Top Gk & current affairs questions answers 2025
GK Questions 2025
नमस्कार दोस्तों हम आपको अपनी इस पोस्ट में Top 100 gk and current affairs questions answers 2024 -25 से सम्बन्धित सभी महत्त्वपूर्ण जानकारी देने वाले है जो आपकी सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी है। जीके प्रश्न " जो विभिन्न सरकारी परीक्षाओं UPSC, SSC, Railway, Banking, State PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, CTET, TET, Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET, के लिए बहुत उपयोगी हैं।
Q1. स्पेस डॉकिंग एक्सपेरीमेंट (स्पाडेक्स) मिशन किसने लॉन्च किया है?
(a) यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए)
(b) जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (जेएएक्सए)
(c) इतालवी अंतरिक्ष एजेंसी(एएसआई)
(d)भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो)
Q2. चर्चा में रहे जीएलपी-1 रिसेप्टर एगोनिस्ट का प्राथमिक कार्य क्या है?
(a)भूख और रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करना
(b)रक्तचाप को नियंत्रित करना
(c)ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाना
(d)रक्तचाप को नियंत्रित करना
Q3. बोर्डोइबाम-बिल्मुख पक्षी अभयारण्य किस राज्य में स्थित है?
(a) असम
(b) नगालैंड
(c) मणिपुर
(d) मिजोरम
उत्तर: 1.d, 2.a, 3.a
Q1. डार्क पैटर्न से बचाव के लिए किसने जागृति एप और जागृति डैशबोर्ड लॉन्च किया ?
(a) केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए)
(b) नेशनल को-ऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया
(c) उपभोक्ता मामले विभाग
(d) गृह मंत्रालय
Q2. रण उत्सव किस राज्य में मनाया जाता है?
(a) हरियाणा
(b) गुजरात
(c) राजस्थान
(d) उत्तर प्रदेश
Q3. आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप- 2025 की मेजबानी कौन-सा देश कर रहा है?
(a) भारत
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) अमेरिका
(d) चीन
उत्तर-1.c, 2.b, 3.a
Q1.सुशासन दिवस कब मनाया जाता है?
(a)26 जनवरी
(b) 26 दिसंबर
(c)25 दिसंबर
(d) 25 नवंबर
Q2. सुशासन दिवस किस महान हस्ती के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है
(a) नरेन्द्र मोदी
(b) महात्मा गांधी
(c) सुभाष चंद्र बोस
(d) अटल बिहारी वाजपाई
Q3. भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवी का जन्म कब हुआ था?
(a)25 दिसंबर
(b)24 दिसम्बर
(c)23 दिसंबर
(d) 26 दिसंबर
Ans - 1(c),2(d),3(a)
Q1. अल्पसंख्यक अधिकार दिवस किस दिन मनाया जाता है?
(a) 16 दिसंबर
(b) 17 दिसंबर
(c) 18 दिसंबर
(d) 19 दिसंबर
Q2. कौन-सा देश दिसंबर 2024 में आईएसए फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर करके अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल हुआ?
(a) रूस
(b) मोल्दोवा
(c) यूक्रेन
(d) केन्या
Q3. यात्रा और पर्यटन विकास सूचकांक (टीटीडीआई)-2024 में भारत का स्थान क्या है?
(a) 37वां
(b) 38वां
(c) 39वां
(d) 42वां
उत्तर: 1.c, 2.b, 3.c
Q1. सर्वेक्षण पोत 'निर्देशक' का निर्माण किस शिपयार्ड ने किया है?
(a) मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स
(b) गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड
(c) कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड
(d) गोवा शिपयार्ड लिमिटेड
Q2. इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस (आईपीएफ) किस प्रकार की बीमारी है?
(a) रक्त विकार
(b) तंत्रिका संबंधी विकार
(c) हृदय रोग
(d) फेफड़ों की बीमारी
Q3. कोंडा रेड्डी जनजाति मुख्यतः किस राज्य में पाई जाती है?
(a) केरल
(c) ओडिशा
(b) आंध्र प्रदेश
(d) झारखंड
उत्तर: 1.b, 2.d, 3.b
Q1. फ्रेंकोइस बायरू को किस देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है?
(a) फ्रांस
(b) आयरलैंड
(c) साइप्रस
(d) डेनमार्क
Q2. सफेद पंखों वाला 'वुड डक' भारत के किस पूर्वोत्तर भाग में पाया जाता है?
(a) मेघालय और मिजोरम
(b) नगालैंड और त्रिपुरा
(c) असम और अरुणाचल प्रदेश
(d) मणिपुर और मिजोरम
Q3. किस राज्य में सूअरों में अफ्रीकी स्वाइन फीवर का पता चला है?
(a) ओडिशा
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) महाराष्ट्र
उत्तर-1. a, 2.C, 3.C
Q1. ई-एनडब्ल्यूआर के माध्यम से किसानों के लिए ऋण मूल्यांकन की सुविधा के लिए सरकार ने कौन-सी योजना शुरू की है?
(a) गोदाम ऋण गारंटी योजना
(b) किसान सशक्तिकरण योजना
(c) क्रेडिट गारंटी योजना
(d) ई-किसान क्रेडिट योजना
Q2. गुजरात में पहले आउटसोर्स्ट सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्टिंग प्लांट का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) राजकोट
(b) सूरत
(c) वडोदरा
(d) अहमदाबाद
Q3. मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित 10वें अंतरराष्ट्रीय वन मेले का विषय क्या है?
(a) लघु वन उपज के माध्यम से महिला सशक्तिकरण
(b) वन जैविक विविधता
(c) सतत वन प्रबंधन
(d) लघु वन उपज से स्वास्थ्य सुरक्षा
उत्तर: 1.c, 2.b, 3.a
Q1. पुनात्सांगछू-II जलविद्युत परियोजना किस देश में स्थित है?
(a) म्यांमार
(b) भूटान
(c) नेपाल
(d) भारत
Q2. भारत सरकार द्वारा लॉन्च किए गए सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) आपूर्ति श्रृंखला अनुकूलन उपकरण का नाम क्या है?
(a) फुडनेट
(b) अन्न चक्र
(c) अनाज प्रवाह
(d) ग्रेन ऑप्टिमाइजर
Q3. सोनाई-रूपाई वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है?
(a) असम
(b) मणिपुर
(c) मिजोरम
(d) नगालैंड
उत्तर-1.b, 2.b, 3.a
Q1. नारकोटिक ड्रग्स आयोग (सीएनडी) के 68वें सत्र की अध्यक्षता के लिए किस देश को चुना गया है?
(a) चीन
(b) रूस
(c) भारत
(d) ऑस्ट्रेलिया
Q2. मुल्लापेरियार बांध किस राज्य में स्थित है?
(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c) तमिलनाडु
(d) महाराष्ट्र
Q3. आईएनएस तुशिल किस श्रेणी का युद्धपोत है ?
(a) शिवालिक श्रेणी
(b) गोदावरी श्रेणी
(c) हंटर श्रेणी
(d) क्रिवक-III श्रेणी
उत्तर-1.c, 2.b, 3.d
Q1. रिमतल्बा जीन इमैनुएल औएड्रागो को किस देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है?
(a) बुर्किना फासो
(b) घाना
(c) केन्या
(d) नाइजीरिया
Q2. राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आयोजन कहां किया गया ?
(a) जैसलमेर
(b) जयपुर
(c) उदयपुर
(d) जोधपुर
Q3. अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 7 दिसंबर
(b) 8 दिसंबर
(c) 9 दिसंबर
(d) 10 दिसंबर
उत्तर: 1.a, 2.b, 3.c
Q1. द्वि-मासिक उपभोक्ता विश्वास सर्वेक्षण कौन आयोजित करता है?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई)
(b) नीति आयोग
(c) वित्त मंत्रालय
(d) राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड)
Q2. विश्व की पहली कार्बन-14 डायमंड बैटरी किस देश ने विकसित की है?
(a) चीन
(b) रूस
(c) यूनाइटेड किंगडम
(d) फ्रांस
Q3. किस भारतीय पारिस्थितिकी विज्ञानी ने चैंपियंस ऑफ द अर्थ पुरस्कार 2024 जीता?
(a) वंदना शिवा
(b) माधव गाडगिल
(c) जादव पायेंग
(d) राजेंद्र सिंह
उत्तर: 1.a, 2.c, 3.b
Q1. किस राज्य सरकार ने इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना शुरू की है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) गुजरात
(c) पंजाब
(d) ओडिशा
Q2. युवा सहकार योजना किस संगठन ने लागू किया है?
(a) राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड)
(b) कृषि मंत्रालय
(c) भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी)
(d) राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी)
Q3. गुरुवयूर मंदिर किस राज्य में स्थित है?
(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c) महाराष्ट्र
(d) ओडिशा
उत्तर-1.a, 2.d, 3.b
Q1. महाकुंभ मेला 2025 में भक्तों की सहायता के लिए प्रधानमंत्री ने किस चैटबॉट को लॉन्च किया ?
(a) प्रयागराज
(b) कुंभ सहायक
(c) मेला
(d) संगम
Q2. 22 वां दिव्य कला मेला किस शहर में आयोजित किया गया ?
(a) जयपुर
(b) नई दिल्ली
(c) इंदौर
(d) कोलकाता
Q3. डी'एरिंग वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है?
(a) नगालैंड
(b) मिजोरम
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) सिक्किम
उत्तर-1.b, 2.b, 3.c