Up board Class 9th Science annual exam paper 2024
कक्षा 9वी विज्ञान यूपी बोर्ड वार्षिक परीक्षा पेपर 2024
वार्षिक परीक्षा पेपर 2024
कक्षा : 9वी
विषय : विज्ञान
समय – 2.30 घण्टे पूर्णांक : 70
नोट : सभी प्रश्न करना अनिवार्य है।
खण्ड-'अ’
(उपभाग-1)
बहुविकल्पीय प्रश्न
Q1. जूल का मात्रक है-1
(a) कार्य और ऊर्जा का
(b) कार्य और शक्ति का
(c) शक्ति और ऊर्जा का
(d) बल और कार्य का
Q2. किसी गतिशील वस्तु का वेग आधा करने से उसकी गतिज ऊर्जा हो जाती है – 1
(a) आधी
(b) दोगुनी
(c) चौगुनी
(d) चौथाई
Q3. न्यूटन के तृतीय नियम के अनुसार क्रिया और प्रतिक्रिया बल -1
(a) एक ही वस्तु पर कार्य करते हैं
(b) अलग अलग वस्तुओं पर एक दूसरे के विपरीत कार्य करते हैं
(c) परिणाम और दिशा में समान होते हैं
(d) एक दूसरे के लम्बवत् कार्य करते हैं
Q4. अनुप्रस्थ तरंगों में दो क्रमागत गर्तों के मध्य की दूरी होती है -1
(a) आयाम
(b) तरंगदैर्ध्य
(c) अर्द्ध आयाम
(d) इनमें से कोई नही
Q5. G का मान निर्भर करता है -1
(a) पिण्डों के द्रव्यमानों पर
(b) पिण्डों के मध्य की दूरी पर
(c) समीप रखे अन्य पिण्ड के द्रव्यमान पर
(d) उपरोक्त में से कोई नही
Q6. बल किस प्रकार की राशि है -1
(a) सदिश
(b) अदिश
(c) सदिश और अदिश दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
(उपभाग-2)
Q7. किस कक्षा या शैल में इलेक्ट्रॉन की संख्या सबसे कम होती है ?
(a) K कक्षा
(c) M कक्षा
(b) L कक्षा
(d) N कक्षा
Q8. 2, 8, 2 विन्यास वाले तत्व की संयोजकता है 1
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 0
Q9.अमोनिया का रासायनिक सूत्र होता है 9.
(a) NaNO₃
(b) NO₃
(c) NH₃
(d) NaSO₄
Q10. निम्नलिखित में कौन सा एक कण आवेश रहित है।
(a) इलेक्ट्रॉन
(b) प्रोटॉन
(c) न्यूट्रॉन
(d) इनमें से कोई नहीं
Q11. जल एक……… है।
(a) तत्व
(b) यौगिक
(c) धातु
(d) मिश्रण
Q12. अनिश्चित आकार वाले पदार्थ कहलाते हैं -1
(a) ठोस
(b) द्रव
(c) गैस
(d) गैस तथा द्रव
Q13. ताप में वृद्धि करने से अधिक प्रसार होता है -1
(a) ठोस में
(b) द्रव में
(c) (a) तथा (b) दोनों में
(d) ठोस तथा गैस में
(उपभाग-3)
Q14. सर्वाधिक शहद उत्पन्न करने वाली मधुमक्खी है
(a) एपिस इण्डिका
(b) एपिस डॉरसेटा
(c) एपिस फ्लोरिया
(d) एपिस मेलीफेरा
Q15. जैव उर्वरकों के द्वारा होता है-
(a) मृदा पोषकों की प्रचुरता
(b) कार्बनिक पदार्थों की बढ़ोत्तरी
(c) मृदा गठन से परिवर्तन
(d) मृदा में नाइट्रोजन को बढ़ाते हैं
Q16. कोशिका की खोज किसने की ?
(a) राबर्ट हुक
(b) राबर्ट ब्राउन
(c) श्वान ने
(d) ल्यूवेनहॉक ने
Q17. समान उत्पत्ति और समान कार्यों को करने वाली कोशिकाओं के समूह को क्या कहते हैं -1
(a) अंग
(b) ऊतक
(c) अंगतंत्र
(d) समांगी कोशिका
Q18. नारियल के बाहरी रेशेदार छिलकों में पाया जाता है
(a) जाइलम
(b) फ्लोयम
(c) स्क्लेरेनकाइया
(d) पैरेन्काइमा
Q19. खाद्य पदार्थों को स्थानन्तरित करने का कार्य किस ऊतक द्वारा किया जाता है-
(a) पोषवाह
(b) हरितलवक द्वारा
(c) मृदूतक द्वारा
(d) दारू द्वारा
Q20. आत्मघाती थैली किसे कहते हैं?
(a) राइबोसोम
(b) हरितलवक
(c) लयनकाय (लाइसोसोम)
(d) रसधानी
वर्णनात्मक प्रश्न(खण्ड – 'ब')
उपभाग-1
Q1.(a) कब हम कह सकते हैं कि कार्य किया गया ? 2
(b) किसी वस्तु की गतिज ऊर्जा क्या होता है ?2
Q2.(a) ध्वनि क्या है और यह कैसे उत्पन्न होती है ? 2
(b) कंसर्ट हॉल की छते वक्राकार क्यों होती हैं ?2
Q3. जब कोई गतिशील बस अचानक रुकती है तो आप आगे की ओर झुक जाते हैं और जब विरामावस्था से गतिशील होती है तो पीछे की ओर हो जाते हैं, क्यों ? 4
Q4. 20 किग्रा द्रव्यमान पर लगने वाला कोई बल इसके वेग को 5 मी०/से0 से 2 मी०/से० में परिवर्तित कर देता है। बल द्वारा किए गए कार्य का परिकलन कीजिए ? 6
अथवा
गुरुत्वाकर्षण का सार्वत्रिक नियम लिखिए तथा इसका महत्व बताइए।
उपभाग-2
Q5. तीन कक्षाओं वाले वोर के परमाणु मॉडल का चित्र बनाइए।
Q6. निम्न में कितने परमाणु विद्यमान हैं ?
(i) H₂S
(ii) PO⁻³₄ आयन
Q7. उदाहरण के साथ व्याख्या कीजिए -
(b) परमाणु संरचना
(b) द्रव्यमान संख्या
(c) समस्थानिक
(d) सम्भारिक
अथवा
निम्नलिखित पर टिप्पणी लिखिए -
(a) संपीड्यता
(b) तरलता
(c) आकार
(d) दृढ़ता
(e) घनत्व
(उपभाग - 3)
Q8. पशु पालन के क्या लाभ हैं ?
Q9. रन्ध के क्या कार्य हैं ?
Q10. प्लाज्मा झिल्ली को वर्णात्मक पारगम्य झिल्ली क्यों कहते हैं ?4
Q11. माइटोकाण्ड्रिया की संरचना व कार्य बताइए तथा यह स्पष्ट करें कि इसको कोशिका का बिजलीघर क्यों कहते हैं ?6
अथवा
फसल उत्पादन की एक विधि का वर्णन करो, जिससे अधिक पैदावार हो सके।
ये भी पढ़ें 👉
👉Up board Class 9th Science annual exam paper solution 2024
👉Up board Class 9th English Annual exam peper solution 2024
👉Class 9th hindi varshik pariksha peper solution 2024
👉Class 9th social science annual exam paper solution 2024