mp board class 7th math half yearly question paper 2022-23
class 7th math mp board half yearly exam paper 2022-23
कक्षा 7वी गणित मध्य प्रदेश अर्द्ध वार्षिक परीक्षा पेपर का सम्पूर्ण हल 2022-23
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेब साइट subhansh classes.com पर यदि आप गूगल पर mp board half yearly exam paper 2022-23 सर्च कर रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आ गए हैं हम आपको अपनी इस पोस्ट में कक्षा 7वी Math के पेपर का सम्पूर्ण हल बताएंगे तो आप पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें और अपने दोस्तो को शेयर करें यदि आप कुछ पुछना चाहते हैं तो आप हमारे youtube chennal पर subhansh classes पर कॉमेंट करके ज़रूर बताईए।
अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन वर्ष 2022-23
कक्षा - 7
विषय - गणित (हिन्दी माध्यम)
विद्यार्थी के लिए निर्देश (निम्नांकित जानकारी अनिवार्यतः मरे और दिए गए स्थान में उत्तर लिखे ।)
विद्यार्थी का नाम-
पिता का नाम-
शाला का नाम-
निर्देश - प्रश्न को पढ़कर नीचे दिए विकल्पों में स सहा विकल्प चुनकर लाखाए
प्रश्न 1. चिन्मय का रोल नम्बर 369 है। इस नम्बर का प्रसारित रूप होगा
(A) 60+9
(B) 300+30+9
(C) 300+60+9
(D) 300+ 69
प्रश्न.2 4 और 6 का सार्व गुणज है-
(A)32
(B)20
(C)16
(D)24
प्रश्न 3. 0.35 और 0.42 का जोड़ है -
(A) 0.77
(B) 0.87
(C) 0.67
(D) 0.75
प्रश्न 4. निम्न में से किसका मान अचर है-
(A) 2x+1
(B) 3n
(C) 2+x
(D) 3
प्रश्न 5. किस प्रकार का त्रिभुज है-
(A) समबाहु त्रिभुज
(B) समद्विबाहु त्रिभुज
(C) विषमवाहु त्रिभुज
(D) समकोण त्रिभुज
प्रश्न 6.घन में किनारो की संख्या होती है -
(A)12
(B)15
(C)8
(D) 6
7.दिये गये चित्र में कितना भाग छायांकित है
(A)3/6
(B) ⅙
(C)⅓
(D)4/6
प्रश्न 8. 5+ (-3) का मान होगा
(A)-2
(B) 2
( C)-3
(D)3
लघु उत्तरीय प्रश्न (प्र. 9-13 )
निदेश नीचे दिए गए प्रश्नों के हल लिखिए - -
प्रश्न 9. एक फैक्ट्री पहले दिन 23,469 बल्ब बनाती है, दूसरे दिन 40,240 बल्ब बनाती है व तोसरे दिन 20.176 ब है। तीन दिनों में कुल कितने बल्ब बनाएगी?
उत्तर
प्रश्न10 -अभाज्य गुणनखण्ड द्वारा 18 और 24 का महत्तम समापवर्तक ज्ञात कीजिए।
उत्तर-
प्रश्न 11. संख्या रेखा का प्रयोग करते हुए 24 एवं 6/का योग ज्ञात कीजिए।
उत्तर-
प्रश्न 12. आकृति ABDC को देखकर निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
(अ) छ: रेखाखण्डों के नाम
प्रश्न 13. किसी घड़ी की घंटे वाली सुई यदि 12 से चलना प्रारं करे तो निम्न लिखित स्थितियों में कौन सा कोण बनाएगी यदि वह
(अ) आधा घूर्णन करे -
उत्तर - ऋजु कोण
(ब) ¼ घूर्णन करे -
उत्तर- समकोण
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (प्र. 14-16)
निर्देश नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए
प्रश्न 14.एक कमरे की लम्बाई 4 मीटर तथा चौड़ाई 3 मीटर 50 सेंटी मीटर है। कमरे के फर्श को ढकने के लिए कितने वर्गमीटर गलीचे की आवश्यकता होगी?
प्रश्न. 15 यदि 50 ग्राम शक्कर में एक गिलास शर्बत बनता है तो 1किलोग्राम शक्कर में कितने गिलास शर्वत बनेगा ।