शराब पीकर जुआ खेलने वालों के खिलाफ थाना प्रभारी को शिकायत पत्र
नमस्कार दोस्तों हम आपको अपनी इस पोस्ट में शराब पीकर जुआ खेलने वालों लोगो के खिलाफ शिकायत पत्र कैसे लिखेंगे उसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे इसलिए आप पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें यदि आपको पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों को भी शेयर करें।
सेवा में
थाना प्रभारी महोदय
( जबलपुर उत्तर प्रदेश )
विषय - जुआ खेलने वालों के खिलाफ पत्र
मान्यवर
हम आपका ध्यान अपने गांव जयरामपुरा, ब्लॉक मक़रबई, तहसील अकबरपुर,जिला कानपुर देहात की ओर आकर्षित करवाना चाहते हैं हमारे गांव में काफी लोग शराब पीकर दिनभर जुआ खेलते हैं उनको हमने कई बार रोकने की कोशिश की तो वो कहते हैं कि हम सरकार की जगह पर जुआ खेल रहे हैं तुम्हारी जगह पर नहीं खेल रहे है और लड़ाई करने लगते हैं जहां जुआ खेलते हैं वो जगह रोड के पास है जिससे महिलाओं और बच्चों को वहां से निकलने में बहुत परेशानी होती है
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप हमारी समस्या को गंभीरता से लेते हुए समस्या का समाधान करने की कृपा करें तो आपकी महान दया होगी।
दिनांक
(जिस दिन पत्र लिखो)
भवदीय
समस्त ग्रामवासी
Complaint letter to the police station in-charge against those who gamble after drinking alcohol
To,
Police Station Incharge
(Jabalpur Uttar Pradesh)
Subject - Letter against gamblers
Honorable
We want to draw your attention towards our village Jayarampura, Block Makbarbai, Tehsil Akbarpur, District Kanpur Dehat. Many people in our village drink alcohol and gamble all day long. We have tried to stop them many times but they say that we are gambling at the government's place, not at your place and begin to fight. The place where they gamble is near the road, due to which women and children face a lot of difficulty in passing from there.
Therefore, it is our humble request to you that if you take our problem seriously and please solve it, it will be a great kindness on your part.
Date
Yours truly
all villagers