Mp board Class 12th Chemistry model paper 2023
कक्षा 12वी रसायन शास्त्र मॉडल पेपर मध्य प्रदेश बोर्ड 2023
वार्षिक पेपर 2022-23
रसायन विज्ञान : कक्षा XII
आदर्श प्रश्न-पत्र
समय 3 घण्टा ] [ पूर्णांक: 70
निर्देश: 1. सभी प्रश्न अनिवार्य है।
2. प्रश्न क्रमांक 1 से 4 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं। कुल अंक 28 हैं।
3. प्रश्न क्रमांक 5 से 12 तक प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का (शब्द सीमा 30 शब्द) है।
4. प्रश्न क्रमांक 13 से 16 तक प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का (शब्द-सीमा 75 शब्द) है।
5. प्रश्न क्रमांक 17, 4 अंक का (शब्द-सीमा 120 शब्द) तथा 18 व 19 प्रत्येक प्रश्न 5 अंक का (शब्द-सीमा 150 शब्द) है।
1. प्रत्येक प्रश्न में दिये गये विकल्पों में से सही उत्तर लिखिए- 1 ×7= 7
(a) किस यौगिक में 8:8 समन्वय अंक पाया जाता है।
(i) MgO
(ii) Al2O3
(iii) CsCl
(iv) इन सभी में।
(b) अभिक्रिया दर निम्न पर निर्भर करती है-
(i) परमाणु द्रव्यमान
(ii) तुल्यांकी भार
(iii) सक्रिय द्रव्यमान
(iv) आण्विक द्रव्यमान।
(c) हैमेटाइट का सूत्र है-
(i) Fe3O4
(ii) FeO3
(iii) FeCO3
(iv) FeS2.
(d) निम्न में से कौन नहीं पाया जाता है-
(i) XeOF 4
(ii) NeF2
(iii) XeF2
(iv)XeF6
(e) कौन ग्लिसराइड नहीं है-
(i) वसा
(ii) तेल
(iii) फॉस्फोलिपिड
(iv) साबुन
(f) तापदृढ़ प्लास्टिक है-
(i) जी.बी.सी.
(ii) वैकेलाइट
(iii) जी.बी.ए.
(iv) पर्सपेक्स।
(g) व्यग्रता और तनाव को नियन्त्रित करने वाली औषधि है-
(i) एस्प्रिन
(ii) सेकोनल
(iii) प्रोकेन
(iv) सल्फोनामाइड।
उत्तर-(a) (iii), (b) (iii), (c) (ii), (d) (ii), (e) (iv), (f) (ii), (g) (ii).
2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-1×7=7
(a) शॉटकी दोष से क्रिस्टल का घनत्व…. हो जाता है।
(b) जिस पदार्थ की सतह पर अधिशोषण होता है उसे …….कहते हैं।
(c) कैल्कोपाइराइट……. धातु का मुख्य अयस्क है।
(d) समूह 16 के तत्वों को …….कहते हैं।
(e) मैथिल ऐमीन अमोनिया से ……...क्षारीय है।
(f) नाइलॉन 6 को……... भी कहते हैं।
(g) मानसिक शान्ति पहुँचाने वाली औषधियाँ कहलाती ……...हैं।
उत्तर- (a) कम, (b) अधिशोषक, (c) कॉपर, (d) कैल्कोजन, (e) अधिक, (f) पेरलोन,(g) प्रशान्तक।
13. सही जोड़ी बनाइए- 1x7=7
'अ' 'ब'
(a) सोडियम (i) खनिज
(b) फ्लोरस्पार (ii) रेडियोसक्रिय
(c) अभिक्रिया दर (iii) धात्विक क्रिस्टल
(d) रेडॉन (iv) पेप्टाइड बन्ध
(e) 1, 3-ब्यूटाडाइइन (v)मोल लीटर -1 सेकेंड-1
(f) डेटॉल (vi) पूर्तिरोधी
(g) अमीनो अम्ल। (vii) ब्यूना रबर
उत्तर- (a) -(iii), (b)- (i), (c) -(v), (d)- (ii), (e)- (vii), (f) → (vi), (g) - (iv).
4. एक शब्द / वाक्य में उत्तर दीजिए-1x7=7
(a) SiC किस प्रकार का ठोस है ?
(b) कोलॉइडी कणों का आकार लिखिए।
(c) बुझे चूने से क्लोरीन की क्रिया द्वारा प्राप्त यौगिक का नाम लिखिए।
(d) EDTA किस प्रकार का संलग्नी है ?
(e) मोनोहाइड्रिक ऐल्कोहॉल के ऐनहाइड्राइड को क्या कहते हैं ?
(f) फॉर्मिक अम्ल के निर्जलीकरण से कौन-सी गैस प्राप्त होती है ?
(g) ऐमीन की प्रकृति लिखिए।
उत्तर- (a) सहसंयोजक क्रिस्टलीय, (b) 10 की घात-7 cm से 10की घात -5 cm, (c) विरंजक चूर्ण,
(d) हेक्सा दन्तुर, (e) ईथर, (f) कार्बन मोनोऑक्साइड, (g) क्षारीय।
5. राउल्ट नियम को समझाइए ।2
अथवा
परासरण क्रिया पर ताप का क्या प्रभाव पड़ता है ?
6. स्कन्दन से आप क्या समझते हो ?2
अथवा
अपोहन क्रिया क्या है ? समझाइए
7. SO2 की NaOH व H2S से क्रिया के समीकरण दीजिए।2
अथवा
कौन से ऐरोसॉल्स ओजोनघाती हैं ?
8. फ्लुओरीन केवल-1 ऑक्सीकरण अवस्था दर्शाता है, जबकि अन्य हैलोजन तत्व इसके अतिरिक्त ऑक्सीकरण अवस्था भी दर्शाते हैं, क्यों ? 2
अथवा
प्राप्य क्लोरीन को समझाइए
9. प्रभावकारी परमाणु संख्या (EAN) को समझाइए ।
2
अथवा
कीलेट क्या होते हैं ?
10. निम्न अभिक्रिया पूर्ण कीजिए-2
(i) C6H5NH2 + Br2 (aq) →
(ii) C6H5N2Cl + H3PO 2 + H2O →
अथवा
निम्न अभिक्रियाओं के बारे में लिखिए।
(i) डाइऐजोटीकरण, (ii) ग्रेब्रियल थैलिमाइड अभिक्रिया ।
11. न्यूक्लिक अम्ल को समझाइए। 2
अथवा
दो प्रोटीनों के नाम लिखते हुए उनके द्वारा मानव शरीर में किये जाने वाले कार्यों का वर्णन कीजिए।
12. प्रतिजैविक को उदाहरण सहित समझाइए।2
अथवा
डेटॉल के संघटक लिखिए।
13. आदर्श तथा अनादर्श विलयनों में अन्तर लिखिए। 3
अथवा
मोलल हिमांक अवनमन स्थिरांक क्या है ? किसी विलेय की मोललता एवं हिमांक अवनमन में सम्बन्ध स्थापित कीजिए।
14. आर्हीनियस समीकरण क्या है ? समझाइए एवं इसकी उपयोगिता लिखिए।3
अथवा
रासायनिक अभिक्रिया के वेग पर प्रभाव डालने वाले कारकों का वर्णन कीजिए।
अथवा
15. निम्न अभिक्रियाओं के समीकरण दीजिए-3
(i) ऐनिसोल का फ्रीडल-क्राफ्ट ऐसीटिलन,
(ii) ऐथेनोइक अम्ल माध्यम में ऐनिसोल का ब्रोमीनन,
(iii) एनिसोल का नाइट्रीकरण
अथवा
प्राथमिक, द्वितीयक व तृतीयक एल्कोहॉल क्या हैं ? इनमें विभेद की विक्टर मेयर विधि को समीकरण सहित लिखिए।
16. ऐल्डिहाइड एवं कीटोन में अन्तर लिखिए ।3
अथवा
निम्न में से किन्हीं दो को समझाइए-
(i) टॉलिन अभिकर्मक, (ii) सायनो हाइड्रिन, (iii) फॉर्मेलिन ।
17.क्या होता है जबकि (केवल अभिक्रिया के समीकरण दीजिए।)-4
(i) मेथिल ब्रोमाइड शुष्क ईथर की उपस्थिति में सोडियम धातु के साथ क्रिया करता है।
(ii) एथिल ब्रोमाइड सोडियम इथॉक्साइड के साथ क्रिया करता है।
(iii) एथिल क्लोराइड जलीय KOH के साथ क्रिया करता है।
(iv) एथिल ब्रोमाइड मैग्नीशियम धातु के साथ क्रिया करता है।
अथवा
निम्न से कैसे बनाओगे (केवल समीकरण दीजिए) -
(i) क्लोरोबेंजीन से p-नाइट्रोफीनॉल
(ii) ऐनिलीन से क्लोरोबेंजीन
18. विशिष्ट चालकता, तुल्यांकी चालकता तथा आण्विक चालकता को समझाइए एवं इनके मात्रक लिखिए। तनुकरण करने पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
5
अथवा
गैल्वेनिक सेल क्या है ? इसकी कार्यविधि को डेनियल सेल का उदाहरण देकर समझाइए ।
19. लैन्थेनाइड तथा ऐक्टिनाइड में अन्तर लिखिए। (कोई पाँच)। 5
अथवा
संक्रमण तत्व क्या हैं ? संक्रमण धातुओं के कोई चार अभिलाक्षणिक गुण लिखिए
👉Class 12th English mp board paper solution 2023
👉कक्षा 12वी भूगोल मध्य प्रदेश बोर्ड वार्षिक परीक्षा पेपर का सम्पूर्ण हल 2023