Class 10th Social Science up pre board paper full solution 2025
कक्षा 10वीं सामाजिक विज्ञान प्री बोर्ड परीक्षा पेपर 2025 का सम्पूर्ण हल
हम आपको अपनी इस पोस्ट में कक्षा 10वीं सामाजिक विज्ञान यूपी प्री बोर्ड परीक्षा पेपर 2025 का सम्पूर्ण हल बताने जा रहे हैं इस लिए पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े यदि कुछ पूछना चाहते हैं तो कॉमेंट करे।
यूपी प्री-बोर्ड परीक्षा पेपर 2025
कक्षा-10वी
विषय - सामाजिक विज्ञान
समय 3.15 घंटा पूर्णांक: 70
(i) यह प्रश्न-पत्र दो खण्डों 'अ' एवं 'ब' में विभाजित है।
(ii) खण्ड 'अ' में 20 अंक के बहुविकल्पीय प्रश्न हे इनका उत्तर ओ. एम. आर. शीट पर दिया जाना है।
(iii) खण्ड 'ब' 50 अंकों का है। इसमें वर्णनात्मक -1.वर्णनात्मक-2 एवं मानचित्र सम्बन्धी दो प्रश्न है।
(iv) प्रत्येक प्रश्न के लिए निर्धारित अंक उसके सम्मुख अंकित है।
बहुविकल्पीय प्रश्न
(खण्ड 'अ')
Q1. राष्ट्रवाद का प्रारम्भ सर्वप्रथम किस देश में हुआ-
(a) इंग्लण्ड
(b) अमेरिका
(C) फारा
(d) रूस
Q2. श्रमिकों द्वारा नई प्रौद्योगिकी के विरूद्ध होने के क्या कारण थे-
(a) रोजगार
(b) बेरोजगारी
(c) मूल्य वृद्धि
(d) ये सभी
Q3. भास्त वापस आने पर गांधीजी ने पहला सत्याग्रह कहाँ किया था?
(a) चम्पारण
(b) बारदोली
(c) अहमदाबाद
(d) खेडा
Q4. विश्व बैंक और आई. एम. एफ. ने औपचारिक रूप से कार्य कब शुरू किया-
(a) वर्ष 1950
(b) वर्ष 1947
(c) वर्ष 1949
(d) वर्ष 1952
Q5. बालपुस्तक छपने के लिए प्रेस की स्थापना कहाँ हुई-
(a) जर्मनी
(b) इटली
(c) फ्रास
(d) इग्लण्ड
Q6. निम्न में से कौन-सा उद्योग बॉक्साइट को कच्चे माल के रूप में प्रयोग करता है-1
(a) एल्युमीनियम
(b) पटसन
(c) सीमेण्ट
(d) स्टील
Q7. निम्नलिखित में से परिवहन का कौन-सा साधन वाहनांतरण हानियों तथा देरी को घटाता है-
(a) रेल परिवहन
(b) सडक परिवहन
(c) पाइपलाइन
(d) जल परिवहन
8. निम्नलिखित में से कौन-सा अलवणीय जल का स्रोत है?
(a) वर्षण
(b) सतही जल
(c) भोमजल
(d) ये समी
Q9. निम्न में से कौन-सी रेशेदार फसल है?
(a) कपास
(b) जूट
(c) प्राकृतिक रेशम
(d) ये सभी
Q10. भारत में पवन ऊर्जा का विशाल फार्म कहाँ स्थित है?
(a) तमिलनाडु
(b) उत्तराखण्ड
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) जम्मू और कश्मीर
Q11. बेल्जियम, यूरोप महाद्वीप के किस भाग में स्थित एक छोटा-सा देश है?
(a) उत्तरी यूरोप
(b) पश्चिम यूरोप
(C) पूर्वी यूरोप
(d) दक्षिण यूरोप
Q12. संविधान में उल्लिखित तीन सूचियों में से, निम्नलिखित में से कोन-सा विषय समवर्ती सूची में शामिल है- 1
(a) शिक्षा
(b) कृषि
(C) पुलिस
(d) रक्षा
Q13. जाति, धर्म और लिंग आधारित किन मतभेदों से समाज को असमानता एवं विभाजन का रूप दिखाई देत्ता है?
(a) सांस्कृतिक
(b) सामाजिक
(c) समावेशी
(d) आर्थिक
Q14. भारतीय जनता पार्टी का मुख्य प्रेरक सिद्धांत क्या है?
(a) बहुजन समाज
(b) क्रान्तिकारी लोकतन्त्र
(C) सांस्कृतिक राष्ट्रवाद
(d) आधुनिकता
Q15. किसी मी निर्णय को लेने से पहले, प्रक्रियाओं का उचित पालन करना किसकी जिम्मेदारी है?
(a) राष्ट्रपति
(b) मुख्य न्यायाधीश
(c) विधि निर्माण अधिकारी
(d) सरकार
Q16. मान लीजिए कि एक देश में चार परिवार है। इन परिवारों की प्रतिव्यक्ति आय रू. 5000 है। अगर तीन परिवारों की आय क्रमशः रु. 4000, 7000 और 5000 है, तो चौथे परिवार की आय क्या है?
(a) रू. 7500
(b) रु. 3000
(c) रु. 2000
(d) रु. 6000
Q17. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति असंगठित क्षेत्रक के अन्तर्गत आता है-
(a) कृषि मजदूर
(b) बैंक मैनेजर
(c) राजपत्रित अधिकारी
(d) सैनिक
Q18. सरकारी समितियों के सदस्य को ऋण की प्राप्ति किसके द्वारा होती है-
(a) बैंक
(b) सहकारी समिति
(c) साहूकार
(d) कॉपरेटिव
Q19. अमेरिका की किस कम्पनी ने भारत में परख फूड्स का अधिग्रहण किया है?
(a) जैमिनी फूड्स
(b) कारगिल फूड्स
(c) सनराइस फूड्स
(d) इनरिच फूड्स
Q20. हॉलमार्क निम्न में से किन पर चिह्नित होता है?
(a) जेवर पर
(b) सोने के आभूषण पर
(c) बिजली के तार पर
(d) हीटर पर
खण्ड 'ब' [ वर्णनात्मक प्रश्न ]
लघु उत्तरीय प्रश्न
Q1. ब्रेटन वुड्स समझौते का क्या अर्थ है?
अथवा
गुटेनबर्ग ने किस तरह मुद्रण में अपना योगदान दिया?
Q2. राष्ट्रीय उद्यान किसे कहते हैं?
अथवा
आधारमूत उद्योग क्या है? उदाहरण देकर बताइए।
Q3. सधवाद क्या है? इसकी प्रमुख विशेषताएँ लिखिए।
अथवा
लोकतंत्रीय व्यवस्थाएँ आर्थिक असमानताओं को कम क्यों नहीं कर पाई हैं?
Q4. राष्ट्रीय आय-वृद्धि हेतु कोई तीन उपाय सुझाइए।
अथवा
कोपरा (COPRA) पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
Q5. गाँधी की नमक यात्रा का वर्णन कीजिए।
अथवा
भारत में प्रारम्भिक उद्योग किसने लगाया ? उनके लिए पूँजी कहाँ से आ रही है?
Q6. भारत में भूमि-उपयोग के प्रमुख प्रारूपों की विवेचना कीजिए।
अथवा
भारत की मुख्य फसलों पर एक टिप्पणी लिखिए।
Q7. बताइए कि भारत में किस तरह अभी भी जातिगत असमानताएँ जारी हैं
लोकतंत्र में राजनीतिक दलों की विभिन्न भूमिकाओ का वर्णन कीजिए।
Q8. असगठित क्षेत्रक के श्रमिको की समस्याओं की विवेचना कीजिए।
अथवा
भारतीय रिजर्व बैंक की महत्ता का वर्णन कीजिए।