गाड़ी किराए पर रखने के लिए एग्रीमेंट कैसे बनाए।
नमस्कार दोस्तों हम आपको अपनी बस पोस्ट में गाड़ी को किराए पर लगाने या रखने के लिए एग्रीमेंट पेपर कैसे बनाएं इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं इसलिए आप पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें यदि आपको पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों को भी शेयर करें।
गाड़ी किराए पर लगाने के लिए एग्रीमेंट पेपर कैसे बनाएंमेरा नाम बालसिंह प्रजापति है मेरे पिता का नाम मदन सिंह है हम जबलपुर, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं मेरे पास एक बस जिसका नंबर UP 80 BZ 7786 है मै अपनी बस को R.N गुरुकुलम में बच्चों को स्कूल लाने ले जाने के लिए लगा रहा हूं यह बस प्रधानाचार्य जगमोहन द्वारा अपने स्कूल में लगाई जा रही है प्रधानाचार्य जगमोहन मुझे बस का किराया 30000 रुपए प्रतिमहीने देंगे यह पैसे सिर्फ बस का किराया होगा बस का डीजल जो भी महीने में खर्च होगा उसकी जिम्मेदारी प्रधानाचार्य जगमोहन की होगी और बस में जो बना बिगड़ी होती हैं उसके पैसे भी स्कूल को ही लगा करेंगे हमारी इन सभी शर्तों पर राजी होकर प्रधानाचार्य जगमोहन ने हमारी बस को अपने स्कूल पर लगा ली है।
जब भी कभी यदि हमें अपनी बस को स्कूल से हटाना होगा तो हम 3 महीने पहले हम स्कूल को बता देंगे, यदि स्कूल वालों को हमारी बस हटानी होगी तो वो हमें एक महीने पहले बताएंगे,यदि किसी ने भी इन शर्तों को तोड़ा तो उसको 30000 रुपए का हर्जाना भरना होगा।
दिनांक –
गाड़ी मालिक (हस्ताक्षर)
स्कूल के प्रधानाचार्य (हस्ताक्षर)
स्कूल के प्रबंधक (हस्ताक्षर)