कक्षा 11वी रसायन विज्ञान वार्षिक परीक्षा पेपर 2023 का सम्पूर्ण हल
Class 10th Chemistry up varshik Pariksha paper 2023
यूपी बोर्ड वार्षिक वार्षिक परीक्षा 2023
कक्षा – 11वी
विषय- रसायन विज्ञान
समय - 3:00 Hr. [ पूर्णांक - 70]
नोट: सभी प्रश्न अनिवार्य है।
बहुविकल्पीय प्रश्न
1. प्रत्येक के चार विकल्प दिये हैं। सही विकल्प चुनकर अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखो ।
(क) हाइड्रोजन परआक्साइड की प्रकृति कैसी होती है-
(i) आक्सीकारक
(ii) अपचायक
(iii) दोनों प्रकार की
(iv) उदासीन
(ख) बेन्जीन की खोज किसने की थी -
(i) चैडविक
(ii) फैराडे (II)
(iii) माइकल फैरा
(iv) गेलूशाक
(ग)ओजोन परत का अपक्षय निम्न किसके कारण कारण होता है
(i) CO₂गैस
(ii) H₂ N₂ गैस
(iii) N₂गैस
(iv) CFC गैस
(घ) पेन्टेन (C₅H₁₂) के कितने समावयवी बनते हैं -
(i) 1
(ii) 3
(iii) 5
(iv) 6
(ड.) O₂अणु की बन्धन कोटि कितनी होती है-
(i) 1
(ii) 2
(iii) 3
(iv)0
(च) K₂Cr₂O₇ में क्रोमियम की आक्सीकरण संख्या होगी
(i) 2
(ii) 3
(iii) 5
(iv) 7
2.(क)आयन विभव की परिभाषा उदाहरण सहित लिखो।3
(ख) NH₃ अणु में कौन-सा संकरण होता है और इसकी संरचना बनाओ। 3
(ग) हाइड्रोजन बन्ध किसे प्रकार के होते हैं। उदाहरण सहित लिखो।3
3. (क) निम्न अभिक्रिया के लिये, साम्य स्थिरांक (Kc) और दाब स्थिरांक (Fp) के लिये व्यंजक ज्ञात करो।
PCI₅ ←→ PCI₃+ CI₂
(ख) सक्रिय द्रव्यमान की परिभाषा लिखो।सूत्र और मात्रक भी लिखो। 34 ग्रा. अमोनिया को 5 लीटर जल में घोला गया है तो अमोनिया का सक्रिय द्रव्यमान ज्ञात करो। 3
(ग) निम्न अभिक्रिया को आयन इलेक्ट्रोड विधि से हल करो।
I₂ + OH → I + IO₂ + H₂O
4.(क) एथलीन गैस बनाने की प्रयोगशाला विधि सचित्र समीकरण लिखो और इसकी निम्न के साथ समीकरण लिखो -5
(i) Cl₂के साथ
(ii) O₃ के साथ
(ख) आक्सीजन अणु (O₂) का अणु कक्षक इलेक्ट्रानिक विन्यास, बन्धन कोटि ज्ञात करो और ऊर्जा आरेख बनाओ। 5
(ग) मुख्य क्वॉटम संख्या की परिभाषा लिखो और 3d¹⁰के लिये सभी क्वाटम संख्या के मान ज्ञात करो।5
5. (क)टालूईन बनाने की प्रयोगशाला विधि का समीकरण लिखो और टालूईन की निम्न के साथ समीकरण लिखो 5
(i) CI₂ के साथ
(ii) O₃ के साथ
(ii) HNO₃ के साथ
(iv) CH₃Cl के साथ
निजर्नल AICI₃ की उपस्थित में
(ख) हाइड्रोजन पर आक्साइड बनाने की विधि का समीकरण और निम्न के साथ क्रिया 5
(i) H₂S के साथ
(ii) PB₅के साथ
(iii) KI और H₂SO₄के साथ
(iv) O₃के साथ
6.(क) समावयवता किसे कहते हैं और कितने प्रकार की होती है लिखो। प्रकाशिक और ज्यामिति समावयवता को उदाहरण सहित लिखो।7
(ख) 10 आयतन H₂O₂ की सान्द्रता ग्रा./ली. में ज्ञात करो। नार्मलता भी ज्ञात करो । 7
7. (क) निम्न के I.U.PA.C. नाम लिखो 7
(i) (CH₃)₃COH
(ii) HC-OF
(iii) Cl₂F₂
(iv) CH₃COCH₃
(ख) रेडॉक्स अभिक्रिया को उदाहरण सहित लिखो। और निम्न यौगिक में रेखांकित तत्व की आक्सीकरण संख्या ज्ञात करो ।
(i) H₂S₂O₈
(ii) NH₄NO₃
(iii) S₂
(iv) CrO₅
ये भी पढ़ें 👉
👉कक्षा 11वी रसायन विज्ञान वार्षिक परीक्षा पेपर का सम्पूर्ण 2023
👉भौतिक विज्ञान वार्षिक परीक्षा पेपर कक्षा 11वी का सम्पूर्ण हल
👉कक्षा 11वी नागरिक शास्त्र यूपी बोर्ड वार्षिक परीक्षा पेपर 2023 का सम्पूर्ण हल
👉कक्षा 11वी अर्थशास्त्र वार्षिक परीक्षा पेपर 2023 का सम्पूर्ण हल
👉Class 11th hindi literature varshik Pariksha paper 2023
👉Up board annual exam paper 2023 class 11th biology