Class 11th Hindi up board varshik paper solution 2025
कक्षा 11वी हिन्दी यूपी बोर्ड वार्षिक परीक्षा पेपर का सम्पूर्ण हल 2025
नमस्कार दोस्तों हम आपको अपनी इस पोस्ट में कक्षा 11वीं हिन्दी वार्षिक परीक्षा पेपर 2025 का सम्पूर्ण हल बताने जा रहे हैं इस लिए पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े यदि कुछ पूछना चाहते हैं तो कॉमेंट करे।
यूपी बोर्ड वार्षिक परीक्षा पेपर 2025
कक्षा-11वी
विषय - सामान्य हिन्दी
समय - 3.15 घंटा पूर्णांक:100
(i) सम्पूर्ण प्रश्नपत्र दो भागों खण्ड 'क' तथा खण्ड 'ख' में विभाजित हैं।
(ii) समी प्रश्न अनिवार्य हैं।
खण्ड 'क'
Q1. (क) 'प्रजा हितैषी' समाचार-पत्र का सम्पादन किया-
(a) हजारीप्रसाद द्विवेदी ने
(b) राजा लक्ष्मण सिंह ने
(c) स०ही०वा० 'अज्ञेय'
(d) शिवप्रसाद सितारेहिन्द ने
(ख) भारतेन्दु युग के लेखक हैं-
(a) राहुल सांस्कृत्यान
(b) प्रतापनारायण मिश्र
(c) वासुदवेशरण अग्रवाल
(d) जैनेन्द्र कुमार
(ग) द्विवेदी युग के निबन्धकार हैं-
(a) बालकृष्ण भट्ट
(b) महोदवी वर्मा
(c) रामवृक्ष बेनीपुरी
(d) चन्द्रधर शर्मा 'गुलेरी'
(घ) 'भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? हिन्दी गद्य की विधा है
(a) उपन्यास
(b) निबन्ध
(c) आलोचना
(d) नाटक
2. (क) 'आदिकाल' का नाम अपभ्रंश काल दिया है-
(a) मिश्र बन्धु ने
(b.) राहुल सास्कृत्यान ने
(c) महावीर प्रसाद द्विवेदी ने
(d) चन्दधर शर्मा गुलेरी' ने
(ख) भिखारीदास कवि है-
(a) रीतिकाल के
(b) भक्तिकाल के
(c) आधुनिक काल के
(d) आदिकाल के
(ग) 'बिहारी सतसई' की भाषा है-
(a) अवधी
(b) खड़ीबोली
(c) ब्रजभाषा
(d) मैथिली
(घ) 'साहित्य लहरी' के रचयिता हैं-
(a) सूरदास
(b) तुलसीदास
(c) कबीरदास
(d) केशवदास
Q3. (क) निम्नलिखित में से कौन सा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करना सबसे अधिक खतरनाक हे?
(a) कार
(b) ट्रक
(c) स्कूटर
(d) ये सभी
(ख) आप स्कूल के पास गाड़ी चला रहे हैं। वहाँ निर्धारित गति सीमा 40 किमी/घण्टा है। आप कितनी गति से गाड़ी चला सकते हैं?
(a) 50 किमी/घण्टा से अधिक
(c) ठीक 40 किमी/घण्टा
(b) 40 किमी/घण्टा से कम
(d) गति सीमा की कोई पाबंदी नहीं है
Q4. दिए गए गद्यांश पर आधारित निम्नलिखित पश्नों के उत्तर दीजिए 2x5=10
महामहिम भगवान मधुसूदन जिस समय कल्पांत में समस्त लोकों का प्रलय, बात की बात में कर देते हैं, उस समय अपनी रामधिक अनुरागवती श्री (लक्ष्मी) को धारण करके - उन्हें साथ लेकर क्षीर सागर में अकेले हीं जा विराजते हैं। दिन चढ़ आने पर महिमामय भगवान भास्कर भी, उसी तरह एक क्षण में, सारे तारा-लोक का संहार करके, अपनी अशिायिनी श्री (शोमा) के सहित, क्षीर सागर ही के समान आकाश में, देखिए अब यह अकेले ही मोज कर रहे हैं।
(i) उपर्युकत गद्यांश के पाठ और लेखक का नाम लिखिए।
(ii) रेखांकित अंश की व्यास्गा कीजिए।
(iii) प्रस्तुत गद्यांश में लेखक ने सूर्य, उसकी आभा एवं आकाश को किसके समान चित्रित किया है?
(iv) भगवान विष्णु लक्ष्मी जी को लेकर कहाँ विराजते हैं?
(v) गद्यांश में किस समय के सौन्दर्य का आलंकारिक वर्णन प्रस्तुत किया गया है?
Q5. दिए गए पद्यांश पर आधारित निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए- 2x5=10
हमारें हरि हारिल की लकरी। मन क्रम बचन नंद-नंदन उर, यह दृढ़ करि पकरी ।। जागत-सोवत स्वपन-निसि, कान्ह-कान्ह जकरी। सुनत जोग लागत है ऐसौ, ज्यों करूई ककरी ।। सु तौ व्याधि हमकों ले आए, देखी सुनी न करी। यह तौ सूर तिनहि लै सौंपी, जिनके मन चकरी ।।
(i) उपर्युक्त पद्यांश के शीर्षक और कवि का नाम बताइए।
(ii) रेखांकित अंश की व्याख्या कीजिए।
(iii) गोपियों ने श्रीकृष्ण को किसके समान प्रिय बताया है?
(iv) गोपियाँ दिन-रात जागते-सोते किसकी रट लगाती रहती है?
(v) उद्धव की योग-चर्चा गोपियों को किसकी तरह अरूचिकर लगती है?
Q6. (क) निम्नलिखित में से किसी एक लेखक का साहित्यिक परिचय देते हुए उनकी प्रमुख रचनाओं का उल्लेख कीजिए-5 (शब्द सीमा अधिकतम 80)
(i) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र (ii) सरदार पूर्णसिंह (iii) डॉ० सम्पूर्णानन्द
(ख) निम्नलिखित में से किसी एक कवि का साहित्यिक परिचय देते हुए उनकी प्रमुख कृतियां पर प्रकाश डालिए- 5
(i) कवीरदास
(ii) तुलसीदास
(iii) महाकवि भूषण
Q7. 'बलिदान' अथवा 'आकाशदीप' कहानी के मुख्य पात्र की चारित्रिक विशेषताओं पर प्रकाश डालिए। (शब्द सीमा अधिकतम-80) 5
Q8. स्वपठित नाटक के आधार पर किसी एक खण्ड के किसी एक प्रश्न का उत्तर दीजिए- (शब्द सीमा अधिकतम-४०)
(i) 'आन का मान' नाटक के आधार पर औरंगजेब का चरित्र-चित्रण संक्षेप में कीजिए।
(ii) 'कुहासा और किरण' नाटक में 'अमूल्य' के चारित्रिक वैशिष्ट्य पर प्रकाश डालिए।
(iii) 'राजमुकुट' नाटक के जिस पात्र ने आपको सबसे अधिक प्रभावित किया हो, उसके व्यक्तित्व का परिचय दीजिए।
(iv) 'गरुड़ध्वज' नाटक की विशेषताओं का उल्लेख कीजिए।
(v) 'सूत-पुत्र' नाटक के प्रमुख पुरुष-पात्र (गायक) कर्ण का चरित्र-चित्रण कीजिए।
[ खण्ड 'ख' ]
Q9. (क) दिए गए संस्कृत-गद्यांशों में से किसी एक का ससंदर्भ हिन्दी में अनुवाद कीजिए-
भारतस्य स्वतन्त्रतान्दोलनस्य इदं नगरं प्रधानकेन्दम् आसीत्। श्रीमोतीलाल नेहरू, महामना मदनमोहन मालवीयः. आजादोप्रनाक-श्चन्द्रशेखरः, अन्ये च स्वतन्त्रतासङ्ग्रामसैनिकाः अस्यामेव पावनभूमो उषित्वा आन्दोलनस्य सञ्चालनम् अकुर्वन्। राष्ट्रनायकस्य पण्डित जवाहरलालस्य इयं क्रीडास्थली कर्मभूमिश्च ।
(ख) दिए गए संस्कृत-पद्यांश / श्लोक में से किसी एक को ससन्दर्भ हिन्दी में अनुवाद कीजिए-
यतो यत्तः समीहसे ततो नो अभयं कुरु।
शन्नः कुरु प्रजाभ्योऽभयं नः पशुभ्यः ।।
Q10. निम्नलिखित मुहावरों एवं लोकोक्तियों में से किसी एक अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग कीजिए-
(i) आकाश से बातें करना
(ii) कलेजे पर सांप लोटना
(iii) जलती आग में घी डालना
(iv) उल्टा चोर कोतवाल को डाँले
(v) कागज की नाव नहीं चलती
11.(क) निम्नलिखित शब्दों के सन्धि विच्छेद के लिए सही विकल्प का चयन कर लिखिए-
(अ) 'मध्वरिः' का सन्धि-विच्छेद है-
(i) मध् + वरिः
(ii) मधु+अरिः
(iii) म+ध्वरिः
(iv) मध्व+रिः
(ब) 'पवनम्' का सन्धि-विच्छेद है-
(i) पव + नम्
(ii) पव्+अनम्
(iii) पो + अनम्
(iv) प+वनम्
(स) 'विद्यालयः' का सन्धि-विच्छेद है-
(i) विद्या+आलयः.
(ii) विद्य+अलयः
(iii) विद्याः+अलय
(iv) विद्य+आलयः
ख) दिए गए निम्नलिखित शब्दों की शुद्ध 'विभक्ति' और 'वचन' के अनुसार सही विकल्प चुने।
(अ) 'आत्मानम्' शब्द में विभक्ति और बचन है-
(i) चतुर्थी, एकवचन
(ii) सप्तमी, एकवचन
(iii) तृतीया, द्विवचन
(iv) सप्तमी, बहुवचन
(ब) नामभिः शब्द में विभक्ति और वचन है
(i) प्रथमा, बहुवचन
(ii) तृतीया, बहुवचन
(iii) चतुर्थी, बहुवचन
(iv) सप्तमी, वहुवचन
(क) निम्नलिखित शब्द-युग्मों का सही अर्थ चुनकर लिखिए-
(अ) पतन-पत्तन-
(i) गिरना और उठना
(ii) पत्ता और फूल
(iii) गिरना और बन्दरगाह
(iv) पर्दा ओर किवाड़
(ब) मेघ-मेघ-
(i) बादल और कील
(ii) बादल और यज्ञ
(iii) काला और बुद्धि
(iv) बादल और चर्बी
(ख) निम्नलिखित प्रश्नाके के सही विकल्प चुनकर उत्तर लिखिए-
(अ) 'वर्ण' शब्द का अर्थ नहीं है-
(i) अक्षर
(ii) रंग
(iii) काला
(iv) जाति
(ब) 'अबर' शब्द का कौन सा अर्थ नहीं है?
(I)आकाश
(ii) वस्त्र
(iii) आम.
(iv) केसर
(ग) निम्नलिखित वाक्यांशो के लिए एक शब्द का चयन करके लिखिए।
(अ) जिसका चित्त एक जगह स्थिर हो।
(i) एकाग्रचित
(ii) विचित्र
(iii) कुलीन
(iv) एकचित्त
(व) जो एक जगह से दूसरी जगह घूमता रहे-
(i) गोचर
(ii) अगोचर
(iii) यायावर
(iv) थलचर
(घ) निम्नलिखित प्रश्नों में सही विकल्प चुनकर उत्तर लिखिए-
(अ) निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध रूप का चयन कीजिए-
(i) कृपया आज का अवकाश देने की कृपा करें
(ii) आज का अवकाश कृपया देने की कृपा करें।
(iii) आज का अवकाश देने की कृपा करें।
(iv) आज का कृपया अवकाश देने की कृपा करें।
(व) निम्नलिखित वाक्य में अशुद्ध भाग का चर्यन कीजिए-
महात्माओं का वैराग भी समय के परिवर्तन की अपेक्षा नहीं रखता।
(i) महात्माओं का
(ii) वैराग भी समय
(iii) के परिवर्तन की अपेक्षा
(iv) नहीं रखता
13. (क) 'करूण' रस अथवा 'हास्य' रस का लक्षण सहित एक उदाहरण लिखिए।
(ख) यमक अलकार अथवा 'रूपक' अलंकार की परिभाषा देते हुए उदाहरण लिखिए। 2
(ग) 'चोपाई' छन्द अथवा 'सोरठा' छन्द का मात्रा सहित लक्षण और उदाहरण लिखिए। 2
Q14. अपने जिले के जिलाधिकारी के नाम एक पत्र लिखिए, जिसमें उनसे अपने गाँव की सफाई व्यवस्था ठीक कराने हेतु निवेदन किया गया हो। 6
Q15. निम्नलिखित विषयों में से किसी एक विषय पर अपनी भाषा-शेली में निवन्ध लिखिए-9
(i) गंगा प्रदूषण
(ii) संक्रामक रोग का कारक : कोरोना वायरस
(iii) बेलगाम महँगाई
(iv) मेरे प्रिय साहित्यकार
ये भी पढ़ें लिंक पर क्लिक करके 👉
👉Class 11th English Up board annual Paper Solution 2025
👉Class 11th Hindi up board annual Paper Solution 2025
👉Class 11th Physics up board annual exam paper 2025
👉Class 11th Economics up board varshik paper 2025
👉Class 11th maths up board varshik paper 2025
👉Class 11th biology up board varshik paper 2025
👉Class 11th civics annual exam paper full solution 2025