khata kholne ke liye application
बैंक में खाता खोलने के लिए बैंक प्रबंधक को प्रार्थनापत्र कैसे लिखे
नमस्कार दोस्तों हम आपको अपनी इस पोस्ट में बैंक में खाता खोलने के लिए शाखा प्रबंधक को प्रार्थना पत्र कैसे लिखे इस बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं इसलिए आप पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें यदि आपको पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों को भी शेयर करें।
सेवा में,
बैंक प्रबंधक महोदय
स्टेट बैंक घाटमपुर 06
विषय - खाता खोलने के लिए प्रार्थना पत्र
मान्यवर
मेरा नाम शुभांश कुमार पिता का नाम वीर सिंह है मै ग्राम झलोखर, ब्लॉक खन्ना, तहसील राठ का निवासी हूं,मै आपकी बैंक में अपना खाता खुलवाना चाहता हूं मेरा आधार नंबर 784516134834 तथा पिन कार्ड नंबर INP74615 है
अत: आपसे विनम्र निवेदन है कि आप हमारा करंट एकाउंट अपनी बैंक में खोलने की कृपा करें तो आपकी महान दया होगी।
दिनांक
भवदीय
नाम - शुभांश कुमार
आधार -