Class 10th Science up pre board paper full solution 2025
कक्षा 10वीं विज्ञान प्री बोर्ड परीक्षा पेपर का सम्पूर्ण हल 2025
हम आपको अपनी इस पोस्ट में कक्षा 10वीं विज्ञान यूपी प्री बोर्ड परीक्षा पेपर 2025 का सम्पूर्ण हल बताने जा रहे हैं इस लिए पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े यदि कुछ पूछना चाहते हैं तो कॉमेंट करे।
यूपी प्री-बोर्ड परीक्षा पेपर 2025
कक्षा-10वीं
विषय - विज्ञान
समय - 3घंटा 15 मिनट पूर्णाकः 70
नोटः (क) यह प्रश्न पत्र दो खण्डों - खण्ड (अ) तथा खण्ड (ब) में विभाजित है।
(ख) खण्ड (अ) तथा खण्ड (ब) तीन उपखण्डों, उपभाग (क), (ख), (ग) में विभाजित है।
(ग) प्रश्न-पत्र के खण्ड (अ) में बहुविकल्पीय प्रश्न हैं, जिनमें सही विकल्प का चुनाव कर ओ. एम. आर. उत्तर पत्रक पर लिखें।
(घ) खण्ड (अ) में बहुविकल्पीय प्रश्न हेतु प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित हैं।
(ड) खण्ड (ब) में वर्णनात्मक प्रश्न हैं।
(च) प्रत्येक प्रश्न के सम्मुख उनके निर्धारित अंक दिये गये हैं।
(छ) सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
खण्ड-(अ) बहुविकल्पीय प्रश्न
(उपखण्ड-क)
Q1.किसी अवतल दर्पण द्वारा वस्तु के आकार के बराबर, वास्तविक और उल्टा प्रतिबिम्ब बनता है। वस्तु की स्थिति होगी-1
(a) फोकस पर
(b) फोकस और वक्रता केन्द्र के बीच
(c) वक्रता केन्द्र पर
(d) वक्रता केन्द्र से आगे
Q2. निम्न में दिए गए माध्यमों में प्रकाश की चाल न्यूनतम होती है-
(a) हीरा में
(b) जल में
(c) काँच में
(d) कैरोसिन में
Q3. श्वेत प्रकाश की किरण के प्रिज्म से गुजरने पर, किस रंग के लिए न्यूनतम विचलन होता है- 1
(a) हरा
(b) पीला
(c) लाल
(d) बैंगनी
Q4. वैद्युत धारा का मापन किया जाता है-
(a) वोल्ट मीटर से
(b) अमीटर से
(c) गैल्वेनोमीटर से
(d) ऊर्जा मीटर से
Q5. 220V-100W के विद्युत बल्ब के तन्तु का प्रतिरोध होगा-
(a) 2.2ओम
(b) 484ओम
(c) 22000ओम
(d) 48.4ओम
Q6. निम्न में से कौन-सा चुम्बकीय क्षेत्र का मात्रक नहीं है-
(a) वेबर/मी²
(b) टेस्ला
(c) गाँस
(f) न्यूटन /ऐम्पियर
Q7. एक विद्युत-चुम्बक का कोड बनाने के लिए सबसे अधिक उपयुक्त पदार्थ है-1
(a) पीतल
(b) मुलायम लोहा
(c) ऐल्युमीनियम
(d) स्टील
उपखण्ड-ख
Q8. मैग्नीशियम धातु का वायु में जलना एक उदाहरण है-
(a) भोतिक परिवर्तन का
(b) रासायनिक परिवर्तन का
(c) उत्क्रमणीय अभिक्रिया
(d) इनमें से कोई नहीं
Q9. बेकिंग पाउडर का एक अवयव है- सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट हे तथा दूसरा
(a) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(b) टार्टरिक अम्ल
(c) ऐसीटिक अम्ल
(d) सल्फ्यूरिक अम्ल
Q10. जल की कठोरता को हटाने के लिए निम्न में से किसका उपयोग किया जाता है-1
(a) बेकिंग सोडा
(b) धावन सोडा
(c) विरंजक चूर्ण
(d) प्लास्टर ऑफ पेरिस
Q11. ऐलुमिनियम की सतह पर ऑक्सीजन परत बनना कहलाता है-
(a) एनोडिंग
(b) कैटिनेशन
(c) बेसेमरीकरण
(d) इनमें से कोई नहीं
Q12. बकमिन्स्टर फुलेरीन एक अपररूप है-
(a) फॉस्फोरस का
(b) सल्फर का
(c) कार्वन का
(d) टिन का
उपखण्ड (ग)
Q13. निम्नलिखित में से ऐल्डिहाइड है-
(a) एथेनॉल
(b) एथेनल
(c) एथीन
(d) एथाइन
Q14. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है-
(a) कार्बन डाइऑक्साइड तथा जल
(b) क्लोरोफिल
(c) सूर्य का प्रकाश
(d) उपरोक्त सभी
Q15. यकृत स्रावित करता है-
(a) लार
(b) अग्न्याशय रस
(c) जठर रस
(d) पित्तरस
Q16. वायुकोष किन कोशिकाओं से बनता है-
(a) शल्की उपकला से
(b) स्तम्भी उपकला से
(c) घनाकार उपकला से
(d) ग्रन्थिल उपकला से
Q17. फ्लोएम द्वारा भोजन का स्थानान्तरण होता है-
(a) सुक्रोस के रूप में
(b) प्रोटीन के रूप में
(c) हॉर्मोन्स के रूप में
(d) वसा के रूप में
Q18. बिन्दुस्राव किसके द्वारा होता है-
(a) रन्च
(b) जलरन्ध्र
(c) मूलरोम
(d) पुष्पकलियाँ
Q19. मेण्डल के अनुसार, मटर के शुद्ध लम्बे पौधे का जीन प्रारूप होता है-
(a) TT
(b) Tt
(c) tt
(d) tT
Q20. पृथक्करण का नियम प्रस्तुत किया था-
(a) चार्ल्स डार्विन ने
(b) ह्यूगोडीब्रीज ने
(c) ग्रेनर जॉन मेण्डल ने
(d) रॉबर्ट हुक ने
खण्ड 'ब' [ वर्णनात्मक प्रश्न ]
उपखण्ड-क
लघु उत्तरीय प्रश्न
Q1.सिद्ध कीजिए कि अवतल दर्पण की फोकस दूरी उसकी वक्रता त्रिज्या की आधी होती है?4
Q2. निकट दृष्टि दोष किसे कहते हैं? इस दोष के क्या कारण है? इसके निवारण के लिए प्रकार का लेंस प्रयुक्त किया जाता है? किरण-आरेख द्वारा समझाइए।
Q3. वाट की परिभाषा दीजिए। किलोवाट घण्टा तथा जूल में सम्बन्ध स्थापित कीजिए। 4
विस्तृत उत्तरीय प्रश्न
Q4. चुम्बकीय क्षेत्र में स्थित धारावाही चालक पर लगने वाले बल का सूत्र प्राप्त कीजिए। 6
अथवा
समान्तर क्रम में जुड़े तीन प्रतिरोधों के तुल्य प्रतिरोध के लिए सूत्र का निगमन कीजिए।
उपखण्ड 'ख'
लघु उत्तरीय प्रश्न
Q5. आयनिक यौगिक से आप क्या समझते हैं?4
Q6. मक्खन एवं खाना बनाने वाले तेल के बीच रासायनिक अंतर समझाने के लिए एक परीक्षण बताइए। 4
विस्तृत उत्तरीय प्रश्न
Q7. बेकिंग पाउडर (खाने का सोडा) का रासायनिक नाम एवं अणुसूत्र क्या है?
इसको बनाने की विधि एवं दो भौतिक गुण तथा दो रासायनिक गुण समीकरण देते हुए लिखिए। 6
अथवा
मिश्र धातु किसे कहते हैं? कॉपर की दो प्रमुख मिश्र धातुओं के नाम, संघटन व उपयोग दीजिए।
उपखण्ड 'ग'
लघु उत्तरीय प्रश्न
Q8. अन्तर नासिका पट किसे कहते हैं? उसका क्या कार्य है?4
Q9. तन्त्रिका तन्त्र किसे कहते हैं तथा यह कितने प्रकार का होता है?4
Q10. ऋतु स्त्राव क्यों होता है?4
विस्तृत उत्तरीय प्रश्न
Q11. पुष्पी पौधों में परागण के उपरान्त निषेचन तथा बीच बनने तक जनन की प्रक्रियाओं का समझाइये।6
अथवा
मेण्डल के स्वतन्त्र अपव्यूहन के नियम को द्विसंकरीय संकरण द्वारा स्पष्ट कीजिए।