class 8th science mp board half yearly paper 2022
half yearly exam class 8th science paper 2022-23 mp board
कक्षा 8वी विज्ञान अर्द्धवार्षिक परीक्षा पेपर का सम्पूर्ण हल 2022
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेब साइट subhansh classes.com पर यदि आप गूगल पर mp board half yearly exam paper 2022-23 सर्च कर रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आ गए हैं हम आपको अपनी इस पोस्ट में कक्षा 8वी Science के पेपर का सम्पूर्ण हल बताएंगे तो आप पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें और अपने दोस्तो को शेयर करें यदि आप कुछ पुछना चाहते हैं तो आप हमारे youtube chennal पर subhansh classes पर कॉमेंट करके ज़रूर बताईए।
अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन प्रपत्र 2022–23
कक्षा 8वी
विषय विज्ञान
महत्वपूर्ण निर्देश
1. प्रश्नपत्र में प्रश्नों के उत्तर प्रश्न के नीचे आगे दिए स्थान में निर्देशानुसार लिखे जाएं।
2. सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य है।
बहुविकल्पीय प्रश्न (प्र. 1-10)
निर्देश:: प्रश्नों को पढ़कर नीचे दिए विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर लिखिए
प्रश्न 1.भारत देश में मौसम की रिपोर्ट किस विभाग द्वारा तैयार की जाती है? (1 अंक)
(A) शिक्षा विभाग द्वारा
(B) मौसम विज्ञान विभाग द्वारा
(C)) गृह विभाग द्वारा
(D) स्वास्थ्य विभाग द्वारा
उत्तर – (B) मौसम विज्ञान विभाग द्वारा
प्रश्न 2.LED का हिन्दी में पूरा नाम है
(A) प्रकाश अवशोषक डायोड
(C) प्रकाश उत्सर्जक डायोड
(B) प्रकाश परावर्तक डायोड
(D) प्रकाश आपतन डायोड
उत्तर –प्रकाश उत्सर्जक डायोड
प्रश्न 3. निम्न में से कौन में परिवर्तन से पदार्थ अपनी अवस्था पुनः प्राप्त कर सकता है।
(A) भोजन का पाचन
(B) बर्फ का पिघलना
(C) लकड़ी का जलना
(D) जंग का लगना
उत्तर –(B) बर्फ का पिघलना
प्रश्न 4.एक किसान अदरक को खेती करना चाहता है, वह परिवर्धन की कौन सी विधि प्रयोग में लाएगा?
(A) मुकुलन
(B) कायिक प्रवर्धन
(ग) खण्डन
(D) बीजाणु निर्माण
उत्तर –(B) कायिक प्रवर्धन
प्रश्न 5.क्या कारण है कि ध्रुवीय भालू अधिकतम समय विश्राम करने में व्यतीत करता है
(A) अपने शरीर को बहुत अधिक गर्म होने से बचाने के लिए।
(B) भोजन को पचाने के लिए।
(C) अपने शरीर को ठंड से बचाने के लिए।
(D) आराम करने के लिए।
उत्तर –अपने शरीर को बहुत अधिक गर्म होने से बचाने के लिए।
प्रश्न 6.पहेली मेले में 'मेरी गो राउंड' (गोल झूला) में झूल रही थी। झूलते समय पहेली की गति निम्न में से कौन सी होगी ?
(A) दोलन गति
(B) वर्तुल गति
(C) सरल रेखीय गति
(D) कोई गति नहीं होगी
उत्तर –(B) वर्तुल गति
प्र-7 दंत चिकित्सक द्वारा मरीज के दाँतों का बड़ा प्रतिविम्ब देखने के लिए किस दर्पण का उपयोग किया जाता है-
(A) अवतल - उत्तल दर्पण
(C) उत्तल दर्पण
(B) अवतल दर्पण
(D) समतल दर्पण
उत्तर –(B) अवतल दर्पण
प्रश्न 8.क्षारीय विलयन में हल्दी पाउडर मिलाने पर, विलयन निम्न में से किस रंग में परिवर्तन होगा?
(A) लाल
(B) हरा
(C) नीला
(D) पीला
उत्तर –(C) नीला
प्रश्न 9..बूझो ने कॉपर सल्फेट के विलयन में एक लोहे की कील डाल दी। कुछ देर रखा रहने के बाद विलयन का रंग नीला हो गया। इस प्रक्रिया में निम्न में से कौन सा परिवर्तन हुआ
(A) भौतिक परिवर्तन
(B) रसायनिक परिर्वतन
(C) उदासीनीकरण
(D) कोई परिर्वतन नही
उत्तर –(B) रसायनिक परिर्वतन
प्रश्न 10. ए में से कौन से सत्य है
(1) गुलाब के पौधे द्वारा लगाए आते हैं।
(स) फिल्म में पत्ती के किनारे में कलिकाएँ होती हैं।
(i) निषेचन के पश्चात् अंडाशय फूल में विकसित होता है
(iv) प्राकृतिक रूप से बीजों का प्रकीर्णन पवन और जल द्वारा होता है।
(A) केवल कंथन (1) सत्य है
(B) केवल कंपन (1) सा एवं (M) भ PRC) केवल कंमेन (1) सत्य है"(D) कोई भी कर्म नहीं है
उत्तर
लघु उत्तरीय प्रश्न (प्र. 11-20)
निर्देश: नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए
प्र-11 स्वेत प्रकाश कितने रंगों से मिलकर बना है? सभी रंगों के नाम क्रम से लिखिए।
उत्तर– श्वेत प्रकाश सात रंगों का मिश्रण है: सही क्रम": बैंगनी, जामुनी, नीला, हरा, पीला, नारंगी ,लाल
प्रश्न 12 "लकड़ी का काटना एक भौतिक परिवर्तन है परंतु लकड़ी का जलना एक रासायनिक परिवर्तन से स्पष्ट करिए।
उत्तर –"लकड़ी के काटने पर उनके मूल अवस्था में कोई
परिवर्तन नहीं आता है, इसलिए यह भौतिक परिवर्तन है जबकि जलने पर वह अपनी मूल अवस्था को खो देता है, इसलिए यह एक रासायनिक परिवर्तन है।
प्र-13 दो स्टेशनों के बीच की दूरी 320 किमी है, कोई रेलगाड़ी दूरी को तय करने में 4 घंटे लेती है। रेलगाड़ी की चाल जात काँजिए।
उत्तर – चाल=दूरी/समय
= 320/4
= 80 किलोमीटर/घंटा