चरित्र प्रमाणपत्र बनवाने के लिए प्रधानाचार्य जी को प्रार्थना पत्र
चरित्र प्रमाण पत्र Charector certificate
Application for charector certificate
application for character certificate in hindi,application for tc and character,certificate in hindi,application for clc and character certificate in hindi,application for character,certificate from college in hindi,character certificate application form in hindi,character certificate in hindi pdf,character certificate in hindi pdf download,character certificate in hindi application,character certificate in hindi,character certificate in hindi information,character certificate application in hindi pdf,character certificate form in hindi,character certificate application,character certificate download,character certificate in hindi,character certificate application in hindi,character certificate application in english,character certificate format by gazetted officer,करैक्टर सर्टिफिकेट
नमस्कार मित्रों स्वागत है आपका हमारी साइड Subhansh classes.com में यदि आप गुगल पर सर्च कर रहे हैं कि चरित्र प्रमाणपत्र बनवाने हेतु आवेदन पत्र या प्रार्थना पत्र लिखना देख रहे हों तो आप बिल्कुल सही जगह पर आ गए हैं हम आपको बताएंगे कि आप चरित्र प्रमाणपत्र कैसे बनवा सकते हैं इसके लिए आपको हमारी पोस्ट को पूरा देखना होगा। यदि आप YouTube में देखना चाहते हैं तो आपका अपने YouTube पर search करना है Subhansh classes आपको YouTube पर हमारा चैनल मिल जायेगा आप वहा से पढ़ने के लिए सब कुछ देख सकते हैं और हमारे YouTube channel ko subscribe जरूर कर लीजिएगा। आपको हमारी पोस्ट पसन्द आए तो अपने दोस्तो को भी शेयर करें।
चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के लिए प्रार्थना पत्र
सेवा मे
प्रधानाचार्य महोदय
राजकीय इष्टर कालेज
कानपुर (U.P)
(कॉलेज का नाम और पता)
विषय - चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने हेतु आवेदन
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मै आपके विद्यालय का कक्षा 11(अपनी कक्षा का नाम) का छात्र हूँ ,मेरे पिता जी का स्थानांतरण कानपुर से महोबा में हो गया है। मुझे महोबा स्थित विद्यालय में प्रवेश लेना है। प्रवेश हेतु TC के साथ चरित्र प्रमाण पत्र भी आवश्यक है मै पढाई के साथ – साथ अपने कॉलेज की क्रिकेट टीम का कप्तान भी रहा हूँ मै कॉलेज में होने वाले सभी प्रतियोगिताओ में भाग लेता रहा हूँ,तथा मैंने बहुत इनाम भी बहुत जीता है।
अत: आपसे विनम्र निवेदन है कि मुझे चरित्र प्रमाण पत्र प्रदान करने की कृपा करे। जिससे मेरी आगे की पढ़ाई के लिए मुझे दाखिला मिल सके।
धन्यवाद
दिनांक
(जिस दिन लिखा है)
आपका आम द्वारा
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम – Subhansh
पिता का नाम–
कक्षा –
फोन नं –
आपको हमारी पोस्ट पसन्द आई हो तो अपने दोस्तो को भी शेयर करें यदि आपको कोई समस्या हो या आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कॉमेंट करके जरुर बताएं।
Thanks 🙏