Class 8th science up board half yearly exam paper full solution 2024-25
कक्षा 8वी विज्ञान यूपी बोर्ड अर्द्धवार्षिक परीक्षा पेपर का सम्पूर्ण हल
नमस्कार दोस्तों हम आपको अपनी इस पोस्ट में कक्षा 8वी विज्ञान के अर्धवार्षिक परीक्षा पेपर 2024- 25 का सम्पूर्ण हल बताने जा रहे हैं इस लिए पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े यदि कुछ पूछना चाहते हैं तो कॉमेंट करे
अर्द्धवार्षिक परीक्षा पेपर 2024-25
कक्षा - 8वी
विषय-विज्ञान
समयः 2.30 घंटे पूर्णांकः 100
सही विकल्प छाँटकर लिखिये।
(क) निम्नलिखित पदार्थों में से किसमें कार्बन नहीं पाया जाता
(अ) कोयला में
(ब) नमक में
(स) चीनी में
(द) रोटीन
उत्तर - (ब) नमक में
(ख) प्रकृक्तिक में कार्बन पाया जाता है
(अ) केवल मुक्त अवस्था में
(ब) मुक्त एवं यौगिक दोनों अवस्थाओं में
(स) केवल यौगिकों में
(द) केवल अपने अपररूपों में
उत्तर - (ब) मुक्त एवं यौगिक दोनों अवस्थाओं में
(ग) सौर ऊर्जा को सीधे विद्युत ऊर्जा में बदला जाता है-
(अ) सौर भट्टी द्वारा
(स) सौर-सेल द्वारा
(ब) सोलर कुकर द्वारा
(द) सौर-जल ऊष्मक द्वारा
उत्तर - (स) सौर-सेल द्वारा
(घ) बॉक्साइट किसका अयस्क है-
(अ) सोडियम
(ब) एल्यूमिनियम
(स) लोहा
(d)कॉपर
उत्तर - (ब) एल्यूमिनियम
(ड) इनमें से कौन सी सान्द्रण की विधि नहीं है
(अ) फेल प्लावन विधि
(ब) निस्तापन
(स) चुम्बकीय पृथक्करण
(द) गुरुत्वीय पृथक्करण
उत्तर - (ब) निस्तापन
(च) समुद्री तल पर दाबमापी के पारे की ऊँचाई होती है?
(अ) 60 सेमी
(ब) 70 सेमी
(स) 76 सेमी
(द) 100 सेमी
उत्तर - (स) 76 सेमी
(छ) दाब का मात्रक है?
(अ) न्यूटन मीटर
(ब) किलोग्राम
(स) जूल
(द) न्यूटन/मीटर²
उत्तर - (द) न्यूटन/मीटर²
(ज) दो पारदर्शक माध्यमों को अलग करने वाले पृष्ठ पर प्रकाश की किरण अभिलम्बवत् आपतित होने पर अपवर्तन कोण क्या होता है?
(अ) 90°
(ब) 0°
(स) 60°
(द) 45
उत्तर - (ब) 0°
(झ) उत्तल लेंस होता है
(अ) बीच में मोटा तथा किनारों पर पतला
(ब) किनारों पर मोटा तथा बीच में पतला
(स) पूर्ण समतल
(द) समान मोटाई का तथा वक्र तल
उत्तर - (अ) बीच में मोटा तथा किनारों पर पतला
(ञ) जब कोई प्रकाश किरण विरल माध्यम से सघन माध्यम में जाती है तो
(अ) अभिलम्ब से दूर हटती है
(ब) अभिलम्ब की ओर मुड़ती है
(स) विचलित नहीं होती
(द) अभिलम्ब की ही दिशा में जाती है
उत्तर - (ब) अभिलम्ब की ओर मुड़ती है
2.खाली स्थान भरो
(क) सरल सूक्ष्मदर्शी में ……. लेंस प्रयोग होता है।
उत्तर – उत्तल लेंस
(ख) दूर की वस्तु देखने के लिये ……….का प्रयोग किया जाता है।
उत्तर – दूरदर्शी
(ग) ……..और …...के अनुपात को दाब कहते हैं।
उत्तर - बल, क्षेत्रफल
(घ) दव, बर्तन की पेंदी पर …….. डालता है।
उत्तर - दबाव
(ड) सूती रेशम ऊन ……. रेशे हैं।
उत्तर - प्राकृतिक
(च) मेलामाइन का उपयोग प्लास्टिक के ………बनाने में किया जाता है।
उत्तर - डिनरवेयर
(झ) .......रेशों से बने कपड़े अधिक टिकाऊ और सस्ते होते हैं।
उत्तर - सूती
(ज) सोडियम धातु को …… में रखते हैं।
उत्तर - केरोसिन tel
(झ) धातु से तार बनाने का गुण ….. कहलाता है।
उत्तर - तन्यता
(ञ) जिन खनिजों से धातु का निष्कर्षण किया जाता है उन्हें …... कहते हैं।
उत्तर - अयस्क
3.सही व गलत के निशान लगाओ-20
(क) प्रकाश का वेग विभिन्न माध्यमों में भिन्न-भिन्न होता है। ☑️
(ख) निकट दृष्टि दोष में दूर की वस्तु स्पष्ट दिखाई नहीं देती।☑️
(ग) उत्तल लेंस द्वारा दूर की वस्तु का प्रतिबिम्ब वास्तविक एवं उल्टा बनता है।
☑️
(घ) पदार्थ सभी अवस्थाओं में क्षैतिज दिशा में दाब डालते हैं।❌
(ङ) चाक का रेत करके इनकी धार के क्षेत्रफल को कम करते हैं। अतः यह अन्तिम दाब डालती है।☑️
(च) बर्तन की पेंदी पर दाब उसमें भरे द्रव की ऊँचाई पर निर्भर करता है। ☑️
(छ) रेयान प्राकृतिक रेशा है।❌
(ज) सीमेण्ट, साबुन, उर्वरक, प्लास्टिक आदि मानव निर्मित वस्तुएँ हैं☑️
(झ) क्वार्ट्ज धात्विक खनिज है। ❌
(ञ) हीरा कार्बन का रूप है।☑️
4.प्रश्नोत्तर कीजिए-
(क) अभिसारी तथा अपसारी लेंस में क्या अंतर है?
उत्तर - अभिसारी लेंस और अपसारी लेंस में अंतर इस प्रकार है:
अभिसारी लेंस को उत्तल लेंस भी कहा जाता है. वहीं, अपसारी लेंस को अवतल लेंस भी कहा जाता है.
अभिसारी लेंस में प्रकाश की किरणें लेंस की प्राथमिक धुरी के साथ एक बिंदु पर अभिसरित होती हैं. वहीं, अपसारी लेंस में प्रकाश की किरणें कई बिंदुओं में विभाजित होती हैं.
अभिसारी लेंस का अपवर्तन सतह उल्टा होता है. वहीं, अपसारी लेंस का अपवर्तन सतह अंदर की ओर होता है.
अभिसारी लेंस बीच में मोटा होता है और बाहर की ओर पतला होता है. वहीं, अपसारी लेंस बीच में पतला होता है और किनारों पर मोटा होता है.
(ख) वर्णक्रम क्या है? वर्षा ऋतु में इन्द्रधनुष कैसे बनता है?
उत्तर - वर्णक्रम एक प्राकृतिक घटना है, जो बारिश के बाद आसमान में दिखती है. इसे इंद्रधनुष कहते हैं. इंद्रधनुष बनने की वजह है, सूरज की रोशनी का पानी की बूंदों से टकराना. पानी की बूंदें छोटे प्रिज्म की तरह काम करती हैं और सूरज की रोशनी को अलग-अलग रंगों में बिखेर देती हैं. इसी वजह से हमें इंद्रधनुष दिखाई देता है.
इंद्रधनुष बनने की प्रक्रिया
1.सूरज की रोशनी बारिश की बूंदों से टकराती है.
2.पानी की बूंदें सूरज की रोशनी को अपवर्तित करती हैं और प्रकीर्णित करती हैं.
3.फिर, रोशनी पानी की बूंद के अंदर से परावर्तित होती है.
4.जब रोशनी बूंद से बाहर निकलती है, तो इंद्रधनुष बनता है.
5.इंद्रधनुष में लाल रंग का प्रकाश सबसे ऊपर दिखाई पड़ता है, जबकि बैंगनी रंग का प्रकाश सबसे नीचे।
(ग) चित्र की सहायता से लेंस के वक्रता केन्द्रः मुख्य अक्ष तथा प्रकाशित केन्द्र को स्पष्ट करो।
(घ) साइकिल पम्प और फुटबॉल पम्प में अंतर बताइये।
उत्तर - फ़ुटबॉल पंप, किसी भी तरह की गेंद को फुलाने के लिए बनाया जाता है. यह डबल-एक्शन प्रणाली का इस्तेमाल करता है. यानी, हर आंदोलन के साथ गेंद को फुलाते समय, हवा को बाहर निकालने के लिए धक्का और खींचा जाता है.
साइकिल पंप, एक बहुमुखी और आसानी से इस्तेमाल करने वाला पोर्टेबल पंप होता है. यह कार्यालय या यात्रा के लिए अच्छा साथी होता है.
(ङ) निर्दव दाबमापी का नामांकित चित्र बनाइये।
(च) मकान अथवा इमारतों के बनने के बाद उस पर पानी छिड़काव क्यों आवश्यक है।
(छ) भूमि में पोषक तत्वों की पूर्ति के लिये कौन-कौन से उपाय किये जा सकते हैं।
उत्तर - भूमि में पोषक तत्वों की पूर्ति के लिए ये उपाय किए जा सकते हैं:
1.मिट्टी परीक्षण के बाद ही उर्वरक और जैविक खादों का इस्तेमाल करें.
2.फसल चक्र में बदलाव करें.
3.गोबर और कूड़ा-करकट से कम्पोस्ट बनाकर इस्तेमाल करें.
4.खेत में फसल के बाद बचे जैविक पदार्थों को मिट्टी में मिला दें.
5.हरी खाद की फसलें उगाएं और उन्हें हरी खाद के तौर पर इस्तेमाल करें. ढैंचा, सनई, लोबिया, पिलीपेसर, ग्वार, सेसबानियां रोस्ट्रेटा जैसी फ़सलें हरी खाद के लिए अच्छी होती हैं.
6.दलहनी फ़सलों में राइज़ोबियम कल्चर का इस्तेमाल करें.
उत्तर - दलहनी फसलों में राइज़ोबियम कल्चर का इस्तेमाल किया जा सकता है. राइज़ोबियम एक जीवाणु है जो मिट्टी में पाया जाता है और फलीदार पौधों में नाइट्रोजन को स्थिर करने में मदद करता है. राइज़ोबियम कल्चर का इस्तेमाल करने से कई फ़ायदे होते हैं:
1.राइज़ोबियम कल्चर से भूमि में नाइट्रोजन की मात्रा बढ़ती हैइससे उर्वरा बनी रहती है.
2.राइज़ोबियम कल्चर से नाइट्रोजन खाद (जैसे- यूरिया और डीएपी) में 25 प्रतिशत बचत होती है.
3.राइज़ोबियम द्वारा यौगिकीकृत नाइट्रोजन कार्बनिक रूप में होने के कारण पौधों को पूरी तरह से मिलती है.
4.राइज़ोबियम कल्चर का इस्तेमाल करने का तरीका:
राइज़ोबियम कल्चर से बीजों का उपचार करने के लिए, 1 लीटर पानी में 125 ग्राम गुड़ डालकर गर्म करें और गुड़ का चिपचिपा घोल बनाएं.
इस घोल को ठंडा करके, 10 किलोग्राम बीजों पर छिड़कें.
अब बीजों पर 200 ग्राम राइज़ोबियम कल्चर छिड़ककर अच्छी तरह मिला दें.
उपचारित बीजों को छाया में सुखाकर बुआई करें.
5.कार्बनिक और अकार्बनिक उर्वरकों का संतुलित इस्तेमाल करें.
6.जैविक उर्वरकों और नत्रजनिक संस्लेषी, फ़ॉस्फ़ेट को घुलनशील बनाने वाले बैक्टीरियल अल्गन, और फ़ंगल बायोफ़र्टिलाइज़र का इस्तेमाल करें।
(ज) धातुओं के प्रमुख भौतिक गुण क्या हैं?
धातुओं के प्रमुख भौतिक गुण ये हैं:
उत्तर - चमक
शुद्ध अवस्था में धातुओं में चमक होती है, जिसे धात्विक चमक कहते हैं.
कठोरता
आम तौर पर धातुएं कठोर होती हैं, लेकिन पारा और सोडियम को छोड़कर.
आघातवर्धनीयता
धातुओं को पीटकर चादरें बनाई जा सकती हैं.
तन्यता
धातुओं के तार खींचे जा सकते हैं.
चालकता
धातुएं ऊष्मा और विद्युत की अच्छी सुचालक होती हैं.
अवस्था
कमरे के तापमान पर धातुएं ठोस होती हैं, लेकिन पारा तरल अवस्था में होता है.
गलनांक और क्वथनांक
धातुओं का गलनांक और क्वथनांक बहुत ज़्यादा होता है.
अनुनादी
धातुओं पर किसी वस्तु से चोट मारने पर ध्वनि निकलती है.