a

डी गुकेश 18 की उम्र में बने 18वें चेस विश्व चैंपियन

    [ शतरंज खेल के सबसे युवा विश्व चैंपियन ]

D gukesh youngest chess champion 2024


डी गुकेश 18 की उम्र में बने 18वें चेस विश्व चैंपियन, पहले प्रयास में विश्व विजेता बनने वाले प्रथम भारतीय


महज 11 वर्ष की उम्र में चेन्नई के छोटे बच्चे ने एक इंटरव्यू में कही अपनी बात बृहस्पतिवार को सिंगापुर में सच कर दिखाई। डी गुकेश ने 11 वर्ष की उम्र में उनका इंटरव्यू लेने वाले अंतरराष्ट्रीय मास्टर सागर शाह से जब कहा, उनका सपना सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का है तो शाह भी हैरान रह गए, लेकिन गुकेश ने 18 की उम्र में 18वां विश्व चैंपियन बनकर इस सपने को हकीकत में बदल दिया है।


सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने के साथ वह पहले ही प्रयास में विश्व चैंपियन बनने वाले पहले भारतीय बन गए। यह उपलब्धि विश्वनाथन आनंद भी हासिल नहीं कर पाए थे। आनंद को अनातोली कार्पोव और गैरी कास्परोव से हार के बाद विश्व चैंपियन बनने में सफलता मिली थी।


काले मोहरों से पहली जीत – निर्णायक 14वीं बाजी बेहद खास रही। यही ड्रॉ की ओर बढ़ रही थी। माना जा रहा था कि विश्व चैंपियन का फैसला शुक्रवार को टाईब्रेकर के जरिये होगा, लेकिन 55वीं चाल में लिरेन ने भारी भूल कर दी, खुद गुकेश को विश्वास नहीं हुआ, क्योंकि वह एक अन्य चाल चलने की तैयारी कर चुके थे, लेकिन भूल का फायदा उठा गुकेश ने चार घंटे और 58 चाल के बाद जीत की पटकथा लिख दी। पूरे टूर्नामेंट में गुकेश की लिरेन पर काले मोहरों से यह पहली जीत थी। उन्होंने तीन बाजियों में जीत हासिल की, दो में हार मिली और नौ बाजियां ड्रॉ पर समाप्त हुईं।


किसी सपने जैसा रहा वर्ष 2024


गुकेश के लिए वर्ष 2024 किसी परी कथा से कम नहीं है। इस वर्ष उन्होंने कैंडिडेट्स टूर्नामेंट को जीतकर डिंग लिरेन को चुनौती देने का अधिकार हासिल किया। वह वह विश्व चैंपियन को चुनौती देने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने। उन्होंने यह टूर्नामेंट विश्व नंबर दो फैबियानो कारुआना, विश्व नंबर तीन हिकारु नाकामुरा और भारत के आर प्रगनानंदा की मौजूदगी में जीता। इसी वर्ष उन्होंने अर्जुन एरिगेसी, प्रगनानंदा, विदित गुजराती के साथ मिलकर भारत को पहली बार चेस ओलंपियाड का चैंपियन बनाया। गुकेश ने यहां शीर्ष बोर्ड पर व्यक्तिगत स्वर्ण भी जीता।


सात साल में की शुरुआत... 12 साल की उम्र में ग्रैंडमास्टर


■ गुकेश डी का पूरा नाम डोम्माराजू गुकेश है और वे चेन्नई के रहने वाले हैं। गुकेश का जन्म चेन्नई में 7 मई 2006 को हुआ था। सात साल की उम्र में गुकेश ने शतरंज की शुरुआत की। 15 जनवरी 2019 को 12 साल 7 महीने और 17 दिन की उम्र में दुनिया के दूसरे सबसे युवा ग्रैंड मास्टर बने थे।


■ गुकेश ने इसी साल टोरंटो में कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतकर पहले ही इतिहास रच दिया था। वे विश्व खिताब के लिए सबसे कम उम्र में चुनौती देने वाले (चैलेंजर) खिलाड़ी बन गए थे। उसके बाद 18 साल की उम्र में विश्व चैंपियन बनकर उन्होंने इतिहास रच दिया। इसी साल बुडापेस्ट में चेस ओलंपियाड के ओपन वर्ग में गुकेश ने ही फाइनल गेम जीतकर जीत दिलाई थी।


भारत के 18 साल के डी गुकेश ने 64 खानों के खेल शतरंज में दुनिया का सबसे युवा विश्व चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया। गुकेश ने बृहस्पतिवार को विश्व चैंपियनशिप की 14वीं और अंतिम बाजी में चीन के विश्व चैंपियन डिंग लिरेन को काले मोहरों से खेलने के बावजूद हराया। यह मुकाबला 7.5-6.5 से जीत कर वह शतरंज के बादशाह बन गए।


■ चेन्नई के गुकेश विश्वनाथन आनंद के वाद विश्व चैंपियन बनने वाले दूसरे भारतीय हैं। गुकेश पांच बार के विश्व चैंपियन आनंद के ही शिष्य हैं।


■ रूस के गैरी कास्परोव अब तक के सबसे युवा विश्व चैंपियन थे। वह 1985 में 22 वर्ष की उम्र में चैंपियन बने थे।

Q.Who is the 18th world champion of chess?

Ans - World Champion Ding Liren, representing China, and challenger Gukesh D, from India, faced each other in a fourteen-game classical chess match. The player who scores 7.5 points or more wins the match, picking up the better part of the $2.5 million total prize


Q.Who is the no. 1 champion of chess?

Ans- The Challenger was victorious winning 3 games and achieving the necessary 6.5 points to win the title at the end of game 10. Gukesh Dommuraju of India (since 2024) is the current World Chess Champion


प्रश्न.शतरंज का 18 वां विश्व चैंपियन कौन है?

उत्तर - चीन का प्रतिनिधित्व करने वाले विश्व चैंपियन डिंग लिरेन और भारत के चैलेंजर गुकेश डी ने चौदह गेम के क्लासिकल शतरंज मैच में एक दूसरे का सामना किया। जो खिलाड़ी 7.5 अंक या उससे अधिक स्कोर करता है, वह मैच जीत जाता है और $2.5 मिलियन की कुल पुरस्कार राशि का बेहतर हिस्सा प्राप्त करता है।



Q.Who is the youngest world champion?

Ans -Indian teenager Gukesh Dommaraju shocked the world of chess on Thursday when he became the youngest world champion at the age of just 18.


सबसे युवा विश्व शतरंज चैंपियनशिप जीतने वाले खिलाड़ी 


नाम

उम्र 

समय 

डी गुकेश

18 वर्ष 8 महीने 14 दिन

12 दिसंबर 2024

गैरी कास्परोव

22 वर्ष 6 महीने 27 दिन

9 नवंबर 1985

मैग्नस कार्लसन

22 वर्ष 11 महीने 24 दिन

23 नवंबर 2013

मिखाइल ताल

23 वर्ष 5 महीने 28 दिन

7 मई 1960

अनातोली कार्पोव

23 वर्ष 10 महीने 11 दिन

3 अप्रैल 1975


   


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad