a

Top 100 GK & Current Affairs Questions Answers 2024-25

Top 100 GK & Current Affairs Questions Answers 2024-25

GK Questions in hindi

GK Questions in hindi


नमस्कार दोस्तों हम आपको अपनी इस पोस्ट में Top 100 gk and current affairs questions answers 2024 -25 से सम्बन्धित सभी महत्त्वपूर्ण जानकारी देने वाले है जो आपकी सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी है। जीके प्रश्न " जो विभिन्न सरकारी परीक्षाओं UPSC, SSC, Railway, Banking, State PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, CTET, TET, Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET, के लिए बहुत उपयोगी हैं

Q1. किस देश ने किंजल हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल विकसित की ?

(a) भारत

(b) चीन

(c) इजराइल

(d) रूस


Q2. 'लूनर पोलर एक्सप्लोरेशन' किन दो संगठनों का संयुक्त मिशन है?

(a) नासा और इसरो

(b) इसरो और जाक्सा

(c) ईएसए और नासा

(d) सीएनएसए और इसरो


Q3. ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थित है?

(a) महाराष्ट्र

(b) गुजरात

(c) आंध्र प्रदेश

(d) केरल


Q4. किस मंत्रालय ने भारत को बाल विवाह से मुक्त करने के लिए 'बाल विवाह मुक्त भारत' अभियान शुरू किया है?

(a) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय

(b) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय

(c) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

(d) गृह मंत्रालय


Q5. कौन-सा राज्य अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मार्ट के 12वें संस्करण की मेजबानी कर रहा है?

(a) सिक्किम

(b) असम

(c) मध्य प्रदेश

(d) महाराष्ट्र


Q6. अंडर-8 वर्ल्ड कैडेट शतरंज चैंपियनशिप का खिताब किसने जीता?

(a) अनीश सरकार

(b) बोधन शिवनंदन

(c) दिविथ रेड्डी

(d) अश्वथ कौशिक


Q7. सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना में किन शब्दों के जोड़े जाने को बरकरार रखा है?

(a) धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी

(b) गणतंत्र, न्याय

(c) स्वतंत्रता, समानता

(d) बंधुत्व, संप्रभु


Q8. यामांडू ओरसी को किस देश का नया राष्ट्रपति चुना गया है?

(a) पराग्वे

(b) उरुग्वे

(c) वेनेजुएला

(d) गुयाना


Q9. भारत में शिक्षकों को सशक्त बनाने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने किस अभिनव डिजिटल प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया है?

(a) टीचर एप

(c) लर्नस्मार्ट

(b) अब सिखाओ

(d) एडुटेक हब


Q10. किस मंत्रालय ने 'VisioNxt वेब पोर्टल' लॉन्च किया है?

(a) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय

(b) कपड़ा मंत्रालय

(c) रक्षा मंत्रालय

(d) गृह मंत्रालय


Q11. 'अग्नि-4 मिसाइल' किस संगठन द्वारा विकसित की गई है?

(a) डीआरडीओ

(b) इसरो

(c) एचएएल

(d) बीएचईएल


Q12. एशियाई राजा गिद्धों के लिए भारत के पहले संरक्षण और प्रजनन केंद्र का उद्घाटन कहां किया गया?

(a) मसूरी, हिमाचल प्रदेश

(b) गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

(c) इंदौर, मध्य प्रदेश

(d) जैसलमेर, राजस्थान


Q13. हाल ही जून 2024 में हरियाणा के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) राजीव कुमार

(b) अशोक गांगुली

(c) पंकज अग्रवाल

(d) अजय सिन्हा


Q14. जून 2024 महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड किसने जीता?

(a) रोहित शर्मा

(b) जसप्रीत बुमराह

(c) हार्दिक पांड्या

(d) अर्शदीप सिंह


Q15. टाटा पावर सोलर सिस्टम्स लिमिटेड ने हाल ही में 'घर घर सोलर' पहल किस राज्य में शुरू की है?

(a) बिहार

(b) मध्य प्रदेश

(c) उत्तर प्रदेश

(d) राजस्थान


Q16. किस देश ने 'CAVA महिला वॉलीबॉल राष्ट्र लीग-2024' जीता?

(a) भारत

(b) नेपाल

(c) भूटान

(d) ईरान


Q17. किस राज्य सरकार ने पांच लाख रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए लॉजिस्टिक पॉलिसी-2024 को मंजूरी दी है?

(a) कर्नाटक

(b) असम

(c) महाराष्ट्र

(d) उत्तर प्रदेश


Q18. भारतीय सेना ने किस क्षेत्र में रणनीतिक सैन्य अभ्यास 'पर्वत प्रहार' आयोजित किया?

(a) चेन्नई

(b) विशाखापत्तनम

(c) जैसलमेर

(d) लद्दाख


Q19. अंडर-23 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2024 में भारत ने कुल कितने पदक जीते?

(a)7

(b) ৪

(c) 9

(d) 10


Q.20 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप- 2026 का आयोजन कहां किया जाएगा?

(a) भारत-श्रीलंका

(b) ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड

(c) वेस्टइंडीज-अमेरिका

(d) इंग्लैंड-आयरलैंड


Q21. रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरू ने किसे बालेबाजी कोच और मेंटर नियुक्त किया है?

(a) रोहित शर्मा

(b) गौतम गंभीर

(c) ग्रीम स्मिथ

(d) दिनेश कार्तिक


Q22. टी20 विश्व कप-2024 के फाइनल में 'स्मार्ट कैच ऑफ द मैच' का अवॉर्ड किसने जीता है?

a.बुमराह 

b. रविंद्र जडेजा

C. विराट कोहली

(d). सूर्यकुमार यादव


Q23. ग्लोबल इंडिया एआई शिखर सम्मेलन-2024 का आयोजन कहां किया जाएगा?

(a). बंगलूरू

(b). नई दिल्ली

(C). मुंबई

(d). अहमदाबाद


Q24. निम्न में से किसने दुनिया के पहले 3D-प्रिंटेड इंजन रॉकेट को सफलतापूर्वक लॉन्च किया?

(a). ब्लू ओरिजिन

(b). अग्निकुल कॉसमॉस

(C). स्पेसएक्स

(d). वर्जिन गैलेक्टिक


Q25. राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग का अध्यक्ष हाल ही 2024 में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) डॉ. बी.एन. गंगाधर

(b) अरुण पुरी

(c) राजीव सिन्हा

(d) आनंद विश्वनाथ


Q26. भारतीय मसाला बोर्ड ने एआई उपकरण विकसित करने के लिए किसके साथ समझौता किया है?

(a) एनआईसी

(b) टेक महिंद्रा

(c) गूगल

(d) माइक्रोसॉफ्ट


Q27. शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन-2024 का आयोजन कहां किया जा रहा है?

(a) बीजिंग

(b) अस्ताना

(c) मास्को

(d) नई दिल्ली


Q28. हाल ही 2024 में भारत ने चार सामुदायिक विकास परियोजनाओं को लागू करने के लिए किस देश के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?

(a) मार्शल द्वीप

(b) सोलोमन द्वीप

(c) पापुआ न्यू गिनी

(d) न्यूजीलैंड


Q29. कौन-सा मंत्रालय 2024 विश्व धरोहर युवा पेशेवर मंच की मेजबानी कर रहा है?

(a) विदेश मंत्रालय

(b) गृह मंत्रालय

(c) संस्कृति मंत्रालय

(d) रक्षा मंत्रालय


Q30. हाल ही में, किस शोध संस्थान ने 'एक वैज्ञानिक-एक उत्पाद' कार्यक्रम शुरू किया है?

(a) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर)

(b) भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (आईआईएसईआर)

(c) राष्ट्रीय जैव चिकित्सा जीनोमिक्स संस्थान

 (एनआईचीएमजी)

(d) आर्थिक विकास संस्थान


Q31. एशिया की पहली स्वास्थ्य अनुसंधान- संबंधी प्री-क्लिनिकल नेटवर्क सुविधा का उद्घाटन कहां किया गया?

(a) वाराणसी, उत्तर प्रदेश

(b) फरीदाबाद, हरियाणा

(c) जयपुर, राजस्थान

(d) इंदौर, मध्य प्रदेश


Q32. हाल ही जुलाई 2024 में तीसरे साइबर सुरक्षा सम्मेलन का आयोजन कहां हुआ?

(a) उत्तर प्रदेश

(b) राजस्थान

(c) नई दिल्ली

(d) बिहार


Q33. पुरी जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार कितने साल बाद फिर से खोला गया?

(a) 40

(b) 36

(c) 46

(d) 51


Q34. खबरों में रहा प्रोजेक्ट-2025 किस देश से संबंधित है?

(a) ऑस्ट्रेलिया

(b) जापान

(c) यूएसए

(d) भारत


Q35. किस राज्य में पहला विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेब) आयोजित होगा?

(a) केरल

(b) महाराष्ट्र

(c) गुजरात

(d) गोवा


Q36. किस राज्य सरकार ने स्कूलों के पास उच्च कैफीन वाले एनर्जी ड्रिंक्स की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है?

(a) महाराष्ट्र

(b) उत्तर प्रदेश

(c) राजस्थान

(d) बिहार


Q37. विंबलडन वीमेंस सिंगल्स 2024 का खिताब किसने जीता?

(a) बारबोरा क्रेजिकोवा

(b) एम्मा राडुकानु

(c) ऐलेना रयबाकिना

(d) जैस्मीन पाओलिनी


Q38. नेपाल ने नए प्रधानमंत्री कौन बने हैं?

(a) केपी शर्मा ओली

(b) पुष्प कमल दहल प्रचंड

(c) रामबरन यादव

(d) इनमें से कोई नहीं


Q39. हाल ही जुलाई 2024 में किस देश ने कोलंबिया को हराकर कोपा चैंपियनशिप जीती?

(a) ब्राजील

(b) अर्जेंटीना

(c) पेरू

(d) वेनेजुएला


Q40. आसियान-भारत माल व्यापार समझौता संयुक्त समिति की पांचवीं बैठक कहां आयोजित की गई?

(a) जकार्ता

(b) नई दिल्ली

(c) मॉस्को

(d) बीजिंग


Q41. कौन-सा देश बिम्सटेक बिजनेस शिखर सम्मेलन-2024 की मेजबानी करेगा?

(a) म्यांमार

(b) नेपाल

(c) भूटान

(d) भारत


Q42. खबरों में रहा बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थित है?

(a) ओडिशा

(b) उत्तर प्रदेश

(c) मध्य प्रदेश

(d) गुजरात


Q43. खबरों में रहा आदिचुंचनगिरी मयूर अभयारण्य किस राज्य में स्थित है?

(a) केरला

(b) तमिलनाडु

(c) महाराष्ट्र

(d) कर्नाटक


Q44. किस राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के लिए 'उपस्थिति पोर्टल' लॉन्च किया है?

(a) झारखंड

(b) बिहार

(c) ओडिशा

(d) गुजरात


Q45. हाल ही अगस्त 2024 में फिजी के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार 'कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी' से किसे सम्मानित किया गया है?

(a) द्रौपदी मुर्मू

(b) नरेंद्र मोदी

(c) एस जयशंकर


Q46. भारत के किस राज्य ने पहली बार अर्ध- जंगली गोजातीय प्राणी मिथुन (बोस फ्रंटलिस) को दर्ज किया है?

(a) असम

(b) सिक्किम

(c) मणिपुर

(d) नगालैंड


Q47. 'अंडर-17 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2024' कहां आयोजित की गई?

(a) टोक्यो, जापान

(b) अम्मान, जॉर्डन

(c) बीजिंग, चीन

(d) नई दिल्ली, भारत


Q48. भारत के किस राज्य में बर्ड फ्लू या एवियन इन्फ्लूएंजा का प्रकोप सामने आया है?

(a) ओडिशा

(b) बिहार

(c) उत्तर प्रदेश

(d) झारखंड


Q49. भारत ने किस राज्य में उच्च जोखिम वाली हिमनदी झीलों का अपना पहला व्यापक सर्वेक्षण शुरू किया है?

(a) अरुणाचल प्रदेश

(b) असम

(c) उत्तराखंड

(d) हिमाचल प्रदेश


Q50. 'भारत-यूरोपीय संघ क्षेत्रीय सम्मेलन' कहां आयोजित किया गया?

(a) हैदराबाद

(b) चेन्नई

(c) कर्नाटक

(d) नई दिल्ली


Q51. 'डंबूर बांध' किस राज्य में स्थित है?

(a) असम

(b) उत्तराखंड

(c) त्रिपुरा

(d) सिक्किम


Q52. 'फर्स्ट पॉलिसी मेकर्स फोरम' का उद्घाटन कहां किया गया?

(a) हैदराबाद

(b) नई दिल्ली

(c) चेन्नई

(d) बंगलूरू


Q53. हाल ही 2024 में, किस राज्य सरकार ने 'मुख्यमंत्री बाल पौष्टिक आहार योजना' शुरू की है?

(a) राजस्थान

(b) उत्तर प्रदेश

(c) हिमाचल प्रदेश

(d) गुजरात


Q54. भीमा किस नदी की सहायक नदी है?

(a) कावेरी

(b) कृष्णा

(c) नर्मदा

(d) गोदावरी


Q55. तीस्ता-V जलविद्युत संयंत्र किस राज्य में स्थित है?

(a) असम

(b) सिक्किम

(c) ओडिशा

(d) बिहार


Q56. हाल ही 2024 में, खबरों में रहा 'स्लो लोरिस' क्या है?

(a) नर वानर

(b) मकड़ी

(c) मेंढक

(d) सांप


Q57. कौन-सा देश यूरोपीय संघ के साथ ऑनलाइन कट्टरवाद पर एक सम्मेलन की सह-मेजबानी कर रहा है?

(a) जापान

(b) चीन

(c) भारत

(d) फ्रांस


Q58. हाल ही में खबरों में रहा 'कैलिफोरनियम' क्या है?

(a) बौने ग्रहों की खोज के लिए एक नई तकनीक

(b) मशीन लर्निंग मॉडल

(c) एक अत्यधिक रेडियोधर्मी तत्व

(d) यह एंटीबायोटिक प्रतिरोधी बैक्टीरिया का एक अनोखा प्रकार है


Q59. चंदका वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है?

(a) ओडिशा

(b) आंध्र प्रदेश

(c) गुजरात

(d) राजस्थान


Q60. 'डिस्बिओसिस' क्या है?

(a) एक प्रकार का जीवाणु संक्रमण

(b) हानिकारक कवक की अत्यधिक वृद्धि

(c) माइक्रोबायोम के भीतर असंतुलन

(d) वायरस के कारण होने वाली एक स्थिति


Q61. यामिनी कृष्णमूर्ति, जिनका हाल ही में निधन हो गया, किस क्षेत्र से संबंधित थीं?

(a) मुक्केबाजी

(b) पत्रकारिता

(c) शास्त्रीय नृत्य

(d) विज्ञान


Q62. पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है?

(a) नगालैंड

(b) मणिपुर

(c) असम

(d) अरुणाचल प्रदेश


Q63. कौन-सा राज्य किसानों से एमएसपी पर सभी फसलें खरीदने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है?

(a) हरियाणा

(b) पंजाब

(c) उत्तर प्रदेश

(d) बिहार


Q64. खबरों में रही तुर्काना झील किस देश में स्थित है?

(a) नाइजीरिया और यूक्रेन

(b) केन्या और इथियोपिया

(c) रूस और केन्या

(d) यूक्रेन और रूस


Q65. एमपॉक्स, जिसे मंकीपॉक्स के नाम से भी जाना जाता है, किस रोगाणु के कारण होता है?

(a) वायरस

(b) बैक्टीरिया

(c) फंगस

(d) प्रोटोजोआ


Q66. किस दिन को 'अंतरराष्ट्रीय स्वदेशी दिवस' के रूप में मनाया जाता है?

(a) 8 अगस्त

(b) 9 अगस्त

(c) 10 अगस्त

(d) 11 अगस्त


Q67. दुनिया का सबसे पुराना कैलेंडर किस देश में खोजा गया है?

(a) मिस्र

(b) तुर्की

(c) ईरान

(d) इराक


Q68. नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क, 2024 में कौन सा संस्थान शीर्ष स्थान पर रहा?

(a) आईआईटी, मद्रास

(b) आईआईटी, कानपुर

(c) आईआईटी, दिल्ली

(d) आईआईटी, रुड़की


Q69.हाल ही 2024 खबरों में रही तुर्काना झील किस देश में स्थित है?

(a) नाइजीरिया और यूक्रेन

(b) केन्या और इथियोपिया

(c) रूस और केन्या

(d) यूक्रेन और रूस


Q70. एमपॉक्स, जिसे मंकीपॉक्स के नाम से भी जाना जाता है, किस रोगाणु के कारण होता है?

(a) वायरस

(b) बैक्टीरिया

(c) फंगस

(d) प्रोटोजोआ


Q71. किस दिन को 'अंतरराष्ट्रीय स्वदेशी दिवस' के रूप में मनाया जाता है?

(a) 8 अगस्त

(b) 9 अगस्त

(c) 10 अगस्त

(d) 11 अगस्त


Q72.पेरिस ओलंपिक 2024 में कांस्य पदक जीतने वाले अमन सेहरावत किस खेल से जुड़े हैं?

(a) मुक्केबाजी

(b) कुश्ती

(c) टेबल टेनिस

(d) बैडमिंटन


Q73. द्विपक्षीय वायुसेना अभ्यास 'उदार शक्ति 2024' में किन देशों ने भाग लिया ?

(a) चीन और जापान

(b) भारत और म्यांमार

(c) भारत और मलयेशिया

(d) भारत और ऑस्ट्रेलिया


Q74. हाल ही में किस भारतीय को तिमोर लेस्ते का सर्वोच्च नागरिक 'ग्रैंड-कॉलर ऑफ द ऑर्डर' पुरस्कार मिला?

(a) द्रौपदी मुर्मू

(b) नरेंद्र मोदी

(c) नीरज चोपड़ा

(d) एस जयशंकर


Q75. एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के 11वें अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?

(a) मसाटो कांडा

(b) भार्गव दासगुप्ता

(c) मासात्सुगु असकावा

(d) ताकेहिको नाकाओ


Q76. पुलिस महानिदेशकों/महानिरीक्षकों का अखिल भारतीय सम्मेलन- 2024 कहां आयोजित किया गया?

(a) हैदराबाद

(b) नई दिल्ली

(c) भुवनेश्वर

(d) चेन्नई


Q77. किस प्रवासी पक्षी ने भारत में सबसे लंबी उड़ान का रिकॉर्ड तोड़ा है?

(a) उत्तरी फावड़ा

(b) ग्रेटर फ्लेमिंगो

(c) डेमोइसेल क्रेन

(d) ब्लूथ्रोट


Q78. नगाडा महोत्सव, किस जनजाति द्वारा मनाया जाता है?

(a) फोम्स

(b) कोन्याक

(c) संगतम

(d) रंगमा


Q79. कौन-सा शहर विश्व समुद्री प्रौद्योगिकी सम्मेलन-2024 की मेजबानी कर रहा है?

(a) नई दिल्ली

(b) हैदराबाद

(c) चेन्नई

(d) भोपाल


Q80. क्रॉनिक पल्मोनरी एस्परगिलोसिस (सीपीए) किस प्रकार का संक्रमण है?

(a) वायरल

(b) जीवाणु

(c) फंगल

(d) परजीवी


Q81. रातापानी वन्यजीव अभयारण्य को किस राज्य का आठवां टाइगर रिजर्व घोषित किया गया है?

(a) केरल

(b) मध्य प्रदेश

(c) ओडिशा

(d) उत्तराखंड


Q82. भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) साझेदारी शिखर सम्मेलन-2024 कहां आयोजित किया गया?

(a) नई दिल्ली

(b) चेन्नई

(c) हैदराबाद

(d) भोपाल


Q83. नेतुम्बो नंदी-नदैतवाह को किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है?

(a) कैमरून

(b) मलावी

(c) नामीबिया

(d) बोत्सवाना


Q84. किस शब्द को 'ऑक्सफोर्ड वर्ड ऑफ द ईयर-2024' चुना गया है?

(a) ब्रेन रोट

(b) डंपस्टर

(c) ताप गुंबद

(d) न्यूरो स्पाइसी


Q85.मेजर ध्यानचंद जी का जन्म दिवस कब मनाया जाता है ?

Ans - जन्म 29 अगस्त 1905


Q86.मेजर ध्यानचंद जी की पुण्य तिथि कब मनाई जाती है ?

Ans - 3 दिसंबर


Q87.विश्व विकलांगता दिवस कब मनाया जाता है ?

Ans - 3 दिसंबर 


Q88.अधिवक्ता दिवस कब मनाया जाता है ?

Ans - 3 दिसंबर 


Q89.डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी का जन्म कब हुआ था?

Ans - 3 दिसंबर


Q90. खबरों में रहा एडम ब्रिज किन दो जल निकायों द्वारा अलग किया गया है?

(a) बंगाल की खाड़ी और अरब सागर

(b) मन्नार की खाड़ी और पाक जलडमरूमध्य

(c) लाल सागर और अदन की खाड़ी

(d) मैक्सिको की खाड़ी और कैरेबियन सागर


Q91. किस देश ने हाल ही में न्यूकैसल रोग मामले के बाद पशु स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया है?

(a) पेरू

(b) ब्राजील

(c) चिली

(d) गुयाना


Q92. संशोधित व्याज सहायता योजना का क्रियान्वयन किन दो संगठनों द्वारा किया जाता है?

(a) नाबार्ड और आरबीआई

(b) आरबीआई और एसईबीआई

(c) नाबार्ड और एसईबीआई

(d) एसईबीआई और नीति आयोग


Q93. सुप्रीम कोर्ट में एक नए फाइलिंग काउंटर का उद्घाटन किसने किया ?

(a) अमित शाह

(b) जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़

(c) राजनाथ सिंह

(d) अनुराग ठाकुर


Q94. किसे हाल ही 2024 में आर्मी हॉस्पिटल के कमांडेंट के रूप में नियुक्त किया गया है?

(a) अभिनव सिंह

(b) शंकर नारायण

(c) गुरप्रीत मान

(d) इनमें से कोई नहीं


Q95. सोलहवें वित्त आयोग ने एक सलाहकार परिषद का गठन किया है, इसका संयोजक कौन है?

(a) डॉ. डीके श्रीवास्तव

(b) नीलकंठ मिश्र

(c) डॉ. पूनम गुप्ता

(d) प्रांजुल भंडारी


Q96. क्षेत्रीय सुरक्षा समूह कोलंबो सुरक्षा कॉन्क्लेव का नया सदस्य कौन बना है?

(a) भूटान

(b) बांग्लादेश

(c) पाकिस्तान

(d) ईरान


Q97. राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के लिए प्रधान सलाहकार किसे नियुक्त किया गया है?

(a) डॉ. सौम्या स्वामीनाथन

(b) अभिनव सिन्हा

(c) नृपेंद्र मिश्रा

(d) गीता गोपीनाथ


Q98. पीएम मोदी किस देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित हुए?

(a) रूस

(b) फ्रांस

(c) स्पेन

(d) यूक्रेन


Q99. क्षेत्रीय सुरक्षा समूह कोलंबो सिक्योरिटी कॉन्क्लेव का नया सदस्य कौन बना है?

(a) भूटान

(b) बांग्लादेश

(c) पाकिस्तान

(d) ईरान


Q100. हाल ही जून 2024 में नाटो शिखर सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया?

(a) पेरिस

(b) अंकारा

(c) वाशिंगटन

(d) लंदन


Q101. विश्व जनसंख्या दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?

(a) 09 जुलाई

(b) 10 जुलाई

(c) 11 जुलाई

(d) 12 जुलाई


Q102. टाटा पावर सोलर सिस्टम्स लिमिटेड ने हाल ही में 'घर घर सोलर' पहल किस राज्य में शुरू की है?

(a) बिहार

(b) मध्य प्रदेश

(c) उत्तर प्रदेश

(d) राजस्थान


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad