खेल अवॉर्ड 2025
Game Awards 2025
खेलो के क्षेत्र में खिलाड़ियों के उत्कृष्ट योगदान के लिए खिलाड़ियों को हर साल खेल से संबंधित विभिन्न खेल पुरस्कार प्रदान किए जाते है इस साल 2025 में चार खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न ,32 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार तथा 5 कोचों को द्रोणाचार्य अवॉर्ड दिया गया है इन सभी की लिस्ट हमने आपके लिए तैयार की है।
किस पुरस्कार में कितनी राशि दी जाती हैं
मेजर ध्यानचंद खेल रत्न विजेताओं को 25 लाख रुपये, एक प्रशस्ति पत्र और एक पदक मिलता है। अर्जुन विजेताओं को 15 लाख रुपये, अर्जुन की प्रतिमा मिलती है
द्रोणाचार्य पुरस्कार की नियमित कैटेगरी में विजेताओं को 10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार मिलता है. इसके अलावा, विजेताओं को द्रोणाचार्य की एक कांस्य प्रतिमा और एक प्रमाण पत्र भी दिया जाता है।
द्रोणाचार्य लाइफ़टाइम अवॉर्ड पाने वाले कोच को 15 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है।
मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार प्राप्त करने वाले खिलाड़ी 2025
यह पुरस्कार सिर्फ चार खिलाड़ियों को दिया गया है जिसमें पेरिस ओलंपिक पदक विजेता निशानेबाज मनु भाकर, कांस्य जीतने वाली हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह, सबसे युवा विश्व शतरंज चैंपियन डी गुकेश और पेरिस पैरालंपिक में ऊंची कूद का स्वर्ण जीतने वाले पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार देने का एलान किया गया है।
अर्जुन पुरस्कार प्राप्त करने वाले खिलाड़ी
पेरिस ओलंपिक में कांस्य विजेता निशानेबाज स्वप्निल कुसाले, पहलवान अमन सहरावत व निशानेबाज सरबजोत सिंह समेत 32 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इनमें पेरिस पैरालंपिक पदक विजेता 17 पैरा खिलाड़ी भी शामिल हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 17 जनवरी को इन खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगी।
किस श्रेणी में किसको मिला अर्जुन पुरस्कार
1.स्वप्निल कुसाले (शूटिंग)
2.अमन सहरावत,(कुश्ती)
3.सरबजोत सिंह (शूटिंग)
4.अभय सिंह (स्क्वैश)
5.साजन प्रकाश (तैराकी)
6.ज्योति याराजी (एथलेटिक्स)
7.अनु रानी (एथलेटिक्स)
8.नीतू (बॉक्सिंग)
9.स्वीटी (बॉक्सिंग)
10.वंतिका अग्रवाल (शतरंज)
11.सलीमा टेटे (हॉकी)
12.अभिषेक (हॉकी)
13.संजय (हॉकी)
14.जर्मनप्रीत सिंह (हॉकी)
15.सुखजीत सिंह (हॉकी)
16.राकेश कुमार (पैरा तीरंदाजी)
17.प्रीति पाल (पैरा एथलेटिक्स)
18.दीप्ति जीवनजी (पैरा एथलेटिक्स)
19.अजीत सिंह (पैरा एथलेटिक्स)
20.सचिन खिलारी (पैरा एथलेटिक्स)
21.धर्मबीर (पैरा एथलेटिक्स)
22.प्रणव सूरमा (पैरा एथलेटिक्स)
23.होकातो सेमा (पैरा एथलेटिक्स)
24.सिमरन (पैरा एथलेटिक्स)
25.नवदीप सिंह (पैरा एथलेटिक्स)
26.तुलसीमति मुरगेसन (पैरा बैडमिंटन)
27.नित्या श्री सिवन (पैरा बैडमिंटन)
28.नितेश कुमार(पैरा बैडमिंटन)
29.मनीषा रामदास (पैरा बैडमिंटन)
30.कपिल परमार (पैरा जूडो)
31.मोना अग्रवाल (पैरा शूटिंग)
32.रुबीना फ्रांसिस (पैरा शूटिंग)
अर्जुन अवॉर्ड (लाइफटाइम)
1.सुच्चा सिंह (एथलेटिक्स)
2. मुरलीकांत पेटकर (पैरा तैराकी)।
मुरलीकांत कौन है– भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर लाइफटाइम अर्जुन पुरस्कार पाने वालों में शामिल हैं। उन्होंने 1972 में 50 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकों में स्वर्ण जीता था।
1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में गोलियां लगने से दिव्यांग हुए मुरलीकांत पर हाल ही में फिल्म चंदू चैंपियन बनी है। युद्ध में उन्हें नौ गोलियां लगी थीं, रीढ़ की हड्डी में अब भी एक गोली फंसी है।
द्रोणाचार्य अवॉर्ड (नियमित)
1.सुभाष राणा (शूटिंग)
2.दीपाली देशपांडे (शूटिंग)
3.संदीप सांगवान (हॉकी)।
द्रोणाचार्य अवॉर्ड (लाइफटाइम)
1.एस मुरलीधरन (बैडमिंटन)
2.अर्मांडो (फुटबाल)
खेल प्रोत्साहन पुरस्कार
फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया।
माका ट्रॉफी
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी-विजेता, लवली प्रोफेशन यूनिवर्सिटी-प्रथम उपविजेता, जीएनडीयू, अमृतसर-द्वितीय उपविजेता ।
द्रोणाचार्य पुरस्कार किसको दिया जाता है
द्रोणाचार्य पुरस्कार, भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा दिया जाता है. यह पुरस्कार, खेल कोचिंग में उत्कृष्टता के लिए दिया जाता है. इस पुरस्कार की स्थापना साल 1985 में की गई थी.
द्रोणाचार्य पुरस्कार के अलावा, द्रोणाचार्य लाइफ़टाइम अवॉर्ड भी दिया जाता है. यह पुरस्कार, उन कोचों को दिया जाता है जिन्होंने भारतीय खेल को 20 साल या उससे ज़्यादा समय तक सेवा दी है. द्रोणाचार्य लाइफ़टाइम अवॉर्ड पाने वाले कोच को 15 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है.