Class 12th Geography up board paper solution 2023
यूपी बोर्ड परीक्षा पेपर 2023 कक्षा 12वी भूगोल के पेपर का सम्पूर्ण हल
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेब साइट Subhansh classes.com पर यदि आप गूगल पर up board class 12th Geography paper solutions 2023 सर्च कर रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आ गए हैं हम आपको अपनी इस पोस्ट में कक्षा 12वी भूगोल वार्षिक परीक्षा पेपर का सम्पूर्ण हल बताएंगे इसलिए आप पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें यदि आपको पोस्ट पसन्द आए तो अपने दोस्तो को भी शेयर करें।
अनुक्रमांक मुद्रित पृष्ठों की संख्या 8+2 मानचित्र
नाम 129
322 (AN)
2023
कक्षा – 12वी
विषय – भूगोल
समय: तीन घण्टे 15 मिनट पूर्णांक: 70
निर्देश:
(i)प्रारम्भ के 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पहने के लिए निर्धारित है।
(ii) सभी प्रश्न अनिवार्य है।
(iii)प्रश्न संख्या 1 से 8 तक बहुविकल्पीय प्रश्न है। प्रश्न संख्या 9 से 16 तक लघु-उत्तरीय प्रश्न है. feet प्रत्येक उत्तर 30 शब्दों में, vev ra 17 से 22 तक लघु उत्तरीय प्रश्न हैं, जिनका प्रत्येक उत्तर लगभग 50 शब्दों में और प्रश्न संख्या 23 और 24 विस्तृत उत्तरीय प्रश्न है, जिनका प्रत्येक उत्तर लगभग 150 शब्दों में दाजिए। प्रश्न संख्या 25 और 26 मानचित्र सम्बन्धी प्रश्न हैं।
(iv) सभी प्रश्नों के लिए निर्धारित अक उनके सम्मुख अंकित है ।
(v)उपयुक्त रेखा मानचित्रों एवं आरेखों द्वारा अपने उत्तरों की पुष्टि कीजिए ।
(vi) दिए गए चित्रों को प्रश्न-पत्र से फाड़कर उन पर उतर अंकित कीजिए तथा मानचित्रों को उत्तर पुस्तिका
में मजबूती के साथ अवश्य सलग्न कीजिए ।
(vii) दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए मानचित्र कार्य के स्थान पर अलग से प्रश्न लिखने के लिए दिए गए हैं।
(बहुविकल्पीय प्रश्न)
निम्नलिखित प्रश्नों के सही उत्तर अपनी उत्तर-पुस्तिका में लिखिए।
1.निम्नलिखित में से कौन-सा धार्मिक समुदाय भारत में सबसे छोटा (कम मात्रा में ) है ?
(अ) मुस्लिम
(ब) सिक्ख
(स) ईसाई
(द) बौद्ध
उत्तर –(द) बौद्ध
2.'पटना' राजधानी नगर है?
(अ) ओडिशा का
(ब) पंजाब का
(स) बिहार का
(द) छत्तीसगढ़ का
उत्तर –(स) बिहार का
3.निम्नलिखित में से किस एक राज्य में जनसंख्या का घनत्व सबसे कम है ?
(अ) पश्चिम बंगाल
(ब) पंजाब
(स) उत्तर प्रदेश
(द) केरल
4.निम्नलिखित में से कौन-सी एक बागाती (रोपण) फसल है ?
(अ) गेहूँ
(ब) चना
(स) चावल
(द) रबड़
उत्तर –(द) रबड़
5.मानव विकास की अवधारणा निम्नलिखित में से किस विद्वान की देन है ?
(अ) प्रो. अमर्त्य सेन
(ब) एलन सी. सेम्पुल
(स) डॉ. महबूब-उल-हक
(द) रैटजेल
उत्तर –(स) डॉ. महबूब-उल-हक
6.निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्राथमिक क्रियाकलाप नहीं है ?
(अ) कृषि
(ब) आखेट
(स) विनिर्माण
(द) खनन
उत्तर –(स) विनिर्माण
7.भारत में निम्नलिखित में से किस स्थान पर पहला परमाणु ऊर्जा केन्द्र स्थापित किया गया था ?
(अ) कलपक्कम्
(ब) राणा प्रताप सागर
(स) तारापुर
(द) नरोरा
उत्तर –(स) तारापुर
8.वायु प्रदूषण नहीं होता है :
(अ) बस अड्डों के पास
(ब) मलिन बस्तियों के क्षेत्रों में
(स) औद्योगिक क्षेत्रों में
(द) स्वच्छ वायु के क्षेत्रों में
उत्तर –(द) स्वच्छ वायु के क्षेत्रों में
(अति लघु उत्तरीय प्रश्न)
9. जनसंख्या के घनत्व को परिभाषित कीजिए ।2
उत्तर –किसी भौगोलिक क्षेत्र में रहने वाले लोगों की संख्या है को जनसंख्या घनत्व कहते हैं। जनसंख्या घनत्व को अंग्रेजी में population density कहते हैं. पापुलेशन डेंसिटी को जनसंख्या का सबसे महत्वपूर्ण सूचनाओं के रूप में देखा जाता है. इस सूचकांक से यह पता चलता है कि, किसी निश्चित भौगोलिक क्षेत्र में कितने लोग रहते हैं.
10.पशुचारण के दो प्रकार कौन-से हैं ?
उत्तर –
(1) चलवासी पशुचारण: इस प्रकार के पशुचारण में लोग अपने पशुओं को चारा प्रदान करने के लिए एक से दुसरे स्थान पर स्थानांतरण करते रहते हैं। ऐसे लोग घुमंतू जीवन व्यतीत करते हैं।
(2) वाणिज्यिक पशुचारण: इस प्रकार के पशुचारण का केवल एक उद्देश्य होता है वह है लाभ कमाना
11. गैरीसन नगर किसे कहते हैं? उनका क्या प्रकार्य होता है ?1+1
उत्तर –गैरीसन ( छावनी ) नगर एक ऐसा शहर है जिसे विशेष रूप से रक्षा उद्देश्यों के लिए बनाया जाता है। गैरीसन नगर की उत्पत्ति ब्रिटिश काल के दौरान हुआ है। यह नौसेना या वायु सेना या सेना या सभी के रक्षा कर्मियों की किलेबंदी है। यह शहर मुख्य रूप से रक्षा कर्मियों के साथ-साथ उनके रक्षा उपकरणों की बस्ती है।
12. बंजर भूमि और कृषि योग्य भूमि में अन्तर स्पष्ट कीजिए ।
उत्तर –बंजर भूमि: वह भूमि जो प्रचलित प्रौद्योगिकी की मदद से कृषि योग्य नहीं बनाई जा सकती, जैसे- बंजर पहाड़ी भ-भूभाग, मरुस्थल व खड्ड आदि।
कृषि योग्य व्यर्थ भूमि: वह भूमि जो पिछले पाँच वर्षो तक या अधिक समय तक परती या कृषि-रहित है। भूमि उद्धार तकनीक द्वारा इसे सुधार कर कृषि योग्य बनाया जा सकता है।
13. 'नव निश्चयवाद' को परिभाषित कीजिए ।2
उत्तर – नव-निश्चयवाद के अनुसार मानव भूगोल में निश्चयवाद तथा सम्भववाद की चरम स्थिति के बीच एक मध्य मार्ग है। इसके अनुसार मानव प्रकृति में विकास के लिए एक सीमा तक ही जा सकता है और अन्ततः उसे प्रकृति के साथ समझौता करना पड़ता है।
14. चिकित्सा पर्यटन किसे कहते हैं ?
उत्तर –जब लोग अपनी चिकित्सा या उपचार के लिये अपने देश से बाहर किसी अन्य देश की यात्रा करते हैं तो यह चिकित्सा पर्यटन (मेडिकल टूरिज्म) कहलाता है। कुछ दशकों पहले प्रायः निम्न विकसित देशों के लोग उच्च विकसित देशों के प्रमुख चिकित्सा केंद्रों में अपने देश में अनुपलब्ध चिकित्सा उपचारों के लिये 'चिकित्सा पर्यटन' करते थे।
15. भारत में लौह-अयस्क उत्पादन के किन्हीं दो क्षेत्रों का उल्लेख कीजिए ।1+1
उत्तर – वर्तमान में, भारत का 99 प्रतिशत से अधिक लौह अयस्क का उत्पादन कर्नाटक, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, गोवा, झारखंड और राजस्थान नामक पांच राज्यों द्वारा किया जाता है।
16. मानव विकास के दो प्रमुख घटकों का नाम लिखिए ।1+1
उत्तर –मानव विकास के चार प्रमुख घटकों के नाम लिखिए ।
1.समता,
2.सतत् पोषणीयता,
3.उत्पादकता,
4.सशक्तीकरण ।
(लघु-उत्तरीय प्रश्न)
17. जनसंख्या प्रवास के प्रतिकर्ष कारकों और अपकर्ष कारकों में अंतर स्पष्ट कीजिए ।
18. बस्तियों के वर्गीकरण के क्या आधार हैं ?
19. 'रोपण कृषि' की किन्हीं चार विशेषताओं का वर्णन कीजिए ।
20. विश्व में लिंग अनुपात महिलाओं में प्रतिकूल क्यों है ? कोई दो कारण लिखिए ।
21. जनसंख्या विस्फोट के नियंत्रण की विधियों की समीक्षा कीजिए ।2+2
22. 'चतुर्थक सेवाओं' का संक्षेप में उल्लेख कीजिए ।4
(विस्तृत उत्तरीय प्रश्न)
23. सहकारी कृषि एवं सामूहिक कृषि पर टिप्पणी लिखिए ।3+3
अथवा
विश्व में उद्योगों की अवस्थिति को प्रभावित करने वाले विभिन्न कारकों का वर्णन कीजिए।
24.भारत में कोयला उत्पादक क्षेत्रों का वर्णन कीजिए ।6
अथवा
मुम्बई-पुणे औद्योगिक प्रदेश के प्रमुख लक्षणों का वर्णन कीजिए ।
(मानचित्र सम्बन्धी प्रश्न)
25. भारत के दिए गए रेखा-मानचित्र (पृष्ठ 9 पर) में निम्नलिखित को उपयुक्त चिह्नों द्वारा दर्शाइए और उनके नाम भी लिखिए:2.50 अंक
(i) इस राज्य का एक दस लाखी नगर ।
(ii) भारत का सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य ।
(iii) ओडिशा का राजधानी नगर ।
(iv) भारत का एक प्रमुख कहवा (कॉफी) उत्पादक क्षेत्र ।
(v) भारत का एक प्रमुख नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र ।
केवल दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए प्रश्न संख्या 25 के स्थान पर :
निर्देश: निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर अपनी उत्तर-पुस्तिका में लिखिए। मानचित्र का प्रयोग न कीजिए ।
(i)इस राज्य के एक दस लाखी नगर का नाम लिखिए ।
(ii) भारत के सबसे कम जनसंख्या वाले राज्य का नाम लिखिए ।
(iii) ओडिशा के राजधानी नगर का नाम लिखिए ।
(iv) भारत के एक प्रमुख कहवा (कॉफी) उत्पादक क्षेत्र का नाम लिखिए ।
(v)भारत के एक प्रमुख नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र का नाम लिखिए ।
26. विश्व के दिए गए रेखा मानचित्र (पृष्ठ 11 पर) में निम्नलिखित को उपयुक्त चिह्नों द्वारा दर्शाइए और उनके नाम भी लिखिए:
(i) रूस का राजधानी नगर 1.
(ii) उत्तर अमेरिका की एक प्रमुख नदी ।1
(iii) जापान का एक प्रमुख सूती वस्त्र उद्योग का क्षेत्र ।1
(iv) दक्षिण अमेरिका का सबसे बड़ा देश ।1
(v)फ्रांस का एक प्रमुख लौह-अयस्क क्षेत्र ।1
केवल दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए प्रश्न संख्या 26 के स्थान पर :
निर्देश: निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर अपनी उत्तर-पुस्तिका में लिखिए। मानचित्र का प्रयोग न कीजिए।
(i) रूस के राजधानी नगर का नाम लिखिए ।1
(ii) उत्तर अमेरिका की एक प्रमुख नदी का नाम लिखिए ।1
(iii) जापान के एक प्रमुख सूती वस्त्र उद्योग के क्षेत्र का नाम लिखिए।1
(iv) दक्षिण अमेरिका के सबसे बड़े देश का नाम लिखिए ।1
(v) फ्रांस के एक प्रमुख लौह-अयस्क क्षेत्र का नाम लिखिए ।1