
अ) बाँध बनाने से
ब) भीड़ नियंत्रण से
स) दुग्ध विकास से
द) बाढ़ नियंत्रण से ।
(v) निम्नलिखित में फलीदार चारे की फसल है
अ) मक्का
ब) ज्वार
स) बरसीम
द) जई।
Q12. Select the correct answers of the following and write in your answer-book:
i) Why do we keep teaser bull?
a) To keep animals moving
b) For the rescue of vulnerable animals
c) For breeding
d) For the detection of oestrus in cows.
ii) Gestation period of goat is
a) 110 to 116 days
b) 145 to 155 days
c) 185 to 195 days
d) 200 to 210 days.
iii) Potassium nitrate is
b) Antidiuretic
a) Diuretic
d) Antiseptic.
c) Antibiotic
iv) 'Operation Flood' is related to
a) Building a dam
b) Crowd control
c) Milk development
d) Flood control.
v) Which of the following is a leguminous fodder crop?
a) Maize
b) Sorghum
c) Barseem
d) Oat.
13. रिक्त स्थानों को भरिए :
i) बरसीम ……….ऋतु का चारा है।
ii) 'डाकिंग' भेड़ की ……….काटने की प्रक्रिया है।
iii) बीटल ………. की नस्ल है।
iv) रानीखेत ……… की बीमारी है।
v) गाय में मद चक्र ……….. दिन का होता है।
13. Fill in the blanks:
i) Barseem is fodder of season.
ii) 'Docking' is the process of cutting of in sheep.
iii) Beetal is the breed of
iv) Ranikhet is a disease of
v) Oestrus cycle in cow is days.