IND vs WI first ODI live cricket 2022
Cricket Live score
cricket Live
आज फिर भिड़ रही है विश्व की दो सर्व श्रेष्ठ टीम भारत और वेस्ट इंडीज, आज दोनों टीम साम 7 बजे शुरु हो रही ODI सीरीज का पहला मैच खेलने के लिए मैदान में उतरेगी, दोनो टीम पहला मैच जीत कर बडत बनाना चाहेगी। इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन के हाथों में होगी, वही उप कप्तान की जिम्मेदारी रविन्द्र जडेजा को सौंपी गई है ।
live cricket scores
West Indies opt to bowl
IND-308/7(50)
CRR: 6.16
Batting R(B)
Shikhar Dhawan c brook b motie 97(99)
Shreyas lyes c pooran b motie 54(57)
Sanju lbw Romario 12 (18)
deepak hudda b aljari 23(30)
axar b aljari 22(21)
thakur * 7(5)
siraj 1(2)
Bowling
motie 10 0 54 2
Alzarri Joseph* 10 0 61 2
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाएं 308/7 रनो का अच्छा स्कोर खड़ा किया है भारत की ओर से सबसे जबरदस्त पारी शिखर धवन ने 97(99) रनो की पारी खेली है उन्होंने ओपनर शुभमन गिल 64(57) के साथ पहले विकेट के लिए 119 रनो की शतकीय साझेदारी की जिसकी वजह से भारत 300 से अधिक का स्कोर बनाने में सफल रहा है ,
WI playing 11
Shai Hope (wk), Brandon King, Shamarh
Brooks, Kyle Mayers, Nicholas Pooran (c), Rovman Powell, Akeal Hosein, Romario Shepherd, Alzarri Joseph, Gudakesh Motie, Jayden Seales
WI bench
Keacy Carty, Keemo Paul
IND playing 11
Shikhar Dhawan (c), Shubman Gill, Shreyas lyer, Suryakumar Yadav, Sanju Samson (wk), Deepak Hooda, Axar Patel, Shardul Thakur, Mohammed Siraj, Yuzvendra Chahal, Prasidh Krishna
IND bench
Ruturaj Gaikwad, Ishan Kishan, Avesh Khan,Arshdeep Singh
टीम इंडिया के 16 सदस्यों की सूची
शिखर धवन (C) , रविन्द्र जडेजा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस, शुभमान गिल, संजू सैमसन, युजवेंद चहल, अर्श दीप, दीपक हुड्डा, ईशान किशन, ऋतुराज, आवेश खान, शादुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, मुहम्मद सिराज, अक्षर
सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है
इस सीरीज में टीम इंडिया के नियमित कप्तान और सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है विराट कोहली, पंत, रोहित, हार्दिक, जसप्रीत, शीर्ष खिलाड़ियों को आराम देकर युवा खिलाडियों को मौका दिया है।
वेस्ट इंडीज की टीम
वेस्ट इंडीज टीम की कमान आक्रामक बल्लेबाज निकोलस पूरन के हाथों में है, जिस प्रकार की वेस्ट इंडीज टीम है उस प्रकार का प्रदर्शन इस समय नहीं कर पा रहे हैं इनकी टीम में सबसे बडी कमज़ोरी यह है कि इनकी टीम टिक कर खेलना पसंद नहीं करते हैं सभी बल्लेबाज़ आक्रामक अंदाज से बल्लेबाजी करना पसन्द करते हैं,कभी कभी उस काम में सफल भी होते हैं लेकिन अधिकतर बार ऐसा होता है कि इनकी टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाते हैं
West Indies : Shai Hope(w), Brandon King, Shamarh Brooks, Kyle Mayers, Nicholas Pooran(c), Rovman Powell, Jason Holder, Akeal Hosein, Alzarri Joseph, Gudakesh Motie, Jayden Seales, Keemo Paul, Keacy Carty