Up board Class 9th Social Science Varshik Pariksha Paper solution 2024
कक्षा 9वी सामाजिक विज्ञान वार्षिक परीक्षा पेपर का सम्पूर्ण हल
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेब Subhanshclasses.com पर हम आपको अपनी इस पोस्ट में Up board Class 9th Social Science exam paper 2024 Full Solution लेकर आए हैं यदि आपको पोस्ट पसन्द आए तो अपने दोस्तों को भी शेयर करें।
वार्षिक परीक्षा पेपर 2024
कक्षा : 9वी
विषय : सामाजिक विज्ञान
पूर्णांक: 70 समय: 3 घण्टे
नोट : सभी प्रश्न अनिवार्य हैं
बहुविकल्पीय प्रश्न
खण्ड-अ
Q1.फ्रांसीसी समाज कितने स्टेट (श्रेणी) में बँटा हुआ था ?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
Q2. घुमन्तू चरवाहें सर्वाधिक किस देश के निवासी हैं ?
(a) अफ्रीका
(b) इंग्लैण्ड
(c) न्यूजीलैण्ड
(d) यूरेशिया
Q3. 'द स्पिरिट ऑफ द लॉज' विधि की आत्मा किसकी रचना है ?
(a) वाल्टेयर
(b) रूसो
(c) रॉब्सपियर
(d) मॉण्टेस्क्यू
Q4. खूनी रविवार की घटना कहाँ हुई थी ?
(a) मास्को
(b) सेण्ट पीटर्सबर्ग में
(c) लेनिनग्राड
(d) ताशकन्द में
Q5. रूस में 'कुलक' कौन थे ?
(a) मध्यम वर्ग
(b) गरीब किसान
(c) अमीर किसान
(d) भूमिहीन किसान
Q6. फ्रांस की क्रान्ति कब प्रारम्भ हुई ?
(a) 1889 ई0
(b) 1689 ई0
(c) 1789 ई0
(d) 1779 ई0
Q8. भारत में सर्वाधिक वर्षा कहाँ होती है ?
(a) मेघालय
(c) ओडिशा
(b) मध्य-प्रदेश
(d) गुजरात
Q7. भारत किस गोलार्द्ध में स्थित है?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) पूर्व
(d) पश्चिम
Q9. भारत की जलवायु कैसी है ?
(a) मानसूनी जलवायु
(b) गर्म जलवायु
(c) ठण्डी जलवायु
(d) इनमें से कोई नहीं
Q10. भारत का क्षेत्रफल कितना है ?
(a) 32.8 वर्ग किमी०
(b) 34.8 वर्ग किमी०
(c) 38.8 वर्ग किमी०
(d) 36.8 वर्ग किमी०
Q11. जनसंख्या परिवर्तन का मुख्य घटक कौन सा है ?
(a) जन्म
(b) मृत्यु
(c) प्रवास
(d) ये सभी
Q12. इन्दिरा प्वॉइण्ट कहाँ स्थित है ?
(a) लघु अण्डमान में
(b) मध्य अण्डमान में
(c) ग्रेट निकोबार में
(d) कन्याकुमारी में
Q13. निम्न में से कौन लोकतंत्र के विकास में बाधक है ?
(a) जनसंख्या
(c) भाषाएँ
(b) क्षेत्रफल
(d) दलगत राजनीति
Q14. विश्व की शासन व्यवस्थाओं में सर्वाधिक प्रचलित शासन व्यवस्था कौन है ?
(a) लोकतंत्र
(c) साम्यवाद
(b) सैनिक शासन
(d) राजवंश
Q15. भारत में नागरिकों को कितने मूल अधिकार प्राप्त हैं ?
(a) 2
(c) 6
(b) 4
(d) 7
Q16. भारत का संविधान कब लागू हुआ ?
(a) 15 अगस्त
(c) 8 दिसम्बर
(b) 16 अगस्त
(d) 26 जनवरी
Q17. भारत के वर्तमान राष्ट्रपति का नाम बताइए।
(a) श्रीमति प्रतिभा पाटिल
(b) श्री मनमोहन सिंह
(c) श्रीमती द्रोपदी मुर्मू
(d) श्री अब्दुल कलाम आजाद
Q18. शिक्षित बेरोजगारी कहाँ पर पाई जाती है ?
(a) गाँवों में
(c) कस्बों में
(b) शहरों में
(d) सभी में
Q19. देश में भुखमरी से कैसी स्थिति बन सकती है ?
(a) अकाल की
(b) बेरोजगारी की
(c) गरीबी की
(d) ये सभी
Q20. काम के बदले अनाज कार्यक्रम को मनरेगा में कब शामिल किया गया?
(a) वर्ष 2004
(b) वर्ष 2005
(c) वर्ष 2008
(d) वर्ष 2099
वर्णनात्मक प्रश्न
(खण्ड-ब)
(उत्तर लगभग 80 शब्दों में दीजिए)
Q1. राइका समुदाय के लोग कहाँ निवास करते थे ? उनकी जीवन शैली की कोई तीन विशेषताएँ बताइए।
अथवा
फ्रांस की क्रान्ति पर किन-किन दार्शनिकों का प्रभाव था ?
Q2.लोकतंत्र के मुख्य दोषों का उल्लेख कीजिए।
अथवा
भारतीय संविधान में शामिल अधिकारों को मूल अधिकार क्यों कहा जाता है ?
Q3.भारत के देशान्तरीय विस्तार के लाभों को स्पष्ट करिए।
Q4. सार्वजनिक वितरण प्रणाली को स्पष्ट कीजिए।
अथवा
भारत में गरीबी दूर करने के लिए सरकार द्वारा किस प्रकार के कार्यक्रम आरम्भ किए गए हैं ?
वर्णनात्मक
(उत्तर लगभग 150 शब्दों में दीजिए)
Q1.फ्रांस की क्रान्ति के राजनीतिक कारण क्या थे ?
अथवा
दक्षिण भारत के दो प्रमुख क्षेत्रों अर्थात कर्नाटक तथा आन्ध्र प्रदेश के चलवासी चरवाहों की विशेषताओं की चर्चा कीजिए।
Q2.लोकतांत्रिक सरकार के प्रमुख लक्षणों का उल्लेख कीजिए।
अथवा
भारत में ग्रीष्म ऋतु की विशेषताओं का वर्णन कीजिए।
Q3.भारत मे बढ़ती हुई जनसंख्या से उत्पन्न समस्याओं का वर्णन कीजिए।
अथवा
सरकार बफर स्टॉक क्यों बनाती है ? बफर स्टॉक में किन फसलों का भण्डारण किया जाता है ?
Q4. "नदियाँ भारत के विकास में अत्यन्त महत्वपर्ण हैं" कथन की व्याख्या कीजिए।
अथवा
प्रधानमंत्री की नियुक्ति कैसे होती है ? इसकी पाँच मुख्य शक्तियाँ कौन सी हैं ?
मानचित्र कार्य
(क) विश्व के रूपरेखीय मानचित्र में प्रथम विश्वयुद्ध के अंकित प्रमुख देशों जिसमें केन्द्रीय शक्तियाँ तथा मित्र शक्तियों वाले देश शामिल हैं, को पहचानकर उनका नाम लिखिए -
(i) केन्द्रीय शक्ति में शामिल दो देश
(ii) मित्र शक्ति में शामिल दो देश
(iii) एक ऑटोमन साम्राज्य
(ख) भारत के मानचित्र में निम्नलिखित राष्ट्रीय उद्यानों को चिन्हित कीजिए।
(i) जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(ii) क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य सरवादिक राज्य
(iii) भारत की राजधानी
(iv) सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला राज्य
(v) निम्नतम लिंगानुपात वाला राज्य
ये भी पढ़ें 👉
👉Up board Class 9th Science annual exam paper solution 2024
👉Up board Class 9th English Annual exam peper solution 2024
👉Class 9th hindi varshik pariksha peper solution 2024
👉Class 9th social science annual exam paper solution 2024